दोस्तो सुबह का चाय और बड़ो की राय दोनों जीवन के लिए बहुत जरुरी है, अधिकतर लोगो का दिन की शुरुवात चाय से होती है, कई लोग तो bed पर पहले चाय ही लेते है, फिर अपना आगे का काम करते है, ऐसे में एक आम व्यक्ति दिन में कम से कम दो कप चाय जरुर लेता है, इसलिए चाय की दुकान एक अच्छा बिज़नेस है |
चाय तो दो लोगो को मिलाने का कार्य भी करता है, जब भी दो लोग मिलते है, तो वो चाय के साथ बैठकर बाते करते है, या कोई बिज़नेस मीटिंग भी हो तो चाय वहाँ भी काम आती है | अगर आप देखेंगे तो आपको लगेगा की चाय का बिज़नेस में आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट करना होता है |
तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, चाय की दुकान कैसे खोले और इससे कैसे पैसा कमाए |
चाय का दुकान कैसे खोले
कोई भी business
चलेगा या नही ये उसके लोकेशन पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है, क्योकि सही जगह पर आप
अपना दुकान नही खोलेंगे तो आपका startup fail हो सकता है | इसलिए दुकान का सही
लोकेशन होना बहुत जरुरी है | इसलिए आपको एक ऐसा जगह चुनना होगा, जहाँ कस्टमर आसानी
से आये |
आप किसी रोड साइड
में अपना दुकान खोल सकते है, या किसी ऑफिस के बाहर खोल सकते है, क्योकि जब भी कोई
ऑफिस जायेगा तो वो आपके दुकान से होकर ही जायेगा, या आप किसी सरकारी या प्राइवेट
कार्यालय के सामने भी खोल सकते है, क्योकि वहां भी भीड़ लगी रहती है |
इसके अलावे आप किसी
कॉलेज या स्कूल के सामने भी अपना शॉप खोल सकते है, क्योकि जो बड़े बड़े स्टूडेंट
होते है, वो चाय lover होते है, और वो चाय पीना पसंद करते है, इसलिए वे चाय पीते
है, तो आप इन सब जगहों पर अपना दूकान खोल सकते है |
चाय दुकान का नाम कैसे रखे
आपने सोशल मीडिया पर
चाय की दुकान का भिन्न भिन्न पोस्टर देखते है, वो दुकान वायरल हो जाती है, और हर
कोई चाहता है, की वो वहां जाये और चाय पिए, इसलिए एक बेहतर नाम चुनना बहुत जरुरी
है, आप अपने दूकान का नाम ऐसा रखिये ताकि लोग उसे देखकर जरुर जाये |
आपने ये सुना होगा,
बेवफा चाय वाला, प्रेमी जोड़े के लिए 15 रुपया और प्यार में धोखा खाए लोगो के लिए
10 रुपया | आप भी कुछ ऐसा quote बना सकते है, ताकि लोग आपके दूकान की तरफ आकर्षित
हो | जैसे एक दूकान पर लिखा था सिर्फ pubg player ही आए |
जब आप ऐसा कुछ हटके
नाम रहता है, तो लोग आपके दुकान की तरफ आकर्षित हो जाते है, और आपका कस्टमर बढ़
जाता है, इसलिए एक अच्छा नाम जरुर चुने |
चाय दूकान की लाइसेंस कैसे ले
अगर आपका दुकान थोडा बड़ा है, या कोई ऐसा जगह पर है, जहाँ आपको लगता
है, की फ्यूचर में आपके दुकान का कभी नुकसान हो सकता है, तो आप अपने दुकान का license ले और उसका
इन्सुरेंस जरुर करवाए | ताकि कभी आपके दुकान पर कोई अटैक हो तब उसका भरपाया मिले |
बहुत बार जब आपका दूकान किसी रोड के किनारे या किसी चौराहे पर होता
है, तो उसे कई कारणों से पुलिस या कोई लोग हटाने लगते है, इसलिए अगर आपके पास license होगा, तो आप सवाल उठा सकते है, और आप बच सकते है, नही तो आपके साथ
कोई घटना घट सकता है, इसलिए दूकान का license जरुर बनवाए |
चाय दुकान में कितना इन्वेस्टमेंट होता है ?
किसी भी business को
करने के लिए investment बहुत जरुरी है, बात करे चाय दुकान की, तो आपको जितना भी
investment करना है, वो आपको दूकान के ऊपर करना है, आपको अच्छा बैठने का जगह बनाना
है, अच्छा कुर्शी और टेबल होना चाहिए |
फैन या कूलर का
व्यवस्था भी हो तो आपके लिए बेहतर होगा, अच्छा लाइटिंग होना चाहिए ताकि लोग चाय
पीते समय फोटो खीच सके | आप कुल 50,000 में एक अच्छा चाय का दुकान खोल सकते है |
आगे चलकर आप अपने चाय दुकान को और improve कर सकते है |
चाय दुकान से कितना इनकम होता है
दोस्तों चाय दुकान
से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, ये निर्भर करता है, की आप कितना चाय बेचते है,
एक कप चाय नार्मल 10 रुपया में मिलता है, अगर आप किसी बड़े होटल में वही चाय पीते
है, तो वो 100-150 रुपया में मिलेगा | एक नार्मल चाय में मुस्किल से 5 रुपया का खर्च आता
है |
तो इसी से आप अंदाजा लगा सकते है, की आप अगर दिन का कम से कम 200 कप चाय बेचते है, तो आप दिन का 1000 फायदा कमा सकते है, अगर आपका रेट अलग है, तो आप और पैसा कमा सकते है |
चाय के लिए क्या क्या मटेरियल चाहिए
दोस्तों एक बेहतर
क्वालिटी के चाय के लिए आपको बेहतर raw material की जरुरत होगी, आप अच्छे से अच्छे
चायपति का इस्तेमाल करे, उतम क्वालिटी का दूध का इस्तेमाल करिए, जैसे अमूल दूध, और अच्छा चाय
मसाला का भी इस्तेमाल करिए, इसके अलावे आप जो चीज चाय में डालते है, वो अच्छा डाले
ताकि आप एक बेहतर चाय बेच सके और आपके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आए |
चाय दूकान की मार्केटिंग कैसे करे
किसी भी business को
grow करने के लिए आपको marketing करना बहुत जरुरी है, क्योकि इसके बिना आपको
ज्यादा सफलता नही मिल सकती है, आपको marketing करना ही होगा, इसलिए दोस्तों आपको
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना है, आप सोशल मीडिया से free में marketing कर सकते
है |
आप लोगो से बोले की
वो आपके दुकान पर चाय पीते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करे, लेकिन आपको ऐसा चाय
बनाना है, की लोग एक बार पिए तो वो आपके दुकान पर बार बार आए, सबसे अच्छा
marketing होता है, “रिफरेन्स” जब आप अपने प्रोडक्ट को अच्छा बनायेंगे तो लोग खुद
दुसरे को आपके दुकान पर भेजेगा |
आपने क्या सिखा ?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा चाय की दुकान कैसे खोले के बारे में | यानि chai ki dukan kaise kare | तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी, पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करे , और कोई सवाल है, तो कमेंट में पूछे |
सबसे अधिक पूछे जाने वाला प्रश्न
- Tetley Tea.
- Wagh Bakri.
- Brooke Bond Taj Mahal.
- Pataka.
- Lipton Green Tea.
- Brooke Bond Red Level.
- Brooke Bond Taaza.
- Tata Tea.
0 Comments