दोस्तों हर किसी का सपना होता है, वो अपने जीवन में आगे बढे और कामयाब हो, इसलिए हम पढाई करते है, जैसे जैसे हम बड़े होते है, स्कूल जाने लगते है, जब हमारी स्कूल का पढाई पूरा हो जाता है, तो हायर एजुकेशन के लिए हम यूनिवर्सिटी जाते है, ताकि हम अपना आगे का पढाई पूरा कर सके, दोस्तों जब हम स्कूल कॉलेज, यूनिवर्सिटी का नाम सुनते है, तो हम भी सोचते है, खुद का यूनिवर्सिटी कैसे खोले |
यूनिवर्सिटी देखने में जितना विशाल होता है, इसको शुरू करना उतना ही कठिन होता है, इसके लिए आपको बहुत सारा प्रोसेस से गुजरना होगा और बहुत सारी चीजो की जरूरत होगी, अगर दोस्तों आपका भी यूनिवर्सिटी खोलने का सपना है, तो आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की भारत में यूनिवर्सिटी कैसे खोले, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है इसके बारे में |
यूनिवर्सिटी क्या होता है ?
यूनिवर्सिटी जिसे हम हिंदी में विश्वविद्यालय कहते है, यह शब्द लैटिन यूनिवर्सिटी मजि एट स्कोलेरियम से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है, शिक्षकों और विद्वानों का समुदाय | यूनिवर्सिटी वह एजुकेशनल संसथान होता है, जहाँ आपको हायर एजुकेशन का डिग्री मिलती है, और वहां तरह तरह के शोध किया जाता है, जिससे लोग अपने जीवन में अपने लक्ष्य तक पहुचते है |
कॉलेज और यूनिवर्सिटी में क्या अंतर है ?
दोस्तों अक्सर हमारे दिमाग में कॉलेज
और यूनिवर्सिटी को लेकर डाउट रहता है, बहुत सारे लोगो को यह नही पता होता है, कि
कॉलेज और यूनिवर्सिटी में क्या अंतर है, तो चलिए जानते है, इसके बारे में |
यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी यानि विश्वविद्यालय हायर एजुकेशन के लिए होता है, यह अलग अलग विषय के लिए डिग्री प्रदान करती है, यह अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों के लिए होता है |
- डिग्री देने का अधिकार सिर्फ यूनिवर्सिटी के पास होता है |
- यूनिवर्सिटी का सम्बन्ध सीधे केंद्र और राज्य सरकार से होती है, और यह UGC के नियमो के पालन करता है |
कॉलेज
- कॉलेज सामान्यतः यूनिवर्सिटी से छोटे होते है |
- कॉलेज अपने स्तर पर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा प्रदान करता है, लेकिन डिग्री नही दे सकता |
- अधिकतर कॉलेज यूनिवर्सिटी से जुड़े होते है
यूनिवर्सिटी कितने तरह के होते है ?
दोस्तों जब आप यूनिवर्सिटी के बारे में
सोचते है, तो आपके दिमाग में दो यूनिवर्सिटी आती है, पहला गवर्नमेंट दूसरा
प्राइवेट तो चलिए जानते है, इन दोनों के बारे में |
गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी :- वैसी यूनिवर्सिटी
जो गवर्नमेंट के अंडर हैंडल किये जाते है, उन्हें गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी कहते है,
उनका सारा खर्च, मैनेजमेंट, गवर्नमेंट की तरफ से होती है, यह दो प्रकार के हो सकते
है, पहला सेंट्रल, और दूसरा स्टेट जैसे :-
जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी,......
