Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

ड्रापशिपिंग (Dropshipping) क्या है | इससे पैसा कैसे कमाए

दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत सारा तरीका है, आप youtube से पैसा कमा सकते है, आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा सकते है, इसके अलावा और भी बहुत सारा तरीका है, इसे में एक तरीका है, dropshipping जो की अच्छा जरिया है, ऑनलाइन पैसा कमाने का | आप में से बहुत सारे लोग इसका नाम सुने होंगे |

लेकिन bussiness guru के माध्यम से आपको इसके बारे में आज पूरा जानकारी मिलने वाला है, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, dropshipping business kya hai

dropshipping kya hai, isse paisa kaise kamaye


ड्रापशिपिंग (Dropshipping)  क्या है ?

Dropshipping एक ऐसा business मॉडल है, जिसमे आप online product बेचते हो, लेकिन इसमें आपका प्रोडक्ट नही होता है, आप किसी supplier से पार्टनरशिप करके उसके प्रोडक्ट को अपने प्लेटफार्म पर और अपने रेट में यानि original price में अपना मार्जिन ऐड करके बेचते हो | इसमें आपको सिर्फ अपने साईट पर कस्टमर लाना है |

और जब भी कोई कस्टमर आपके साईट से कुछ आर्डर करता है, तो आगे का काम सप्लायर खुद करता है | चलिए एक example से समझते है, मान लीजिये आपका नाम अरमान है, और आप एक dropshipping का साईट बना रखा है, जिसपर आप जूते बेचते है, और आपने रितेश नाम के किसी supplier से बात करके उसके प्रोडक्ट को अपने साईट पर लिस्ट किया है |

👉 इ-कॉमर्स कैसे शुरू करे पूरी जानकारी 

👉 पुलिस कैसे बने पूरी जानकारी 

अब कोई कस्टमर आया है, और आपके साईट से 600 का जूता आर्डर किया जिसमे आप 200 मार्जिन ऐड किये है | जब भी कोई कस्टमर कुछ आर्डर करता है, तो बाकी काम रितेश करेगा, यानि जूते को कस्टमर के पास रितेश पहुचायेगा | और जब आपका आर्डर सही से डिलीवर हो जाता है, और return नही होता है |

तो 200 रुपया जो आप अपना मार्जिन ऐड किये थे वो आपको कुछ दिन में मिल जायेगा | अगर कस्टमर उस जूते को return या replace करता है, तो ये काम रितेश यानि आपका supplier करेगा | तो दोस्तों यही होता है, dropshipping business मॉडल तो उम्मीद करता हूँ, इतना आपको समझ में आ गया होगा, अब आगे की प्रक्रिया जानते है |

ड्रापशिपिंग (Dropshipping)  के फायदे

दोस्तों हर business में कुछ फायदे और कुछ नुकसान वाली बात होती है, तो अब हम उसको जानते है |

  • इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही है, अगर आप E commerce बनाते है, तो इसके मुकाबले ज्यादा पैसा लगेगा |
  • यह आसान इसमें आपको प्रोडक्ट नही रखने होते है, और स्टॉक मैनेज भी नही करना होता है |
  • पैकिंग और शिपमेंट आपको नही करनी है  |
  • आप इसे कही से भी मैनेज कर सकते है |
  • आप अपने हिसाब के प्रोडक्ट बेच सकते है, आपके उपर कोई प्रेशर नही है, आप जो चाहे वही लिस्ट कर सकते है

ड्रापशिपिंग (Dropshipping)  के नुकसान

  • इसमें आपको ज्यादा मार्जिन नही मिल सकता है, अगर आप ज्यादा मार्जिन में प्रोडक्ट बेचते है, तो लोग आपसे क्यों खरीदेंगे ? उनके पास तो और भी चॉइस है |
  • इसमें आपका branding नही होगा, क्योकि जो कुछ करेगा supplier करेगा |
  • proper कस्टमर नही आयेंगे |
  • लोगो का विस्वास बहुत कम होगा | क्योकि नये चीज पर कोई यकीन नही करता है |

ड्रापशिपिंग (Drop shipping)  कैसे करे ?

तो अब हम लोग जानते है, dropshipping कैसे करना है, और इसके स्टेप क्या क्या है ?

1. सबसे पहले आपको अपना niche चुनना है, की आप किस तरह के प्रोडक्ट अपने साईट पर बेचोगे | जैसे electronic , cosmetic, clothes, footwear , toys.... आदि  |

2. फिर आपको एक साईट बनाना होगा, और ये सर्विस आप shopify जैसे वेबसाइट से ले सकते है |

3. उसके बाद आपको अपने हिसाब से प्रोडक्ट लिस्ट करना होगा |

4. अब आपको अपने साईट पर कस्टमर लाना होगा, इसके लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है, या paid ads चला सकते है |

ड्रापशिपिंग (Drop shipping)  में सही सप्लायर को कैसे पहचाने

ये चीज आपके लिए बहुत जरुरी है, की आपको कैसे supplier से प्रोडक्ट लेना है, अगर आप किसी ऐसे supplier का प्रोडक्ट लिस्ट कर रहे है, जो फ्रॉड है, तो आपका business fail हो सकता है | तो चलिए जानते है, कुछ स्टेप की कैसे आपको एक सही सप्लायर को पहचानना है |

  • supplier verified होना चाहिए |
  • प्रोडक्ट सस्ता में दे रहा हो, क्योकि आपको भी मार्जिन add करना है |
  • प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए |

आप एक से ज्यादा supplier से मिले और उसके बाद चुने की आप किसका प्रोडक्ट बेचोगे |

ड्रापशिपिंग (Dropshipping)  करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है ?

