Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

गर्मी में चलने वाला बिजनेस [2024] | Summer business ideas

garmi ke liye 7 jabardast business ideas
source :- pexels


दोस्तों जैसा कि आप महसुस कर रहे होंगे कि अब गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, और लोग अपने काम धंधे के बारे में सोचना शुरू कर दिए है | क्योकि बहुत सारा ऐसा बिज़नेस है, जो गर्मी में नही चल सकता है | क्योकि बहुत सारा बिज़नेस किसी खास सीजन में ही चलता है |

इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में गर्मी में चलने वाला बिजनेस  के बार में बताने जा रहा हूँ, जिसको करके आप गर्मी में भी पैसा कमा सकते है | तो चलिए शुरू करते है, इस पोस्ट को और जानते है गर्मी में चलने वाला बिजनेस के बारे में |

cold drink
source:- pexels


1. कोल्ड ड्रिंक का बिज़नेस करे 

गर्मी के दिनों में हर कोई कोल्ड ड्रिंक पीना पसंद करता है, इसलिए यह आपके लिए  गर्मी में चलने वाला बिजनेस हो सकता है | इसके लिए आपकोकोल्ड ड्रिंक का एक शॉप या एक स्टोर खोलना होगा | फिर आपको एजेंसी से cold ड्रिंक्स ला सकते है, और उसे बेच सकते है |

इसमें आपको एक फ्रिज लेना होगा | जो कि 30 – 35 हजार में मिल जायेगा | उसके बाद आपको हर प्रकार का cold drink लाना होगा ताकि लोग आपके दुकान से वापस न जाए क्योकि बहुत सारा लोग किसी ख़ास ब्रांड का cold drink पीना पसंद करते है | जैसे :- coco- cola, mountain dew (डर के आगे जीत है), sprite, thumps-up, Pepsi, आदि |

👉 बारिश में कौन सा बिज़नेस करे 

👉 शर्दियो में कौन सा बिज़नेस करे 

इसलिए आपको हर ब्रांड का कुछ बोतल रखना होगा और उसे ठंडा करके आप लोगो को बेच सकते है | इसमें आपको अच्छा खासा फायदे हो सकता है |

2. जूस शॉप का बिज़नेस करे 

गर्मी में लोग जूस भी पीना पसंद करते है, इसलिए ये भी आपके लिए गर्मी में चलने वाला बिजनेस हो सकता है | लेकिन आपको ये बात ध्यान में रखना होगा कि बहुत सारा ऐसा जूस है, जिसको लोग गर्मी में पीना पसंद नही करते है, इसलिए आपको इसके बारे में ज्ञान होना चाहिए |

जूस का business शुरू करने के लिए आपको ज्यादा investment कि जरुरत नही है | आपको 2 या 3 अपने दुकान के हिसाब से मशीन रखना होगा जो जूस बनाएगी | और आपको कुछ फ्रूट्स रखना होगा जो कि लोग गर्मी में ज्यादा पसंद करते है | जैसे आम, लीची, अनार, ईख |

यहाँ आपको एक बात ध्यान रखना होगा कि अगर आप ईख का जूस भी अपने दुकान में बेचना चाहते है, तो आपको इसके लिए अलग से मशीन खरीदना होगा क्योकि इसका मशीन और जूस मशीन से अलग होता है, इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा |

और अच्छी बात ये है, कि लोग गर्मी में ईख का जूस पीना ज्यादा पसंद करते है, अगर आप कुछ investment करके इसका भी मशीन लगवा लेते है, तो ये आपको बहुत फायदा दे सकता है | इसलिए इन्वेस्ट करने से डरे नही क्योकि ये गर्मी  के लिए best business idea है |

ice cream
source: pexels


 

3.  आइस क्रीम  का बिज़नेस करे 

गर्मी के दिनों में लोग ice cream खाना बहुत पसंद करते है, इसलिए अगर आप ice cream का business भी कर लेते है, तो आपको इससे बहुत फायदा होने वाला है, इस business को आप दो तरीको से कर सकते है, आप चाहे तो खुद का मशीन ला सकते है |

