Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

फ्रीलांसिंग क्या है ? फ्रीलांसिंग से पैसा कैसे कमाए - Bussiness guru

दोस्तों आजकल हर कोई ऑफिस के मुसीबत से बचना चाहता है, हर कोई चाहता है, कि उसके ऊपर काम का प्रेशर ना रहे और वो पैसा भी कमाए, इसलिए ज्यादातर लोग खुद का बिज़नेस करते है,  या फिर ऑनलाइन काम करते है, या फिर फ्रीलांसिंग का रास्ता चुनते है, पुरे दुनिया में आज 1.57 बिलियन फ्रीलांसर है, जो पैसा कमा रहे है, अगर दोस्तों आपके पास भी स्किल है, तो आप भी फ्रीलांसर बनके पैसा कमा सकते है |

अगर आपके पास स्किल नही है, और अपने कही से सुना है, कॉपी पेस्ट करके पैसा कमाए, शेयर करके पैसा कमाए तो ये सब चीजे होती नही है, असल में आपको ऐसा कोई काम नही मिलता है, अगर मिलता भी है, तो इसमें फ्रॉड होने का चांस ज्यादा रहता है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे फ्रीलांसिंग क्या है ? इससे पैसा कैसे कमाए 

freelancing-se-paisa-kaise-kamaye


फ्रीलांसिंग क्या है ?

दोस्तों जब आप कोई काम डायरेक्ट क्लाइंट से संपर्क करके करते है, और उससे पैसा लेते है, इस काम को फ्रीलांसिंग कहते है | इसमें आप किसी कंपनी या संस्था से बिना जुड़े सीधे अपने क्लाइंट से काम लेते है | चलिए एक उदहारण से समझते है : - मान लीजिये मुझे अपने वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखवाना है, या पोस्ट लिखवाना है, तो मै क्या कर सकता हु ? या तो किसी कम्पनी से संपर्क करके उनसे कंटेंट लिखवाऊ या फिर कोई ऐसा व्यक्ति को खोजू जो यह काम कर सकता है |

इसमें मेरे पैसा भी कम लगेगा और मेरा काम भी आसान होगा, आसान भाषा में कहे तो जब आप किसी काम को सीधे काम करवाने वाले इन्सान से संपर्क करके करते है, उसे फ्रीलांसिंग कहते है, यह काम आप ऑनलाइन साईट के जरिये या फिर सोशल मीडिया के जरिये खोज सकते है, जिसके बारे में आगे जानेगे |

फ्रीलांसर क्या है ?

जो इन्सान फ्रीलांसिंग करता है, उसे हम फ्रीलांसर कहते है, या फिर वो प्रोफेशनल जो किसी काम को बिना कंपनी से जुड़े करते है, और उससे पैसा कमाते है, वो फ्रीलान्सर कहलाते है, अगर आप भी फ्रीलांसर बनना चाहते है, तो आगे इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगी |

👉 बिज़नेस लोन कैसे ले पूरी जानकारी 

👉 21 + बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया 

फ्रीलांसिंग का स्कोप

आज पुरे दुनिया में कुल 1.57 बिलियन फ्रीलांसर है, जो की पैसा कमा रहे है, दोस्तों फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है, जिससे लोग हर घंटे पैसा कमा रहे है, अगर भारत की बात करे तो भारत में 26 मिलियन फ्रीलांसर है, आजकल हर कोई अपने ऑफिस के जंजाल से बचना चाहता है, इसलिए दोस्तों वो स्किल बेस्ड कोर्स करता है, और उससे पैसा कमाता है, इसमें आपको काम करने की आजादी मिलती है |

यहाँ आपको काम के पैसे मिलते है, चाहे उस काम को आप दिन में करे या रात में करे इसमें कोई समय सीमा नही है, आपको डेडलाइन से पहले अपने काम को पूरा करके क्लाइंट को दे देना होता है, आज के युवा इसके तरफ काफी ज्यादा आगे बढ़ रहे है,  क्योकि आजकल हर कोई इन्टरनेट से जुड़कर पैसा कमाना चाहता है |

फ्रीलांसिंग के फायदे

दोस्तों बहुत सारे लोग ये सोचते होंगे की आखिर फ्रीलांसिंग में क्या फायदा है, की लोग इसी के तरफ भागे जा रहे है, तो चलिए जानते है, फ्रीलांसिंग के कुछ फायदे |