आदि |
👉 शॉपिंग मॉल कैसे खोले पूरी जानकारी
प्राइवेट यूनिवर्सिटी :- इस तरह के यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट के रुल रेगुलेशन पर चलती है, और यह गवर्नमेंट से एप्रूवड होती है, लेकिन इसका फंडिंग गवर्नमेंट से नही होती है, इसमें इन्वेस्टर, और कॉर्पोरेट के लोग पैसा लगाते है जैसे :- एलपियु , एमिटी ..... आदि |
👉 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे
यूनिवर्सिटी खोलने के लिए जरूरी योग्यता
दोस्तों एक यूनिवर्सिटी खोलने के लिए
आपको कुछ जरूरी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा, जिसके आधार पर आपको अप्रूवल
मिलेगा, तो चलिए जानते है, उन जरूरी क्राइटेरिया के बारे में |
- यूनिवर्सिटी सिर्फ NGO में ही बन सकती है |
- यूनिवर्सिटी का अप्रूवल सिर्फ सोसाइटी, ट्रस्ट या फिर सेक्सन 8 कम्पनी के लिए ही मिल सकता है |
- आपको दिए गये क्राइटेरिया पर खड़े उतरना होगा |
यूनिवर्सिटी का अप्रूवल कैसे मिलता है
दोस्तों अगर आप एक प्राइवेट
यूनिवर्सिटी खोलना चाहते है, तो आपको अपने यूनिवर्सिटी के लिए एक प्रोपोजल भेजना
होगा यह प्रपोजल M.H.R.D मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन को भेजना
होगा, इसके साथ आपको 1 लाख रुपया का डिमांड ड्राफ्ट भी भेजना होगा, साथ इस इस
एप्लीकेशन में आपको बहुत सारी जानकारी भरनी होगी |
एप्लीकेशन फॉर प्रपोजल के लिए जरूरी जानकारी
दोस्तों जब आप प्रपोजल भेजेंगे तो आपको
इसमें बहुत साड़ी जानकारी भरनी होगी, तो चलिए जानते है, इसके बारे में |
- रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी
- यूनिवर्सिटी के नाम
- यूनिवर्सिटी के लोकेशन
- यूनिवर्सिटी के बाईलाज
- ऑब्जेक्टिव ऑफ़ यूनिवर्सिटी यानी यूनिवर्सिटी में क्या पढाई होगा |
- यूनिवर्सिटी का डोमेन क्या है (डोमेन का अर्थ है, आपकी यूनिवर्सिटी कितने विषयों में महारथ हासिल करवाएगी यानी अगर आप सिर्फ मैनेजमेंट का पढाई कराएँगे, तो आपका यूनिवर्सिटी सिंगल डोमेन कहलाएंगी अगर आप मेडिकल, मंगगेमेंट, लॉ....आदि जैसे एक से ज्यादा कोर्स कराते है, तो वो मुलती डोमेन कहलाएगी )
- यूनिवर्सिटी में किस तरह के प्रोग्राम चलाएंगे
- इसका स्क्रीनिंग क्या है
- स्कॉलरशिप का क्या स्ट्रक्चर है
- कैंपस डेवलपमेंट का क्या प्लानिंग है |
दोस्तों ये सारी डिटेल्स आपको फॉर्म में
भरने होंगे कई बार कुछ और जानकारी भरनी पड सकती है |
एप्लीकेशन भेजने के बाद क्या कारवाही होती है ?
जब आप सारी सही जानकारी भरकर प्रपोजल
भेज देते है, तो आगे का प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होती है |
- जब आपका प्रपोजल डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन को मिलेगा तो वो एक समिति का गठन करेंगे |
- इसके बाद एक इंस्पेक्शन टीम आपके प्रपोजल के मुताबिक जाँच पड़ताल करेगी |
- अगर आपके द्वारा बताये गये और नियम के हिसाब से सब कुछ सही रहा तो आपको एक लेटर ऑफ़ इंटेंट इशू होगा | इसका मतलब ये है, कि अब आप आगे का काम शुरू करे सकते है |
- इसके बाद यूनिवर्सिटी को स्पोंसर करने वाले को एक एनडोवमेंट फण्ड जारी करना होगा |
- अगर आपका यूनिवर्सिटी सिंगल डोमेन है, तो इसके लिए 5 करोड़ और अगर मल्टी डोमेन है, तो आपको 8 करोड़ का फण्ड रखना होगा |
यूनिवर्सिटी स्पोंसरिंग बॉडी के लिए जरूरी मापदंड
जब आप ऊपर का सारा प्रोसेस पूरा कर
लेते है, तो आपको कुछ मापदंड के हिसाब से अपना बिल्डिंग बनवाना होगा, तो चलिए
जानते है, इसके आगे का प्रक्रिया |
- अगर आप सिंगल डोमेन यूनिवर्सिटी बनवाते है, तो आपको 10 एकड़ और मल्टी डोमेन के लिए 25 एकड़ जमीन की जरूरत होगी | ये समय और नियम के हिसाब से ऊपर निचे हो सकता है |
- सबसे पहले आपको एडमिन का बिल्डिंग यानि एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग बनवानी होगी ये आपको 1000 स्क्वायर मीटर में बनवानी होगी |
- इसके बाद आपको एकेडेमिक ब्लाक बनवाना होगा जो की 10000 स्क्वायर मीटर में होनी चाहिए | इसके अंदर आपका लाइब्रेरी, लेक्चर रूम, लैबोरटिस .... आदि |
- आपके लाइब्रेरी में कम से कम 10 लाख का बुक होनी चाहिए, ये लिमिट कम ज्यादा हो सकता है |
