Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

बुक्स (किताब) स्टोर कैसे खोले पूरी जानकारी | Book store kaise khole

किताबे पढना किसको पसंद नही है, कहा जाता है, किताबे हमारी अच्छी दोस्त होती है, इसमें पूरा दुनिया का ज्ञान छुपा होता है, मार्केट में आजकल तरह तरह कि किताबे बिक रही है, चाहे आप अपने जीवन में कुछ भी तैयारी करे किताबे तो पढना ही पड़ेगा |

डॉक्टर बनने के लिए किताबे लगती है, IAS बनने के लिए किताबे लगती है, पायलट बनने के लिए किताबे लगती है, तो दोस्तों अगर प भी किताबे बेचकर लोगो का ज्ञान बढ़ाना चाहते हैऔर पैसा कमाना चाहते है, तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की बुक स्टोर कैसे खोले |

book shop kaise khole


1. Choose a niche (एक केटेगरी चुने)

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक niche select करना जरुरी है, बिना niche के कोई भी business start नही कर सकते है, और अगर आप मल्टीप्ल niche का business करते है, तो बहुत दफा आपका startup fail हो जाता है | इसलिए दोस्तों आपको एक niche select करना बहुत जरुरी है |

यहाँ हम book store kaise khole इस बारे में बात कर रहे है, तो आपको मै कुछ niche suggest करने वाला हु, जिससे आप ये decide कर सकते है, की आपको कौन सा niche का बुक स्टोर खोलना है, और उसको कैसे मैनेज करना है |

i. प्राइवेट स्कूल बुक्स 

पहला तरीका है, की आप किसी private स्कूल से partnership कर सकते है, और उससे मिलकर आप उस स्कूल का बुक्स बेच सकते है, इससे आपको और उनको दोनों का फायदा होगा, आप चाहे तो 1 से अधिक स्कूल वाले के साथ भी पार्टनरशिप कर सकते है, जिससे की आप उन सभी स्कूल के बुक्स बेच सके और उससे पैसा कमा पाए |

अलग अलग स्कूल का अलग अलग बुक्स होता है, आप उन सब को बेच सकते है, ये भी एक अच्छा niche है, लेकिन इसमें आप सिर्फ साल में एक बार ही अच्छा से कमाई कर सकते है, क्योकि ये सब साल में एक बार ही होता है, अब आप सोच रहे होंगे की फिर क्या करे, तो मै आपको बता दूँ, की आप बुक्स के साथ कुछ नोट बुक भी रखे इसके अलावा आप पेन, पेंसिल,... आदि रख सकते है, क्योकि ये सब तो रोज का काम आने वाली चीज है |

ii. सरकारी स्कूल बुक्स

सरकारी स्कूल में भी 8th के बाद free में बुक नही मिलते है, जहाँ तक मेरे को लगता है, शायद पुरे इंडिया में यही नियम है, लेकिन अधिकतर राज्य में नही मिलते है | इसलिए दोस्तों आप सरकारी स्कूल का बुक्स भी बेच सकते है, जो की 9 से 12 तक होगी, इसमें आपको किसी के साथ पार्टनरशिप नही करना है |

आप डायरेक्ट बुक्स स्टूडेंट को बेच सकते है, लेकिन इसमें भी आप थोडा रिलेशन बनाना है, आप टीचर से संपर्क कर सकते है, ताकि वे स्टूडेंट को आपके दुकान के बारे में बताए और आप कुछ प्राइस में कम कर सकते है, इससे स्टूडेंट भी सोचेगा की सस्ती बुक्स मिल रही है, और आपका बुक्स भी ज्यादा बिकेगा | इसलिए ये भी niche सही है, साथ में आप नोटबुक, पेन, पेंसिल आदि बेच सकते है, ताकि साल भर आपका दुकान चलता रहे |

iii. कम्पटीशन बुक्स

बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है, जो कम्पटीशन की तैयारी करते है, उनको भी बुक्स की जरुरत पड़ती है, आप चाहे तो कम्पटीशन का बुक्स भी बेच सकते है, इससे भी आपको अच्छा कमाई होगी | ये भी साल भर चलने वाला niche है, क्योकि स्टूडेंट को साल भर इसकी जरूरत पड़ती है | आप इसका भी दुकान खोल सकते है |

iv. सीजनल बुक्स and नोटबुक

बहुत सारे ऐसे भी बुक्स है, जो किसी खास टाइम पर ही बिकते है, आप चाहे तो उसको भी बेचकर उससे भी पैसा कमा सकते है, जैसे एग्जाम के पहले कुछ नोट्स आते है, गाइड बुक आता है, read and पास आता है, ये सब किसी खास मौके पर ही आते है, आप इसको भी बेचकर पैसा कमा सकते है |

v. motivational and general books

आप motivation और general बुक्स भी बेच सकते है, जैसे बच्चो का बुक्स बेच सकते है, गुड इंग्लिश, मनोहरपति.....आदि | लोग motivation का बुक भी पढ़ते है, या लाइफ का बुक भी पढ़ते है, आप उनको भी बेच सकते है, और उससे भी पैसा कमा सकते है, इसमें भी आपको अच्छा प्रॉफिट मिलने वाला है |



