Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

अकेले काम करके कमा सकते है, लाखो रुपया | Best self employment works

दोस्तों हर किसी के जीवन को चलाने के लिए पैसा कमाना जरुरी है, कोई जॉब करता है, तो कोई अपना खुद का बिज़नेस करता है, जिससे वो पैसा कमा सके, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है, जिनके पास न तो ज्यादा पैसा है जिससे वो खुद का बिज़नेस कर सके, न ही वो दुसरो के यहाँ जॉब करना चाहते है |

उनलोगों के लिए आज मै लाया हु, कुछ ऐसा तरीका जिससे वो अकेला काम करके अच्छा पैसा कमा सकता है, इसमें न तो आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत है, और न ही ज्यादा टीम की | तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, कुछ ऐसे ही self employment काम के बारे में 



बाइक / कार मॉडिफिकेशन का बिज़नेस

दोस्तों जब भी कोई नया कार या बाइक लेता है, तो उसे वो मॉडिफाई करवाता है, जिससे उसका कार या बाइक अच्छा दिखने लगता है, मॉडिफिकेशन दो प्रकार के होता है, एक तो पुराने कार या बाइक को काटकर उसे अलग शेप दिया जाता है, और दूसरा होता है, किसी बाइक या कार पर स्टीकर लगाना और उसे डेकोरेट करना |

तो आपको दुसरे वाला काम करना है, जिसके लिए आपको एक मशीन लेना है, और कुछ पेपर लेना है, और कुछ छोटा मोटा टूल्स लेना है, और आपको इस बिज़नेस को शुरू कर देना है, इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है, आगे चलकर आप इसको और बड़ा कर सकते है, और आप शादी के लिए कार को सजाने का कॉन्ट्रैक्ट ले सकते है |

इसमें भी अच्छी कमाई होती है, आपको सिर्फ मेहनत और इमानदारी से काम करना है |

कूलर / AC / fridge रिपेयरिंग 

दोस्तों जब भी आपके घर का कूलर, फ्रिज, या ac खराब होता है, तो आप किसी को बुलाकर ठीक करवाते है, वैसे आप बाजार में ले जाकर भी सही करवा सकते है, लेकिन इसमें आपको दिक्कत होगी, इसलिए आप घर पर ही बुलाकर ठीक करवाते है, दोस्तों अगर आपके पास skill है |

तो आप ये काम भी कर सकते है, और इससे भी अच्छा पैसा कमा सकते है, इसमें आप तीन तरह से पैसा कमा सकते है,

Per visit :- इसमें आप जब किसी के घर जाते है, तो उसका चार्ज करते है, चाहे वो छोटा सा ही काम हो | आपके जाने का फी लगता है

Per hour :- जब कोई खराबी होता है, तो आप कितना घंटा काम कर रहे है, उस हिसाब से भी आप चार्ज कर सकते है |

Per solution :- इसमें आप खराबी के उपर चार्ज करते है, यानी जो पार्ट खराब हुआ है, उसी हिसाब से पैसा लेते है |

तो दोस्तों आप इन तीन तरीको से पैसा कमा सकते है | अगर आपको ये काम आता है, तो आप ये शुरू कर सकते है, आप चाहे तो सोशल मीडिया के जरिये अपना मार्केटिंग कर सकते है, और साथ हि आप अपना कार्ड बनवा सकते है | जिससे लोग आपसे आसानी से contact करेंगे |

टिकट बुकिंग एजेंट बनकर पैसा कमाए

दोस्तों जब भी आपको कही ट्रेवल करना होता है, तो आप ट्रेन या प्लेन का टिकट करवाते है, इसमें आपको बहुत अच्छा इनकम हो सकता है, आप irctc का एजेंट बन सकते है, जिसमे आपको हर एक टिकट बुक करने पर पैसा मिलता है, इसलिए आप चाहे तो एजेंट बनकर पैसा कमा सकते है |

इसके लिए आपको एजेंट id लेना होगा, उसके बाद आप टिकट बुक करके पैसा कमा सकते है, इसके अलावे आप प्लेन टिकट भी बुक करके पैसा कमा सकते है, आजकल हर साइबर कैफे वाले एक टिकट पर 100 रुपया तक चार्ज करते है, अगर आप दिन का 10 टिकट भी बुक करते है, तो आपको अच्छा कमाई होगा |

दोस्तों अच्छी बात यह है, कि इसमें आप सिर्फ लैपटॉप और इन्टरनेट से यह काम शुरू कर सकते है, और प्रिंटर भी साथ में साथ सकते है, जिससे आप ज़ेरॉक्स या प्रिंट निकालेंगे |

LIC एजेंट बनकर पैसा कमाए

दोस्तों LIC भारत में चलने वाला एक अच्छा जीवन बिमा है, आजकल लोग जीवन बिमा मतलब LIC ही समझते है, क्योकि यह बहुत प्रचलित है, लोग इसे ही जानते है, आप चाहे तो LIC का एजेंट बन सकते है, iske लिए आपको 10 या 12 पास होना चाहिए, उसके बाद आपके पास pan कार्ड, आधार कार्ड, और मार्कशीट भी होनी चाहिए |

तब जाकर आप एक एजेंट बन सकते है, इसमें आपको पालिसी के हिसाब से कमिशन मिलता है, जितना महंगा पालिसी बेचेंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा, उसके बाद भी आपको और बहुत सारा बेनिफिट होता है, जैसे ट्रिप , बोनस, आदि | LIC एजेंट बनने के लिए आपको selling skill आनी चाहिए |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कुछ ऐसे काम के बारे में जिनको आप अकेले करके उससे पैसा कमा सकते है, तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कोई सवाल है, तो कमेंट में पूछे |

FAQ 

Q.  Online पैसा कैसे कमाए 

उतर :-  आप ऑनलाइन बहुत सारे काम कर सकते है, ...... आगे पढ़े 

Q.  Self एम्प्लॉयमेंट क्या होता है ?

उतर :- वो काम हो आप अकेले करते है, यानी किसी और पर depend रहने की जरुरत नही होती है |

ये भी पढ़े :-

रेस्टोरेंट का बिज़नेस कैसे करे 

महिलाओ के लिए बेस्ट बिज़नेस आइडियाज 

स्टूडेंट के लिए business ideas 

बाइक रिपेयरिंग का दुकान कैसे खोले 

Post a Comment

3 Comments

  1. I read your full article
    It's very helpful and interesting
    https://www.inspiredal.com/2021/11/formula-of-study-by-hassam-shabbir.html

    ReplyDelete
  2. I think this is one of the suitable blogs for those who want to earn without going anywhere and without Investment.

    1) Hazrat Ali Quotes in Urdu
    2) Famous Personalities Quotes about Imam Hussain alaihi salam
    3) Allama Iqbal Poetry in Urdu
    4) Love Quotes in English

    ReplyDelete
  3. Good tips for self employed guys
    All jobs or job fields mentioned in the blogs are very high quality.
    Keep writing this type of blogs in future also to help self employed persons.

    ReplyDelete