Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

साइबर कैफ़े कैसे खोले पूरी जानकारी [2024] | Cyber cafe kaise khole

दोस्तों जब भी आपको कोई ऑनलाइन कोई काम करवाना होता है, तो आप cyber cafe में जाते है, आपको कोई डिजिटल काम करवाना होता है, तो भी आप cyber cafe जाते है | जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, कोई जॉब का फॉर्म, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट या कोई इससे संबंधति और भी काम हो |

ये एक बहुत अच्छा बिज़नेस आईडिया है, जिसमे आपको कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फायदा होता है, इस पराक्र के बिज़नेस में आप अपने स्किल से पैसा कमाते है, तो चलिए दोस्तों हम जानते है cyber cafe kaise khole|

cyber cafe kaise shuru kare


साइबर कैफ़े का स्कोप 

दोस्तों आज के दौर में हर काम ऑनलाइन हो रहा है, चाहे कितना भी छोटा से छोटा काम हो हम कोशिश करते है, कि वो ऑनलाइन ही हो, अगर आप दिन भर में 50 काम कर रहे है, तो आप भी कोशिश करते है, कि वो ऑनलाइन हो |

इसलिए दोस्तों आज के दौर में साइबर कैफ़े का मांग हर जगह बढ़ रहा है | यह एक रोजगार का जरिया भी बन चूका है,जिससे लोग इसके तरफ ज्यादा से ज्यादा बढ़ रहे है |

साइबर कैफ़े खोलने के लिए कौन कौन सा स्किल चाहिए 

दोस्तों cyber cafe खोलने के लिए आपको इससे सम्बंधित काम सीखना होगा, इसका सबसे अच्छा तरीका है, आप कही कुछ दिन जॉब कर सकते है, आप अपने एरिया के किसी अच्छे दूकान पर रहकर काम सिख सकते है, अगर आप कोर्स करते है, तो आपको उतना अनुभव नही मिलेगा |

जितना की आप किसी दुकान पर रहकर सिख सकते है, इसके अलावे आप ऑनलाइन भी चीजे सिख सकते है, और अगर आप CSC पोर्टल पर काम करते है, तो आपको कुछ दिन वहां बिताना होगा, और आप वो भी सिख सकते है | इसके अलावे आपको कंप्यूटर का बेसिक आना चाहिए |

आपको टाइपिंग आना चाहिए, आपको प्रिंटिंग आना चाहिए, आपको लामिनेशन करना आना चाहिए, आपको फोटो शॉप आना चाहिए | इसके अलावा आपको अलग अलग वेबसाइट के बारे में पता होना चाहिए की कौन सा काम किस वेबसाइट पर होता है | तब आप एक अच्छा cyber cafe शुरू कर सकते है, ये चीजे आप सीखते सीखते अपना cyber cafe शुरू कर सकते है |

साइबर कैफ़े खोलने के लिए दुकान

मजेदार बात ये है, की आपको cyber cafe शुरू करने में आपको ज्यादा जगह की जरूरत नही है, आपको एक अच्छा एरिया में शॉप लेना है, जहाँ लोग आते जाते हो, और आपको एक काउंटर और कुछ चेयर लगाना है, और आप काम शुरू कर सकते है, इसके अलावे आपको बिजली और इन्टरनेट का अच्छा इन्तेजाम करना है |

क्योकि इसके बिना आपका दूकान अच्छा से नही चल पायेगा | अगर इन्टरनेट अच्छा रहेगा तो आप जल्दी जल्दी काम कर सकते है, और आप ज्यादा कस्टमर को हैंडल कर पाएंगे |

साइबर कैफ़े शुरू करने के लिए सामग्री

कंप्यूटर या लैपटॉप इससे आप लोगो का ऑनलाइन काम करेंगे, या कोई ऑफलाइन काम करेंगे |
प्रिंटर (all in one) इससे आप लोगो का डॉक्ऑयूमेंट प्नरिंट करेंगे |
लेमिनेशन मशीन कोई भी डॉक्यूमेंट को लेमिनेशन करने के लिए
इन्टरनेट कनेक्शन ऑनलाइन कोई भी काम करने के लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत पड़ेगी |
बायोमेट्रिक डिवाइस आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए या कोई सर्विस के लिए कस्टमर का verification इससे होगा |
इन्वोर्टर कभी कभी बिजली नही रहने पर आपका काम बंद न हो |
हार्ड डिस्क बहुत प्रकार का डाटा स्टोर करने के लिए |
केबल आपको हर प्रकार का केबल रखना है, क्योकि बहुत बार कस्टमर के फ़ोन से कोई फाइल ट्रान्सफर करना होता है


