Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

30 + कम पैसे से शुरू होने वाले बिसनेस आईडिया | Low investment business ideas in hindi

दोस्तों हम में से बहुत सारे लोग ऐसे है, जो बिज़नेस तो करना चाहते है, लेकिन उनको कम पैसे से शुरू होने वाले बिज़नेस नही मिलता है, जिससे कि वो शुरू करके उससे पैसा कमा पाए, अगर आपका भी मन है, कि आप एक सही से बिज़नेस करके उससे पैसा कमा पाए |


तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप कैसे कम पैसे से 30 से ज्यादा बिज़नेस कर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है, इस पोस्ट को और जानते है 30 + कम पैसे से शुरू होने वाले बिसनेस आईडिया (Low investment business ideas in hindi)

low-investment-business-ideas-in-hindi


आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस

वैसे हर किसी के पास कीमती गहना नही होता है, कि वो किसी शादी पार्टी में पहने इसलिए वो आर्टिफीसियल ज्वेलरी पहनना पसंद करते है, इसमें एक तो आपका पैसा कम लगता है, दूसरा इस प्रकार के गहने का खो जाने का डर नही रहता है, तो दोस्तों अगर आप चाहे तो आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस कर सकते है |

मोबाइल एसोसरी का बिज़नेस

हम से हर किसी का फोन का कोई न कोई पार्ट रोज टूटता है या फिर कही खो हो जाता है इसलिए हम रोज फोन का कवर, ग्लास या फिर ईरफ़ोन मार्किट से खरीदते है, तो दोस्तों यह बिज़नेस भी आपके लिए काफी फायदेमंद बिज़नेस आईडिया है, अगर आपके पास 10 हजार है |

तो आप यह बिज़नेस करके इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, क्योकि इस प्रकार के बिज़नेस में आपको काफी ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है |

दूध डेरी का बिज़नेस

अगर आप गाँव से है तो आपको पता होगा, वहाँ बहुत सारे लोग गाय भैष पालते है, ताकि वो दूध निकाल कर बेच सके, अगर आप चाहे तो दूध का डेरी दूध का डेरी खोल सकते है, और इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, सुधा खोलने का फायदा यह है कि आप दूध से बनी और भी प्रोडक्ट बेच सकते सकते है |

फल का बिज़नेस

चाहे गर्मी हो शर्दी फल हर सीजन में मिलते है तो आप चाहे तो फल का बिज़नेस फल का बिज़नेस करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, फल का बिज़नेस करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा कि जरूरत नही है, आप चाहे तो मात्र 5 से 10 हजार से फल का बिज़नेस शुरू कर सकते है और इससे पैसा कमा सकते है |

मिठाई का बिज़नेस

मिठाई खाना किसको पसंद नही होता है, हर एक व्यक्ति अपने पसंद का मिठाई खाता है, इसलिए दोस्तों अगर आप चाहे तो मिठाई का दुकान खोल सकते है, वैसे यह काम हलवाई का होता है, लेकिन अगर आपको मिठाई बनाने आता है, तो आप यह काम कर सकते है |

नास्ता का दुकान

जब भी हम सुबह कही जाते है, तो हम एक न एक नास्ता का दुकान जरुर दिख जाता है चाहे आप बस स्टैंड पर जाए या फिर रेलवे प्लेटफार्म पर जाए या फिर आप ऑफिस जाए रास्ते में आपको एक न एक नास्ते का दुकान जरुर देखने को मिलता है, इसलिए दोस्तों यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आईडिया है आप चाहे तो यह काम काके इससे भी पैसा कमा सकते है |

कपड़े रेंटल का दुकान

आपने अक्सर बड़े बड़े पार्टी शादी में देखा होगा लोग महंगे महंगे कपड़े पहन कर आते है, लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है, उसमे से बहुत सारे कपड़े रेंट पर होते है, अगर आपके पास कुच्छ पैसा है, तो आप कपड़े खरीद कर उसको रेंट के लिए रख सकते है, लोग आपके कपड़े एक या दो दिन के लिए ले जायेंगे और उसके बदले आपको आपको पैसे देंगे |

अंडे का दुकान

अंडा खाना किसको पसंद नही होता है, हर किसी को अंडा खाना पसंद होता है, कोई उबला हुआ अंडा खाता है, तो कोई किसी और तरीके से, तो दोस्तों आपको भी कोई बिज़नेस करना है, तो आप अंडे का बिज़नेस करके इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, यह बिज़नेस भी सालो भर चलने वाला बिज़नेस आईडिया है |

