दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग है, जो गाव में रहकर बिज़नेस करना चाहते है, गाँव हो या शहर हर कोई चाहता है, वो कोई न कोईबिज़नेस करे और पैसा कमाए | शहर में बिज़नेस करना उतना मुश्किल नही है, जितना कि एक गाँव में बिज़नेस करना है, क्योकि गाँव के लोग इसके बारे में ज्यादा सोचते ही नही है |
इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको गाँव के लिए बिज़नेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूँ, जो कि गाँव के कोई भी व्यक्ति कर सकता है, इसके लिए कोई भी बिज़नेस कि पढाई कि जरुरत नही है | आप इन बिज़नेस को घर गाँव में आराम से कर सकते है, और पैसा कमा सकते है |
source:pexels.com |
1. गाँव में सिचाई का बिज़नेस करे
गाँव के अधिकतर लोग खेती करते है, और उनलोगों को समय समय पर सिचाई कि जरुरत होती है, इसलिए ये आपके लिए best आप्शन हो सकता है, आप सिचाई का बिज़नेस शुरू कर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको कुछ चीजे कि जरूरत होगी | आप सिर्फ पानी से बिज़नेस शुरू कर सकत है |
जैसे आपको जगह जगह पर बोरिंग कराना होगा, और आपको
पाइप खरीदना होगा और आपको कुछ मशीन भी रखनी होगी | मशीन दो प्रकार का आता है, बड़ा
या छोटा आप कोई सा भी रख सकते है | इसके बाद आपको किसी चीज कि जरुरत नही है, आपको
सिर्फ जरुरत के समय लोगो को पानी देना है और आप उससे पैसा कमा सकते है |
आप अपने एरिया में कम से कम 5 या 7 जगह अपना मशीन
रखिये और आप चाहे तो कुछ लेबर रख सकते है, और उनसे सारा काम करवा सकते है, आपको
सायद मालूम न हो लेकिन आजकल गाँव में सिचाई का रेट 200/hr हो गया है, अभी आप सोच
सकते है, आपको कितना फायदा होने वाला है |
इसमें आपको सिर्फ एक time investment करना है, बाकी ये आपको जिन्दगी भर रिटर्न देगा | आजकल गर्मी का दिन है, और लोग इस समय खेती कर रहे होंगे तो उनको सिचाई का पानी मिलना मुस्किल होता है, इसलिए ये गर्मी के लिए भी बेस्ट बिज़नेस आईडिया है |
source:pexels.com |
2. गेहूँ पिसाई का बिज़नेस करे
शहरो में तो ज्यादातर लोग आटे को खरीद कर खाते
है, लेकिन गाँव में खेती होती है, तो ज्यादातर लोग गेहू को पिसा कर ही खाते है,
इसलिए ये भी आपके लिए एक best आप्शन है, आपको सिर्फ एक जगह मशीन सेट करवाना है, और
आप इससे जीवन भर पैसा कमा सकते है, आप 1 या 2 लेबर रख कर उनसे पिसाई का काम करवा
सकते है |
इसके अलावा आप भिन्न भिन्न प्रकार के अनाज का पिसाई भी कर सकते है, क्योकि गाँव में लोगो के पास गाये, भैस होती है, उनको खिलाने के लिए लोग भिन्न भिन्न प्रकार के अनाज का पिसाई करवाते है, इसलिए ये आपके लिए best आप्शन है, अगर आप सोच रहे है, कि गाँव में फ़ोन का बिज़नेस कर ले तो इसमें थोडा ज्यादा इन्वेस्टमेंट इसलिए मै आपको वही चीजे बता रहा हूँ, जो कि एक गाँव के लोग कर सकते है, अगर आपके पास पैसे है, तो आप दूसरा बिज़नेस कर सकते है |
3. तेल निकालने का बिज़नेस
गाँव में ज्यादातर लोग सरसों का खेती करते है,
जिनसे वो तेल निकलवाते है, और उनको उपयोग में लेते है, इसलिए ये आपके पास मौका है,
