Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

बाइक रिपेयरिंग का दुकान कैसे खोले | How to start bike repairing shop

दोस्तों आजकल हर किसी के घर में bike मिल जायेगा, और अगर घर में बाइक है, तो खराब होगा ही, आजकल नये नये तरीके का बाइक आ गया है, जो खराब होते है, और इसको रिपेयर करने के लिए वो उसे Bike repairing शॉप पर ले जाते है, Bike repairing  शॉप का स्कोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, क्योकि मार्केट में इसका मांग दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है |

तो दोस्तों अगर आप एक skill based business के बारे में सोच रहे है, तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकता है, इसमें आप अपने skill से पैसा कमा सकते है, जैसे आप cyber cafe, मोबाइल रिपेयरिंग आदि business से पैसा कमाते है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको Bike repairing business के बारे में पूरा जानकारी देने वाला हूँ |

bike repairing ka shop kaise khole


बाइक रिपेयरिंग दुकान खोलने के लिए मार्केट रिसर्च करे

दोस्तों किसी भी business को करने के लिए market रिसर्च करना बहुत जरुरी है, इसलिए आपको इसका रिसर्च करना बहुत जरूरी है, सबसे पहले आपको ये पता लगाना है, की आपके एरिया में कितना Bike repairing का शॉप है, उसके बाद आपको ये देखना है, की आपके एरिया में किस कंपनी के bike ज्यादा चल रहा है |

इससे आप उस कंपनी के Bike repairing के लिए ज्यादा चीजे सीखेंगे, और उसी हिसाब से अपना पूरा सेटअप करेंगे | और साथ ही उसी कंपनी के पार्ट को अपने दुकान में रखेंगे, तो दोस्तों इसलिए आपको market रिसर्च करना बहुत जरूरी है |

बाइक रिपेयरिंग दुकान के लिए लोकेशन

दोस्तों लोकेशन हर बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरुरी होता है, अगर आप गलत लोकेशन पर सही बिज़नेस भी करते है, तो आपका बिज़नेस नही चल सकता है, इसलिए आपको एक सही लोकेशन का चुनाव करना बहुत जरुरी है, चलिए कुछ ऐसे लोकेशन के बात करते है, जहाँ आप एक bike repairing का शॉप खोल सकते है |

👉 ओला में बाइक कैसे लगाए 

👉 बाइक एजेंसी कैसे खोले पूरी जानकारी 

Market :- दोस्तों आप बाजार के बिच में अपना शॉप खोल सकते है, क्योकि बहुत बार लोग जब बाजार में जाते है, तो उनका बाइक खराब हो जाता है, इसलिए अगर आप बाजार में दुकान खोलते है, तो आपका दुकान अच्छा से चलेगा |

Highway :- दोस्तों बहुत बार जब हम कही जाते है, तो highway पर हमारा bike खराब हो जाता है, और अधिकतर हमे हाईवे पर कही दुकान नही मिलता है, जिससे हमें बहुत दिक्कत होता है, इसलिए दोस्तों अगर आप चाहे तो highway के साइड में अपना दुकान खोल सकते है |

Hospital :- दोस्तों हॉस्पिटल, बैंक, ऑफिस ऐसे जगहों पर रोज सैकड़ो बाइक आती है, और बहुत सारा बाइक खराब भी होती है, इसलिए दोस्तों आपको इन जगहों पर भी अपना दुकान खोलना चाहिए |

बाइक रिपेयरिंग दुकान पर क्या क्या सर्विस दे ?

वैसे तो शुरू के दिनों में आप लिमिटेड सर्विस दे सकते है, जैसे कोई पार्ट बदलना, बाइक को सर्विसिंग करना, पंचर बनाना, आदि, लेकिन जब आप थोडा पैसा कमाने लगे, तो रुके नही आप अपने काम को फैलाए, और इससे सम्बंधित और भी काम करे, जैसे बाइक वाशिंग, बाइक modifying, polishing, पेंटिंग, स्टीकर लगाना आदि |

जब आप एक से अधिक सर्विस देंगे तो लोग आपके पास ज्यादा आयेंगे, और साथ ही आप लोगो को ऑफर दे सकते है, जिससे आपके पास बहुत सारा कस्टमर आयेंगे, आप सर्विसिंग के साथ वाशिंग फ्री कर दे, इससे लोग सोचेंगे, आपके पास आने से उनके पैसे बच रहे है, तो वो आपके पास ही आएंगे |