नारियल पानी का बिज़नेस

अपने शरीर को सही रखने के लिए हर कोई नारियल पानी पीना पसंद करता है, नारियल पानी नारियल पानी गर्मियों के दिनों काफी ज्यादा लोग खरीदते है, साथ ही यह बिज़नेस हर मौसम में चलता है, तो दोस्तों अगर आप कोई बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे तो आप नारियल पानी का बिज़नेस कर सकते है |

नारियल पानी का बिज़नेस आपको ज्यादातर रोडसाइड में देखने को मिलता है, आप चाहे तो यह बिज़नेस कर सकते है और इससे आपको महिना का लाखो रुपया फायदा हो सकता है |

बेबी केयर का बिज़नेस

जब भी आपके घर में कोई बच्चा जन्म लेता है, तो उस बच्चे के लिए तरह तरह का सामग्री लाते है, ताकि उसका धयान रखा जा सके, इसलिए दोस्तों अगर आप कोई बिज़नेस करना चाहते है, तो आप बेबी केयर का दुकान खोल सकते है, इस प्रकार के दुकान में आपको छोटे बच्चो से सम्बंधित प्रोडक्ट मिलते है |

तो अगर आपके पास कुछ पैसा है, तो आप बेबी केयर का दुकान खोल सकते है, और इससे आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होगा |

बैकरी का बिज़नेस

दोस्तों हम रोज बेकरी के बहुत से प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते है, सुबह नास्ते से लेकर शाम के स्नैक्स तक हम बेकरी बेकरी का प्रोडक्ट इस्म्तेमल करते है, तो दोस्तों अगर आप भी कोई बिज़नेस के तलास में है, तो आप बेकरी का बिज़नेस के तरफ देख सकते है, और इससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

क्लाउड किचन का बिज़नेस

आजकल हजारो ऐसे लोग है, जो क्लाउड किचन क्लाउड किचन के जरिये लाखो रुपया कमा रहे है, अगर आप भी घर बैठे फ़ूड का कोई बिज़नेस करना चाहते है, तो आप भी क्लाउड किचन का बिज़नेस शुरू कर सकते है, इस बिज़नेस में आप घर बैठे खाना बनाकर पुरे भारत में डिलीवर करते है, जिससे आपको काफी अच्छा कमाई होता है |

फूल का दुकान

जब भी हमे पूजा करना होता है, मंदिर जाना होता है, हम फूल खरीदते है, तो दोस्तों अगर आप कोई बिज़नेस का तलास कर रहे है, तो आप फूल का बिज़नेस कर सकते है, और इससे आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होगा, फूल का इस्तेमाल लोग तरह तरह के कार्य के लिए करते है, और रोज लोग फूल को खरीद कर ले जाते है |

बुटीक का बिज़नेस

जब भी हम हमारे कपड़े में कोई दिक्कत होती है, या फिर हमे कपड़े सिलवाने होते है, तो हम बुटीक जाते है, यह बिज़नेस आपके लिए काफी फायदेमंद बिज़नेस हो सकता है, क्योकि इस बिज़नेस में आप थोडा सा पैसा इन्वेस्ट करके इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

कुकिंग सिखानेका बिज़नेस

बहुत से ऐसे लोग है, जो कुकिंग सीखना चाहते है, और वो किसी ऐसे मेंटर कि तलास कर रहे होते है, जो उनको खाना बनाना सिखा पाए तो दोस्तों अगर आपको खाना बनाना आता है, तो आप कुकिंग सिखाकर भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, आजकल लोग इसका कोर्स कर रहे है, ताकि वो खाना बनाना सीखे तो यह आपके लिए काफी अच्छा अवसर है |

ड्राइविंग क्लास का बिज़नेस

दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग है, जो अभी तक ड्राइविंग नही सीखे है, तो वो किसी न किसी ड्राइविंग स्कूल को ज्वाइन करके वहाँ ड्राइविंग सीखते है, और फिर वो कार चलाना सीखते है, तो दोस्तों यह भी बिज़नेस आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, अगर आपको कार चलाने का अनुभव है, तो आप इसे बिज़नेस के रूप में तब्दील कर सकते है |

