Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

21+ बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज | Online business ideas in hindi

दोस्तों आजकल हर किसी को पैसा कमाना होता है, इसलिए लोग अलग अलग जगह पर अलग अलग काम करके पैसा कमाते है, कुछ लोग ऑनलाइन काम करते है, तो कुछ लोग ऑफलाइन | मैंने ऑफलाइन बहुत सारे बिज़नेस के बारे में बात की है, लेकिन दोस्तों अगर आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते है, तो आज के इस पोस्ट में हम ऑनलाइन बिज़नस आइडिया के बारे में बात करेंगे |

आज मै आपको बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताऊंगा जिसको आप घर बैठे आसानी से करके लाखो रुपया कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज के बारे में |



ऑनलाइन बिज़नेस क्या है ?

वो काम जिसे हम ऑनलाइन माध्यम से करके पैसा कमाते है, उसे ऑनलाइन बिज़नेस कहते है, जैसे ब्लॉग्गिंग, youtube, एफिलिएट मार्केटिंग.......आदि |  इसमें हम ऑनलाइन किसी वेबसाइट या एप्प के जरिये काम करके पैसा कमाते है, आज दुनिया में करोड़ो ऐसे लोग है, जो ऑनलाइन काम करके पैसा कमा रहे है |

ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए जरूरी चीजे

दोस्तों जब भी आप ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के बारे में सोचते होंगे तो आपके मन में भी यह ख्याल आता होगा, कि आखिर ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए हमे किन किन चीजो कि जरूरत होगी, तो चलिए जानते है, अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते है, तो आपके पास क्या क्या चीजे होना जरूरी है |

  • लैपटॉप या कंप्यूटर
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • स्मार्ट फ़ोन
  • इन्टरनेट का ज्ञान
  • स्किल ( जो आप काम करेंगे )

ऑनलाइन बिज़नेस के फायदे

दोस्तों अगर आप  ऑनलाइन कोई काम कर रहे है, तो आपको इसके फायदे के बारे में भी पता होना चहिये, कि आखिर हम ऑनलाइन ही काम क्यों करे ? तो चलिए मै आपको ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के फायदे के बारे में बताता हूँ |

  • आप पुरे दुनिया में कही भी रहकर काम कर सकते है |
  • आप अपने हिसाब से समय तय कर सकते है |
  • आपके ऊपर किसी प्रकार के प्रेशर नही रहेगा |
  • आप खुद का मालिक खुद होंगे |
  • आप इसमें करोड़ो रुपया कमा सकते है |

ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज से पैसा कैसे कमाए

दोस्तों आपने अभी तक सुना होगा की ऑनलाइन बिज़नेस से लोग लाखो रुपया महिना का कमा रहे है, लेकिन आपने कभी ये गौर किया है, कि आखिर लोग पैसा कैसे कमा रहे है ? तो ऑनलाइन पैसा 2 तरीको से कमाया जा सकता है, पहला फ्रीलांसिंग के द्वारा दूसरा खुद का वेबसाइट या youtube चैनल बनाकर | 

अगर दोस्तों आपको कोई स्किल अच्छे से आता है, तो आप फ्रीलांसिंग के वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते है  वहां से आपको काम मिल जायेगा और आप फिर पैसा कमा सकते है, अगर आप दुसरे के वेबसाइट पर काम नही करना चाहते है, तो आप खुद का वेबसाइट बना सकते है, और वहां आप जो भी सर्विस दे रहे है, उसके बारे में बता सकते है, और आप अपना कांटेक्ट डिटेल्स भी दे सकते है, जहाँ से लोग आपसे कांटेक्ट करके अपना काम करवा सके और फिर आप वहां से भी पैसा कमा सकते है |

ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए सेटअप 

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस से पैसा कमाना चाहते है, तो आपको अपना एक प्लेटफार्म बनाना काफी जरूरी है, आप ऑनलाइन खुद सा वेबसाइट सेटअप कर सकते है, या फिर आप किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट से जुड़कर पैसा कमा सकते है | आजकल बहुत सारे फ्रीलांसिंग वेबसाइट मौजूद है, जहाँ से काम करके काफी अच्छा पैसा कमा रहे है, जैसे fiver, freelancing, upwork..... आदि |

