Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

मेडिकल स्टोर कैसे खोले पूरी जानकारी | Medical Store Kaise Khole

दोस्तों आपने सुना होगा “Health is wealth” स्वस्थ ही धन है, दुनिया में सबसे सुखी इन्सान वही है, जिसके पास कोई रोग नही है | लेकिन कभी कभी हमारे शरीर में कोई छोटा मोटा इन्फेक्शन हो जाता है, जिसके लिए हम मेडिकल स्टोर पर जाते है, और दवाई लाते है, कुछ लोग ये भी सोचते है, की आखिर ये मेडिकल स्टोर खोले कैसे | ये एक ऐसा business है, जो सालो भर चलेगा, इसमें ऑफ सीजन नही होता है, आपने lock-down में भी देखा सब कुछ बंद था, लेकिन मेडिकल और किराने का दुकान बंद नही था |

तो इसलिए आज के इस पोस्ट में हम  मेडिकल शॉप खोलने का पूरा प्रोसेस जानेंगे | जिसमे आप जानेंगे की आप बेहतर तरीके से कैसे एक मेडिकल शॉप खोल सकते है | इसके लिए कितना investment की जरुरत होगी ? क्या क्या चीजो की जरूरत होगी, आदि | तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, medical store kaise khole

medical shop kaise khole


मेडिकल स्टोर क्या है ?            

मेडिकल स्टोर वे दूकान होते है, जहाँ आपको दवाइयाँ और हेल्थ से सम्बंधित चीजे मिलती है, आपको वहां लगभग हर तरह के दवा मिलता है, और साथ ही वे चीजे भी मिलती है, जो आपको सेहत के लिए जरुरी है, जैसे बोर्न वीटा, हॉर्लिक्स, .... आदि | इसके अलावा भी हॉस्पिटल में उपयोग होने वाली चीजे भी आपको यहाँ मिलती है |

साथ ही आपको face wash, cream, बच्चो का पाउडर दूध ये सब भी चीजे उपलब्ध रहती है |

मेडिकल स्टोर कितने तरीको से खोला जा सकता है ?

दोस्तों मेडिकल स्टोर अलग अलग तरीको से किया जा सकता है, जो market में देखते होंगे, लेकिन आपको ये समझना होगा, की आपको किस तरह का मेडिकल स्टोर चालू करना है, निचे मै कुछ तरीको के बारे में बताने जा रहा हूँ, इसे आप ध्यान से देखे |

i – पर्सनल शॉप :- आप चाहे तो खुद का शॉप खोल सकते है, और खुद मेडिसिन बेच सकते है, इसमें आप अकेले या किसी एक हेल्पर के साथ शुरुवात कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |

👉 सिनेमा हॉल कैसे खोले पूरी जानकारी 

👉 ओला में कार कैसे लगाए 

ii – Hospital base शॉप :- जब भी आप किसी डॉक्टर के पास जाते है, तो आपने देखा होगा, उनके हॉस्पिटल में ही एक शॉप होता है, बहुत सारे डॉक्टर खुद का शॉप खोलते है, और बहुत सारे डॉक्टर के यहा कोई दूसरा इन्सान अपना शॉप खोलता है, और उस डॉक्टर का मेडिसिन बेचता है, इसमें आपको डॉक्टर को कुछ कमिशन देना पड़ सकता है |

iii – Company base शॉप :- इसमें आप किसी 4, 5 कंपनी के ही दवा बेचते है,  और उससे ही आपको फायदा होगा, ये अधिकतर wholesale वाले करते है |

तो दोस्तों इन तीनो तरीको में से आप किसी एक पर काम कर सकते है, अगर देखा जाये, तो पर्सनल शॉप ही सबसे बेस्ट आप्शन है, क्योकि आप इसमें free रहकर काम कर सकते है | हम पर्सनल शॉप को टारगेट करके सब चीजे जानेंगे तो चलिए अब आगे की प्रक्रिया जानते है |

मेडिकल स्टोर के लिए लाइसेंस कैसे ले ?