सैलून का बिज़नेस

दोस्तों शैलून का बिज़नेस आपके लिए एक काफी फायदेमंद बिज़नेस आईडिया है अगर आपके पास यह स्किल है, तो आप एक सैलून खोलकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, क्योकि हर एक व्यक्ति सप्ताह में 1 बार बाल कटवाने जरुर जाता है, तो दोस्तों यह आपके लिए एक काफी अच्छा बिज़नेस आईडिया हो सकता है |

सब्जी का बिसनेस

सब्जी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है, जो कभी भी बंद नही होगा, इस बिज़नेस से लोग आजकल लाखो रुपया कमा रहे है, इसलिए दोस्तों अगर आपके पास थोडा बहुत इन्वेस्टमेंट है, तो आप सब्जी का बिज़नेस के तरफ जा सकते है, और वहाँ से आपकी अच्छी कमाई होगी |

चाय का दुकान

आजकल हर किसी को दिन में दो बार चाय चाहिए, जितने भी लोग बाहर ऑफिस जाते है, वो चाय का बहुत बड़े दीवाने होते है, तो दोस्तों अगर आप भी कोई छोटा इवेस्टमेंट वाला बिज़नेस के बारे में सोच रहे है, तो आप चाय का दुकान खोल सकते है, और इससे आपको काफी अच्छा कमाई होगी |

फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस

फ़ास्ट फ़ूड खाना हर किसी को पसंद होता है, हर कोई तरफ तरह के फ़ास्ट फ़ूड खाते है, और उसे एन्जॉय करते है, तो दोस्तों अगर आप भी कोई बिज़नेस का तलास कर रहे है, तो फ़ास्ट फ़ूड आपके लिए एक काफी अच्छा बिज़नेस आईडिया हो सकता है, आप एक छोटा सा स्टाल खोलकर उससे पैसा कमा सकते है |

फोटो स्टूडियो का बिज़नेस

जब भी हमे कही जरूरी कार्य होता है, तो वहां हमारी फोटो कि जरूरत होती है, इसके लिए हम स्टूडियो जाते है, और वहां अपनी फोटो खिचवाते है, तो दोस्तों फोटो स्टूडियो भी एक काफी अच्छा बिज़नेस आईडिया है, जो आप हरके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास स्टूडियो का सेटअप होना जरूरी है |

आइसक्रीम का बिज़नेस

आइसक्रीम खाना हर किसी को पसंद होता है, लोग तरह तरह के आइसक्रीम खाते है, तो दोस्तों अगर आपको भी कोई बिज़नेस करना है, तो आप आइसक्रीम का बिजनेस करके इस काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, यह बिज़नेस गर्मी के दिनों में काफी ज्यादा चलता है |

किराना स्टोर खोले

किराना स्टोर भी एक काफी फायदेमंद बिज़नेस आईडिया है, हर रोज मर्रा के जितने भी चीजे खरीदते है, वो ज्यादातर किराना स्टोर से ही खरीदते है, अगर आपके पास थोडा बहुत पैसा है, और आप चाहते है, उससे कोई अच्छा बिज़नेस करे तो आप किराना स्टोर खोल सकते है |

गिफ्ट का दुकान

जब भी हम किसी शादी पार्टी में जाते है, तो गिफ्ट जरुर ले जाते है, तो दोस्तों गिफ्ट का बिज़नेस भी एक काफी फायदेमंद बिज़नेस आईडिया है, अगर आप चाहे तो गिफ्ट का दुकान भी खोल सकते है, गिफ्ट का दुकान खोलने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट कि जरूरत नही है आप 20 से 30 हजार में अच्छा दुकान खोल सकते है |

टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस

टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस भी आपके लिए काफी फायदेमंद बिज़नेस आईडिया है, जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे तो दोस्तों अगर आप घर बैठे कोई बिज़नेस बिज़नेस करना चाहते है, तो आप टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस कर सकते है, इससे आपको काफी फाया होगा |

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा 30 + कम पैसे से शुरू होने वाले बिसनेस आईडिया (Low investment business ideas in hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे |

ये भी पढ़े:- 

👉 21+ बेस्ट ऑनलाइन बिसनेस आईडिया 

👉 खुद का यूनिवर्सिटी कैसे खोले 

👉 शौपिंग मॉल कैसे खोले 

👉 डांस क्लास कैसे खोले 

👉 फ्रीलैंसिंग से पैसा कैसे कमाए 

Post a Comment

0 Comments