Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

लॉक डाउन के लिए 7 बेस्ट बिज़नेस आईडिया | 7 Business ideas for lockdown

 

lockdown ke liye 7 jabardast business ideas

दोस्तों जैसा कि आपको मालूम होगा कि देश में अभी covid-19 का दहसत फैला हुआ है, और इस समय lock down में लोगो फंसे हुए है, बहुत सारे लोगो को खाने पीने का भी दिक्कत चल रहा है, हजारो लोगो का नौकरी भी चली गयी है, और हजारो business fail हो गये है, चारो तरह मंदी ही मंदी है |

लेकिन इसमें भी बहुत सारा ऐसे business है, जो चल सकता है, और उससे आप पैसा कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, lockdown के लिए 7 business ideas के बारे में | जिनको करके आप पैसा कमा सकते है, और अपने जीवन को सुचारू ढंग से जी सकते है |

1. किराना स्टोर का बिज़नेस

अभी इस स्थिति में बहुत सारा दुकान बंद है, लेकिन किराना का store अभी भी चल रहा है, अलग अलग शहरो में इसको खोलने और बंद करने का समय अलग अलग है, लेकिन ये अभी भी काफी चल रहा है, इस lockdown के लिए business ideas कि बात कि जाए तो आपके लिए किराना store best आप्शन है |

आप इसमें दैनिक जीवन में जरुरत कि समानो को बेच सकते है, जैसे चावल, दाल, आटा, साबुन, तेल,........आदि | इन सब चीजो को आप बेच सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, और हो सके तो कुछ गरीब लोगो को उधार भी दे सकते है, जिनसे उनका भी पेट चले |

2. सब्जी दुकान खोले 

सब्जी भी रोज उपयोग कि जाने वाली चीजे है, इसके लिए भी सरकार कुछ time table बनाया है, आप उन time को फॉलो करके सब्जी का दूकान भी खोल सकते है, और बाजार में उसे बेच सकते है | क्योकि लोग रोज सब्जी का इस्तेमाल करते ही है, और इसके बिना एक दिन भी काम नही चलने वाला |

lockdown के लिए ये भी business काफी अच्छा है, और ये कम पैसे में शुरू होने वाला business है | और ध्यान रखे सब्जी को पूरा सुरक्षित रखे हर किसी को छूने ना दे और ग्लव्स पहनकर ही बेचे ताकि कोरोना से बचा जा सके |

3. मास्क का दुकान  खोले 

दो गज कि दुरी और मास्क है जरुरी | आजकल तो बिना मास्क के बाहर जाना मतलब वही बात होता है, आ बैल मुझे मार | हर किसी के लिए मास्क जरुरी है, और बिना मास्क के पकड़े जाने पर fine भी है, इसलिए हर कोई मास्क लगा कर घूम रहा है, अगर आपको पैसा कमाना है, तो आप मास्क का दुकान भी खोल सकते है |

क्योकि ये रोज ख़राब होता है, अगर अच्छा मास्क है, तो वो भी खराब होता ही है, और लोग नया खरीदते है, इसलिए आप इसका business कर सकते है और इससे पैसा कमा सकते हैं, ये भी lockdown के लिए अच्छा business ideas है |

mask


4. sanitizer shop

कोरोना से बचने के लिए हाथो को sanitize करना बहुत जरुरी है, इसलिए आप इसका भी दुकान खोल सकते है, और पैसा कमा सकते हैं, आजकल तरह तरह से sanitizer market में आ गया है, आप एक दुकान खोल कर ये बेच सकते है | sanitizer भी बहुत प्रकार का आता है, बहुत सारा sanitizer में अल्कोहल कि ज्यादा मात्र होती है |

वो बच्चो के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए आप अच्छा से अच्छा sanitizer को बेचे |

sanitizer


5. मेडिकल शॉप खोले 

सरकार medicine shop को भी खोलने का समय सीमा बनाया है, medicine और हॉस्पिटल जरुरी है, क्योकि इसके बिना काम नही चलने वाला है, अगर आपको medicine के बारे में जानकारी है, तो आप एक medicine का दुकान भी खोल सकते है, और दवा बेच सकते है |

क्योकि आय दिन लोगो को छोटा छोटा इन्फेक्शन होता रहता है, जिससे उनको दवा कि जरुरत होती है, अगर आपको बेहतर जानकारी है, तो आप ये काम शुरू कर सकते है, और पैसा कमा सकते है, ये भी lockdown के लिए अच्छा business idea है |

medical shop

6. रिचार्ज का दुकान 

चाहे lockdown हो या कुछ भी हो लोगो को इन्टरनेट और call करने कि जरुरत होती ही है, बहुत सारे लोगो के पास वो सुविधा नही है, जिससे कि वो घर बैठे खुद का फ़ोन रिचार्ज करे, इसलिए वो दुकान पर जाते है, अगर आप बिना दुकान खोले घर से भी काम करना चाहते है, तो ये काम आप कर सकते है |

इसके लिए आपको कोई दुकान नही खोलना है, आप घर पर बैठ कर भी ये काम शुरू कर सकते है, और पैसा कमा सकते है, इसलिए अगर आप चाहे तो ये आपके लिए lockdown के लिए अच्छा business idea हो सकता है |

7. दूध का दुकान खोले 

दोस्तों कोरोना से लड़ने के लिए शरीर में इमुनिटी होना चाहिए, और ढूढ़ पिने से शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है, इसलिए अगर आप चाहे तो दूध का business भी कर सकते है, और पैसा कमा सकते है |

आप दूध से और बहुत सारा business करे सकते है, और उससे भी पैसा कमा सकते है, आप ये आर्टिकल जरुर पढ़े :- दूध से शुरू होने वाला business ideas 

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा lockdown के लिए 7 जबरदस्त business ideas | जिससे आप पैसा कमा सकते है | तो उम्मीद करता हूँ कि ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करे |

सबसे अधिक पूछे जाने वाला प्रश्न  

 

Q. लॉकडाउन में कौन सा बिजनेस करें ?

उतर :- आप lockdown में ये business कर सकते है |

  • सब्जी business
  • मास्क business
  • sanitizer business
  • फ्रूट business
  • मिल्क business
  • recharge business


  ये भी पढ़े :- 

Post a Comment

2 Comments

  1. Thanks for the great content, it really impressed me and given more ideas to pass the time with some earning, I will share this article further with my friend. Thanks a lot


    TelecomVibe

    ReplyDelete
  2. Really impressive content thanks for this

    ReplyDelete