Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

35+ कम इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस आईडिया | Low investment business ideas

 

35+ kam investment wala business ideas
source :- pexels.com

दोस्तों आप में से बहुत सारे ऐसे लोग है, जो कम इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस चाहते है, लेकिन उनको मालूम नही होता है, कि कौन सा बिज़नेस  करे ताकि उसमे कम इन्वेस्टमेंट हो | इसलिए दोस्तों आज मै आपको 35+ कम इन्वेस्टमेंट वाला business ideas के बारे में बताने वाला हूँ, जिसको कोई भी बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकता है |

इन बिज़नेस  को आप कही से भी शुरू  कर सकते है, और इसके लिए आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट कि जरुरत होगी और आप इन बिज़नेस को करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, 35+ कम इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस आईडिया  के बारे में |

1. Egg shop (अंडे का दुकान )

दोस्तों अंडे हर कोई खाता है, और इसे कही से न कही से जरुर खरीदता है, इसलिए अगर आपको कम investment में कोई business करना है, तो आप अंडे का business कर सकते है, इसमें आपको ज्यादा investment नही करना होगा | आपको कही एक फार्म से अंडे लाना होगा और उसको बेचकर आप पैसा कमा सकते है |

आप इस business को 10,000 में भी शुरू कर सकते है, और जैसे जैसे आपका business ग्रो होगा आप उससे पैसा कमा सकते है |

2. वेल्डिंग का दुकान खोले 

हर किसी के घर में खिड़की दरवाजे कि जरुरत होती है, और लोग उसे बनवाने के लिए वेल्डिंग shop पर जाते है, इसलिए आप इस business को शुरू कर सकते है, और आप पैसा कमा सकते है, आपको ये काम आना चाहिए क्योक बिना काम जाने आप इसे शुरू नही कर सकते है |

इसमें आपको कुछ टूल्स खरीदना होगा, और आप इसे शुरू कर सके है, इसके अलावा आप एल्युमीनियम का काम भी इसके साथ ही कर सकते है, क्योकि बहुत सारे लोग लोहे से ज्यादा एल्युमीनियम को value देते है |

3. मीट दुकान का बिज़नेस 

बहुत सारे ऐसे लोग है, जो मीट खाते है, अगर आप कम investment वाला business ideas खोज रहे है, तो ये आपके लिए best आप्शन हो सकता है, आप chicken, और mutton का business start कर सकते है, आप को 1 या do लेबर रखना होगा | आप उनसे meat कटवा सकते है |

👉 लोक व्यवाहर किताब फ्री में डाउनलोड करे 

👉 रेडियोलाजिस्ट कैसे बने 

और उसे बेचकर पैसा कमा सकते है, ये भी बहुत कम खर्चे में शुरू हो सकता है, आपको फार्म से मुर्गी और बकरा को लाना है, और उसे meat बनाकर बेच सकते है |

4. सब्जी दुकान का बिज़नेस 

आजकल हर कोई शाकाहारी हो रहा है, क्योकि मीट  मछली से बहुत प्रकार का बीमारी हो रही है, इसलिए अगर आप कम investment वाला business ideas के तलाश में है, तो आप सब्जी का business कर सकते है, इसके लिए आपको किसी बड़े market  से या किसी किशान से सब्जी लाना होगा |

और उसे आप market में बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, इसे भी आप कम पैसे में शुरुवात कर सकते है |

vegetable shop
source:- pexels.com 


5. मछली का दुकान 

मछली में प्रोटीन कि मात्रा पाया जाता है, इसलिए लोग इसे खाना पसंद करते है, अगर आपको meat और vegetable का shop खोलने में दिकत आ रही है, तो आप मछली का दुकान  खोल सकते है, ये भी बहुत फायदे वाला business है, आप किसी तालाब से या दुसरे शहर से मछली ला सकते है |

और आप उसे अपने market में बेचकर पैसा कमा सकते है |

6. बाइक और कार वाशिंग सर्विस 

आजकल हर घर में bike या car है, और लोग उसे समय समय पर धुलवाते रहते है, इसलिए आप इसका दुकान खोल सकते है, ये काम आप खुद कर सकते है, या 1 या 2 लेबर भी रख सकते है, जो bike या car को धोये | ये बिलकुल कम पैसे में शुरू होने वाले business है |

