Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

रक्षा बंधन में कौन सा बिज़नेस करे [2024] | Raksha bandhan business ideas

दोस्तों रक्षा बंधन आ गया है, और हर भाई बहन खुश होंगे क्योकि ये त्यौहार भाई बहन के प्रेम का प्रतिक है, इस त्यौहार में बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बाँधती है, और लम्बे उम्र और कामयाबी की कामना करती है, भाई खुश होकर बहन को गिफ्ट के रूप में जो चीज भी हो उसे देता है |

दोस्तों आप इन दिनों कुछ ऐसे बिज़नेस है, जिसको करके आप पैसा कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, रक्षा बंधन में कौन सा बिज़नेस करे |

Raksha-bandhan-me-kaun-sa-business-kare

रक्षा बंधन में राखी का दुकान खोले

दोस्तों रक्षा बंधन में राखी ही इस्तेमाल होता है, इसलिए दोस्तों आप चाहे तो राखी का स्टाल या छोटा सा दुकान खोल सकते है, जिससे आपको अच्छा कमाई हो जाएगी, आपको क्या करना है, एक छोटा सा एरिया में आपको स्टाल या दूकान रख सकते है, जिसमे आप राखी बेचकर पैसा कमा सकते है |

👉 जानिये रिंकू सिंह कैसे बने क्रिकेट स्टार 

👉 शौपिंग मॉल कैसे खोले पूरी जानकारी 

राखी आजकल बहुत प्रकार के आ गये है, आजकल इलेक्ट्रिक राखी भी आ गयी है, जो दिखने में बंद की तरह होती है, आप उसमे से भी कुछ आइटम रख सकते है, और उसे बेचकर पैसा कमा सकते है |

रक्षा बंधन में मिठाई का दुकान खोले

दोस्तों हर बहन अपने भाई का मुह मीठा कराने के लिए मिठाई खिलाती है, इसलिए दोस्तों इन दिनों मिठाई का दुकान भी बहुत ज्यादा चलता है, रक्षा बंधन के दिनों में आप चाहे तो मिठाई का दुकान भी खोल सकते है, या आप थोड़े दिनों के लिए कही रेंट पर दूकान लेकर मिठाई का दूकान खोल सकते है |

रक्षा बंधन के त्यौहार पर कुछ खास मिठाई ज्यादा बिकता है, इसलिए आप कुछ खास मिठाई को ज्यादा बनाकर सेल कर सकते है, जैसे लड्डू , रसगुला, बर्फी,.. आदि | आप इन सब मिठाई को बेचकर पैसा कमा सकते है |

रक्षा बंधन में गिफ्ट का दुकान खोले

दोस्तों जब बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है, तो भाई उसके बदले में अपनी बहन को गिफ्ट देता है, इसलिए दोस्तों आप चाहे तो गिफ्ट का दूकान खोलकर इससे भी पैसा कमा सकते है, आप चाहे तो कुछ दिनों के लिए ही स्टाल लगाकर भी गिफ्ट बेच सकते है, या फिर आप दुकान खोल सकते है |

रक्षा बंधन में कपड़े का दुकान खोले

रक्षा बंधन के दिन लोग नये नये कपड़े पहनते है, इसलिए दोस्तों इस दिन आप चाहे तो कपड़े का स्टाल या दुकान खोल सकते है, इसमें आपको काफी अच्छा कमाई हो जायेगा, क्योकि इन दिनों में लोग कपड़े का खरीदारी भी करते है, लोग गिफ्ट के रूप में भी कपडे को खरीदते है |

आपने क्या सिखा ?

आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि रक्षा बंधन में कौन सा बिज़नेस करे, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया होगा, तो उसे शेयर करे, कमेंट में अपना राय दे और हमसे जुड़े रहने के लिए facebook और instagram पर फॉलो करे |

QNA  

Q . रक्षा बंधन का त्यौहार में कौन सा बिज़नेस करे ?

उतर : रक्षा बंधन में आप मिठाई, राखी, कपड़े और गिफ्ट का दुकान खोल सकते है |

Q . रक्षा बंधन कब मनाया जाता है ?

उतर : रक्षा बंधन अगस्त के महीने में मनाया जाता है, सावन के खत्म होने के दिन पर |

ये भी पढ़े :-

चश्मे का दुकान कैसे खोले 

टेंट हाउस कैसे खोले 

100 रुपया से कौन सा बिज़नेस करे 

👉 टिफ़िन का बिज़नेस करके लाखो कमाए 

Post a Comment

0 Comments