या आप चाहे तो दुसरे जगह से माल लाकर उसे बेच कर पैसा कमा सकते है | अगर आपके पास पैसा है, तो आप खुद का मशीन लगवा सकते है, क्योकि इसमें आपको एक बार  ही इन्वेस्ट करना होगा और फिर आप उससे कई सालो तक खुद का ice cream बना सकते है |

और आप उसको दुसरे किसी को सप्लाई भी कर के पैसा कमा सकते है, इसमें आपको सिर्फ material कि जरुरत है, बाकी आप एक या दो वर्कर रख सकते है, और उनसे काम करवा सकते है, अगर आप इससे और भी पैसा कमाना चाहते है, तो आप खुद का 5 या 7 ice cream van रख सकते है | जिसपर आप पुरे area में ice cream सप्लाई करके पैसा कमा सकते है | यह भी गर्मी में चलने वाला बिजनेस है |

mechanic
source :- pexels


4. मेकेनिक का दुकान   

गर्मियों में आम तौर पर पंखा, ac, कूलर खराब होते रहते है, अगर आप गर्मियों के लिए business ideas ढूढ़ रहे है, तो ये आपके लिए एक बेहतर idea हो सकता है | आपको एक टीम बनाना है, जो ये सब काम करता हो | या आप एक छोटा सा कंपनी का शुरुवात कर सकते है |

जिसमे आप कुछ मेकानिक को रख कर लोगो के घर का पंखा , कूलर , AC का रिपेयरिंग सेंटर खोल सकते है, आप चाहे तो अपने बिज़नेस को ऑनलाइन बिज़नेस के रूप में भी सेट कर सकते है, आप एक app बनवा सकते है, ताकि लोग अपने घर से बुक कर सके, और  आप मेकानिक भेज कर उनके घर का fan, ac,..... का रिपेयरिंग करवा सकते है |

ऑनलाइन करने के लिए आपको एक एप्प बनवाना होगा और उसका मार्केटिंग करना होगा | 

5 . Electronic shop कैसे खोले 

गर्मियों से बचने के लिए लोगो को बहुत सारा चीजों कि जरुरत होती है, जैसे पंखा, ac, cooler, फ्रिज,.....आदि | अगर आप चाहे तो एक shop भी खोल सकते है, जिसमे आप इन सब चीजो को बेच सकते है,  और पैसा कमा सकते है, क्योकि लोगो के घर में रोज कुछ न कुछ ख़राब जरुर होता है |

आप इन चीजो का दुकान भी खोल सकते है, और आप चाहे तो emi वाला system भी रख सकते है, ताकि लोगो को सामान लेने में दिक्कत न हो | क्योकि बहुत सारे लोगो के पास पैसे कि कमी रहती है, इसलिए वो एक बार में पैसा paid नही कर सकते है | इसलिए अगर आपके दुकान पर emi का system रहता है तो लोग ज्यादा आयेंगे | ये भी गर्मी में चलने वाला बिजनेस  | 

6. फ्रूट्स का दुकान खोले 

फल का दुकान  गर्मी में चलने वाला बिजनेस,  है  क्योकि बहुत सारा ऐसा फल है, जो सिर्फ गर्मी में ही मिलता है, और लोग उसे बड़े दिलचस्पी से खाते है, इसलिए आप के पास एक मौका है, कि आप भी एक फल का दुकान खोल दे |

आम तौर पर लोग तरबूजे में बड़ी दिलचस्पी दिखाते है, इस business को करने के लिए आपके पास दो तरीके है, पहला कि आप सिर्फ एक फल का store खोल सकते है, इसमें आप छोटे छोटे दुकानदार को भी सप्लाई कर सकते है, और खुद भी बेच सकते है |

और दूसरा कि आप मिक्स फ्रूट्स का shop खोल सकते है, और गर्मियों में मिलने वाले हर प्रकार का फल आप बेच सकते है, और पैसा कमा सकते है |