7. ज़ेरॉक्स दुकान का बिज़नेस 

जब भी आपसे कोई आपके डॉक्यूमेंट कि कॉपी मांगता है तो आप उसे xerox ही देते है, या आपको कभी photo कि जरुरत पड़े तो आप दुकान जाते ही है, इलसिए xerox और प्रिंटिंग का business आपके लिए एक best business है, जो आप शुरू कर सकते है, इसके लिए आपको 1 लैपटॉप, 1 printer और कुछ नॉलेज कि जरुरत होगी |

अगर आप Photoshop का बेसिक भी जानते है, तो ये काम आप शुरू कर सकते है, आपको कुछ और सिखने कि जरुरत नही है,

8. स्टेशनरी शॉप

आपको जब भी कॉपी या पेन कि जरुरत होती है, तो आप स्टेशनरी शॉप  पर जाते है, और ये बहुत अधिक चलने वाला business है, क्योकि आय दिन पेन और कॉपी कि जरुरत होती है, आप इस business को बहुत कम पैसे में शुरू कर सकते है |

और इससे पैसा कमा सकते है, आप चाहे तो साथ में books भी बेच सकते है, आजकल market में बहुत प्रकार का books मिलता है, आप उसको बेच कर पैसा कमा सकते है |

9. सैलून का बिज़नेस 

आजकल के लड़के बाल को बहुत अजीब अजीब तरीको से कटवाते है, क्योकि ये फैशन का दौर है, इसलिए आप इस business को शुरू कर सकते है, इसमें बहुत ज्यादा फायदा है, और इसमें investment बहुत कम है, आमतौर पर ये काम नाइ का है, इसलिए अगर आपको ये नही आता तो आप महीने पर किसी नाइ को रख सकते है |

और उनसे बाल कटवा सकते है, और उनको सल्लेरी दे सकते है |

hair cutting
source:- pexels.com 


10. कपडे का दुकान 

कपड़ा हर व्यक्ति का जरुरत है, और लोग रोज अलग अलग तरीके के कपडे पहनते है, इसलिए दोस्तों अगर आप कम investment वाला business ideas खोज रहे है, तो कपडे का business आपके लिए best हो सकता है, आप फैक्ट्री से या किसी बड़े market से कपडे को लाकर अपने शहर में बेच सकते है 

इसमें आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है, और साथ ही आपको इसमें बहुत ज्यादा खर्च करने कि जरुरत नही है, आप एक छोटे अमाउंट से शुरुवात कर सकते है, और धीरे धीरे ग्रो करके आप इससे लाखो रुपया कमा सकते है, इसके लिए मैंने आपको 10 टिप्स बताया है, जो आप यहाँ click करके पढ़ सकते है | click here 

11. किराना स्टोर खोले

आमतौर पर हर किसी को रोज कुछ न कुछ घर के समान लाने ही होते है, इसलिए आप एक किराना store खोल सकते है, जहाँ आप दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली बहुत सारे चीजो को बेच सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, आप चाहे तो चावल, दाल, चीनी, चाय, colgate .....आदि |

इन चीजो को आप बेच सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, इसमें भी आपको बहुत ज्यादा पैसो कि जरुरत नही है, आप छोटे से अमाउंट से इसे शुरू कर सकते है |

12. गिफ्ट शॉप 

आपके दोस्त या रिश्तेदार के यहाँ हर रोज कोई न कोई celebration जरुर होता है, चाहे तो बर्थडे हो, शादी हो, या कोई और function हो आप गिफ्ट जरुर देते है, इसके अलावे और भी बहुत प्रकार के डे आते है, जिसमे गिफ्ट को दिया जाता है, अगर आप चाहे तो इसका भी shop खोल सकते है |

इसके साथ आप पैकिंग का काम भी कर सकते है, जिससे आप कुछ और पैसा कमा सकते है, क्योकि जो लोग गिफ्ट ले जाते है, वो पैकिंग भी करवाते है, इसलिए आप साथ में पैकिंग का काम भी कर सकते है |

13. केक दुकान का बिज़नेस 

चाहे बर्थडे हो या एनिवर्सरी हो cake तो जरुर कटता है, केक खाना बहुत सारे लोगो को पसंद भी है, इसलिए ये आपके लिए अच्छा business ideas हो सकता है, आप एक केक का दुकान खोल सकते है, अगर आपको केक बनने नही आता है, तो आप किसी केक बनाने वाले को भी रख सकते है |

