दोस्तों हर किसी का जीवन माँ बाप के बाद डॉक्टर पर ही निर्भर करता है, क्योकि जब एक माँ बच्चे को जन्म देती है, उसके बाद उसका सारा ध्यान रखना डॉक्टर के हाथो में होता है, इसके अलावा चाहे बच्चे हो, जवान हो, बूढ़े हो | जब किसी को कोई दिक्कत होती है, तो वो हॉस्पिटल ही जाते है |
वैसे हर शहर में
सरकारी अस्पताल होती है, लेकिन बहुत सारे लोग वहाँ न जाकर प्राइवेट हॉस्पिटल जाना
पसंद करते है, आजकल प्राइवेट हॉस्पिटल लोगो को सहारा देने के साथ साथ एक बिज़नेस का जरिया भी बन चूका है, तो आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा हॉस्पिटल कैसे खोले |
हॉस्पिटल क्या होता है ?
हॉस्पिटल खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए
दोस्तों एक हॉस्पिटल
खोलने के लिए आपको बहुत प्रकार के रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, क्योकि एक हॉस्पिटल
के अंदर बहुत प्रकार के काम होता है, तो चलिए जानते है, आपको एक हॉस्पिटल खोलने के
लिए कितना प्रकार के रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा |
- Registration under the clinical establishment act, 2017
- Registration under companies act, 2013
- Registration under societies registration act 2011 ( अगर आपका हॉस्पिटल सोसाइटी के ओनरशिप के अंडर बन रहा है )
- Land and construction ( दोस्तों आपको लोकल अथॉरिटी से परमिशन लेनी होगी )
- Electricity and water
- Sewage
- Biomedical waste
- Fire and health license
- FSSAI license for operating a kitchen
- Pharmacy registration for medical shop
- Vehicle registration for ambulances
हॉस्पिटल खोलने के लिए लोकेशन
दोस्तों एक हॉस्पिटल
खोलने के लिए लोकेशन बहुत माइने रखता है, आपके हॉस्पिटल में कितने लोग आयेंगे ये
आपके लोकेशन पर निर्भर करता है, आपको कुछ बाते याद रखना है, तो चलिए जानते है, कुछ
बाते जो आपको हॉस्पिटल के लोकेशन डिसाइड करते समय देखना है |
पार्किंग एरिया : जब
भी मरीज आपके पास आता है, तो या तो वो एम्बुलेंस में आता है, या फिर पर्सनल गाड़ी
में आता है, तो इन गाड़ियों को खड़े करने के लिए आपके पास एक अच्छा पार्किंग
व्यवस्था होनी चाहिए ये निर्भर करता है, कि आपका हॉस्पिटल कितना बड़ा है |
पापुलेशन : आपको ये
निरक्क्ष्ण करना है, कि आपके एरिया के आसपास किस उम्र के लोग रहते है, कितना
पापुलेशन है, क्योकि जहाँ जितना लोग रहेंगे उतना ही वहाँ रोग भी होता है, इसलिए
दोस्तों आपको ये चीजे भी ध्यान रखना है |
साफ सफाई : दोस्तों
जब भी आप हॉस्पिटल खोलने के लिए लोकेशन देखते है, तो उसके आसपास का एरिया में सफाई
कितना है, ये भी जानना जरूरी है, क्योकि हॉस्पिटल में गंदगी तो होती ही है, अगर
आपके आस पास भी गंदगी रहेगा तो लोग आने से इतरायेंगे |
हॉस्पिटल खोलने के लिए डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी रखे
दोस्तों अगर आप एक
MBBS डॉक्टर नही है, और आपको हॉस्पिटल खोलना है, तो आप जरुर कोई न कोई डॉक्टर,
नर्स आदि को रखेंगे, या अगर आप डॉक्टर है, तो भी आप अलग अलग डिपार्टमेंट का डॉक्टर
रखेंगे | दोस्तों किसी भी डॉक्टर, नर्स या किसी भी अलग डिपार्टमेंट के लोगो को
रखने से पहले ये जरुर चेक करिए |
- डॉक्टर का क्वालिफिकेशन अनुभव और रजिस्ट्रेशन नंबर |
- अगर आप डायरेक्टर रखते है, तो आपको डायरेक्टर का DIN ( डायरेक्टर इंडेक्स नंबर चेक करना है )
- अगर आप कोई नर्स रखते है, तो आपको ये चीजे चेक करना है, कि क्या वो नर्स मरीज को अच्छे से हैंडल कर पायेगी, उसके पास सहनशक्ति कितना है, उसका मरीज के साथ वर्ताव कैसा है |
हॉस्पिटल में दी जाने वाली सुविधाए का चयन करे
जब आप एक हॉस्पिटल
खोल रहे है, तो आपको ये चीजे भी देखना होगा, कि आप उसमे कौन कौन सा सर्विस देंगे, जैसे
अगर आप इमरजेंसी सेवा देंगे तो आप इसके लिए तैयारी करे, अगर आपका हॉस्पिटल 24*7
है, तो आप उस हिसाब से अपन तैयारी करे | चलिए मै कुछ सर्विस के बारे में बता रहा
हूँ |
- डिलीवरी
- अल्ट्रासाउंड
- X-RAY
- E.C.G
- ब्लड टेस्ट
- पेशाब टेस्ट
हॉस्पिटल में जरूरी मशीने लगाए
हॉस्पिटल खोलने के लिए एक सिस्टम बनाए
दोस्तों बिना सिस्टम
के कुछ नही चलता है, किसी भी संस्था को चलाने के लिए एक प्रोसेस बनाना बहुत जरूरी
होता है, इसलिए दोस्तों आप अपने हॉस्पिटल का एक सिस्टम जरुर बनाए, चलिए जानते है,
कुछ example |
- कौन सा डॉक्टर कब से कब तक मरीज देखेगा ?