7 . स्विमिंग पूल सर्विस 

गर्मी के दिनों में लोगो को pool में नहाने में बड़ा मजा आता है, इसलिए आपके पास एक बहुत अच्छा मौका है, कि आप swimming pool सर्विस खोल दे | आपको एक जगह पर swimming pool बनवाना है, और ये काम आप start कर सकते है, आप घंटे के हिसाब से लोगो को चार्ज कर सकते है |

अगर आपको और business बड़ा करना है, तो आप एक trainer रख सकते है, जो swimming सिखाएगा और लोगो को swimming सिखाने का काम भी शुरू कर सकते है, इन दोनों कामो से आप पैसा कमा सकते है | इसमें आप पानी से business कर सकते है |

8. सूती कपडे का बिज़नेस 

दोस्तों गर्मी के दिनों में हर कोई चाहता है, कि वो हलके कपडा पहने इसलिए दोस्तों आप चाहे तो सूती के कपडे का दुकान खोल सकते है, या आप चाहे तो स्टाल लगाकर भी बेच सकते है,  इसमें ज्यादातर लोग बनियान, हाफ पैंट, और हलके कपडे पहनना पसंद करते है |
इसलिए दोस्तों आप चाहे तो ये बिज़नेस शुरू कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है | क्योकि इन दिनों में इनका सेल बहुत ज्यादा होता है |

9. मिनरल वाटर का बिज़नेस 

दोस्तों गर्मी के दिनों में लोग ठंडा और अच्छा पानी पीना पसंद करते है, इन दिनों में आप चाहे तो मिनरल वाटर का बिज़नेस कर सकते है,  इसके लिए आपको एक मशीन लगाना होता है, जिससे आप ठंडा पानी का बिज़नेस कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |

10. नारियल पानी का बिज़नेस 

दोस्तों नारियल पानी पीना हर किसी का पसंद होता हैं, ये बिज़नेस खासकर गर्मियों में काफी ज्यादा चलता है, इसलिए दोस्तों अगर आप चाहे तो नारियल पानी का बिज़नेस करके काफी अच्छा कमाई कर सकते है | यह बिज़नेस खासकर रोड साइड में होता है |

11. मिटटी बर्तन का बिज़नेस

दोस्तों गर्मी के दिन में लोग मटके का पानी पीना बहुत पसंद करते है, चाहे गरीब हो या अमीर हर कोई मटके का पानी पीना पसंद करता है, इसलिए अगर आप चाहे तो मटके का बिज़नेस करके गर्मी के दिनों में काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, चूँकि आजकल के लोग शौंकीन हो गये है, इसलिए आप मटके में नलका फिट करके मार्केट में बेच सकते है |

आपने क्या सिखा ?

आज के इस पोस्ट में आपने सिखा गर्मी में चलने वाला बिज़नेस | तो उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए हमे Instagram और Facebook पर फॉलो करे | 

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न  

Q. गाँव की महिलाओ के लिए बिज़नेस

उतर :- गाँव के महिलाए काफी मेहनती होती है, वो बहुत सारे काम कर सकती है,

  • आचार
  • अगरबती
  • मोमबती
  • सब्जी खेती
  • होम tuition
  • सिलाई
  • कढाई
  • कुकिंग

इसके अलावा और भी बहुत सारा ऐसा काम है, जिसको करके गाँव की महिलाए पैसा कमा सकती है |

Q. सबसे बढ़िया बिज़नेस

उतर :- दोस्तों सब बिजनेस अच्छा होता है, बात ये है, की आपको उसको करना आना चाहिए, इसलिए जब आप कोई भी business कर रहे है, तो उसे पुरे मन से करे आप उसमे जरुर सफल होंगे |

Q. नई बिज़नेस आईडिया 2023

उतर :- दोस्तों अभी तो फ़िलहाल लॉक डाउन चल रहा है, इसलिए मैंने आपके लिए lock down में चलने वाला बेस्ट बिज़नेस आईडिया खोजा है, आप उसे जरुर पढ़े. 

ये भी पढ़े :- 


Post a Comment

3 Comments

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction

    ReplyDelete