बाइक रिपेयरिंग करना सीखे

जैसा की दोस्तों आपको पहले ही बताया हूँ, कि यह बिज़नेस skill पर आधारित है, इसलिए दोस्तों आपको ये काम कही न कहि सीखना होगा, इसका सबसे अच्छा तरिका है, आप कही जॉब करे वो भी कम से कम 1 साल के लिए ताकि आप इसमें निपुण हो जाये, जब आप 1 साल इस काम को देंगे तो आप इसके साथ साथ और भी चीजे सिख जायेंगे |

जैसे कस्टमर के बारे में, रेट के बारे में, सर्विस के बारे में, और कैसे बिज़नेस बढ़ाना है, इसके बारे में भी , इसलिए दोस्तों आपको कही न कही रहकर जॉब के बारे में जरुर बात करे | आप ये मत सोचे की एक बार में ही आपको सब कुछ सिख जाना है, आप थोड़े थोड़े करके टाइम दे |

बाइक रिपेयरिंग कि दुकान खोलने में कितना खर्च आएगा

दोस्तों इसमें आपको टूल्स पर पैसे खर्च करने होते है, आप`जितना प्रकार के टूल्स रखेंगे, आपके लिए काम आसान होगा, एक अच्छा टूल किट खरीदने में आपको 3 हजार रुपया लग सकता है, इसके अलावा आपको और भी बहुत प्रकार के रॉ मटेरियल लाना होगा, जैसे छोटी छोटी पेच, नॉट, मोबिल, ग्रीस, ब्रश, ... आदि |

अब बात आती है, दुकान के रेंट कि तो दोस्तों ये आपके एरिया पर निर्भर करता है, उसके बाद आपको रैक बनवाना होगा, जिसमे आप अपना समान रखेंगे, कुल मिलकर बात करे तो शुरू में आप 20 हजार से एक अच्छा दुकान खोल सकते है, जैसे जैसे आपका दुकान का नाम बढेगा, आपको उसी हिसाब से और सेट अप बढ़ाना है |

बाइक रिपेयरिंग दुकान में कितना प्रॉफिट है

दोस्तों जैसा की आपको मालूम है, की यह एक बढ़ता हुआ बिज़नेस है, आजकल नये नये प्रकार के बाइक मार्केट में आ गया है, और आगे भी आ रहा है, इसलिए हमे इस बिज़नेस पर कभी सक नहि करना चहिए, आप रिपेयरिंग से अच्छा पैसा कमा सकते है, साथ ही अगर आप कुछ काम करते है, तो उससे भी पैसा कमा सकते है |

बात करे तो आप महीने का 30 हजार आराम से कमा सकते है, क्योकि मैंने बहुत जगहों पर पता किया, हां शुरू में आपको थोडा सा कम इनकम होगा, लेकिन कुछ समय बाद आपको अच्छा इनकम होने लगेगा, इसके अलावा आप कुछ पार्ट भी बेच सकते है, जैसे सीट कवर, लाइट, इंडिकेटर, ... आदि, इससे भी आपका अच्छा इनकम होगा | 

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा Bike repairing का शॉप कैसे खोले, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमें instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ  

Q .  Bike repairing का काम कहा से सीखे ?

उतर :- वैसे तो दोस्तों बाइक रिपेयरिंग का काम किसी दुकान पर रहकर भी सिख सकते है, बहुत जगह आपको इसका ट्रेनिंग भी दिया जाता है, जहाँ आप इसको सिख सकते है |

Q .  Bike repairing  शॉप से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

उतर :- यह सालो भर चलने वाला बिज़नेस  है, जिसको करके आप पैसा कमा सकते है,  इसका कोई फिक्स अमाउंट नही है, आपके पास जितना ज्यादा बाइक  आएगा, आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है |

Q . आजकल के मार्केट में सबसे ज्यादा चलने वाली बाइक कौन सी है ?

उतर :-  

  • TVS Motors.
  • Royal Enfield.
  • Honda  India.
  • KTM.
  • Yamaha Motors India.
  • Suzuki Motorcycles India.
  • Harley Davidson.
  • Kawasaki.
ये भी पढ़े :- 

रेस्टोरेंट का बिज़नस कैसे शुरू करे 

✈  पानी सप्लाई का बिज़नेस  कैसे करे 

E - commerce का बिज़नेस कैसे करे 

इलेक्ट्रॉनिक का बिज़नेस कैसे करे 

Post a Comment

1 Comments

  1. बहुत बढ़िया जानकारी है ,इसीसे काफी युवाओ को फायदा हो सकता हैं.

    ReplyDelete