Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

बारिश के मौसम में कौन सा बिज़नेस करे | Business ideas for rainy season

दोस्तों जैसा की आपको मालूम होगा की अभी बरसात का season आ गया है, और इस season में बहुत सारा business नही चल पाता है, क्योकि कुछ business ऐसे भी जो सिर्फ किसी खास season में ही चलते है | आप गर्मी में होने वाले business को चाहकर भी बरसात या ठंडी में नही चला सकते | क्योकि उस समय आपको वैसा वातावरण नही मिल पायेगा |

आप बरसात के business को ठंडी में नही कर सकते है, तो इसलिए दोस्तों अब बरसात शुरू हो गया है, और इस समय लोग कुछ ऐसे business की तलाश कर रहे होंगे, जिसको करके वे कुछ पैसा कमा पाए | इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बरसात के लिए business ideas के बारे में बताने वाला हूँ, तो चलिए जानते है |

barsat ke liye business ideas


1. रेन कोट का बिज़नेस  

बरसात में लोगो को बहुत सारा काम के लिए घर से बाहर जाना होता है, अगर वो बिना रेनकोट के बाहर जाते है, तो वो बारिश में भींग सकते है, इसलिए दोस्तों लोग बरसात के दिनों में रेनकोट को खरीदते है, तो ये आपके लिए एक अच्छा business ideas है, की आप रेनकोट का business शुरू कर दे | इससे आपको अच्छा खासा कमाई हो जायेगा |

आप किसी बड़े market से wholesale रेट में रेनकोट ला सकते है, और उसे बेच सकते है, इसके लिए आपको ज्यादा investment की जरुरत भी नही होगी, आप कम investment में ये business शुरू कर सकते है, अगर आप बरसात की वजह से कही दुसरे जगह से माल नही ला सकते है, तो आप online भी wholesale रेट में इसे खरीद सकते है |

👉 शर्दियो में कौन सा बिज़नेस करे 

👉 गर्मी में कौन सा बिज़नेस करे 

इसके लिए आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जिससे आप online wholesale में चीजे खरीद सकते है, आपको वहां सेलर का पूरा डिटेल्स मिल जाता है, आप उससे बात करके कुछ सैंपल फोटो भी मंगा कर देख सकते है, और वही से बात करके आप अपना आर्डर दे सकते है, 

2. छतरी का बिज़नेस करे 

अगर बरसात में आप घर से बाहर जाते है, छतरी भी आपकी काफी मदद करती है, ये आपको भींगने से भी बचाती है, इसलिए दोस्तों छतरी भी बरसात के लिए अच्छा business ideas हो सकता है | अच्छी बात है ये है, की आप छतरी को बरसात के साथ साथ गर्मी में भी बेच सकते है, कहने का मतलब ये की अगर आप माल लेकर आये और वो बरसात में नही बिकी तो आपको घबराना नही है, आप उसे गर्मी में भी बेच सकते है | छतरी गर्मी के लिए भी अच्छा business idea है |

छतरी भी आप किसी बड़े market से खरीद सकते है, और उसे रिटेलर के रूप में बेच सकते है | इसमें आपको अच्छा खासा बचत होगी, छतरी भी बहुत प्रकार की होती है, कोई बड़ी होती है, तो कोई छोटी होती है, अलग अलग छतरी का रेट अलग अलग होता है, उसी हिसाब से आपको प्रॉफिट भी होगा |

3. तिरपाल या प्लाटिक बेचे 

ये चीजे ज्यादातर गाँव में उपयोग होती है, क्योकि जब बरसात होती है, तो बहुत सारा चीजे को ढकने के लिए गाँव के लोग तिरपाल का उपयोग करते है, या प्लास्टिक का इस्तेमाल करते है, आप इसका भी दूकान खोल सकते है, और वहां प्लास्टिक या तिरपाल को बेचकर पैसा कमा सकते है | ये गाँव के लिए बेस्ट business ideas है | 

