Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

10 टिप्स जो कपड़े के बिज़नेस को ग्रो कराएगा - Bussiness guru

 

kapdo ke business ke liye 10 tips

दोस्तों क्या आपके दिमाग में भी कभी कपड़ो का business करने का idea आया है ? अगर हाँ, तो आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कपड़ो के business के लिए 10 टिप्स, जो आपके business में काफी हेल्प करेगा | अगर आप पहले से भी दुकान खोल कर बैठे है, तो भी ये टिप्स आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है |

बहुत सारे लोगो का business fail हो जाता है, इसका कारण है, उस business के बारे में सही जानकारी नही होना, तो चलिए शुरू करते है, इस पोस्ट को और जानते है, कपड़ो के business के लिए टिप्स, और आप इस टिप्स को अपनाकर अपने business को बुलन्दियो पर ले जा सकते है,

1. सही जगह का चयन करे |

किसी भी business को करने के लिए सही जगह का चुनाव करना बहुत जरुरी है, क्योकि अगर आप सही जगह का चयन नही करते है, तो आपका business शायद ग्रो ना करे | इसलिए सही जगह का चयन करना जरुरी है, बात करे कपड़ो के business का तो आप ऐसा जगह देखे जहाँ लोगो कि नजर जाए |

अगर आप रोड के चौमुखे पर दुकान लेते है, तो ये आपके लिए रामबाण हो सकता है, क्योकि वहां बहुत सारे लोग आते है, और वहाँ बहुत सारे लोगो का नजर आपके दूकान पर जायेगी और लोग आपके दूकान से कपड़ा खरीदेंगे | कपड़ो के business के लिए टिप्स में ये सबसे फायदेमंद हो सकता है |

इसके अलावे आप वैसे दूकान चुने जिसका फेस बाहर ती तरफ हो ताकि आते जाते लोगो का नजर आपके दुकान पर पड़े और वो आपके दुकान पर आये |

2. क्वांटिटी पर नही क्वालिटी पर ध्यान दे

अक्सर लोगो का शिकायत रहता है, कि आपके दुकान का कपडे का रंग गिर गया, या कही से सिलाई छोड़ दिया, या कही से फट गया | इस तरह के शिकायत आमतौर पर रहता है, और एक बात ध्यान रखे अगर आप एक बार अपने कस्टमर को दुखी किये तो वो आपके दुकान पर वापस नही आएगा |

और साथ ही दुसरो को भी मना करेगा इसलिए कस्टमर को हमेशा खुश रखे और इसका सबसे अच्छा तरीका है, कस्टमर को अच्छे क्वालिटी का कपड़ा दे | आप ज्यादा तरह के कपडे रखने के बजाय उन कपड़ो को रखे जिससे कस्टमर खुस हो और कभी भी घटिया कपड़े मत बेचे |

और कोशिश करिए कि वैसे कपडे ले जिससे कि कस्टमर से शिकायत सुननी ना पड़े ताकि वो कस्टमर आपके दुकान पर जीवनभर के लिए आये | अगर आपको कपडे के बिज़नस को ग्रो करना है, तो ये टिप्स जरुर फॉलो करे |

3. खरीदारी  नियम

आजकल दुकान वाले दो तरह से खरीदारी करते है, या तो फैक्ट्री से या किसी बड़े wholesaler से | लेकिन अगर आपको एक अच्छा businessman बनना है, तो आप हमेशा फैक्ट्री से कपडे को मँगाए, क्योकि फैक्ट्री में आपको बहुत सस्ता कपडे मिल जायेंगे जिससे आप ज्यादा से ज्यादा फायदा कमा पाएंगे |

अगर आप किसी whole sell से लेते है, तो वो आपको उतना फायदा नही दे सकता है, जितना आपको चाहिए | इसलिए कोशिश करिए की आप फैक्ट्री से ही डायरेक्ट मंगाए | ये भी कपड़ो के business के लिए अच्छा टिप्स है | इससे आप बहुत पैसा सेव कर सकते है |