या फिर आप खुद का वेबसाइट सेटअप कर सकते है, और आप होम पेज अपना सर्विस के बारे में डिटेल्स दे सकते है,  जहाँ से लोग आपसे जुड़कर काम करवाएंगे और उसके बाद आपको पैसे देंगे |

ऑनलाइन बिज़नेस के लिए जरुरी स्किल

आपने अभी तक तो ये सब समझ लिया कि ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज क्या है, इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है, अगर आपको ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना है, तो आपको  कुछ स्किल भी आना चाहिए, जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमाएंगे, तो चलिए जानते है, कुछ स्किल जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है |

  • इन्टरनेट का ज्ञान
  • कंप्यूटर और लैपटॉप का बेसिक
  • MS OFFICE
  • CONTENT WRITING
  • VIDEO EDITING
  • GRAPHIC DESIGNING
  • WEB DEVELOPER
  • APP DEVELOPER
  • CODING
  • SOCIAL MEDIA MARKETING
  • DIGITAL MARKETING
  • SEO
  • ACCOUNTANT
  • PHOTO EDITING

बेस्ट ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज


ऑनलाइन पढाने का काम 

दोस्तों आजकल शिक्षा एक हथियार है, और हर कोई अपने जीवन में पढ़ लिख कर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग है, जो क्लास तक नही जा पाते है, वो लोग ऑनलाइन घर पर ही अपना पढाई पूरा करते है, तो दोस्तों अगर आप भी एक शिक्षक है, या फिर आपको भी बच्चों को पढ़ाने का शौक है, तो आप भी ऑनलाइन टीचिंग का काम कर सकते है, आप घर बैठे इन्टरनेट के जरिये स्टूडेंट को पढ़ा सकते है |

और इससे आप ज्ञान देने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको टीचिंग आनी चाहिए, अगर आप ऑनलाइन स्टूडेंट को पढाना चाहते है, तो UACADEMY, BYZUS, जैसे प्लेटफार्म ज्वाइन कर सकते है, और फिर आप चाहे तो खुद का भी कम्पनी खोल सकते है, या फिर शुरू के दिनों में आप youtube जैसे प्लेटफार्म से शुरू कर सकते है |

ग्राफ़िक डिजाईन 

जैसे जैसे देश डिजिटल हो रह है, वैसे ही टेक्निकल चीजो का डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रहा है, उसी में एक स्किल है, ग्राफ़िक डिजाइनिंग | अगर दोस्तों आपको ये स्किल आती है, तो ऑनलाइन फ्रीलांसिंग से या फिर खुद के वेबसाइट से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से काम ले सकते है 

और उसको कर के आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, या फिर आप खुद का एक वेबसाइट बना सकते है, और वहां आप अपने सर्विस के बारे में लोगो को बता सकते है, और फिर आपके पास ज्यादा से ज्यादा लोग आयेंगे और आप उनके काम को पूरा करके पैसा कमा सकते है |

ब्लॉग्गिंग (Blogging)

ब्लॉग्गिंग आज के दिन में एक काफी अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया है, आज कल के युवा इस पर काफी ध्यान दे रहे है, दोस्त अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाना है, तो आप ब्लॉग्गिंग करके लाखो रुपया कमा सकते है | इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनाना होगा, फिर आप उस ब्लॉग साईट पर किसी टॉपिक के बारे में लिख सकते है |

आपको जिस फील्ड में ज्यादा जानकारी है उसके बारे में यहाँ लिख डाल सकते है, फिर आप वहां से पैसा कमा सकते है, जब एक बार आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है, फिर आप उससे लाखो रुपया कमा सकते है |

यूट्यूब (youtube)

आजकल हर तीसरे इन्सान का सपना youtuber बनना होता है, youtube एक काफी अच्छा विडियो प्लेटफार्म है, जिससे आप लाखो रुपया कमा सकते है, youtube से पैसा कमाने के लिए आपको विडियो के बारे में जानकारी होनी चाहिए, आप जिस फील्ड में एक्सपर्ट है, उसके बारे में विडियो बनाकर youtube पर अपलोड कर सकते है |