और उसे सल्लेरी दे सकते है, केक भी बहुत प्रकार कि होती है, आपको हर एक केक का सामग्री रखना होगा और तब  आप केक बनाकर बेच सकते है |

cake shop
source:-pexels.com 


14. फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस 

आजकल लोग खाने से ज्यादा फ़ास्ट फ़ूड खाते है, हालांकि हमें ज्यादा फ़ास्ट फ़ूड नही खाना चाहिए इससे बहुत प्रकार कि बीमारियाँ होती है, लेकिन अगर आप business करना चाहते है, तो आप फ़ास्ट फ़ूड का business कर सकते है, क्योकि ये हर किसी को पसंद है |

आप चौमिन, बर्गर, पिज़्ज़ा, ......आदि बनाकर बेच सकते है, और पैसा भी कमा सकते है |

15 . मिठाई दुकान का बिज़नेस 

मिठाई खाना किसको पसंद नही है, लोग रोज कोई न कोई मीठे जरुर खाते है, अगर आप मिठाई बनाने में माहिर है, तो आप ये business कर सकते है, अगर आपको नही आता है, तो आप किसी वर्कर को रखकर भी अपना दुकान शुरू कर सकते है | आप तरह तरह के मिठाई बेच सकते है, और पैसा कमा सकते है |

16 . घड़ी दुकान का बिज़नेस 

समय देखने के लिए आजकल हर एक व्यक्ति घड़ी पहनता है, और पहने भी क्यों न समय इतना महत्वपूर्ण जो है, लोग इसे गिफ्ट के रूप में भी देते है, इसलिए आप अगर कम investment वाला business ideas खोज रहे है, तो आप घड़ी का business कर सकते है |

साथ ही अगर आप रिपेयरिंग का काम जानते है, तो आप रिपेयर भी कर सकते है, क्योकि जो लोग घड़ी पहनते है, उनका घड़ी कभी न कभी रिपेयर करने कि जरुरत होती है, इसलिए आप रिपेयर का काम भी शुरू कर सकते है |

17. पेट शॉप  

आजकल हर कोई चाहता है, कि उनके घर में कोई न कोई एक pet रहे है, चाहे तो doggy हो या cat | बहुत सारे लोग को पालने का शौक होता है, इसलिए आप चाहे तो इसका भी दुकान खोल सकते है, और उन्हें बेचकर आप पैसा कमा सकते है |

18. हार्डवेयर का बिज़नेस 

आपके घर में रोज कुछ न कुछ hardware कि जरुरत होती है, चाहे वो प्लास्टिक कि पाइप हो या किल ये सब hardware के अंतर्गत आते है, आप इसका भी business कर सकते है, और इससे भी पैसा कमा सकते है, क्योकि ये market में बहुत चलता है, और इसमें फायदे भी बहुत है |

19. मेडिकल शॉप 

बीमारी हर किसी को होती है, और कभी कभी बड़ी बीमारी होती है, तो कभी छोटी सी | बड़ी बीमारी के लिए हम डॉक्टर के पास जाते है, लेकिन कभी कभी हमें छोटा सा कोई इन्फेक्शन हो जाता है, जिससे हम बीमार पड़ जाते है, इसके लिए हम अपने पास के दवा दुकान से दवा लाकर खाते है |

अगर आपको दवा के बारे में जानकारी है, कि कौन सा दवा किस बीमारी में काम आती है, तो आप मेडिकल शॉप शुरू कर सकते है, और इससे भी पैसा कमा सकत है | 

20. जूस दुकान के बिज़नेस

जूस पिने से हम healthy रहते है, साथ ही हमारे शरीर में ताकत आता है, और इसलिए हर कोई जूस पीता है, इसलिए अगर आपको business करना है , तो ये आपके लिए best ideas हो सकता है, जिसको करके आप पैसा कमा सकते है | आपको एक मशीन लाना होगा |

और आपको जूस निकालने आना चाहिए, आप तरह तरह के फल का जूस निकल कर उसे बेच सकते है, और पैसा कमा सकते है |

