Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

फर्नीचर की दुकान कैसे खोले 2023 | How to start furniture shop

दोस्तों हम आय दिन फर्नीचर के हर प्रकार के समान इस्तेमाल करते है, चाहे वो बैठने के लिए कुर्सी हो, काम करने के लिए टेबल हो या फिर खाने के लिए डाइनिंग टेबल हो | हर जगह फर्नीचर का समान ही इस्तेमाल हो रहा है, यहाँ तक की हम जिस बेड पर सोते है, वो भी फर्नीचर आइटम ही है |

शादी में भी ये फर्नीचर के समान लड़की वालो के यहाँ से मिलता है, लेकिन अगर आपके मन में कभी ये विचार आया है, की फर्नीचर के समान का इस्तेमाल तो हर रोज होता है, तो क्यों न हम इसका बिज़नेस कर ले | तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे फर्नीचर की दुकान कैसे खोले |



फर्नीचर का बिज़नेस क्या है ?

वैसा business जिसमे हम लकड़ी से बने समान को बेचते है, या उसका उत्पादन करते है, उसे फर्नीचर का बिज़नेस कहते है | जैसे :- कुर्सी, टेबल, पलंग, चौकी, सोफा ... आदि |

फर्नीचर के शॉप के लिए प्लानिंग करे

दोस्तों किसी भी business को शुरू करने के लिए उसका सही प्लानिंग करना बहुत जरुरी है, नही तो आपका business fail भी हो सकता है, इसलिए फर्नीचर का business करने से पहले आपको ये प्लानिंग करना है, की आपको किस तरह का business करना है, आप खुद फर्नीचर बनायेंगे और उसे बेचेंगे या फिर कही से माल लाकर उसे रिटेलर के रूप में बेचेंगे |

👉 होम लोन कैसे ले 

👉 21+ बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज 

अगर आप चाहते है कि आप खुद सारा समान बेचे तो आपको इसके लिए अलग प्लान बनाना होगा, तो हम लोग आगे जानेंगे दोनों के बारे में |

फर्नीचर शॉप के लिए लोकेशन

लोकेशन किसी भी business के लिए जरुरी होती है, अगर आप एक फर्नीचर का शॉप खोलना चाहते है, तो आपके पास 2 आप्शन है, अगर आप खुद सारा कुछ बनाना चाहते है, तो आपको एक तो working area के लिए जगह लेना होगा, और एक दुकान लेना होगा, जहाँ आप अपना सारा फर्नीचर रखेंगे |

लेकिन अगर आप कही से माल लाकर बेच रहे है, तो आपको सिर्फ एक दुकान चाहिए, जिसमे आप अपना माल बेचेंगे, इसलिए दोस्तों आपको ये बात ध्यान रखना है | दुकान आपको बड़ा लेना होगा, क्योकि फर्नीचर का समान रखने के लिए आपको ज्यादा जगह चाहिए |

इसमें आपके लिए कोई खाश लोकेशन माइने नही रखता है, लेकिन अगर आपका दुकान थोडा market वाला एरिया में होगा तो आपके लिए सही रहेगा |

फर्नीचर दुकान के लिए जरूरी चीजे 

दोस्तों अगर आप खुद का फर्नीचर बनाते है, तो आपको इसके लिए बहुत सारा चीजो की जरूरत होगी, लेकिन अगर आप कही से माल लाकर बेचते है, तो आपको सिर्फ दुकान और उसका डेकोरेशन लगेगा लेकिन अगर आप खुद का फर्नीचर बनाते है, तो आपको बहुत सारी चीजो की जरुरत पड़ सकती है |

लकड़ी :- इससे आप तरह तरह के फर्नीचर तैयार करेंगे |

टूल्स :- आपको अलग अलग प्रकार के औजार चाहिए, जिससे आप लकड़ी को शेप देंगे, जैसे रेती, आरी, कटर, बसूली,...आदि |

मशीन :- बड़ी बड़ी लकड़ी को एक अच्छा रूप देने के लिए आपको अलग अलग मशीन की जरूरत पड़ेगी |

जरनेटर :- आपको मशीन को चलाने के लिए जरनेटर की जरुरत होगी |

डिज़ाइनर :- फर्नीचर सेट को अलग अलग डिजाईन देने के लिए आपको एक डिज़ाइनर को रखना होगा |

गाड़ी :- आपको अपने कस्टमर के घर डिलीवरी के लिए एक vehicle चलिए, आप चाहे तो किसी का vechile भाड़े पर रख सकते है |

