Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए [2024] | YouTube से पैसा कमाने का 5 तरीके

दोस्तों जब भी हमे कुछ देखना होता है, कुछ सीखना होता है, कुछ सुनना होता है, तो हम youtube पर जाते है, आजकल हर किसी का ज्यदातर समय youtube पर गुजर रहा है, क्योकि यहाँ सब कुछ मिल रह है, लेकिन इसको इस्तेमाल करके कुछ लोग पैसा भी कमा रहे है |

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप कैसे YouTube से पैसा कमा सकते है, मै आपको सारा स्टेप बताऊंगा जिससे आप यूट्यूब  से पैसा कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, इसके बारे में |

YouTube क्या है ?

YouTube एक विडियो प्लेटफार्म है, जिसपे आप अपने मनपसंद विडियो को देखते है, और चाहे वो एंटरटेनमेंट हो, टेक्नोलॉजी हो, या फिर एजुकेशन हो आप इस प्लेटफोर्म पर हर प्रकार के विडियो देखते है | आप इसपर विडियो अपलोड कर सकते है, और इससे पैसा भी कमा सकते है | यूट्यूब कि खोज 14 फ़रवरी 2005 को कालिफोर्निया में हुई थी |

👉 Youtuber कैसे बने पूरी जानकारी 

👉 पेट्रोल पंप कैसे खोले 

👉 आर्टिफीसियल ज्वेलरी का दुकान कैसे खोले 

इसको बनाने में 3 लोगो का सहयोग था स्टीव चेन, chad हर्ले और जावेद करीम और यह दुनिया के दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला साईट है |

YouTube कैसे काम करता है ?

दोस्तों यूट्यूब एक विडियो प्लेटफार्म है, जिसपे आप विडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते है, सबसे पहले आपको youtube पर विडियो अपलोड करना होता है, जब आप उस के दिए गये क्राइटेरिया को पूरा करते है, तो आप एड्स के लिए eligible हो जाते है, फिर आप विडियो पर एड्स लगा सकते है |

उसके बाद आप उस एड्स के जरिये पैसा कमा सकते है |

YouTube से पैसा कमाने के लिए स्किल 

दोस्तों जब भी कोई नया व्यक्ति यूट्यूब पर आता है, तो उसे इसके बार में ज्ञान नही होता लेकिन मै आपको बताना चाहूँगा, कि अगर आप यूट्यूब पर आने से पहले उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है, तो आपको ज्यादा परेशानी नही होगी, तो चलिए जानते है, आपको किस चीज के बारे में जानकारी होनी चाहिए |

विडियो एडिटिंग :- दोस्तों यूट्यूब पर विडियो डालने के लिए आपको विडियो एडिटिंग आनी चाहिए, तभी आप शूट किये गये विडियो को एडिटिंग करके यूट्यूब पर डाल सकते है |

फोटो एडिटिंग :- दोस्तों थंबनेल बनाने के लिए आपको फोटो एडिटिंग आनी चहिये, तभी आप फोटो एडिट करके थंबनेल बना सकते है |

यूट्यूब मनेजमेंट :- आपको यूट्यूब को मैनेज करना आनी चहिये, लेकिन ये आपको अनुभव से आएगा जैसे जैसे आप इसपर काम करेंगे आपको इसके बारे में जानकारी होती रहेगी |

 YouTube से पैसा कमाने का तरीका 

अपना एक निस चुने

दोस्तों आप जिस बारे में विडियो बनायेंगे, उसका एक niche decide करना होगा, कि आप किस केटेगरी का विडियो बनायेंगे, ये आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से चुन सकते है, या फिर आपको जिस फील्ड के बारे में ज्यादा जानकारी है, उस हिसाब से चुन सकते है |

अपने निस के हिसाब से अपना एक चैनल बनाये

दोस्तों इसके बाद आपको एक चैनल बनाना होता है, चैनल बनाने के लिए आपको एक ईमेल आईडी बनाना होता है, फिर आपको इस ईमेल आईडी से YouTube पर आपको एक चैनल बनाना होता है, उसके बाद आपको उसे कस्टमाइज करना होता है, ताकि आपका चैनल सही से दिखे फिर आपको लोगो और बैनर बनाना होता है |