21. साइबर कैफ़े खोले

आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है, इसलिए cyber cafe का मांग दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, आप चाहे तो cyber का दुकान खोल सकत सकते है, इसके लिए आप csc का id ले सकते है, और उससे भी काम कर सकते है, आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना आना चाहिए |

इसके अलावे और भी काम होते है, जो ऑनलाइन होते है, वो काम आपको आना चाहिए जैसे पासपोर्ट बनाना, pan कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल ये सब काम आपको आता है, तो आप cyber का काम शुरू कर सकत है | नही तो आप इसे सीखकर भी शुरू कर सकते है |

22. मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नेस 

आय दिन लोगो के mobile में कुछ न कुछ खराबी जरुर होती है, अगर आपको mobile रिपेयरिंग का काम आता है, तो आप ये business शुरू कर सकते है, आपको हर प्रकार के mobile बनाने आना चाहिए जिससे कि आप किसी भी mobile को बना सके |

इसके साथ भी आप mobile के कवर हैडफ़ोन और mobile से सम्बंधित समान भी बेच सकते है, ताकि आप और पैसा कमा पाए |

23. जीम का बिज़नेस 

बॉडी बनाने का जूनून हर नौजवान को रहता है, इसलिए वो gym में जाता है, ताकि उसका भी बॉडी किसी एक्टर के जैसा हो जाये अगर आपको gym के बारे में जानकारी है, तो आप जिम भी शुरू कर सकते है, आप लोगो को ट्रेनिग दे सकते है, और पैसा कमा सकते है,

आप खुद का gym भी start कर सकते है, बस आपको इक्विपमेंट को खरीदना होगा और आप ट्रेनिंग देना शुरू कर सकते है, और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |

24. फुटवियर का बिज़नेस 

जूता हर कोई पहनता है, चाहे तो बच्चा हो या बुढा हो हर किसी को जूता पहनना पसंद है, आजकल के युवा तरह तरह के जूते पहनते है, और इसका शौक़ीन है, इसलिए अगर आप जूते का दुकान भी खोलते है, तो आप इससे बहुत पैसा कमा सकते है, आपको कही एक shop लेकर उसमे जूते का business शुरू कर देना है |

आप किसी फैक्ट्री से या किसी बड़े market से जूते ला सकते है, और हर उम्र के लोगो के लिए जूते ला सकते है, ताकि कोई भी आपके दुकान से वापस न जाये |

25. खिलौने का बिज़नेस 

खिलौने बच्चो का गहना होता है, इसलिए हर माँ बाप अपने बच्चे को अच्छे से अच्छे खिलौने लाकर देते है, इसलिए अगर आप खिलौने का business करना चाहते है, तो आप कर सकते है, इसमें आपको बहुत फायदा हो सकता है, क्योकि बच्चे रोज खिलौने को तोड़ते है, और रोज नये खिलौने का मांग करते है |

26. बैग और पर्स

जब भी कोई कही बाहर जाता है, तो उनको बैग कि जरुरत होती है, और हर कोई अपने जरुरी डॉक्यूमेंट या पैसे रखने के लिए पर्स को भी अपने साथ जरुर रखता है, बैग और पर्स का business भी एक बहुत अच्छा business है, आप स्कूल बैग, और तरह तरह के बैग को बेच सकते है |

साथ ही आप पर्स , बेल्ट, और फैशन से सम्बंधित कुछ समान भी बेच सकते है और पैसा कमा सकते है |

27. बर्तन दुकान का बिज़नेस 

खाना बनने या खाने या पिने के लिए हम बहुत प्रकार के बर्तन का इस्तेमाल करते है, और ये बर्तन खराब ही होते है, जिससे हम नये बरतन को खरीदते है, आप इसका भी business कर सकते है, और बर्तन बेचकर भी आप पैसे कमा सकते है |

28. Furniture shop का business 

हर किसी को सोने के लिए bed बैठने के लिए कुर्शी और खाने के लिए डाइनिंग टेबल कि जरुरत होती है, इसलिए furniture हर किसी को जरुरी है, आप अगर इसका काम करना जानते है, तो आप खुद पलंग, टेबल, कुर्शी बनाकर बेच सकते है, नही तो आप कही से लाकर और फिर उसे मार्किट में बेच सकते है| आप इस business से लाखो रुपया कमा सकते है,