लेबर :- आपके पास और भी बहुत प्रकार के काम होंगे, जिसको करने के लिए आपको लेबर को रखना होगा, आप 2, 3 लेबर को रख सकते है |

गोडाउन :- जब आपका फर्नीचर तैयार हो जायेगा तो उसे रखने के लिए आपको एक गोडाउन कि जरुरत होगी |

फर्नीचर के दुकान शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा

दोस्तों जैसा आप देखते होंगे फर्नीचर के सामान थोडा महंगा होता है, तो अगर आप खुद का फर्नीचर बनाकर बेचते है, तो इसके लिए आपको बहुत प्रकार के खर्चे लगेंगे, जैसे लेबर का खर्च, मशीन का खर्च, टूल्स का खर्च , रॉ मटेरियल का खर्च,... आदि | तो अगर आप अपना दुकान शुरू करते है |

तो आपको 10 से 12 लाख तक खर्चे आयेंगे, लेकिन अगर आप एक रिटेलर जैसा शॉप खोलेंगे, जिसमे आप कही से माल लाकर उसको बेचेंगे तो आपको  6 से 7 लाख तक खर्चे आयेंगे | लेकिन जरुरी नही है, की इतना ही लगे, ये सीजन और आपके एरिया के उपर निर्भर करता है |

फर्नीचर दुकान की आइटम लिस्ट

  • पलंग
  • चौकी
  • टेबल
  • बेंच
  • अलमारी
  • कुर्शी
  • दरवाजा
  • खिड़की
  • बाथिंग टेबल
  • सोफा
  • ड्रेसिंग टेबल

फर्नीचर दुकान की मार्केटिंग कैसे करे

किसी भी शॉप के लिए मार्केटिंग करना बहुत जरुरी है, इस business में मार्केटिंग आपके डिजाईन और आपके क्वालिटी के ऊपर होगा, आपको बेहतर डिजाईन देना है, और उसको market में लाना होगा, साथ ही जब आप 1 लाख तक का डिलीवरी दे रहे है, तो आप फ्री में डिलीवरी दे ताकि कस्टमर आकर्षित हो |

इसके अलावा आप कुछ ऐसा कर सकते है, जिससे आपके दूकान पर हर किसी का नजर जाये, आप चाहे तो एक बड़ा प्लास्टिक बलून का सोफे या बेड अपने दूकान के सामने लगा सकते है, जब भी कोई आपके दुकान के आस पास से गुजरेगा आपका दुकान उसको याद हो जायेगा, इस तरह का चीज हमारे दिमाग में छप जाता है |

फर्नीचर के दुकान में कितना प्रॉफिट होता है

दोस्तों अगर आप खुद सारा माल बना रहे है, और उसे सप्लाई भी कर रहे है, और खुद से भी बेच रहे है, तो आपको ज्यादा प्रॉफिट मिल सकता है, लेकिन अगर आप माल कही से लाकर बेच रहे है, तो आपको थोडा कम प्रॉफिट होगा, इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है |

फिर भी एक एवरेज देखे तो आपको 25 % तक बच जाता है, और कभी कभी इससे ज्यादा भी बच सकता है | तो आपको शुरू में अपने काम पर ध्यान देना है, बाद में खुद आप लाखो रुपया कमाने लगेंगे |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा फर्नीचर का बिज़नेस कैसे करे, और उससे पैसा कैसे कमाए, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करे, और हमे instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ  

Q. फर्नीचर के काम के लिए स्किल 

उतर :- दोस्तों अगर आपको कारपेंटर का काम आता है, तो आपको इसमें ज्यादा दिक्कत नही होगी, नही तो आपको कही से सीखना होगा | आप किसी दुकान पर रहकर कुछ महिना जॉब कर सकते है, इससे आपको सारा चीज समझ में आएगा |

Q . फर्नीचर के बिज़नेस में ऑफ सीजन कब होता है ?

उतर :- वैसे बरसात में फर्नीचर का बिज़नेस में थोडा रुकावट आता है, लेकिन जैसे शादी विवाह का मौसम आता है, ये पूरा जो जाता है |

Q. फर्नीचर बिज़नेस करने के लिए कितना लेबर रखे ?

उतर :- दोस्तों अगर आपको काम आता है, तो आप 2 कारपेंटर को रख सकते है, नही तो आपको इससे ज्यादा लेबर रखना पड़ सकता है |

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

0 Comments