जैसा की मैंने पहले भी बता रखा है, की drop shipping करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती है, आपको सिर्फ एक साईट का खर्चा उठाना है, अगर बात की जाए तो आप 5 हजार में भी इस business को कर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, इसलिए दोस्तों आप अगर आपको ये business करना है, तो देर किस बात की शुरू करिए |

ड्रापशिपिंग (Drop shipping)  में कितना प्रॉफिट होता है ?

हर कोई business करता है, तो वो फायदे के लिए ही करता है, इस business में फायदा आपके सेल के ऊपर निर्भर करती है, आप दिन के कितना सेल ला रहे है, इस बात पर आपका फायदा निर्भर करती है, और साथ ही इस बात पर भी निर्भर करती है, की आप किस प्रोडक्ट पर कितना मार्जिन ऐड कर रहे है |

लेकिन आपको ध्यान देना है, अगर आप ज्यादा मार्जिन ऐड करते है, तो आपसे कम लोग खरीदेंगे, क्योकि अगर उनको वही प्रोडक्ट सस्ते में मिल जायेंगे तो आपसे क्यों लेंगे ? इसलिए इन बातो का ध्यान रखे |

ड्रापशिपिंग (Dropshipping)  में रिस्क

रिस्क की बात की जाए, तो आपको इसमें ज्यादा रिस्क नही है, लेकिन आपको कुछ बाते ध्यान रखना है, आपका supplier टाइम पर प्रोडक्ट डिलीवर कर रहा है, की नही | कही गलत प्रोडक्ट तो डिलीवर नही कर है, इससे लोग आपके साईट से खरीदना पसंद नही करेंगे जिससे आपका सेल नही होगा |

ड्रापशिपिंग (Drop shipping)  में कस्टमर कैसे लाए ?

दोस्तों कस्टमर लाने का 2 तरीका है, पहला की आप फ्री में सोशल मीडिया से मार्केटिंग करे, या फिर पैसा देकर एड्स चलाए, फ्री में आप उन कस्टमर के पास नही पहुच सकते है, जिनको जरुरत है, लेकिन पैसा देकर आप अपने पसंद के कस्टमर को खोज सकते है, तो आप कुछ पैसा एड्स पर भी खर्च करे |

ताकि आप सही कस्टमर के पास पहुचे और अपना प्रोडक्ट उसे बेच पाए |

ड्रापशिपिंग (Drop shipping) का बिज़नेस कैसे ग्रो करे 

एक से ज्यादा सप्लायर पर depend रहे :- दोस्तों आप कभी भी एक सप्लायर पर depend मत रहिये हो सकता है, कभी वो fail कर दे तो आपका पूरा बिज़नेस डूब सकता है, इसलिए दोस्तों आपको एक से ज्यादा सप्लायर पर निर्भर रहना है |

प्रोडक्ट डिलीवरी होने पर रिव्यु ले :- दोस्तों जब भी कोई प्रोडक्ट डिलीवर हो रहा है, तो आप अपने कस्टमर से पता करे की क्या वो प्रोडक्ट से संतुष्ट है, क्या उसके मनपसंद प्रोडक्ट उसको मिला है, ऐसे कस्टमर आपके साईट को ज्यादा preferred करेंगे |

नये नये प्रोडक्ट साईट पर डाले :- दोस्तों मार्केट में रोज रोज नये नये प्रकार के प्रोडक्ट लंच हो रहे है, चाहे वो कोई सा भी फील्ड हो इसलिए दोस्तों आप अपने niche के हिसाब से नये नये प्रोडक्ट को अपने साईट पर लिस्ट करे 


आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में अपने सिखा की dropshipping business kya hai, और इससे पैसा कैसे कमाए | तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कमेंट में अपना राय बताए और साथ ही हमे facebook और instagram पर फॉलो करे |

FAQ  

Q. Dropshipping कहा से करे ?
उतर :- दोस्तों वैसे आपको बहुत सारी साईट ऑफर देती है, की आप उनके through dropshipping करे, लेकिन shopify एक प्रसिद्ध वेबसाइट है, जिससे आप Dropshipping कर सकते है | 

Q. Dropshipping से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
उतर :- जैसे की आपको पहले ही मैंने बताया है, कि यह सेल के उपर है, इसलिए ये आपके मेहनत और आपके द्वारा कितना सेल हो रहा है, इस बात पर निर्भर करता है |

Q. Dropshipping का फ्यूचर क्या है ?
उतर :- जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रहे है, वैसे वैसे ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत सारा तरीका आ रहा है, इस समय Dropshipping थोडा डाउन हो रहा है, इसका फ्यूचर उतना बड़ा नही हो सकता है, लेकिन आप पार्ट टाइम में इसको कर सकते है |

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

0 Comments