29. ब्यूटी पार्लर

अपने चेहरे को चमकाना हर किसी का सपना होता है, इसलिए लडकियाँ ब्यूटी पार्लर में जाती है, अगर आप एक लेडी है, और आप कम investment वाला business ideas खोज रही है, तो आप ब्यूटी पार्लर खोल सकती है, जहाँ आप लेडीज को mackup और उनके फेस को ग्लो करने में हेल्प कर सकती है |

और आप वहाँ से पैसा कमा सकती है, बाकि आपको मालूम ही होगा कि उसके अन्दर क्या क्या और काम किये जाते है, चुकी मै एक लड़का हूँ इसलिए मुझे ज्यादा जानकारी नही है, |

30. कपडे सिलने का बिज़नेस 

अगर आपको कपडे सिलने आता है, तो आप एक कपडे सिलने का दुकान भी खोल सकते है, आप तरह तरह के कपडे सिल सकते है, और उससे पैसा भी कमा सकते है, ये काम लड़की भी कर सकती है, और लड़के भी कर सकते है, आपको सिर्फ कपडे सिलने आना चाहिए |

31. लैपटॉप या कंप्यूटर रिपेयरिंग

आजकल हर कोई लैपटॉप या computer का इस्तेमाल करता है, और उनसे ख़राब भी होता है, इसलिए अगर आपको रिपेयरिंग करना आता है, तो आप लैपटॉप रिपेयरिंग का shop भी ओपन कर सकते है, यहाँ से भी आप पैसा कमा सकते है, लैपटॉप में रिपेयरिंग दो प्रकार कि होती है |

एक सॉफ्टवेर से related और दूसरा hardware से related आप जिस प्रकार का रिपेयरिंग कर सकते है, उस प्रकार का रिपेयरिंग कर सकते है, और पैसा कमा सकते है |

32. मसाला का बिज़नेस 

अपने भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए हम मसाले का इस्तेमाल करते है, लोग मसाले को कही से न कही से खरीदते ही है, इसलिए अगर आप कम investment वाला business ideas खोज रहे है, तो आप मसाले का business कर सकते है, और आप इससे पैसा कमा सकते है, |

बहुत सारे ऐसे मसाले है, जो अलग अलग रूप में इस्तेमाल किया जाता है, आप मिर्ची को देखिये सुखा मिर्चा मसाले के रूप में भी इस्तेमाल होती है, आप मिर्चा से भी अच्छा business कर सकते है |

33. Painting shop

अगर आपको painting करना आता है, तो आप इससे भी पैसा कमा सकते है, क्योकि लोग हर मौके पर तरह तरह के painting करवाते है, आप painting का दुकान खोलकर painting करके पैसा कमा सकत है, आमतौर पर लोग सादी के मौके पर भी painting बनवाते है |

34. चश्मा दुकान

आजकल बच्चे से लेकर बूढ़े तक चश्मे का उपयोग कर रहे है, क्योकि उनके आँखों में कुछ न कुछ दिक्कत रह रहा है, अगर आपको चश्मे बनाना आता है, तो आप लोगो के आँख को चेक करके उनको चश्मा दे सकते है, ये भी काफी अच्छा business है |

35. प्लांट शॉप का बिज़नेस 

बहुत सारे लोग पौधे लगाने का सौकीन होते है, इसलिए वे market  से तरह तरह के छोटे छोटे पौधे को खरीद कर लगाते है, आप चाहे तो इसका भी shop ओपन कर सकते है, और पैसा कमा सकते है |

Download

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों इस पोस्ट में आपने सिखा 35+ कम investment वाला business ideas  जिसको करके आप भी पैसा कमा सकते है | तो उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे |

सबसे अधिक पूछे जाने वाला प्रश्न  

Q. होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

उतर :- आप बहुत सारा काम घर से कर सकते है, जैसे :- blogging, youtube, teaching,......etc

Q. गांव में चलने वाला बिजनेस

उतर :- आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े जिसमे मैंने गाँव के लिए business ideas के बारे में बताया है :- click here to read

Q. कम लागत का बिजनेस

उतर :- मैंने ऊपर के पोस्ट में 35 + कम investment वाला business के बारे में बताया है |

Q. फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज

उतर :- आजकल हर काम online हो है, इसलिए आप फ्यूचर business के बारे में सोच रहे है, तो आप online business start करे |

ये भी पढ़े :- 

Post a Comment

0 Comments