Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

अपना बिज़नेस ग्रो कैसे करे | How to grow business

दोस्तों जैसे जैसे समय बीत रहा है, हमारे यहाँ कम्पटीशन बढ़ रहा है, हर एक business man चाहता है, की वो सबसे अच्छा सर्विस/ प्रोडक्ट दे ताकि, वो अपने business को ज्यादा से ज्यादा grow कर पाए | business grow करने का मतलब ये नही हुआ की आप अपने business से ज्यादा फायदा कमाए |

grow का असली मतलब हुआ आप एक से ज्यादा जगह सर्विस दे पाए, आज आप अपने आस पास ही देख रहे होंगे, की कोई दूकान वाला बहुत पैसा कमा रहा है, लेकिन उसका सिर्फ एक ही शॉप है, वो ये सोच ही नही पा रहा है, की उसे और भी शॉप खोलने चाहिए, इसलिए bussiness guru आज आपके लिए लाया एक मजेदार पोस्ट जिसमे आप जानेंगे आप अपने bussiness को कैसे grow करेंगे |

business grow kaise kare


बिज़नेस ग्रो करने के लिए अप सेल करे 

business में ज्यादा प्रॉफिट और अपने business को grow करने के लिए आपको upsell करना सीखना होगा | सबसे पहले मै आपको बताता हूँ, up sell क्या होता है, upsell का मतलब होता है, जब भी कोई कस्टमर आपके shop पर आये, तो आप उसको थोडा महंगा समान दिखाए |

जैसे मान लीजिए आपका कोई कपडे का शॉप है, और कोई आदमी आपके पास आया और आपसे बोला की कोई 300 का शर्ट दिखाइए, तो आपको उनसे पूछना है, भाई साहब कल ही एक ब्रांडेड शर्ट आया है, जिसका मांग बहुत ज्यादा है, वो सिर्फ 1 या 2 पिस ही है, लेकिन वो 400 का है | उससे कस्टमर सोचेगा अरे ये ब्रांडेड है, और सिर्फ कुछ पैसा ही ज्यादा लग रहा है, तो कस्टमर वही शर्ट लेगा |

ये होता है, upsell, जब आप कस्टमर के मांग से अधिक का प्रोडक्ट दिखाते है, और उसका वैल्यू कस्टमर के लाइफ में बढ़ा देते है, तो कस्टमर उसको ले लेता है, इससे आपको अच्छा मार्जिन बचता है, और इससे आपका business में बढ़ोतरी होगी |

बिज़नेस ग्रो करने के लिए क्रॉस सेल करे

cross sell up sell का भाई है, इसका मतलब होता है, एक प्रोडक्ट के साथ दुसरे प्रोडक्ट बेचना, चलिए एक example से समझते है, जैसे आपका एक जूते का शॉप है, और आपके पास एक कस्टमर आया और वो आपसे जूता लिया, तो आप उससे socks के लिए पूछ सकते है |

और आप उनको socks दिखा सकते है, इसको बोलते है, cross sell या एक के साथ दूसरा sell करना | ये तरीका आप कपडे के दुकान पर अजमा सकते है, अगर कोई जीन्स लेते है, तो आप उनसे टी शर्ट के लिए पूछ सकते है, इससे आपका sell बढेगा, जिससे आपका business grow होगा |

बिज़नेस ग्रो करने के लिए पेअर सेल करे 

pair sell भी एक बहुत अच्छा सेल्लिंग का तरीका है, जब आप 2 समान को कम प्राइस में देते है, तो लोग इसको अधिक खरीदना पसंद करते है, इसमें आपको कुछ चीजे ध्यान रखना होगा, आपको 1 प्रोडक्ट का रेट हाई रखना होगा, और दो लेने पर दोनों के मुकाबले सस्ता रखना होगा |

जैसे आप 1 घडी का दाम 400 रख रहे है, तो 2 का दाम आपको 600 रखना चाहिए, इससे लोग 2 ही लेते है, इसके अलावा आप 1 और तरीका अजमा सकता है, आप 1 के साथ 1 free दे सकते है, इससे भी आपका sell बढेगा, और आप ज्यादा प्रोडक्ट बेच पाएंगे, और आपका business grow करेगा |

