Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

फूलो का बिज़नेस कैसे करे | Flower business plan in hindi

दोस्तों फूल एक ऐसी चीज है, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक काम आता है, चाहे कोई फंक्शन हो, कोई पार्टी हो कोई शादी हो, यह सब जगह काम आता है, शादी के दिनों में दुल्हे के गाड़ी को सजाने के लिए फूलो की जरुरत होती है, पार्टी में सजावट के लिए जरुरी होता है, मंदिर, मस्जिद में लोग फूलो अपन देवी देवता पर चढाते है |

दोस्तों आज के दिनों में फूल एक अच्छा बिज़नेस बन चूका है, भारत के ऐसे बहुत सारे राज्य है, जहाँ फूलो के बिज़नेस से लोग लाखो रुपया कमा रहे है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की फूलो का बिज़नेस कैसे करे तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, इसके बारे में |

phul-ka-business-kaise-kare

फूलो के दुकान खोलने के लिए लोकेशन

दोस्तों फुल के दुकान के लिए आपको रोड साइड एक अच्छा लोकेशन होता है, आप हाईवे या कही ट्रेवल करते है, तो आप देखे होंगे, की रोड साइड में फुल का दुकान होता है, ये इसलिए होता है, ताकि लोग कही जा रहे है, तो वही से लेकर चले जाये अगर आप अपने घर के पास से लेंगे तो हो सकता है वो टूट जाए |

👉 शराब का दुकान कैसे खोले 

👉 पेट्रोल पंप कैसे खोले 

या आपको जहाँ जाना है, वहाँ जाते जाते मुरझा जाए, इसलिए दोस्तों अधिकतर दुकान रोड साइड पर ही होता है, इसलिए आप कही ऐसे ही जगह पर देखकर दूकान ले ले और मै आपको बता दूँ, कि इसका रेंट भी काफी कम होता है, क्योकि इसमें ज्यादा इन्फ्रास्ट्रक्चर की  जरूरत नही होती है |

फूल कहा से मंगाए

दोस्तों फुल का बिज़नेस करने के लिए आपको फूल मंगाना बहुत जरुरी है, ताकि आप इसको अलग अलग डिजाईन से उसको तैयार करके बेच सके | भारत के ऐसे बहुत सारे राज्य है, जहाँ फूलो का खेती अत्यधिक मात्रा में होती है | वैसे जगहों से आप अगर पास में है, तो आप वहां से फूल सप्लाई करवा सकते है |

बहुत जगह फूलो के सप्लायर भी होते है, जिससे आप कंटेक्ट करके फूल माँगा सकते है | भारत के इन राज्यों में सबसे ज्यादा फूल उगाए जाते है |

  • कर्नाटका
  • तमिल नाडू
  • वेस्ट बंगाल
  • आंध्र प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • दिल्ली
  • हरयाणा
  • मध्य प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश

फूलो के दुकान खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट

दोस्तों फूल के दूकान खोलने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही है, आप होलसेल में किलो के भाव से फूल लाकर उसे डेकोरेट करके बेच सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, कुल मिलाकर आप 20 हजार रुपया से फूल का दुकान खोल सकते है, इसमें आपको फूल लेना है |

और डेकोरेट करने के लिए धागे, सुई, और भी छोटी मोटी चीजे आप खरीद सकते है |

फूलो कि दुकान में रिस्क

दोस्तो इस बिज़नेस में भी आपको रिस्क को नजर अंदाज नही करना चाहिए, नही तो आपको नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आपको अपने फूलो को सही से रखना है, उसे हमेशा ऐसे जगह पर रखे जहाँ नही मौजूद हो, ताकि आपका फूल सूखे नही, अगर आपका फूल सूखता है, तो आपको नुक्सान हो सकता है |

फूलो के दुकान में फायदा

दोस्तों फूल का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमे आपको बहुत तरीको से फायदा हो सकता है | तो चलिए हम जानते है, आप फूल के बिज़नेस में कितने तरीको से पैसा कमा सकते है |

गुलदस्ता बनाकर बेचे : जब आप फूल लाते है, तो आप चाहे तो उसका गुलदस्ता बनाकर बेच सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, आप 50 से 100 रुपया के फूल को गुलदस्ता बनाकर 200 से 300 से कमा सकते है |

फूलो कि माला बनाकर बेचे : दोस्तों फूलो के माला बनाकर आप उसे बेच सकते है, आजकल लोग माला को बहुत जगह इस्तेमाल करते है, इसलिए दोस्तों आप फूलो के माला बनाकर उसे बेच सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है |

फूलो की लरी बनाकर बेचे : दोस्तों जब भी कही शादी, पार्टी, बर्थडे में कही सजावट की जरूरत पड़ती है, तो लोग फूलो कि लरी ही लेते है, इस तरह से भी आप लरी बेचकर पैसा कमा सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि फूलो का बिज़नेस कैसे करे, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कमेंट में अपना राय दे | हमसे जुड़े रहने के लिए हमे Instagram पर Facebook पर फॉलो करे |

QNA

Q. फूल के बिज़नेस में कितनी कमाई होती है ?

उतर : फूल के बिज़नेस में आपको 30 से 40 हजार औसत कमाई हो जाती है, अगर आपको शादी विवाह में गाड़ी सजाने का आर्डर मिल गया तो आपको और भी ज्यादा कमाई हो जाती है |

Q. सबसे ज्यादा कौन सा फूल इस्तेमाल होता है ?

उतर :- दोस्तों गेंदा फूल सजाने के क्रम में ज्यादा इस्तेमाल होता है, इसके अलावे अड़उल, चमेली, गुलाब आदि का इस्तेमाल होता है |

Youtube से पैसा कैसे कमाए 

मुर्गी फार्म कैसे खोले  

✈ Instagram से पैसा कैसे कमाए 

Post a Comment

0 Comments