उसके बाद जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा फिर आप youtube से भी पैसा कमा सकते है, youtube से पैसा कमाने का बहुत सारा तरीका है जिससे आप पैसा कमाएंगे |

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliatemarketing)

आजकल एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही फेमस तरीका है, जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है, इसमें आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते है, और जब कोई व्यक्ति आपके दिए गये लिंक से कोई प्रोडक्ट या सर्विस लेता है, तो आपको इसके बदले कमीशन मिलता है, अलग अलग साईट पर आपको अलग अलग कमीशन मिलता है, एफिलिएट मार्केटिंग भी एक बहुत अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस  आईडिया है |

ड्रापशिपिंग (Dropshipping)

ड्रापशिपिंग भी ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है, अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, तो आप ड्रापशिपिंग का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है | ड्राप शिपिंग करने के लिए आपको किसी प्रकार के फिजिकल प्रोडक्ट की जरूरत नही है, आप किसी और के प्रोडक्ट को अपने जरिये मार्जिन के साथ बेचते हो जिससे आपको इससे प्रॉफिट होता है

इ-कॉमर्स (Ecommerce)

आजकल हर प्रकार के चीज ऑनलाइन मिल रही है, अगर दोस्तों आज के इस दुनिया में अपना प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमाना चाहते है, तो आप इ कॉमर्स का बिज़नेस शुरू कर सकते है, आप अपने तरह तरह के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच कर उससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है | आजकल दुनिया में बहुत प्रकार के ऐसी इ कॉमर्स साईट है, जहाँ से लोग अपना जरूरत की चीजे खरीद रहे है |

कंप्यूटर रिपेयर (Computer repairing)

दोस्तों बहुत सारे लोगो के लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेर से सम्बंधित दिक्कते होती है, जिससे आप आसानी से ऑनलाइन ठीक कर सकते है, तो दोस्तों अगर आपके पास भी कंप्यूटर का स्किल है, तो आप ऑनलाइन कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिज़नस शुरू कर सकते है |

रीसेल्लिंग (Reselling)

दोस्तों रिसेल्लिंग का बिज़नेस आजकल बहुत अच्छा बिज़नेस बन चूका है, बहुत सारे लोग इसको करके पैसा कमा रहे है, रिसेल्लिंग में आप किसी प्रोडक्ट को अपने हिसाब के मार्जिन रखकर उसे बेच सकते है, इसके बदले आपको कमिशन मिलता है, और आप पैसा कमा सकते है, आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे आपको उतना ज्यादा प्रॉफिट होता है |

फोटो रिसेल्लिंग (Photo selling)

दोस्तों बहुत सारे ऐसे वेबसाइट मिल जाते है, जहाँ आप फोटो बेचकर पैसा कमा सकते है, अगर आप को फोटोग्राफी का शौक है, तो आप फोटो क्लिक करके फ्रीलांसिंग साईट पर उसे बेच सकते है, इससे आपको काफी अच्छा कमाई हो जाता है |

कंसल्टेंसी (Consultancy)

आजकल हर के काम के लिए लोग कही न कही कंसल्ट करने जाते है, अगर आप भी चाहे तो ऑनलाइन कंसल्टेंसी का काम कर सकते है, आपको जिस फील्ड में जानकारी है, उसके बारे में आप कंसल्ट कर सकते है, जैसे:- डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर ... आदि |

इ बुक राइटिंग (E book writing)

दोस्तों अगर आपको किसी फील्ड में जानकारी है, तो आप E बुक लिख कर बेच सकते है, आजकल लोग फिजिकल किताबे कम और इ बुक ज्यादा पढ़ते है, इसलिए दोस्तों अगर आपको किसी फील्ड में अच्छी जानकारी है, तो आप इ बुक लिख सकते है, और उसे ऑनलाइन बेच कर पैसा कमा सकते है |

एप्प डेवलपर (App developer)