क्योकि गाँव में लोग इसे अपने गाय भैष का घर, या गाड़ी या अपने छत को ढकने के लिए इस्तेमाल करते है | इसलिए इसका खरीदारी बढ़ जाती है, इसमें भी आपको एक अच्छा खासा मार्जिन बच जाता है |

4. वाटर प्रूफ बैग या थैला

बरसात के दिनों में बच्चे स्कूल या कॉलेज जाते है, तो उनको अपने बुक्स को भीगने से बचाने होते है, इसलिए वो वाटरप्रूफ बैग का इस्तेमाल करते है, या लोग किसी चीज को बाजार से लाने के लिए वाटर प्रूफ थैले का इस्तेमाल करता है, इसलिए दोस्तों ये आपके लिए एक बेस्ट आप्शन है, की आप इसका दूकान खोल सकते है और इससे पैसा कमा सकते है |

इसके अलावे आप और भी वाटर प्रूफ चीजे रख सकते है, जो हमारी रोज इस्तेमाल होती है, और आप इससे भी पैसा कमा सकते है | आजकल तो जूते भी वाटर प्रूफ आने लगे है, जिसको बेचकर भी आप पैसा कमा सकते है |

5. कार और बाइक वाशिंग सर्विस 

बरसात के दिनों में जहां जाओ वहाँ पानी और कीचड़ ही मिलेगा, इससे हमारी बाइक या car भी गंदे होते है, जिसको धुलवाना बहुत जरुरी है, इसके लिए हम washing सेंटर जाते है, अगर आपको washing आती है, तो आप car washing कर सकते है, या आप कुछ लोगो को hire करके भी ये काम करवा सकते है |

ये काम दो तरह से हो सकता है, या तो आप उनके घर जा सकते है, जिनका car या बाइक wash करना है, या फिर आप अपने दुकान पर बुला सकते है, बहुत सारे लोगो के पास समय कम होता है, जिससे वो चाहते है, की कोई उनके घर आकर उनका कार ले जाये और फिर धुलाई करके वापस दे जाए | आप इस प्रकार का सर्विस भी रख सकते है, जिससे आपको ज्यादा कमाई होगी |

6. कीड़े मारने कि दवा दुकान 

बरसात के दिनों में विभिन प्रकार के कीड़े मकौड़े निकल जाते है, जिनको मारना जरुरी होता है, इसलिए दोस्तों आप pesticide शॉप भी खोल सकते है, या आप ये सर्विस शुरू कर सकते है, जिसमे लोग आपके पास कॉल करे और आप अपने लोगो को भेजकर उनके घर पर पेस्ट स्प्रे लगवा दे ताकि कीड़े मकौड़े मर जाये |

इस तरह से भी आप ये business कर सकते है, या आप दवा भी बेच सकते है | जो लोग खरीद कर घर पर मार सकते है | 

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा बरसात के लिए 6 मजेदार business ideas | जिसको करके आप बरसात में भी पैसा कमा सकते है, तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आय हो तो इसे शेयर करे और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे |

अधिकतर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

Q. गांव में चलने वाला बिजनेस

उतर :- आप हमारा ये आर्टिकल जरुर पढ़े :- गाँव के लिए जबरदस्त business ideas |

Q. लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस ?

उतर :- लेडिस घर में बैठ कर ये business को कर सकती है |

  • कुकिंग tutorial
  • teaching
  • सिलाई
  • पेंटिंग
  • gardening
  • फैशन tutorial

Q. छात्रों के लिए व्यापार

उतर :- जब हम स्टूडेंट लाइफ में होते है, तो हमारे पास उतना पैसा नही होता हैं, जिससे हम कोई बड़ा business कर सकते है, लेकिन अगर आपके पास टैलेंट है, तो आप ये business शुरू कर सकते है | अगर आपको और डिटेल्स चाहिए तो ये पढ़े :- स्टूडेंट के लिए business ideas 

  • Reselling
  • Online teaching
  • Blogging
  • Drop shipping

ये भी पढ़े :-  

Post a Comment

0 Comments