Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

पैसा बचाने का 7 बेस्ट तरीका | Best money saving tips

दोस्तों आजकल पैसा तो हर कोई कमाता है लेकिन उस पैसे का इस्तेमाल कैसे करना है और उसको आने वाले दिन के लिए बचाना कैसे है ? ये बात सब किसी को मालूम नही रहता है, पैसा कमाने का बहुत सारा तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते है |

आप महीने का कितना कमाते है, ये माइने नही रखता है, माइने ये रखता है, कि आप उसमे से कितना बचाते है | तो इसलिए आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे पैसा बचाने का 7 बेस्ट तरीका | तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, इसके बारे में |

best way to save money in hindi

1. शॉपिंग करने से पहले एक लिस्ट बनाए 

दोस्तों अक्सर ये होता है, कि जब हम शौपिंग करने जाते है, तो हमारे पास कोई लिस्ट ही नही होता है, कि आखिर हमें खरीदना क्या है, हमको जो चीज सस्ती लगती है, उसको हम खरीद लेते है, और उसका काम ही नही रहता है, इस प्रकार हम अपने काफी पैसे को बर्बाद करते है |

चलिए मै आपसे एक सवाल पूछता हूँ, आप एक मॉल में शौपिंग करने गये है, और आपको 1 pair जूता लेना है जिसका दाम 700 है, आप जैसे ही जूते के दुकान पर जाते है, तो आप वहाँ देखते है, कि आपको वहाँ एक ऑफर मिलता है, जिसमे 2 pair जूते का दाम सिर्फ 1100 है, अब आप कमेंट करिए कि आप क्या करेंगे दोनों लेंगे या आप 1 लेंगे |

जहाँ तक मुझे उम्मीद है, आप में से बहुत सारे लोग दोनों जूते लेना चाहेंगे | दोस्तों यहाँ आपको एक चीज समझना है, कि अगर आप बिना लिस्ट के शौपिंग करने जाते है, तो आप ऑफर के बहकावे में आ जाते है, और फिर आप अपना पैसा बर्बाद करते है |

2. अपने सैलेरी से 20 - 30 % सेव करे

आप जहाँ भी काम करते होंगे आपको वहाँ कुछ न कुछ सैलेरी मिलती होगी, अगर आप मनी सेव करना चाहते है, तो आपको अपने हर सैलेरी का 20 – 30 % सेव करना है, हो सकता है, ये आपको छोटा अमाउंट लगेगा लेकिन यही आगे चलकर एक बड़ा रिटर्न देगा |

इसके लिए आपको बैंक में 2 अकाउंट रखना है, जिसमे से 1 अकाउंट में आपको हर महीने का 20 – 30 % सेव  करके रखना है | बाकि पैसे का अपने अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल कर सकते है | अगर आप इस तरह से सेविंग करते है, तो आप भी पैसा बचा सकते है |

3. बाहरी खर्च कम करे 

दोस्तों बहुत सारे लोग ये सोच रहे होंगे कि ये एक्सटर्नल खर्चे क्या है, तो चलिए मै आपको समझाता हूँ, वो खर्चे जो दैनिक जीवन के चलाने के अतिरिक्त होते है, उसे एक्सटर्नल खर्चे कहते है, जैसे :- स्मोकिंग, ड्रिंकिंग या इस तरह के कुछ और खर्चे जिनका हमारे दैनिक जीवन से कुछ लेना देना नहीं है |

इस तरह के खर्चे पर आप कण्ट्रोल करे ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे का बचत कर सके | ये भी आपके लिए पैसा सेविंग का रास्ता हो सकता है | इसके अलावा आप ज्यादा पार्टी में या घुमने फिरने में पैसा खर्च न करे, और ध्यान रखे कि अगर आज आप पैसे को इज्जत देंगे तो यह कल आपको इज्जत देगा | इसलिए दोस्तों हमेशा अच्छे जगह पर ही पैसे खर्च करे |

4. ऑनलाइन के बदले ऑफलाइन ख़रीदे

दोस्तों आजकल के लोगो के DNA में ऑनलाइन का भूत सवार है, लोग कुछ भी खरीदते हो तो ऑनलाइन जाते है, जबकि उनको ये नही मालूम कि ऑनलाइन से महंगे सामान मिलते है, ऑनलाइन खरीदने पर आपको डिलीवरी चार्ज भी पे करना पड़ सकता है |

इसके अलावा अगर आप इ कॉमर्स से  चीजो को बिना देखे खरीदते है, कई बार हमारे साथ फ्रॉड भी होता है, जिससे हमारा पैसा नुकसान हो जाता है, इसलिए दोस्तों आप कोशिश करिए कि जितना हो सके ऑफलाइन ख़रीदे, आजकल के लोग हर चीज को ऑनलाइन लेना पसंद करने लगे है |

5 . डेबिट/क्रेडिट कार्ड के बदले कैश का इस्तेमाल करे

दोस्तों एक फैक्ट है कि जब हम किसी चीज को कार्ड से खरीदते है, तो उसका वैल्यू हमें समझ में नही आता है, लेकिन जब हम उसी चीज को कैश से खरीदते है, तो उसका वैल्यू हमें समझ में आता है, कहने का मतलब ये है, कि हमें ज्यादा से ज्यादा कैश का इस्तेमाल करना चाहिए |

ताकि हमें ये समझ में आये कि हम कहाँ कितना खर्च कर रहे है, कार्ड से पैसे खर्च करने पर हमें उतना अहसास नही होता है, जितना कि हमें कैश देने पर होता है, इसलिए दोस्तों आप हमेशा कार्ड का इस्तेमाल करे |

6. डेली रूटीन को देखे 

हमारे डेली रूटीन में बहुत सारी ऐसी चीजे होती है, जो हमसे फालतू पैसे खर्च करवाती है, लेकिन इसका अंदाजा हमें नही होता है, क्योकि ये हमारा रूटीन बन चूका है | इसलिए दोस्तों आप अपने डेली रूटीन को चेक करे और देखे कि कौन सा जगह अपर आप फालतू पैसा खर्च कर रहे है |

जैसे बहुत सारे लोगो का आदत होता है, कि वो 1 वीक में 3 या 4 बार फिल्म देखने जाते है, या रोज पिज़्ज़ा खाते है, या ऐसा कोई और आदत आपका हो सकता है, जो आपसे रोज पैसा खर्च करवाता है, अगर आपको वो आदत सही नही लग रहा है, तो आप उसे बंद करे | ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसा सेव कर पाए | 

7. दिखावे में पैसा बर्बाद न करे |

बहुत सारे ऐसे लोग है, जो दिखावे के चकर में बहुत पैसा बर्बाद करते है, वो हमेशा ब्रांडेड चीजे लेते है, लेकिन उसका कोई फायदा नही है, अगर आप भी उस केटेगरी में है, जो दिखावे में पैसा बर्बाद करते है, तो आपके लिए यह नुक्सान दे सकता है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा पैसा बचाने का 7 बेस्ट तरीका | तो उम्मीद करता हूँ ये आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो कमेंट में बताए |

ये भी पढ़े :- 

35+ कम investment वाला business ideas 

गाँव के लिए 7 business ideas 

गर्मियों के लिए business ideas 

महिलाओ के लिए business ideas 

Post a Comment

0 Comments