- कौन सा डॉक्टर का ड्यूटी कब होगा ?
- नर्स का टाइम क्या रहेगा ?
- कौन से स्टाफ कब तक रुकेंगे ?
- किस डॉक्टर का कितना फी रहेगा ?
- कौन से डॉक्टर कौन सा दिन बैठेंगे ?
इमरजेंसी सेवा उपलब्ध करे
हॉस्पिटल के लिए मेडिकल स्टोर
दोस्तों आपने भी गौर
किया होगा, कि जब भी आप कही डॉक्टर के पास जाते है, तो आप उनके दवा को हर जगह से
नही ले सकते है, क्योकि हर एक डॉक्टर का दवा एक जगह नही मिलता है, इसलिए दोस्तों
अगर आप एक हॉस्पिटल खोल रहे है, तो खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते है |
अगर आपको कोई
परेशानी है, तो आप अपने बिल्डिंग किसी मेडिकल वाले को पार्टनरशिप के रूप में भी रख
सकते है, जिससे लोग वही से आपका दवा लेंगे इससे आपको भी प्रॉफिट होगा, और लोगो को
कही जाना नही पड़ेगा |
हॉस्पिटल खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट
दोस्तों हॉस्पिटल
बनाने के लिए आपको एक अच्छा इन्वेस्टमेंट करना होगा, ये निर्भर करता है, आप कैसा
हॉस्पिटल बना रहे है, आपका हॉस्पिटल कितना एरिया में है | आप कितना बेड रख रहे है,
आप कितना एम्बुलेंस रखे है, कितना डॉक्टर है, कितना नर्स है, ये सारी चीजे निर्भर
करती है |
अगर आप एक परिपक्व
हॉस्पिटल बना रहे है, जिसमे आप एक से ज्यादा डॉक्टर रखे है, और एम्बुलेंस सेवा दे
रहे है, और इमरजेंसी सेवा भी दे रहे है, तो आपको 50 लाख तक इन्वेस्टमेंट आ सकता है
| इसके अलावा आप अगर एक नार्मल हॉस्पिटल शुरू करना चाहते है |
जिसमे एक या दो
डॉक्टर हो कम बेड हो तो इस मामले में आप 5 से 10 लाख से शुरू कर सकते है |
अपने हॉस्पिटल का मार्केटिंग कैसे करे
दोस्तों जब भी आप
कोई बिज़नेस करते है, तो उसका मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता है, हॉस्पिटल का
मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपना नेटवर्क बनाना होगा, आपको अपने से
छोटे हॉस्पिटल से कांटेक्ट करना होगा, ताकि उनके पास कोई मरीज आये तो आपके पास
रेफ़र करे |
इसके अलावा आप सोशल
मीडिया के जरिये अपना एड्स चलवा सकते है, जिससे उस तरह के मरीज के पास आपका
हॉस्पिटल का डिटेल शो होगा | अगर आप चाहे तो न्यूज़ पेपर में भी एड्स दे सकते है,
जो कि आज के दौर में उतना कामयाब नही है | जब आपका हॉस्पिटल शुरू होने लगे तो आप
अच्छा सर्विस दे ताकि लोग आपके पास आये |
हॉस्पिटल से होने वाले प्रॉफिट
दोस्तों प्रॉफिट
आपके ऊपर निर्भर करता है, आप अगर चाहते है, की आप जो डॉक्टर रखे है, उनको सैलेरी
दे तो भी ठीक है, नही तो आप पार्टनरशिप में खोल सकते है, जो भी प्रॉफिट होगा, उसमे
से आप बाँट सकते है, अगर आप पार्टनरशिप करते है, तो एक तरह से सही रहेगा |
इससे डॉक्टर खुद का
हॉस्पिटल समझेगा, जिससे वो अच्छे से काम करेगा, अगर आप सैलेरी पर रखेंगे तो नौकरी
समझेगा और हो सकता है, अच्छे से मैनेज न करे इसलिए दोस्तों आपको ये चीजे सोचनी
चाहिए | प्रॉफिट आपको महिना का लाखो रुपया हो सकता है, निर्भर करता है, आपके
हॉस्पिटल का चलने के उपर |
आपने क्या सिखा ?
दोस्तों आज के इस
पोस्ट में आपने सिखा की हॉस्पिटल कैसे खोले, तो उम्मीद करता हूँ, ये
पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कोई सुझाव् है,
तो कमेंट में रखे | हमसे जुड़े रहने के लिए facebook और instagram पर जरुर फॉलो करे
|
QNA
Q .
हॉस्पिटल खोलने के
लिए कितना पैसा लगता है ?
उतर : एक अच्छा हॉस्पिटल
खोलने के लिए आपको कम से कम 50 से 60 लाख रुपया की जरूरत होगी, जिससे आप एक अच्छा
खासा हॉस्पिटल खोल सकते है |
Q. क्या बिना MBBS के डॉक्टर बन सकते है ?
उतर : हाँ, आप किसी
और डॉक्टर को रख सकते है, जो MBBS हो और फिर आप अपना खुद का हॉस्पिटल खोल सकते है
|
Q. हॉस्पिटल खोलने के लिए क्या करना चाहिए ?
उतर : हॉस्पिटल खोलने के लिए सबसे पहले आपको क़ानूनी करवाही पूरा करना चाहिए आपको सारे डॉक्यूमेंट वर्क पूरा करना चाहिए, इसके बाद आपको बिल्डिंग एक तरफ बढ़ना चाहिए |
ये भी पढ़े :-
0 Comments