- इसके अलावा रेजिडेंशियल फैसिलिटी के लिए आपको कुल कैपेसिटी टोटल स्टूडेंट का 25 % रखनी होगी | जिसमें गेस्ट के लिए, स्टूडेंट के लिए, टीचर के लिए रहने का सुविधा होगी |
यूनिवर्सिटी के लिए टीचर
दोस्तों जब आप एक खुद का यूनिवर्सिटी
बनाते है, तो आपको टीचर भी रखने होंगे इसके लिए भी कुछ क्राइटेरिया है, जिसको आपको
फॉलो करना होगा | आपको हर डिपार्टमेंट के लिए एक क्वालिफाइड प्रोफेसर दो एसोसिएट
प्रोफेसर और तिन असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ सपोर्ट स्टाफ भी रखनी होगी | जिससे की
आपका यूनिवर्सिटी अच्छे से चल पाए |
यूनिवर्सिटी खोलने के लिए अगला कदम
जब आपको लेटर ऑफ़ इंटेंट मिल जाता है, तो यूनिवर्सिटी के स्पोंसर बॉडी को 2 साल के भीतर एक रिपोर्ट देनी होगी जिसमे आपको ये दर्शाना होगा की दिए गये सारे जरुरुत के हिसाब से सब कुछ तैयार कर लिया गया है, फिर उस रिपोर्ट को स्टेट गवर्नमेंट के पास पेस जिया जाता है |
फिर स्टेट गवर्नमेंट
उसे अप्रूवल के लिए विधान सभा में भेजती है, इसके बाद लेजिस्लेटिव से अलग से एक्ट
पास किया जायेगा यर एज नोटिफिकेशन निकाली जायगी जो की युजीसी और एमएचआरडी को भेजी
जाएगी |
युजीसी फिर उस यूनिवर्सिटी को न्यू
अप्रूवल का दर्जा देगा और फिर वहां से यूनिवर्सिटी का आरम्भ होगा |
यूनिवर्सिटी खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है
दोस्तों वैसे तो आपको ऊपर बताया गया
है, की आपको सिंगल डोमेन है, तो इसके लिए 5 करोड़ और अगर मल्टी डोमेन है, तो आपको 8
करोड़ का फण्ड रखना होगा, लेकिन इसके अलावे जब आप यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे तो आप
उसमे जितना सुविधा देंगे उस हिसाब से आपको और इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है | जैसे
कैंटीन में किस तरह का सुविधा होगा, क्लासरूम में क्या सुविधा होगा, बिजली का क्या
सुविधा होगा .... आदि |
यूनिवर्सिटी का मार्केटिंग कैसे करे
दोस्तों जब आप करोड़ो रुपया खर्च करके एक
यूनिवर्सिटी बनवाते है, तो आपको इसका मार्केटिंग भी अच्छे से करने चाहिए ताकि आपका
यूनिवर्सिटी का प्रचार प्रसार अच्छा से हो तभी स्टूडेंट इसमें आयेंगे तो चलिए
जानते है, मार्केटिंग करने का बेस्ट तरीका |
- अपने लोकल एरिया में पोस्टर, बैनर, पप्म्पेट बाटे |
- न्यू पेपर में एड्स दे ताकि दूर दूर तक लोगो के बिच आपके यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी हो |
- अपने यूनिवर्सिटी का वेबसाइट सोशल मीडिया अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करे और SEO फ्रेंडली बनाए |
- सोशल मीडिया जैसे facebook, instagram आदि पर अपना एड्स चलाए |
भारत के 10 सबसे अच्छा यूनिवर्सिटी
- Indian Institute of Science
- Jawaharlal Nehru University
- Banaras Hindu University
- University of Hyderabad
- Calcutta University
- Jadavpur University
- Anna University
- Amrita Vishwa Vidyapeetham
- Manipal Academy of higher education
- Savitribai Phule Pune University
आपने क्या सिखा ?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में अपने सिखा खुद
का यूनिवर्सिटी कैसे खोले | तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा,
पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कमेंट में अपना सुझाव दे हमसे जुड़े रहने के
लिए instagram और facebook पर फॉलो करे |
FAQ
Q. कॉलेज और यूनिवर्सिटी में क्या अंतर है ?
उतर :- यूनिवर्सिटी यानि विश्वविद्यालय
हायर एजुकेशन के लिए होता है, यह अलग अलग विषय के लिए डिग्री प्रदान करती है, यह
अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों के लिए होता है, डिग्री देने का अधिकार
सिर्फ यूनिवर्सिटी के पास होता है |
कॉलेज सामान्यतः यूनिवर्सिटी से छोटे होते है, कॉलेज अपने स्तर पर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा प्रदान करता है, लेकिन डिग्री नही दे सकता |
Q. यूनिवर्सिटी खोलने के लिए कितना जमीन चाहिए
उतर :- अगर आप सिंगल डोमेन यूनिवर्सिटी बनवाते है, तो आपको 10 एकड़ और मल्टी डोमेन के लिए 25 एकड़ जमीन की जरूरत होगी |
Q. यूनिवर्सिटी कितने प्रकार के होते है ?
उतर :- यूनिवर्सिटी 2 प्रकार के होते है, प्राइवेट और सरकारी |
ये भी पढ़े :-
0 Comments