  • फ्रीलांसर कभी किसी बॉस के निचे काम नही करता है, अगर आप फ्रीलांसिंग करेंगे तो आप आजाद पंछी है |
  • फ्रीलांसिंग में कोई समय सीमा नही है, आप चाहे तो रात में काम करिए चाहे तो दिन में |
  • इसमें आपके स्किल के पैसे मिलते है, जितना काम उतना पैसा |
  • इसमें आप हर महीने नये नये लोगो के लिए काम करते है, जो की काफी अच्छा अनुभव होता है |
  • ये काम आप घर बैठकर या दुनिया में कही रहकर कर सकते है |
  • इसमें आपको हर घंटे का भी पैसा मिलता है |
  • इसमें आप ऑफिस के धक्के से बच सकते है |
  • अपने फैमिली के साथ रहकर अपना काम कर सकते है |

फ्रीलांसिंग के लिए स्किल

दोस्तों अगर आप एक खिलाडी है, और इस फील्ड में उतरना चाहते है, तो आपको ये पता होना चाहिए की आपके पास कौन सा स्किल होना चाहिए ताकि इस फील्ड में आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाए तो चलिए जानते है, इसके बारे |

  • Content Writing
  • Video Editing
  • Graphic Designing
  • Web Developer
  • App Developer
  • Advance MS Excel
  • Coding
  • Social Media Marketing
  • Digital Marketing
  • SEO
  • Accountant
  • Photo Editing

दोस्तों ये था कुछ ट्रेंडिंग स्किल जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते है, ये सब स्किल आप घर बैठे भी सिख सकते है | चलिए अब जानते है, इन स्किल के अंदर आपको कौन कौन सा काम मिलेगा |

WRITER 

  • Article Writer
  • Blog Writer
  • E-book Writer
  • Copy writer
  • Product description writer 
  • Cover letter writer

Designing 

  • Logo designer 
  • Photoshop editor 
  • Icon Designer 
  • Graphic Designer 
  • Book cover designer 
  • T-shirt Designer 
  • Infographic Designer 
Web Development 
 
  • Front end designer 
  • Back end designer 
  • UI Designer 
  • Plugin developer 
  • Word press expert 

Consulting 

  • Financial advisor
  • Legal Advisor 
  • SEO Consultant 
  • Health & Fitness Advisor
  • Parenting Advisor
  • HR Consultant 
  • Marketing Advisor
  • Social media Advisor
  • Investment Advisor

Audio 

  • Voice Over Artist
  • Audio Editor
  • Audio Translator 
  • Music Production 
  • Mixing 
Marketing 

  • Presentation Designer 
  • Online Ads expert
  • Social media Marketing 
  • E-mail Designer 
  • Lead generator 
  • Keyword researcher 
  • Branding services
  • Content strategy

फ्रीलांसिंग के लिए स्किल कहाँ से सीखे

दोस्तों अभी तक आपको अंदाजा हो गया होगा की फ्रीलांसिंग क्या है ? लेकिन अभी आपको फ्रीलांसिंग करना है, तो आपको सबसे पहले स्किल सीखना होगा, अगर आपको स्किल नही आती है तो मै आपको बताऊंगा की आप कैसे ये स्किल सिख सकते है |

YouTube: - दोस्तों आजकल हर एक चीज आपको फ्री में YouTube पर मौजूद है, जहाँ से आप स्किल सिख सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है |

Google:- गूगल पर भी आपके लिए बहुत सारी जानकारी मौजूद है, जहाँ से आप ये सारी चीजे सिख सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |

फ्रीलांसिग कैसे करे

दोस्तो जब आप स्किल सिख लेंगे और अब आपके सामने ये सवाल आता है, की हमे काम कौन देगा, क्योकि हमारे जैसा तो करोड़ो लोग है, जो ये काम कर रहे है, तो चलिए जानते है, कुछ टिप्स जो आपको काम दिलाएगा |

  • सबसे पहले आप 3 से 4 साईट पर अपना अकाउंट बनाए |
  • आप अपने प्रोफाइल को काफी अच्छा से डिजाईन करे, और आप अपना पहला अनुभव लिखे |
  • आपको क्लाइंट से डील करना आना चाहिए, अगर आप फ्रेशर है, तो आपको ये स्किल धीरे धीरे आ जाएगी |
  • दोस्तों बहुत सारे वेबसाइट पर बिड होती है, कोई किसी काम को करने के लिए 10,000 मांगता है, तो कोई 9,000 शुरू के दिनों में आपको काम लेना है, इसलिए आप कम से कम पैसो का मांग करे |
  • जब कोई पहला क्लाइंट मिले तो उसका काम काफी अच्छा और समय से पहले कर दे, ताकि वो आपको आगे और काम दे सकता है |

