Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

अपने बिज़नेस का फ्री में मार्केटिंग कैसे करे | Free marketing tips in hindi

free marketing tips in hindi


दोस्तों किसी भी business को चलाने के लिए उसका marketing करना बहुत जरुरी है, बिना marketing के आपका business fail हो सकता है,और दोस्तों आम तौर पर marketing करने का पैसा लगता है, लेकिन अगर आप free marketing techniques खोज रहे है, |

तो आज के इस पोस्ट में मै आपको free marketing करने का best तरीका बताने वाला हूँ, जिसमे मै आपको बताऊंगा कि आप कैसे free marketing online कर सकते है, या offline कर सकते है, | तो चलिए सुरु करते है |


e commerce


Free marketing क्या है ?


दोस्तों marketing एक ऐसा तरीका है, जिससे आप अपने प्रोडक्ट या ब्रांड के बारे में लोगो को बताते है, जिससे लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदते है, और जब इस marketing को फ्री में करते है, तो उसे फ्री marketing कहते है |


Marketing करना क्यों जरुरी है ?


आप आय दिन social media पर ढेर सारा ads  देखते है, और अधिकांश लोग उस ads को देखकर बहुत सारे प्रोडक्ट लेते है |  marketing का मकसद होता है, लोगो को अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में बताना | अगर आप अपने प्रोडक्ट का marketing नही करते है, तो लोगो को उसके बारे में मालूम नही होगा | इसलिए marketing करना जरुरी है |


Free marketing ideas


Social media से फ्री में मार्केटिंग कैसे करे ?


दोस्तों सोशल media बहुत सारे लोगो और बहुत सारे प्रोडक्ट को रातो रात फेमस किया है, जबकि ये बिलकुल free है, | इसलिए दोस्तों आप सोशल media के जरिये आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस का free marketing कर सकते है |


अब आप सोच रहे होंगे कि सोशल media बहुत सारा है, तो हम कौन सा सोशल media का इस्तेमाल करे, तो चलिए जानते है, कुछ मसहुर सोशल media के बारे में | 


Facebook से marketing कैसे करे ?


आजकल लगभग हर कोई facebook का इस्तेमाल कर रहा है, और खासकर 18 से 40 वर्ष के लोग इसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है, दोस्तों इंडिया में 340 मिलियन लोग facebook इस्तेमाल कर रहे है, आपको इसका फायदा उठाना है, आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस को facebook पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है  |


आप अपने niche से related ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते है, और उसमे अपने content को शेयर कर सकते है | जैसे मान लीजिये आपका एक mobile shop का business है, तो आपको इससे सम्बंधित पोस्ट डालना है | अगर आप चाहते है, तो आप facebook ads भी चलवा सकते है, लेकिन ये paid है |


Instagram से marketing कैसे करे ?


आजकल instagram एक business का बहुत बड़ा जरिया बन गया है, लोग अपने business को instagram के हेल्प से ग्रो करवा रहे है, अगर आपको भी अपने business को ग्रो करवाना है, तो आपको instagram का हेल्प लेना चाहिए |


आप instagram पर एक पेज बना सकते है, और उसपर अपने प्रोडक्ट या सर्विस के photo या video को अपलोड करे और उसे शेयर करे | जैसे जैसे आपका पोस्ट लोगो के बिच में पहुचेगा लोग आपके ब्रांड के बारे में जानेंगे और उसको इस्तेमाल करेंगे |


you-tube से marketing कैसे करे ?


आजकल लोग सुनने और पढने से ज्यादा देखने पर विश्वास करते है, इसलिए अगर आप चाहते है, कि आपका business grow हो तो आपको simply अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में विडियो बनाना है, और उसको youtube पर अपलोड करना है, जो कि बिलकुल free है |

group meeting



आप अपने विडियो के माध्यम से लोगो को अपने ब्रांड के बारे में बताये और ये दिखाने कि कोशिश करे कि आपका प्रोडक्ट लोग के जीवन को कैसे आसान बना सकता है, इस तरह आपका प्रोडक्ट का free marketing हो जायेगा और आपका पैसा भी बच जाएगा |


अपने product कि क्वालिटी बढाए


अगर आप बिना पैसे के अपने ब्रांड को वायरल करना चाहते है, तो आपको लोगो का साथ लेना होगा इसके लिए आप अपने प्रोडक्ट को इतना अच्छा बना दे कि जब कोई उसको इस्तेमाल करे तो वो खुद दुसरे किसी को आपके पास भेजे |


अक्सर आपको भी कोई प्रोडक्ट खरीदना होता है, तो आप दुसरे किसी से जरुर राय लेते है, कि आखिर कहा से ख़रीदे कि अच्छा प्रोडक्ट मिले | तो लोग जरुर आपको कोई न कोई shop जरुर बताते है, इसी तरह दोस्तों जब आप भी अच्छा प्रोडक्ट देंगे तो लोग आपका प्रचार free में कर देंगे |


अपने बातचीत कि शैली में सुधार करे |


अब आप सोच रहे होंगे कि marketing का बातचीत से क्या लेना है, तो दोस्तों मै आपको बता दूँ, कि कोई भी कस्टमर उनके पास जाना पसंद करता है, जिनका व्यवहार अच्छा है, क्योकि आपका व्यवहार ही ये तय करता है, कि आपका व्यापार कैसा होगा |


इसलिए दोस्तों आप हमेशा अपने व्यवहार को सही रखे क्योकि जब लोगो को आपका व्यवहार पसंद आने लगेगा तो लोग दुसरे को भी आपके पास refer करेंगे जिससे आपका व्यापार बढेगा | और आप पैसा कमा पाएंगे |


आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि free marketing कैसे करे और अपने business को कैसे ग्रो करे | मैं आपको बहुत सारा तरीका बताया हूँ , जिसको अपनाकर आप भी free में marketing कर सकते है |


तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा | अगर पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट में जुरूर पूछे |


सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न  


Q. मार्केटिंग कैसे सीखे ?

उतर :_ marketing का मतलब आप लोगो के विचार और market के बारे में समझना है, आपको marketing सिखने के लिए सबसे पहले कस्टमर को समझना होगा और ये चीज practicle ही होगा | आप जैसे जैसे market और लोगो के बारे में सीखेंगे आपका marketing लेवल बढेगा |

Q. डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे?

उतर :- डिजिटल marketing करने के लिए आपको सोशल मीडिया सीखना होगा, क्योकि डिजिटल marketing के लिए आपको एड्स चलाने आना चाहिए, गूगल एड्स, facebook एड्स, instagram ads..... आदि | इसके अलावा आपको वेबसाइट और ब्लॉग के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए |

Q. डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

उतर :- आप लोगो के business को डिजिटल marketing के जरिये फैला सकते है, इसके लिए आपको पैसा मिलेगा | आप किसी के business में हेल्प कर सकते है, बदले में वो आपको पैसा देगा | इस तरह आप डिजिटल marketing से पैसा कमा सकते है |

 Q. ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे सीखे?

उतर :- आप गूगल और youtube के जरिये marketing सिख सकते है, इसके लिए आपको youtube पर बहुत सारा चैनल मिल जायेगा जो आपको अच्छा से डिजिटल marketing free में सिखा देगा |

आगे पढ़े 

 गाँव के लिए 7 जबरदस्त business ideas 

 महिलाओ के लिए 7 बेस्ट business ideas

 free marketing करने का जबरदस्त तरीका 

 पैसा बचने का निंजा तकनीक 

 मिर्ची से करोड़ो का business कैसे करे 


Post a Comment

0 Comments