कि आप एक मशीन लगवाकर इसका business शुरू कर दे | इसमें भी आपको one time
investment करना है, और आपको एक लेबर रख लेना है, जो ये काम करेगा |
इसमें भी बहुत कमाई है, क्योकि गाँव के लोग
ज्यादातर तेल निकलवा कर ही खाते है, इसलिए आप अगर गाँव के लिए 7 business ideas
खोज रहे है, तो ये काम आप शुरू कर सकते है, और इनसे पैसा कमा सकते है |
4. मुर्गी फार्म खोले और पैसा कमाए
मुर्गी पालन भी गाँव के लिए best business ideas
है, क्योकि इसमें भी आपको काफी फायदा होने वाला है, आपको एक फार्म तैयार करवाना
होगा और उसमे मुर्गियों का पालन करना होगा | ये सालो भर चलने वाला business है,
क्योकि दुकान वाले हमेशा फार्म से मुर्गियों को ले जाते है, और उसे काटकर बाजार
में बेचते है |
आपको मुर्गियों को रखने के लिए एक विशेष प्रकार
का घर बनाना होगा और छोटी छोटी chikens को लाकर आपको पालना होगा | और जब वो बड़ी हो
जाए तो आप उसे बेच सकते है, कभी कभी मुर्गियों में बीमारी भी आ जाती है, इसलिए
आपको सावधानी से और साफ सफाई से ये काम करना होगा |
आप चाहे तो एक खुद का मांस का दुकान भी खोल सकते
है, और वहाँ से भी पैसा कमा सकते है, इसमें आपको और फायदा होगा क्योकि जो लोग आपके
पास से ले जाते है, वो कही न कही उसे काटकर बेचते है, अगर ये काम आप शुरू कर दे तो
आप उनसे आगे निकल सकते है | आप कुछ आदमी को रखकर भी ये काम शुरू कर सकते है |
5. सुधा खोले
सुधा एक ऐसा जगह होता है, जहाँ से दूध से बने
उत्पाद मिलते है, आप एक सुधा खोल सकते है, जहाँ आप दूध और दूध से बने उत्पाद बेच
सकते है, गाँव में लोग गाय या भैस का पालन करते है, आप उनसे contact करके दूध अपने
सुधा पर मंगा सकते है, और फिर आप दुसरे लोगो से बेच सकते है, या शहर में भी सप्लाई
कर सकते है |
आपको सिर्फ एक दूकान खोलना है, और एक छोटा मशीन
खरीदना है, जिससे ये चेक हो पाए कि जो व्यक्ति आपके दूकान पर दूध दे रहा है, उसके
दूध में कितना fat है, उसी हिसाब से उसका रेट तय होगा | अगर कोई व्यक्ति दूध में
पानी भी डालेगा तो उसका fat कम हो जायेगा जिससे उसका रेट कम हो जायगा |
तो ये भी गाँव के लिए best business ideas है, आप दूध से और भी business कर सकते है, जैसे दही, पनीर, खोआ, मखन, ........ आदि , जिससे आपकी कमाई और भी अधिक
होगा इसलिए ये आपके लिए best idea है |
source:pexels.com |
6. बाइक गैरेज खोले
दोस्तों गाँव में bike गैरेज का business भी बहुत
अच्छा खासा चलता है, क्योकि आमतौर पर लोगो का bike ख़राब होता है, और उसे बनवाने के
लिए लोग गैरेज में जाते है, अगर गाँव में गैरेज नही मिलता है, तो लोग शहर में भी
जाते है, इसलिए आप गैरेज का business start कर सकते है, इसके लिए आपको एक मिस्त्री
को रखना होगा |
जो bike का काम जानता हो और आपको एक या do लेबर
रखना होगा, ताकि वो मिस्त्री का हेल्प कर सके, ये भी आपके लिए एक best आप्शन हो
सकता है, अगर आप चाहे तो |
7. मोबाइल रिपेयरिंग का शॉप खोले
गाँव के बहुत सारे ऐसे लोग है, जिनका mobile में
कुछ न कुछ खराबी होती रहती हैं, उनको ठीक करने के लिए आय दिन वो दूकान पर जाते है,
इसलिए आप गाँव के लिए