मेडिकल स्टोर का लाइसेंस central & state drugs control department के द्वारा इस्सू किया जाता है, ये अलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग हो सकता है, इसमें रिटेल के लिए अलग लाइसेंस होता है, और wholesale के लिए अलग | कुछ चीजे की जरुरत होगी, जो आपके पास होने चाहिए |

जैसे :- आपको फार्मेसी लाइसेंस चाहिए, अगर आप कही से फार्मेसी का कोर्स किये है, तो आप ये बनवा सकते है | इसके बाद आपके पास एक फ्रिज होना चाहिए, जो अनिवार्य है |

मेडिकल स्टोर के लाइसेंस बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट

  • फार्मेसी लाइसेंस
  • डिक्लेरेशन फॉर्म
  • key प्लान
  • साईट प्लान
  • id प्रूफ
  • एफिडेविट
  • फार्मासिस्ट का डिग्री

ये सब चीजे आपके पास होना चाहिए, ये आपके राज्य पर निर्भर करता है, हो सकता है, आपके राज्य में कुछ कम या ज्यादा डॉक्यूमेंट लगे, लेकिन ये मान कर चलिए की इतना डॉक्यूमेंट अनिवार्य है, इसके बाद आपको drugs ऑफिस जाना होगा, आप वहां से भी डॉक्यूमेंट की जानकारी ले सकते है |

मेडिकल स्टोर कैसे खोले ?

अब बात आती है, मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको कौन से स्किल की जरुरत होगी, अगर आप फार्मेसी की पढाई किये है, तो आपके लिए आसान होगा, नही तो अगर आप इस लाइन से भी है, तो आपको किसी दूकान पर रहकर इसके बारे में जानकारी हासिल करना होगा, फिर आप ये business शुरू कर सकते है |

नही तो आप कोई कोर्स कर सकते है, और फिर उससे भी आप अपना एक शॉप खोल सकते है, बिना जानकारी के आप ये business नही कर सकते है, अगर आप कुछ गलती किये तो आपका business fail हो सकता है | बहुत सारे ऐसे business है, जो कम पढ़े लिखे लोग भी कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी |

मेडिकल स्टोर का लोकेशन कहा होना चाहिए ?

अगर आप पर्सनल शॉप खोलते है, तो आपको लोकेशन का ध्यान रखना चाहिए, आपको एक सही लोकेशन पर अपना शॉप खोलना चाहिए, आप ऐसे जगह पर अपना शॉप खोल सकते है, जहाँ अधिक लोग रहते है, अगर गाँव में business करते है, तो आपका दूकान अधिक चल सकता है, क्योकि वहां मेडिकल की दुकाने कम होती है |

इसके अलावे अगर आपको किसी बड़े हॉस्पिटल के आस पास दुकान मिल गयी, तो ये सोने पर सुहागा होगा | क्योकि हॉस्पिटल के अन्दर दवाईया महँगी मिलती है, इसलिए लोग ज्यादातर दवाई बाहर से लेते है, आप उनसे अच्छा पैसा कमा लेंगे |

मेडिकल स्टोर में कितना इन्वेस्टमेंट होता है ?

किसी भी business को शुरू करने के लिए आपको कुछ investment की जरूरत होती है, आपको शुरू में एक दूकान लेने होंगे, आपके शहर के हिसाब से आप उसका रेंट देख सकते है, बाकि 20 से 30 हजार में अन्दर का और काउंटर का काम हो जायेगा | क्योकि इसमें आपको ज्यादा सजावट की जरूरत नही होगी |

आपको एक बार 30 से 40 हजार का माल लाना होगा, फिर उसके बाद जिस मेडिसिन का बिक्री अधिक होगी, उसी हिसाब से आप माल ला सकते है, और उसको बेच सकते है |

मेडिकल स्टोर में कितने स्टाफ की जरुरत होगी ?

ये आपके उपर निर्भर करता है, आपका शॉप जितना बड़ा होगा, उतना ज्यादा ज्यादा स्टाफ की जरूरत होगी, इस business में आप कैसे भी स्टाफ को नही रख सकते है, आपको उसी हिसाब से स्टाफ को रखना होगा, जो पढ़ा लिखा हो, भले ही उसको दवाई का पूरी जानकारी नही हो, लेकिन उसको इतना आना चाहिए की वो आपके बताए गये दवा को दे सके  |

मेडिकल स्टोर में प्रॉफिट कितना होगा ?