फ्रीलांसिंग के लिए वेबसाइट  

दोस्तों जब आपके पास इतनी जानकारी हो जाती है, तो अब आप सोच रहे होंगे की आखिर हमे काम कहाँ मिलेगा तो चलिए मै आपको बताता कुछ साईट जहाँ स आप रजिस्ट्रेशन करके काम खोज सकते है |

  1. UPWORK 
  2. FIVERR
  3. PEOPLE PER HOUR
  4. FREELANCER 
  5. TOPTAL 
  6. FLEX JOBS
  7. LINKEDIN

फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए जरूरी टूल्स

दोस्तों अगर आप एक फ्रीलांसर बन कर पैसा कमाना चाहते है, तो आपके पास कुछ जरूरी चीजे होना चाहिए जिससे आप काम करेंगे तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

  • कंप्यूटर/ लैपटॉप ( अपने काम के हिसाब से एक अच्छा सिस्टम रखे जिसपर आप आसानी से काम कर सकते है )
  • एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन
  • स्मार्टफोन 
  • ईमेल अकाउंट 
  • बैंक अकाउंट ( g pay, phone pay, paypal.. आदि )

जरूरी सुचना :- अगर कोई व्यक्ति आपसे किसी प्रकार के फी या एडवांस सिक्यूरिटी पैसा मांगता है, तो वो फ्रॉड हो सकता है, कृपया किसी प्रकार के पेमेंट न करे |


फ्रीलांसिंग से करोड़ो रुपया कैसे कमाए  

दोस्तों अभी तक आपको यही पता होगा जो मैंने आपको ऊपर बताया है, लेकिन अब मै आपको आगे का स्टेप बता रहा हूँ, जिसको फॉलो करके आप लाखो रुपया कमा सकते है |

  • जब आपको इस फील्ड में अनुभव हो जाए तो आप खुद का वेबसाइट बनाए और इस पर लोगो को लेकर आए |
  • जब आपके वेबसाइट पर लोग आने लगे तो आप किसी बड़े जगह से काम लेकर उसे कम पैसो में अपने साईट से कराए जिसमे आपको कुछ नही करना होगा और पैसा भी कमा पाएंगे |
  • अपने साईट पर काम देने वाले और काम लेने वाले दोनों के लिए फॉर्म रखे |
  • जब भी आप किसी बड़े कंपनी या किसी बड़े क्लाइंट का काम करे तो उससे फीडबैक ले और अपने साईट के होम पेज पर रखे ताकि लोगो का ट्रस्ट बने |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि फ्रीलांसिंग क्या है ? इससे पैसा कैसे कमाए | तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और हमसे जुड़े रहने के लिए Instagram और फेसबुक पर फॉलो करे |

FAQ

Q. Freelancing से पैसे कैसे कमाए?

उतर :- फ्रीलांसिंग से आप घर बैठे किसी क्लाइंट के लिए अपने मन पसंद काम करके पैसा कमा सकते है | इसके लिए आपके अंदर स्किल होना चाहिए |

Q. फ्रीलान्स जॉब्स क्या है?

उतर :- दोस्तों जब आप कोई काम डायरेक्ट क्लाइंट से संपर्क करके करते है, और उससे पैसा लेते है, इस काम को फ्रीलांसिंग कहते है | इसमें आप किसी कंपनी या संस्था से बिना जुड़े सीधे अपने क्लाइंट से काम लेते है | चलिए एक उदहारण से समझते है : - मान लीजिये मुझे अपने वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखवाना है, या पोस्ट लिखवाना है, तो मै क्या कर सकता हु ? या तो किसी कम्पनी से संपर्क करके उनसे कंटेंट लिखवाऊ या फिर कोई ऐसा व्यक्ति को खोजू जो यह काम कर सकता है |

Q. फ्रीलांसर की सैलरी कितनी होती है?
उतर :- फ्रीलांसिंग एक जॉब नही होता है, इसलिए दोस्तों इसमें आपको आपके काम के लिए पैसा मिलता है, इसमें कोई फिक्स नही होता है, आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना अच्छा पैसा कमा पाएंगे |

ये भी पढ़े :- 

👉 स्कूल कैसे खोले पूरी जानकारी 

👉 पढाई के लिए लोन कैसे ले 

👉 CSC खोलकर पैसा कमाए 

👉बेकरी शॉप कैसे खोले 

👉 Air Force (वायु सेना) में कैसे जाए 

Post a Comment

0 Comments