Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Instagram से पैसा कैसे कमाए | How to earn money from instagram

दोस्तो हर कोई अपने जीवन को चलाने लिए के कुछ न कुछ करता है, जिससे उसके जीवन चलता है, पैसा कमाने का तरिका बहुत सारा है, कोई जॉब करता है, कोई अकेले काम करता है, तो कोई बिजनेस करता है | लोग अलग अलग प्रकार के काम करके पैसे कमाते हैं | उसी में एक तरीका है, इंस्टाग्राम | जिसको आजकल हर युवा इस्तेमाल कर रहे है |

दोस्तो आजकल इंस्टाग्राम एक बहुत ही फेमस सोशल मीडिया है, जिनसे लोग लाखो रूपया कमा रहे है, इसके बहुत सारे तारिका है, तो हम आज जानेंगे उन तारिको के बारे में, इसलिये बिजनेस गुरु आपके लिए लाया है एक पोस्ट जिसमे आप जानेंगे की इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए तो चलिये शुरू करते हैं, आज के इस पोस्ट को और जानते है इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए |



इंस्टाग्राम पर एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं

दोस्तों सबसे पहले Instagram पर आपको एक अच्छा अकाउंट बनाना है, जो प्रोफेशनल दिखे, नाम सिंपल और छोटा होना चाहिए साथ ही आपको ऐसे नाम लिखना है, जो की आसानी से याद हो, और दोस्तों आपको ध्यान देना है, की आपका नाम थोडा अच्छा होना चाहिए आप मिक्स नाम मत लिखे नही तो ये सर्च में नही आएगा |

👉 रियल स्टेट क्या है, इससे पैसा कैसे कमाए 

👉 होम लोन क्या है, और इसे कैसे ले 

और आपका नाम आपके अकाउंट को represent करना चाहिए, नही तो आपका followers बढ़ने में समय लगेगा |

अपनी निस के अनुसार प्रतिदिन अच्छा पोस्ट करें

दोस्तों उसके बाद आपको रोज रोज अपने niche के हिसाब से अच्छा पोस्ट करना है, पोस्ट हमेशा नए टॉपिक पर होना चहिये, ताकि आपका पोस्ट वायरल हो, भले ही आपका niche अलग अलग हो, लेकिन आपको उसको उससे relate करना है, और उसी पर पोस्ट बनाना है, और फिर शेयर करना है, ताकि आपका पोस्ट लोगो को पसंद आये |

साथ ही आपको एक बात ध्यान देना है, की आपको रोज रोज एक निश्चित समय पर पोस्ट करना है, ताकि लोगो को पता चले की आपका समय है, और लोग उस समय आपके पोस्ट को इन्तेजार करे | आप google ट्रेंड्स का हेल्प ले सकते है , इसके अलावे आप रील्स बना सकते है, जो आजकल एक ट्रेंडिंग हो गया है | आजकल के लोग रील्स बनाकर बहुत फेमस हो रहे है |

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए फोल्लोवेर्स बढाए

दोस्तों अब बारी आती है, followers बढ़ाने की, आजकल हर कोई चाहता है, की उसका ज्यादा से ज्यादा followers हो | इसलिए लोग आजकल paid followers लेते है, लेकिन ये तरीका गलत है, इससे आपका followers तो बढ़ जायेगा लेकिन, इंगेजमेंट नही मिलेगा, क्योकि वो आपके पोस्ट को लाइक और शेयर नही करेंगे |

followers बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करना है, और आपको रोज रोज रील्स बनाना है, और पोस्ट ऐसे डालना है, जो शेयर करने लायक हो क्योकि अगर आप ऐसे पोस्ट डाल रहे है, जो लोग शेयर नही कर रहे है, तो आपका followers नही बढेगा |

instagram से पैसे कमाने के लिए दूसरे के अकाउंट का प्रमोशन करे

दोस्तों अब बारी आती है, अपने अकाउंट से पैसा कमाने का, दोस्तों कुछ ऐसे टैलेंटेड लोग है, जिनके पोस्ट तो काफी अच्छा होता है, लेकिन उनके पास फोल्लोवेर्स नही होते है, तो उनलोगों को हेल्प कर सकते है, आप उनके कुछ पोस्ट को शेयर कर सकते है, और उनके अकाउंट को अपने अकाउंट पर शेयर कर सकते है |

इससे लोग उनके अकाउंट के बारे में जानेंगे और उनको फॉलो करेंगे, इससे आप पैसा भी कमा सकते है, और उनके follower भी बढ़ जायेंगे और आप पैसा भी कमा सकते है |  

Instagram से पैसा कमाने के लिए स्पोंसर ले 

दोस्तों जब आपका follower बढ़ जायेगा तो बहुत सारी कंपनी और ब्रांड आपसे contact करके अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करेंगे | आप उनके सर्विस या प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे, और उनके बदले वो आपको पैसा देंगे, कंपनी आपसे contact करेगे और आप उनके सर्विस को को प्रमोट करेंगे, और आप उनसे पैसा कमा पाएंगे |

Affiliate Marketing से Instagram से पैसे कमाए

दोस्तों जब आपका followers बढ़ जायेगा, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते है, आप अपना एफिलिएट लिंक को बायो में देकर उससे जरिये पैसा कमा सकते है, ये आपके फोल्लोवेर्स  निर्भर करता है, आपके पास जितना ज्यादा followers होगा, उतना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे, क्योकि उतना ही  ज्यादा click मिलेगा |

Instagram पर समान बेचकर पैसा कमाए

दोस्तों जैसा की आपको मालूम होगा की अब Instagram पर insta shop आ गया है, जहाँ से आप अपने favorite क्रिएटर का प्रोडक्ट को खरीद सकते है, आपने देखा होगा, की अपने फेवरेट क्रिएटर का हुडी कैप या और भी प्रोडक्ट बिकते हुए इस तरह जब आपके followers बढ़ जायेंगे तो आप अपना भी प्रोडक्ट लांच कर सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की Instagram से पैसा कैसे कमाए तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर पोस्ट पसंद आया हो तो इसे facebook और instagram पर शेयर करे, और कमेंट में अपना राय बताए |

QNA  

Q. instagram पर सबसे ज्यादा followers किसके है ?

उतर :- Cristiano Ronaldo

Q. instagram का followers कैसे बढ़ता है ?

उतर :- instagram का followers बढाने की लिए आपको अच्छे अच्छे पोस्ट करना चाहिए, और साथ ही आपको रील्स डालना चाहिए, और आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर विडियो और पोस्ट डालना चाहिए  |

ये भी पढ़े :-

कॉल सेण्टर कैसे खोले 

मिठाई का दुकान कैसे खोले 

फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस कैसे करे 

रेस्टोरेंट का बिज़नेस कैसे करे 

बुक स्टोर कैसे खोले 

Post a Comment

1 Comments

  1. its so important to notice thank You For Sharing Like This Very Informative StoryMetaverseandseo Great Job Best Of Luck For Future Story

    ReplyDelete