Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

कॉस्मेटिक दुकान का बिज़नेस कैसे करे | How to start cosmetic shop

आजकल फैशन का जमाना है, और हर कोई नये नये फैशन में लगा हुआ है, और लडकियां भी इस मामले में कम नही है, इसलिए वो भी तरह तरह के दिखावे करती है, इसलिए वो नये नये कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदती है, और अच्छी बात ये है, की ये कॉस्मेटिक का दुकान हर गली गली में मिलता है |

इसका कारण यह है, की इसे शुरू करने में आपको ज्यादा पैसा लगता नही है, आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट में इसे शुरू कर सकते है, और इसमें प्रॉफिट तो 200 % तक है, इसलिए दोस्तों bussiness guru आपके लिए लाया है, कॉस्मेटिक शॉप का business प्लान जिससे आप एक बढ़िया कॉस्मेटिक का शॉप शुरू कर सकते है |



कॉस्मेटिक शॉप के लिए दुकान

दोस्तों कॉस्मेटिक शॉप में लडकियां ज्यादातर आती है, इसलिए जरुरी नही है, की वो रोड साइड पर हो | आप किसी गली में, कॉलोनी में, market के अंदर भी शॉप डाल सकते है, वहां भी कस्टमर आयेंगे | इसके लिए आपको कोई खास लोकेशन की जरुरत नही है |

कॉस्मेटिक शॉप में कस्टमर को टारगेट कैसे करे

जब आप कॉस्मेटिक का शॉप खोल रहे है, तो आप थोडा अपना market रिसर्च कर ले की आपके एरिया में कितना स्कोप है, हो सकता है, आप शॉप खोल ले और आपके पास कोई आए ही नही और ये पता करने के लिए आपको सबसे पहले किसी आस पास के कॉस्मेटिक शॉप पर नजर रखना है |

👉  CSC कैसे खोले पूरी जानकारी 

👉 शराब का दुकान कैसे खोले 

आपको 1 सप्ताह तक देखना है, की कितना कस्टमर रोज के आ रहे है, तभी आप आगे का कदम उठाए, अगर आपको लगता है, की कस्टमर नही आ रहे है, तो आपको अपने प्लान में बदलाव करना है | बदलाव ये करना है, की आपको या तो लोकेशन बदल देना है, या फिर अपने दुकान का niche |

यानी आप कॉस्मेटिक के जगह पर खिलौने का शॉप खोल सकते है, या फिर कपडे का शॉप खोल सकते है, इस तरह आप अपने कस्टमर आपके पास पहुच सकत है, अगर आप कॉस्मेटिक का शॉप खोलते है, तो आपके पास लडकियां ज्यादा आयेगी, तो आपको ये नोटिस करना है, कि कितना age की लडकियां आती है, उसी हिसाब से आपको प्रोडक्ट रखना है |

कॉस्मेटिक शॉप में क्या क्या आइटम रखे

कॉस्मेटिक शॉप में आप निम्न प्रकार के आइटम रख सकते है |

  • नेल पॉलिश
  • क्रीम
  • पाउडर
  • हेयर कलर
  • हेयर बैंड
  • चूड़ी 
  • कंगन 
  • बिंदी 
  • फेस पैक 
  • आर्टिफीसियल गहना 
  • सिंगार बॉक्स 

कॉस्मेटिक शॉप में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है

अच्छी बात ये है, की आप इस business को बहुत कम पैसा में शुरू कर सकते है, आपको सिर्फ अपने दुकान पर और रेंट पर पैसे खर्च करने है, जैसे अगर आप रेंट पर रूम लेते है, तो उसका रेंट, बिजली का रेंट, आदि, और अगर आपको समान लाना है, तो आप 30 हजार के समान में शुरू कर सकते है |

और फिर आपको देखना है, किस चीज का सेल ज्यादा है, उसी हिसाब से फिर आपको नया माल भरना है, और उसको सेल करना है |

कॉस्मेटिक शॉप में कितना प्रॉफिट होता है

प्रॉफिट मार्जिन की बात की जाए तो इसमें आपको 3 गुना तक प्रॉफिट मिलता है, लेकिन सब प्रोडक्ट पर नही | नेल पॉलिश पर आपको 4 गुना तक प्रॉफिट मिलता है, इस तरह आप देखेंगे, तो इसमें बहुत प्रॉफिट है, अगर आप महीने का 1 लाख का सेल कर देते है, तो सारा रेंट और खर्चा देने के बाद आपको 30 तक बच जायेगा |

ये भी इस बात पर निर्भर करता है, की आप माल कहा से माँगा रहे है, अगर आप खुद महंगे में खरीदेंगे तो आपको ज्यादा प्रॉफिट नही होगा इसलिए आपको माल खरीदने में चालाकी करनी है |

cosmetic माल कहा से मंगाए

आप माल कहा से मंगाते है, और कितने में मंगाते है, इससे आपका प्रॉफिट मार्जिन निर्भर करता है, माल आप तिन जगह से माँगा सकते है, whole सेलर से, distributer से या किसी बड़े market से अगर आपका पहुच है, तो आप फैक्ट्री से भी माल माँगा सकते है, लेकिन ये आसान नही है |

आप delhi के सदर बजार से माल ला सकते है, जो कॉस्मेटिक आइटम के लिए अच्छा रहता है, इससे आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा | क्योकि वहां सस्ते में प्रोडक्ट मिल जायेंगे |

कॉस्मेटिक शॉप में स्टाफ  

क्योकि कॉस्मेटिक के शॉप पर ज्यादातर लड़कियां आती है, तो अगर आप एक लेडी है, तो आप खुद बेच सकती है, लेकिन अगर आप एक जेन्स है, तो आप एक लेडी को स्टाफ के रूप में रख सकते है, वो समान बेचेगी, इससे सामने वाला कस्टमर को कोई दिक्कत नही होगा, इसलिए एक स्टाफ जरुर रखे |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कॉस्मेटिक का business कैसे करे | तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और हमे facebook और instagram पर फॉलो करे |

FAQ
 
Q. कॉस्मेटिक का समान के लिए सस्ता market कौन सा है ?
उतर :-  दिल्ली का सदर बाजार , और मुंबई 

Q. कॉस्मेटिक शॉप के लिए टिप्स 
उतर :- आपको अपने कस्टमर से अच्छे से पेस आना है 
हमेशा कस्टमर को वैल्यू दे यानि जो कस्टमर पहले से आया है, उसे पहले समान दे |
कस्टमर को अच्छा प्रोडक्ट दे |

ये भी पढ़े :- 

Post a Comment

0 Comments