4. Rate technique ( रेट तकनीक के बारे में जाने )

कोई भी कस्टमर चाहता है, की वो सस्ता सामान ख़रीदे | बात करे कपडे की तो हर कोई चाहता है, की अच्छा और सस्ता कपडा ख़रीदे | अगर आप रेट फिक्स करना सिख गये, तो आप ज्यादा कपड़ा बेच पाएंगे और ज्यादा पैसा कमा पाएंगे इसलिए आपको रेट को हमेशा valuable रखना है, और आप कस्टमर को अच्छा डिस्काउंट दे |

ताकि आपका भी ज्यादा कपडा बिके और वो भी खुश रहे | इसके अलावा आप कोई कूपन दे सकते है, और बोल सकते है, की जब आप अगली बार आयेंगे तो इस कूपन के हिसाब से आपको छुट मिलेगी, इससे कस्टमर अगली बार आपके ही दूकान पर आएगा |

clothes


5 . लाइटिंग पर ध्यान दे 

आजकल लोग कपड़ो के business के लिए बहुत टिप्स अपनाते है, उनमे से ही एक है, लाइटिंग | कपडे के दुकान पर आमतौर पर लाइट लगाना जरुरी है, ताकि आपके कपडे अच्छा दिखे, इसके अलावा एडवांस तकनीक यही होगा की आप अपने दुकान में ब्लू लाइट लगाये ताकि कपड़ो पर लाइट अच्छा आये, इसके लिए अलग से लाइट आता है, जिसको आप अपने दुकान पर लगा सकते है, और अपने कस्टमर को attract कर सकते है |

6. डेकोरेशन पर ध्यान दे 

सजावट किसी भी दुकान के लिए बहुत जरुरी है, लेकिन हम यहाँ कपडे के दुकान का बात कर रहे है, इसलिए आप अपने दुकान को बहुत अच्छे से सजाए ताकि कस्टमर का मन लगे | इसके अलावा आप कोई म्यूजिक सिस्टम रख सकते है, ताकि उसमे गाने बजते रहे, इससे कस्टमर बोर नही होगा |

अगर आपका दुकान थोडा बड़ा है, तो आप कोई छोटा गेम प्लेस भी बना सकते है, ताकि कस्टमर बोर नही हो और आपके दूकान से न जाए, इसके अलावे पानी चाय का भी इन्तेजाम रख सकते है, ताकि कस्टमर से आपका लाइफटाइम के लिए रिश्ता हो जाए | क्योकि चाय रिस्तो को जोड़ने का काम करती है |

suit


7. दिमाग कैप्चर करे 

कपड़ो के business के लिए टिप्स में ये काफी मजेदार तरीका है, जिससे आप कपडे का business का बादशाह बन सकते है | जब भी कस्टमर आपके दूकान पर आये तो सबसे पहले आप अपने दुकान में कुछ ऐसे लुभावने कपडे को खोल कर रखे जो कस्टमर को चाहिए ही नही | जैसे : अगर आपके दुकान पर कोई जीन्स खरीदने आया है, तो आप अपने दुकान के बेहतर शर्ट के कपडे को खोलकर साइड में रखे |

जिसपर कस्टमर का ध्यान जाए इससे होगा की कस्टमर जीन्स तो लेगा ही साथ ही आपका शर्ट भी ले जायेगा | ये बहुत फायदेमंद तरीका है, ये मैंने बहुत कपडे वाले को करते हुए देखा है, या आप दुकान के बाहर टॉप कपडे को लटका कर रखे | जिसको देखकर कस्टमर आपके दुकान के अन्दर आये

8. अलग अलग कपडा बेचे 

कपडे के business में एक और बहुत जरुरी चीज है, की आप किस प्रकार के कपडे का चयन करते है, बहुत सारे लोग एक specific ब्रांड के कपडे बेचते है, बहुत से लोग सिर्फ लकडियो की कपडे बेचते है, बहुत से लोग सिर्फ लडको के कपडे बेचते है, इसलिए ये आपको सोचना है,की आपके पास किस प्रकार के कस्टमर ज्यादा है |

