Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Sone Ki Dua In Hindi | सोने से पहले कि दुआ

 Sone Ki Dua In Hindi: जो व्यक्ति सोने से पहले और उठने के बाद अल्लाह को याद करता है, वो इन्सान अपने जीवन में कामयाबी के साथ साथ हर तरीके से दौलत और सोहरत हासिल करता है, खुदा को याद करने कि तरीका है, उसकी तिलावत करना कुरान पढ़ना आदि |

अगर दोस्तों आप सोने से पहले Sone Ki Dua In Hindi पढ़ते है, या फिर उठने के बाद दुआ पढ़ते है, तो आपको काफी सवाब मिलता है, तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम सोने से पहले कि दुआ और उठने के बाद कि दुआ जानते है |

sone-ki-dua-in-hindi

Sone Ki Dua In Hindi (सोने से पहले कि दुआ) 

  • बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
  • अल्लाहुम्म बिसमि क अमुतु व अहया

सोने से पहले कि दुआ हिंदी में

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम

अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है 

अल्लाहुम्म बिसमि क अमुतु व अहया

"ऐ अल्लाह मै तेरा नाम लेकर जिन्दा रहू, और तेरा नाम लेकर मरू"

सोने से पहले कि दुआ इंग्लिश में (Sone ki dua in english)

  • Bismillahir rhamanir Rahim
  • Allahumm bismi ka amutu w ahaya

so-kar-uthne-ki-dua

सो कर उठने कि दुआ (So Kar Uthne Ki Dua)

  • बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम
  • “अलहम्दु लिल्लाहिल्ल्जी अह्मना बअ- दमा अमातना व इलैहिशुनुर“

सो कर उठने कि दुआ हिंदी तर्जुमा

बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम

अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है

“अलहम्दु लिल्लाहिल्ल्जी अह्मना बअ- दमा अमातना व इलैहिशुनुर“

उस अल्ल्लाह व त्ल्लाह का बहुत बहुत शुक्रिया जिसने मारने के बाद फिर से जन्म दिया और मारने के बाद उसी के तरफ जाना है |

सो कर उठने कि दुआ इंग्लिश में (So Kar Uthne Ki Dua)

  • Bismillahir Rahmanir Rahim
  • Alhamdu Lillhai Laji Ahmnaa Bas Dmaa Amatnaa W Ilaihishunur 

सोने कि दुआ पढने कि फ़ज़ीलत 

  • सोने से पहले जब हम Sone Ki Dua In Hindi पढ़ते है, तो अल्लाह हमारी रखवाली करता है |
  • हमे बुरे सपने नही आते है |
  • रात को तमाम बुरी शाया से हमारी मदद होती है |
  • हमें सुकून कि नींद आती है |

सो कर उठने कि दुआ पढने कि फ़ज़ीलत 

  • जब हम सोकर उठते है, तो अल्लाह को याद करते है, इससे अल्लाह खुश होता है |
  • हमारा सारा दिन सही से गुजरता है |
  • हमारे दिन के सारे कार्य अच्छे से होते है |

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने पढ़ा Sone Ki Dua In Hindi (सोने से पहले कि दुआ) और सो कर उठने कि दुआ तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करे |

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

0 Comments