अपने चैनल पर विडियो अपलोड करे

उसके बाद विडियो शूट करना होता है, फिर उसे एडिट करके Youtube पर अपलोड करना होगा, जब लोग आपके विडियो को देखने लगेंगे, तो आपका विडियो वायरल होगा और आपका व्यूज और subscribe ग्रो होगा |  

विडियो को शेयर करे और व्यूज पाए

जब विडियो को अपलोड कर देंगे तो आपका काम होता है, विडियो को शेयर करना ताकि लोगो के पास जाए और लोग उसे देखे, विडियो को आप सोशल मीडिया पर शेयर करना है, जैसे फेसबुक, instagram, ट्विटर, .... आदि सोशल मीडिया पर शेयर करे |

YouTube से कितने तरीको से पैसा कमा सकते है 

YouTube से AdSense से पैसा कमाए

YouTube से पैसा कमाने के मुख्य श्रोत होता है, AdSense क्योकि जब लोग आपके विडियो को देखने लगेंगे | तो आप AdSense के लिए eligible हो जाते है, आपको अपने विडियो पर एड्स लगाने होते है, जब आपके विडियो पर एड्स दिखने लगते है, तो आप उससे पैसा कमाना शुरू कर देते है |

Youtube से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है, जब कोई आपके दिए गये लिंक से कुछ purchase करे या कोई सर्विस इस्तेमाल करे, तो उसे हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते है, आप जब भी कोई प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल करते है, तो आप उसका एफिलिएट लिंक दे सकते है |

और जब भी लोग आपके दिए गये लिंक से कुछ खरीदेंगे या सर्विस को इस्तेमाल करेंगे तो आपको उसके बदले कमिसन मिलेगा | ये आपके सब्सक्राइबर पर निर्भर करता है, आपका सब्सक्राइबर जितना ज्यादा होगा, आप उतना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे |

Youtube से प्रमोशन करके पैसा कमाए

जब भी कोई कंपनी को अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगो को बताना होता है, तो वो किसी youtuber से अपना कंपनी या प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए contact करते है, तो दोस्तों अगर आपके पास भी सब्सक्राइबर है, तो आपके पास भी प्रमोशन के लिए लोग contact करेंगे और आप इससे पैसा कमा सकते है |

Youtube से स्पोंसर शिप से पैसा कमाए

आपने देखा होगा, बहुत सारे youtuber किसी फ़ोन के बारे में किसी app के बारे में किसी साईट के बारे में बताते है | यही होता है, स्पोंसर शिप जब आपका भी सब्सक्राइबर ज्यादा हो जायेगा तो आपके पास भी स्पोंसर शिप आ सकता है, आप जिस केटेगरी के विडियो बनाते है, उसी केटेगरी के चैनल आपसे कंटेक्ट करेंगे |

और आपको स्पोंसर शिप देंगे, इससे भी आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी |

Youtube से अपना प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमाए

आपने देखा होगा, की बहुत सारे लोग अपने चैनल के नाम के t-shirt या और भी बहुत सारे चीजे बेचते है, आप भी चाहे तो अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, आप चाहे तो खुद का e - commerce बना सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि youtube से पैसा कैसे कमाए, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया होगा, तो इसे शेयर करे, और कोई सुझाव हो तो कमेंट में लिखे | हमसे जुड़े रहने के लिए facebook और instagram पर फॉलो करे |

QNA

1. Youtube पर 1000 व्यूज पर कितना पैसा मिलता है ?

उतर : दोस्तों मै आपको बताना चाहूँगा, कि youtube आपके व्यूज पर पैसा नही देता है, आपके विडियो पर जितना एड्स आता है, उसी के हिसाब से पैसा आता है, और ये depend करता है, कि आपके विडियो पर किस प्रकार के एड्स आ रहा है, और किस देश में आपके विडियो को देखा जा रहा है |  

2. Youtube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये ?

उतर : Youtube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको सही और प्रॉपर तरीके से विडियो बनाना होगा, और उसे लोगो के बिच शेयर करना होगा, ताकि वो आपके विडियो को देखे, और साथ ही आपको सही से ऑप्टिमाइज़ करना होगा |

ये भी पढ़े :-

Instagram से पैसा कैसे कमाए 

100 रुपया से बिज़नेस कैसे करे 

कॉल सेण्टर कैसे खोले 

टेंट हाउस कैसे खोले 

Post a Comment

0 Comments