खरीदारी में चालाकी करे 

अगर आप रिटेलर है, तो ये आपके लिए जरुरी नही है, कि आप प्रोडक्ट कितने में बेच रहे है | बल्कि ये important है, की आप प्रोडक्ट को कितने में खरीद रहे है | आप market प्राइस से कभी भी ज्यादा दाम में किसी प्रोडक्ट को नही बेच सकते है, नही तो आपसे कोई नही खरीदेगा |

आपको जो कुछ होशियारी दिखानी है, वो प्रोडक्ट को खरीदते समय दिखानी है, आपको ऐसे जगह से माल लाना है, जो थोडा सस्ता दे, return पालिसी दे, बकाया का भी थोडा मौका दे, माल सही समय पर डिलीवर करे | जब ये सब point अपने दिमाग में रखकर प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपका business grow होगा |

बिज़नेस ग्रो करने के लिए कांवेंसिंग (किसी को अपना बात मनवाना ) स्किल सीखे

किसी को अपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए मना लेना ही कांवेंसिंग स्किल कहलाता है, ये सेल्लिग स्किल भी हो सकता है, ये सीखना आपके लिए जरुरी है, आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में कस्टमर को सिर्फ इतना बताना है, की आपका प्रोडक्ट कैसे कस्टमर के जीवन को आसान और पहले से बेहतर कर सकता है |

अगर आप कस्टमर के दिल में अपना जगह नही बनाते है, तो वो आपसे कभी भी नही खरीदेगा, आपको कस्टमर का दोस्त बनना है, और कस्टमर से ऐसे पेश आना है, जैसे आप एक दोस्त है, आपको कस्टमर के कंधे पर हाथ रखकर कहना होगा, देख दोस्त ये प्रोडक्ट तेरे जीवन को बेहतर बना देगा |

इतने में कस्टमर आपके पास ही आएगा, और साथ में और लोगो को भी लायेगा, इससे आपका business ग्रो होगा |

स्टॉक चेक करते रहे 

अपने शॉप/ मॉल/ या जहां भी आपका स्टॉक है, आपको उसको weekly चेक करना है, की कौन सा प्रोडक्ट expire हो रहा है, कौन सा प्रोडक्ट का स्टॉक अधिक है, किस प्रोडक्ट का sell अधिक है, कस्टमर किस कम्पनी को ज्यादा प्रेफर कर रहा है, ये सब बाते आपको ध्यान रखना है |

जो प्रोडक्ट अधिक है, उसका sell लगा दे ताकि वो जल्द से जल्द बिक जाये | हो सकता है, इसमें आपको कम प्रॉफिट मिले, लेकिन उसको expire होने से पहले निकालना जरुरी है, आप कोई टेक्नोलॉजी के जरिए भी ट्रैक कर सकते है, की कौन सा आइटम कितना है, और किसका sell अधिक है |

अपना प्रोडक्ट और सर्विस को बेहतर बनाए

आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को ऐसा कर दे ताकि आपको कोई टकर ही ना दे, तभी आपका business ग्रो होगा, क्योकि जब तक आप अपने प्रोडक्ट पर काम नही करेंगे, लोग आपके पास नही आएंगे, आपको कस्टमर से फीडबैक लेना है, और उसपर काम करना है, ताकि आप लोगो के दिल में जगह बनाए |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कैसे आप अपने business को ग्रो कर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे कमेंट में कोई सवाल है, तो पूछे और हमें instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ

Q. business ग्रो करने के लिए फ्री में मार्केटिंग कैसे करे ?

उतर :- आप सोशल मीडिया के जरिए फ्री में मार्केटिंग कर सकते है | आप हमारा ये पोस्ट पढ़े :- फ्री में मार्केटिंग कैसे करे |

Q. बिज़नस में प्रॉफिट कैसे बढ़ाये |

उतर :- आप अपने कस्टमर को बढ़ा कर ज्यादा पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको कस्टमर को अपने प्रोडक्ट से खुश करना होगा |

 👉 साइबर कैफे कैसे खोले 

👉 ओला में कार कैसे लगाए 

👉 सरकारी टीचर कैसे बने 

👉  CSC कैसे खोले पूरी जानकारी 

Post a Comment

1 Comments