साइबर कैफ़े खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है

यह कम खर्चे में शुरू होने वाला business है, इसलिए इसमें आपको ज्यादा investment की जरूरत नही होगी, इसमें आपको तिन तरीके से पैसा खर्च करना होगा, पहला रेंट पर, दूसरा डिवाइस पर और तीसरा पोर्टल लेने पर | अब हम जानते है, कितना पैसा लग जायेगा एक साइबर कैफ़े खोलने में |

लैपटॉप या कंप्यूटर 20 से 30 हजार
प्रिंटर 12 से 15 हजार
बायोमेट्रिक डिवाइस 2 हजार
लेमिनेशन मशीन 7 हजार
wifi 600 महिना
पोर्टल (अलग अलग प्रकार के ) 5 हजार
रेंट (दुकान+बिजली+wifi) ये आपके एरिया और आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है
इन्वर्टर 30 हजार

ये था मेन खर्चा बाकि जब आप शुरू करेंगे तो आपको छोटा छोटा और रॉ मटेरियल खरीदना होगा, जिसके लिए आपको और investment करना होगा | कुल मिलाकर आप 2 लाख में एक अच्छा cyber cafe खोल सकते है |   

साइबर कैफ़े में कौन कौन सा काम करे ?

आप Cyber Cafe में बहुत प्रकार के काम कर सकते है, निचे मै एक लिस्ट दे रहा हूँ, जिसको देखिए |

  • फोटो स्टेट
  • ऑनलाइन प्रिंट
  • आधार से पैसा निकालना
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पात्र
  • निवास प्रमाण पात्र
  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • पैन कार्ड अप्लाई
  • दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन
  • मोबाइल रिचार्ज
  • T.V रिचार्ज
  • बायोडाटा
  • बिजली बिल जमा
  • पानी बिल जमा
  • लेमिनेशन
  • रेल टिकट
  • एयर टिकट
  • होटल बुकिंग

आप इतने तरह के काम सिख सकते है, और इन सब को करके आप पैसा कमा सकते है |

साइबर कैफ़े खोलने के लिए कौन कौन सा सर्विस ले

वैसे आप बिना पोर्टल के भी काम कर सकते है, लेकिन बहुत सारा पोर्टल में आपको कमीशन भी मिलता है, इसलिए आपको ये पोर्टल ले लेना चाहिए, मै आपको फेमस पोर्टल के बारे में बता रहा हूँ, आप अपने एरिया के हिसाब से कोई सा भी ले सकते है |

साइबर कैफ़े से कितना पैसा कमाया जाता है ?

दोस्तों जब भी आप कोई business करते है, तो आप ये जरुर देखते है, की इसमें मेरे को फायदा कितना होगा, अगर बात करे cyber cafe की तो आपको इसमें 30 हजार तक आराम से महीने का बच जाएगा, अगर आपका दूकान सही से चलेगा तो आप और पैसा कमा सकते है |

जैसा की आपको पहले ही बता चूका हूँ, इसमें आप अपने skill से पैसा कमाएंगे, आपको कोई चीज सेल नही करना है, इसलिए आपको 1 बार ही इन्वेस्टमेंट करना होगा, और आप उससे काफी दिन तक पैसा कमा सकते है |

साइबर कैफ़े का मार्केटिंग कैसे करे ?

cyber cafe के मार्केटिंग के लिए आपको सबसे पहले अपने दूकान को गूगल मैप पर डालना है, और फिर आपको फेसबुक के मदद से लोगो को बताना है,की आपके यहाँ कौन कौन सा काम होता है, क्योकि जब तक लोग जानेंगे नही आपके पास कोई नही आएगा | इसलिए मार्केटिंग करना जरुरी है |

इसके अलावा आप सोशल मीडिया से फ्री में मार्केटिंग कर सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों इस पोस्ट में आपने सिखा cyber cafe kaise khole और उससे पैसा कमा सकते है, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और हमे instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ

Q. साइबर कैसे किसे कहते है ?

उतर :- हम अपने दैनिक जीवन में बहुत प्रकार के ऑनलाइन या ऑफलाइन सेवाए लेते है, जो इन्टरनेट या कंप्यूटर से होता है, जिसके लिए हम किसी दुकान पर जाते है, जिस दुकान पर ये सारा काम होता है, उसे साइबर कैफ़े कहते है |

Q. साइबर कैफ़े के लिए सबसे अच्छा पोर्टल कौन है ?

उतर :- CSC ( अभी तक अच्छा माना जा रहा है )

Q. साइबर कैफ़े में खोलने में खर्च 

उतर :- एक अच्छा साइबर कैफ़े खोलने में आपको 2 लाख तक खर्चा आएगा |

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

0 Comments