हर कोई business करता है, फायदे के लिए अगर आपके business में फायदा नही हो रहा है, तो ये आपकी गलती है, आप उस हिसाब से काम नही कर रहे है, की आपको फायदा हो, बात करे मेडिकल शॉप की तो इसमें आपको 30 % तक बच जाता है, कोई कोई कंपनी का दवा पर इससे ज्यादा भी बच सकता है |

अब थोडा आपके दूकान पर भी निर्भर करता है, की आपके पास से कितना दवा सेल होता है, अगर आप अच्छा से बेच रहे है, तो आपका कम से कम महीने का 20 हजार तक बच जायेगा | अगर आप थोडा एफर्ट लगा कर ज्यादा बेचते है, तो आपको और फायदा हो सकता है |

मेडिकल स्टोर का मार्केटिंग कैसे करे ?

marketing किसी भी business को बढ़ाने के लिए जरुरी है, इसलिए दोस्तों आपको marketing करना जरुरी है, आप free में marketing भी कर सकते है, सोशल मीडिया के जरिये, या आप ऑफलाइन पोस्टर बैनर और पर्चे बाँट कर अपना marketing कर सकते है, शुरू में कस्टमर को कुछ free गिफ्ट दे सकते है |

इससे लोग आपके दूकान पर आना शुरू करेंगे, धीरे धीरे आपका कस्टमर आपसे घुल मिल जायेगा तो वो खुद दुसरो को भेजेगा, और आपका business बढेगा |

मेडिकल स्टोर खोलने में कितना रिस्क है ?

दोस्तों दवा का business में थोडा रिस्क है, क्योकि अगर आप सही समय से दवा नही बेचेंगे तो दवा expire भी हो सकता है, और आपको नुक्सान हो सकता है, इसलिए आप टाइम टाइम पर चेक करते रहे कि, कौन सा दवा और कितना दिन चलने वाला है, जब लगे की कोई दवा ज्यादा दिन से है, और नही बिक रहा है, तो आप उसे वापस कर दे ताकि वो समय रहते बिक जाए |

नही तो आपको नुक्सान हो सकता है, और आप घाटे में जा सकते है, इसलिए ये बाते ध्यान रखे |

मेडिकल स्टोर के लिए दवा कहाँ से ख़रीदे ?

इसका सबसे अच्छा तरीका है, किसी एक मेडिकल स्टोर वाले के साथ जाए, और अपने शहर के किसी wholesale वाले से माल लाए, नही तो आप दुसरे स्टेट से भी माल मंगा सकते है, शुरू में आपको थोडा देखना होगा, कहाँ माल अच्छा मिलता है, कौन return का पालिसी रखता है, क्योकि बहुत बार समय रहते कोई दवा नही बिकती है, तो आप उसे वापस कर दे |

साथ ही आप ये भी ध्यान दे की कौन सेलर आपको बाकी माल दे रहा है, और जब आप सबके साथ अच्छा रिश्ता बना लेते है, तो आपको बाकी माल मिलने लगेगा |

आपने क्या सिखा ?

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की कैसे मेडिकल स्टोर खोले (medical store kaise khole) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और हमें instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ  

Q . मेडिकल स्टोर  के लिए कौन सा पढाई पढ़े ?
उतर :- मेडिकल स्टोर   के लिए आपको फार्मेसी का कोर्स करना होगा, आप कोई नार्मल कोर्स भी कर सकते है, जिसमे आपको मेडिसिन का इनफार्मेशन मिले |

Q. आयुर्वेदिक  डॉक्टर कैसे बने ?
उतर :- अगर आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना है, तो आपको आयुर्वेद की पढाई पढनी होगी |

Q . मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवश्यक शर्ते 
उतर :- आपके पास एक सर्टिफिकेट होना जरुरी है,
  • आपके पास एक फ्रिज होना चाहिए 
  • आपके पास एक अच्छा जगह होना चाहिए 
  • आपको दवा की पूरी जानकारी होनी चाहिए 

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

1 Comments

  1. Very Good article you provide all information in details <a href="https://bareillymricentre.com/>Dr. Manish Goel</a>

    ReplyDelete