Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

बाइक एजेंसी कैसे खोले पूरी जानकारी | How to start bike agency

आजकल हर घर और हर रोड पर आपको तरह तरह के बाइक देखने को मिल जाते है, आजकल लोगो के लिए बाइक एक यातायात के लिए अच्छा साधन है, लोग बाइक शौक से भी चलाते है, और इसे घुमने फिरने के लिए भी इस्तेमाल करते है | नया बाइक लोग एजेंसी से निकलवाते है |

तो दोस्तों बाइक एजेंसी भी एक अच्छा बिज़नेस होता है, अगर आप एक बाइक एजेंसी ले लेते है, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आप कैसे एक बाइक एजेंसी खोल सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है और जानते है, बाइक एजेंसी कैसे खोले  |

bike-agency-kaise-khole


बाइक एजेंसी खोलने के लिए लोकेशन

दोस्तों बाइक एजेंसी एक अच्छा व्यापार है, अगर आप भी चाहते है, की आप अपना एक बाइक एजेंसी खोले तो इसके लिए आपको एक अच्छा लोकेशन खोजना होगा, बाइकएजेंसी के लिए अच्छा लोकेशन होता है, रोडसाइड एरिया क्योकि यहाँ लोगो की नजर ज्यादा जाती है, इसके लिए आपको 3000 से 4000 sq. ft. जमीन की जरुरत होगी |

👉 Ola में कार कैसे लगाए 

👉 आर्टिफीसियल ज्वेल्लेरी कि दुकान कैसे खोले

तभी आप एक अच्छा एजेंसी खोल सकते है, साथ ही आपको पार्किंग का व्यवस्था अच्छी रखनी होगी, जिससे कि लोग आपके एजेंसी के पास रुक पाए |

बाइक एजेंसी शुरू करने के लिए आवश्यक कागजात

दोस्तों बाइक एजेंसी शुरू करने के लिए आपको कुछ जरुरी कागजात की चाहिए जिससे की आपको कोई दिक्कत न हो, तो चलिए जानते है आपके पास कौन कौन से जरुरी कागजात होनी चाहिए |

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • फोटो
  • ईमेल id
  • जमीन रसीद

बाइक एजेंसी शुरू करने में इन्वेस्टमेंट

दोस्तों बाइक एजेंसी शुरू करने में आपको 50 लाख से 1 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट लगता है, क्योकि आपको इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगता है, इसमें आपको ज्यादा बाइक रखना होगा, और एक बाइक का दाम 1 लाख तक हो सकता है, इसमें आपको फर्नीचर, बिलडिंग डेकोरेशन आदि पर इन्वेस्टमेंट लगा होगा |

तभी आपका एजेंसी शुरू होगा, इसके साथ आपको इसमें हेल्पर रखना होगा, जो लोगो को बाइक दिखा सके और उनका पूरा सेटिंग कर सके | इसके अलावा अगर आप चाहते है, की आप बाइक के पार्ट को बेचे, तो इसके लिए आपको अलग से इन्वेस्टमेंट करना होगा, जिससे आप उस कंपनी के बाइक का पार्ट बेच सकते है |

कम्पनी एजेंसी को क्या क्या प्रोवाइड कराती है ?

दोस्तों जिस भी कंपनी का एजेंसी आप लेते है, वो कंपनी आपको कुछ सर्विस देती है, जिससे की आप ज्यादा से ज्यादा सेल कर सके, इसमें आपको वो कुछ स्टाफ अपने तरफ से देते है, जो लोगो को अच्छे से सर्वे करे, इसके साथ ही वो ट्रेनिंग भी देते है, ताकि वो कस्टमर को हैंडल कर सके |

इसके साथ आप जिस कंपनी का एजेंसी लेते है, वो आपको समय समय पर ऑफ़र देती है, ताकि आपका ज्यादा से ज्यादा सेल हो सके, इसके साथ ही आपको प्रचार प्रसार भी नही करना होता है, कंपनी खुद अपना मार्केटिंग करती है, इसमें आपका पैसा बच जाता है |

बाइक एजेंसी शुरू करने का प्रोसेस

सबसे पहले आपको ये प्लान करना होगा, कि आप किस कंपनी का एजेंसी लेना चाहता है, उसके बाद आपको उसके साईट पर जाकर चेक करना होगा, की कौन कौन से डॉक्यूमेंट लग रहा है, इसके बाद आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, इसके लिए आपको partner application form भरना होगा |

इसके बाद यह प्रोसेस में जायेगा उसके बाद आपको उधर से कन्फर्मेशन या रिजेक्शन मेसेज आता है |

बाइक एजेंसी में फायदा

दोस्तों बाइक एजेंसी आपको हर एक बाइक पर फायदा देता है, आप जितना ज्यादा बाइक को सेल करेंगे, उतना ज्यादा आपको प्रॉफिट होगा, ये प्रॉफिट आपके अलग अलग कंपनी पर निर्भर करता है, अलग अलग कंपनी आपको अलग अलग प्रॉफिट देती है, इसके अलावा आप बाइकपार्ट को बेचकर भी पैसा कमा सकते है |

बाइक एजेंसी खोलने में रिस्क

दोस्तों बाइक एजेंसी के बिज़नेस में बहुत कम रिस्क होता है, क्योकि जो भी ओल्ड मॉडल बाइक होती है, उसे कंपनी ले लेती है, इसलिए इस बिज़नेस में रिस्क बहुत कम होता है, हां कई बार कोई अनहोनी हो जाए जैसे चोरी तब की बात अलग है, नही तो इसमें रिस्क बहुत कम है |

बाइक एजेंसी ग्रो करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने कस्टमर को समझे की आपका कस्टमर किस तरह के बाइक पसंद करता है |
  • उसके बाद आप ये जानने की कोशिश करे की उसका इनकम या नेट वर्थ क्या है? इससे आप उसके रेंज के हिसाब से बाइक दिखा पाएंगे |
  • कस्टमर को बैठने और पार्किंग के लिए अच्छा व्यवस्था करे, ताकि उनको कोई दिक्कत न हो |
  • जब भी कोई कस्टमर आये तो उससे अच्छे अंदाज में बात करे |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की बाइक एजेंसी कैसे खोले तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कोई सवाल है, तो कमेंट में पूछे , और हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook और Instagram पर फॉलो करे |

QNA

Q. बाइक एजेंसी में कितना फायदा है ?

उतर:- दोस्तों ये आपके सेल पर निर्भर करता है, औसतन आप लाख रुपया आराम से बाइक एजेंसी से कमा सकते है |

Q. बाइक एजेंसी लेने के लिए हमे कितना इन्वेस्ट करना होगा ?

उतर :-  बाइक एजेंसी लेने के लिए हमे 50 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है |

Q. बाइक एजेंसी के लिए सही लोकेशन क्या है |

उतर :- बाइक एजेंसी के लिए सही लोकेशन है, रोड साइड क्योकि ये लोगो के नजर में ज्यादा आएगा |

ये भी पढ़े :-

आइसक्रीम का बिज़नेस कैसे करे 

चाय का दुकान कैसे खोले 

फोटो स्टूडियो कैसे खोले 


Post a Comment

0 Comments