उसी प्रकार के कपडे आप ज्यादा बेचे इससे आपके पास कस्टमर ज्यादा आयेंगे और आपका सेल ज्यादा होगा और आप पैसा कमा पाएंगे |

9. बेबी का कपडा 

बहुत सारे दूकान वाले इस बात पर ध्यान ही नही देते है, की उनको छोटे बच्चो के भी कपडे को बेचना चाहिए | वो सिर्फ बड़े लोग के कपडे ही बेचते है, लेकिन आप ध्यान देंगे की आपके आप पास बहुत कम ही ऐसा दुकान होगा जिसमे 5 साल से छोटे बच्चो का कपडा मिले इसलिए आप ये काम कर सकते है |

और आप एक स्पेशल छोटे बच्चों का कपडे का दूकान खोल सकते है, यकीन करिए आप इससे बहुत ज्यादा पैसा कमा पाएंगे | एक सच्ची घटना बताता हूँ, आपने pavan agrawal का नाम सुना ही होगा एक बार वो अपने विडियो में बता रहे थे की पिछले lockdown में उनके मोहल्ले में एक बेबी जन्म लिया था जिनके पास कपडे ही नही थे |

फिर उन्होंने अपने बेबी का कपडा दिया था इस बात से आप सोच सकते है, की छोटे बच्चे के कपडे भी कम पड़ जाते है, इसलिए आप अपने आसपास इसका एक दूकान खोल सकते है |

10. व्यवाहर सही रखे

ये भले ही आपको छोटा टॉपिक दिखे लेकिन किसी भी business को असमान तक पहुचाने में आपका व्यवहार बहुत जरुरी है, आप कुछ रूल्स जरुर बना दे, क्योकि बहुत बार कस्टमर घर पर समान ले जाता है, और उसे पसंद नही आता है, तो वो उसे वापस करने आता है, लेकिन बहुत दुकान वाले वापस नही करते है |

लेकिन अगर आप एक कस्टमर को निराश करते है, तो आप 1000 कस्टमर को खो देते है, क्योकि अगर आप किसी के साथ बुरा व्यवहार करते है, तो वो दुसरे से जाकर भी कहता है, और उसको भी आपके दूकान पर आने से मना करता है, इसलिए आप अपना व्यवहार हमेशा सही रखे |

आपने क्या सिखा ? 

आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कपड़ो के business के लिए 10 टिप्स | जिसको अपनाकर आप एक बहुत अच्छा कपडा बिक्रेता बन सकते है, और पैसा कमा सकते है, तो उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा | 

सबसे अधिक पूछे जाने वाला सवाल  

Q. कपड़ो का बिजनेस कैसे करे इन हिंदी

उतर :- 

  • सबसे पहले एक लोकेशन चुने
  • उसके बाद एक शॉप ले
  • अपना whole sale में या फैक्ट्री से कपडे ले
  • फिर उसको अच्छे मार्जिन में बेचे |

Q. रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर

उतर :- फर्नीचर के लिए आप किसी शॉप डिज़ाइनर से मिले | उसके बाद आप रैक बनवाए और कुछ डेस्क और टेबल भी लगवाए इसके अलावे आप कुर्शी भी रखे |

Q. कपड़े की दुकान का विज्ञापन

उतर :- आप कपड़ो के दुकान के लिए निम्न प्रकार से विज्ञापन कर सकते है |

  • पेपर में एड्स दे
  • लोकल एरिया में बैनर लगाये
  • सोशल मीडिया पर एड्स दे
  • कभी कभी ऑफर लांच करे |

Q. कपड़ों की दुकान के नाम

उतर :- आप नाम ऐसा रखे जो आसानी से याद हो जाये इसके अलावा आप नाम को रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

Q. कपड़े की दुकान को कैसे सजाएं

उतर :- इसके लिए आपको लाइटिंग का खाश ध्यान रखना होगा क्योकि लाइटिंग जरुरी है, आपको कुछ fans भी रखने होंगे साथ ही कुछ कलर डेकोरेशन भी करना होगा |

ये भी पढ़े :- 

Post a Comment

0 Comments