आजकल मोबाइल फ़ोन के लिए अलग अलग प्रकार के लिए एप्प चल गये है, हर एक काम के लिए एप्प मौजूद है, इसलिए दोस्तों अगर आपको एप्प डेवलपमेंट आती है, तो आप एप्प बनाकर पैसा कमा सकते है, आप ये काम दो तरीको से कर सकते है, या तो आप खुद का एप्प बनाकर प्लेस्टोर पर डाल कर उससे पैसा कमा सकते है, या फिर आप फ्रीलांसिंग कर सकते है, और उससे भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

वेबसाइट डिजाइनिंग (Website designing)

दोस्तों आजकल हर कोई हर एक काम के लिए गूगल पर सर्च करता है, जहाँ हमे वेबसाइट कि  मदद से जानकारी प्राप्त होती है, अगर आपको वेबसाइट बनाने आता है, तो आप एक वेबसाइट बनाकर पैसा कमा सकते है, वेबसाइट आप दो तरीको से बना सकते है, आपको अगर कोडिंग का ज्ञान तो उससे भी आप वेबसाइट बना सकते है |

 या फिर आप वर्डप्रेस के मदद से भी  वेबसाइट बना कर पैसा कमा सकते है , अगर आपको वर्डप्रेस नही आती है, तो आप ऑनलाइन youtube से सिख सकते है |

डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing)

आज के समय में हर कोई डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहता है, डिजिटल मार्केटिंग का एक बहुत ही ग्रो होता हुआ फील्ड है, क्योकि आजकल हर कोई अपना काम ऑनलाइन कर रहा है, इसलिए लोगो को अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए मार्केटिंग करते है, और एक बेहतर तारिका से मार्केटिंग करने के लिए वो एक अच्छा डिजिटल मर्केटर को खोजते है, अगर आपको ये स्किल आता है तो आप इससे लाखो रुपया कमा सकते है |

डिजिटल मार्केटिंग आप ऑनलाइन फ्री में सिख सकते है, बहुत सारे ऐसे youtube चैनल है, जहाँ आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सिखाया जाता है, वहां से आप डिजिटल मार्केटिंग सिख कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

ऑनलाइन कुकिंग 

आजकल हर एक औरत बेस्ट रेसिपि सिखने के लिए ऑनलाइन youtube या गूगल पर सर्च करती है, अगर आपको कुकिंग के बारे में जानकारी है, तो आप ऑनलाइन कुकिंग सिखा कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, आप youtube के जरिये या ब्लॉग के जरिये कुकिंग सिखा सकते है, आज कल तो बहुत सरे लोग अपना कुकिंग का कोर्स भी बेच रहे है, अगर आप कोर्स बनाकर बेचते है, तो इससे भी आपको काफी अच्छा कमाई हो सकता है |

हेल्थ और योग क्लासेज  

दोस्तों आजकल हर कोई अपने सेहत को लेकर काफी ज्यादा सीरियस है, हर कोई चाहता है, की उसका सेहत सबसे अच्छा हो, दोस्तों अगर आपको हेल्थ और फीटनेस के बारे में जानकारी है, तो आप ऑनलाइन योगा और हेल्थ के बारे में लोगो को गाइड कर सकते है, और ऑनलाइन लोगो को हेल्थ के बारे में गाइड करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया के बारे में तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे | हमसे जुड़े रहने के लिए instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ

Q.  क्या हम ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते है ?
उतर :- जी हाँ, ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे काम है, जिसको आप करके पैसा कमा सकते है | 

Q. ऑनलाइन बिज़नस करने के लिए कितना पैसा चाहिए ?
उतर :- ऑनलाइन बहुत सारे तरीका है, जिससे आप पैसा कमा सकते है, कुछ के लिए आपको पैसा इन्वेस्ट करना पड़ सकता है, कुछ आप फ्री में भी कर सकते है |

Q.ऑनलाइन बिज़नेस और ऑफलाइन बिज़नेस में क्या अंतर है ?
उतर :- जो काम हम लोकेशन पर अपना फिजिकल स्टोर खोल कर करते है, उसे ऑफलाइन बिज़नस कहते है, और काम हम इन्टरनेट के जरिये होता है, उसे ऑनलाइन बिज़नस कहते है |

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

0 Comments