2. बुक स्टोर खोलने के लिए जगह चुने

आप अपने दुकान का एक सही जगह चुने जहाँ कोई भी आसानी से आ जा सके, आप किसी बाजार में दुकान रख सकते है, या किसी कॉलेज या स्कूल के आसपास खोल सकते है, ताकि student वहा आसानी से आ सके, इससे आपका दुकान अच्छा से चलेगा | आप एक ऐसा जगह को चुने जहाँ आपका दुकान लोगो को आसानी से दिख जाए |

दुकान के सामने अच्छा सा बोर्ड लगा होना चाहिए ताकि लोगो को वो बोर्ड अच्छे से दिखे | आप अपने दुकान का बैनर कुछ जगहों पर लगा दे, ताकि लोग उसे भी देखकर आपके दुकान पर आये |

3. बुक स्टोर का इंटीरियर डिजाईन

बुक्स शॉप का अन्दर से डिजाईन ऐसा होना चाहिए ताकि बुक्स को अच्छे से रखा जा सके, आप उसमे रैक भी बनवा सकते है, और बुक्स को अच्छे और सुचारू ढंग से रख सकते है, आप गूगल से बुक स्टोर का डिजाईन देख सकते है, या किसी कारपेंटर को बुला कर उससे राय ले सकते है |

4. बुक स्टोर खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा 

बुक्स शॉप खोलने के लिए investment की बात की जाये तो ये निर्भर करता है, की आप किस तरह का दुकान खोलना चाहते है, मै आपको ऊपर niche बताया हु, उसमे हर niche के लिए अलग अलग investment लग सकता है, बात करे एक नार्मल शॉप की तो आप 20,000 से 30,000 रूपये में एक अच्छा दुकान खोल सकते है |

लेकिन आपको रूम का किराया, बिजली रेंट, या फर्नीचर का खर्चा भी करना होगा, बहुत जगह रूम के लिए एडवांस पैसे भी लेते है, आपको वो अलग से देने होंगे | कुल मिलाकर बात की जाए तो  आपको पूरा सेटअप करने में 50 हजार तक खर्च आ जायेगा |

5. बुक स्टोर से कितना कमाई होगा 

आप एक नार्मल बुक्स शॉप से 20,000 के ऊपर पैसे कमा सकते है, लेकिन अगर आपका दुकान कही ऐसे जगह पर है, जिसपर कस्टमर ही नही आते है, तो ये बात अलग है, लेकिन अगर आपका दुकान ठीक ठाक से चलता है, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है, आप बुक्स के साथ और भी सामग्री रख सकते है, जिससे लोग आपके दुकान से वापस ना जाये |

6. बुक्स कहा से ख़रीदे

इसका दो तरीका है, पहला तो आप online सर्च करे की आपके स्टेट में कहा सस्ता बुक्स मिल रहा है, या आप किसी बड़े दुकान वाले से मिलकर ये पता करे की वो कहा से बुक्स ला रहे है, आप वही से ला सकते है, या आप online चेक कर सकते है, online भी लोग अपने दुकान का प्रचार कर रहे है |

बुक्स शॉप के लिए कुछ टिप्स

  • दुकान का डिजाईन ऐसा रखे ताकि स्टूडेंट आसानी से आपके दुकान पर आके बैठ सके और बुक्स को देख सके |
  • दुकान के बाहर आप हमेशा कुछ अच्छा बुक्स या नोटबुक लटका कर रखे |
  • कुछ स्टाइलिश पेन या कॉपी भी रखे |
  • कोई अनजान स्टूडेंट आकर आपसे कोई सलाह ले तो उसे बिना फायदे का सलाह दे जैसे कोई 9 का बच्चा आकर आपसे पूछे की वो 9 का मैथ का बुक लेना चाहता है, तो उसे कौन सा बुक लेना चाहिए तो आप हमेसा उसे सही सलाह दे अगर आपको नही मालूम तो आप उसे बोल दे की वो अपना टीचर से पूछ ले | लेकिन कभी गलत बुक suggest मत करे जो आपके पास है |

बुक स्टोर दुकान का विज्ञापन

जब तक आपके दुकान के बारे में लोगो को पता नही चलेगा तब तक वो आपके दुकान पर नही आयेंगे | इसलिए आपको अपने दुकान का विज्ञापन करना जरुरी है, मैंने आपको free marketing का 7 टिप्स बताया हूँ, जिसको फॉलो करके आप अपने दुकान का free में marketing कर सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा book store kaise khole और इससे कैसे पैसा कमाए | तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा | पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और अगर कोई सवाल है, तो कमेंट में पूछे |

सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवाल

Q. स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट इन हिंदी

उतर :- 

  • कॉपी
  • किताब
  • पेन
  • पेंसिल
  • रबर
  • शरपनेर
  • मार्कर
  • रंगडीबी
  • टेप

Q. स्टेशनरी की दुकान का विज्ञापन

उतर :- आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल से अपने शॉप का विज्ञापन कर सकते है, आप चाहे तो थोडा बैनर बना कर कही कही चिपका सकते है |

 ये भी पढ़े :- 

Post a Comment

0 Comments