business ideas खोज रहे है, तो आपके लिए mobile रिपेयरिंग का business बहुत अच्छा
हो सकता है |
इसके लिए आपको
mobile का काम आना चाहिए और साथ ही आपको mobile के सॉफ्टवेर के बारे में भी
जानकारी होनी चाहिए | आप ये सिख कर भी अपना खुद का business start कर सकते हैं, और
इससे भी पैसा कमा सकते है |
8. फूल का बिज़नेस
दोस्तों गाँव में बहुत सारे काम के लिए फूल का इस्तेमाल करते है, इसलिए दोस्तों आप चाहे तो तरह तरह के फूल का खेती कर सकते है, और उसे बेच कर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है | आज के समय में ज्यादातर फूल जैसे गेंदा फूल, चमेली, गुलाब आदि का इस्तेमाल होता है |
9. मछली पालन का बिज़नेस
गाँव में बहुत सारा आपको नदी नाला देखने को मिल जाता है, इसलिए दोस्तों आप चाहे तो मछली पालन का बिज़नेस शुरू कर सकते है, आप तालाब बनाकर या टैंक बनाकर मछली पालन का बिज़नेस कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |
10. टेंट हाउस का बिज़नेस
दोस्तों जब भी आपके यहाँ कोई भी फंक्शन होता है, तो आप टेंट वाले को जरुर बुलाते है, चाहे बर्थडे हो, शादी हो, पार्टी हो,... आप टेंट जरुर लगाते है | इसलिए दोस्तों गाँव में टेंट हाउस का बिज़नेस भी एक काफी अच्छा बिज़नेस है | इसमें आपको काफी ज्यादा फायदा हो सकता है |
11. किराना स्टोर खोले
दोस्तों गाँव में कोई भी बड़ा दुकान नही होता है, जिससे लोग अपना ग्रोसरी का समान खरीद पाए, इसलिए दोस्तों आप चाहे तो गाँव में किराना स्टोर खोल सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |
आपने क्या सिखा ?
इस पोस्ट में आपने सिखा गाँव के लिए बिज़नेस आइडिया जिसको करके आप पैसा कमा सकते है, ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे Instagram पेज को भी फॉलो कर सकते है |
सबसे ज्यादा पूछे जाना वाला प्रश्न
Q. गांव
में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ?
उतर
:- गाँव में बहुत प्रकार का business किया
जा सकता है जैसे :-
- मोबाइल रिपेयरिंग
- बाइक गैरेज
- सुधा
- तेल निकलने का चक्की
- आटा चक्की
- सिचाई
Q. सबसे
ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
उतर
:- आजकल सबसे कमाई वाला business निम्न
है |
- किराना शॉप
- e commerce
- मेडिकल शॉप
- बाइकशॉप
Q. ऑनलाइन कौन सा business करे
उतर :- इंडिया में आजकल online चीजे हो रही है, इसलिए आप online business start करने का सोचे जो ज्यादा चलेगी | आप online बहुत प्रकार का business कर सकते है, जैसे e commerce, teaching, blogging, youtube....आदि |
Q. कम
पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें ?
उतर :- आप ये आर्टिकल पढ़े :- 35+ कम investment वाला business ideas
ये भी पढ़े :-
✈ बुक शॉप का business कैसे करे
✈ हार्डवेयर का बिज़नेस कैसे करे
1 Comments
Thanks for this awesome article, it will really engage rural people in fruitful assignment with earnings , it really impressed me, I will share this article further with my friend. Thanks a lot
ReplyDeleteTelecomVibe