Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

ये 5 किताबे जरुर पढ़े जो आपकी जिन्दगी बदल देगी |

दोस्तों सफलता के राह में किताबों का अहम् भूमिका होती है, आप जितने भी सफल इंसान को देखेंगे तो आपको उनमे एक खाश बाते जरुर मिलेगी, की वो किताबो के सौकीन है, चाहे आप जितना भी सफल इन्सान क्यों न बन जाए, लेकिन फिर भी किताबे आपके साथ देगी, और आपको मालूम नही है, की जीवन में अच्छे दोस्त और अच्छी किताबे बहुत जरुरी है, और दिकत ये है, की ये दोनों जल्दी पहचान में आते नही है |

इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको 5 ऐसी किताबे के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसको आपने पढ़ लिया तो वो आपकी जिन्दगी बदल देगी | और सबसे बड़ी बात है, कि इन किताबो को अगर आप market से खरीदते है, तो आपका 1000 रुपया लग सकता है, इसलिए मै आपको इन 5 किताबो का free e बुक देने वाला हूँ, जिसको आप मोबाइल पर पढ़ सकते है | अगर आपको पेपर बुक चाहिए तो आप किसी भी बुक शॉप से ले सकते है |

क्योकि आप सभी को पेपर बुक giveaway करना बहुत मुस्किल है, मै नही चाहता की आप में से कुछ को मिले और कुछ को न मिले इसलिए मै 5 बुक का e बुक खरीद कर आप सब को दे रहा हूँ, क्योकि आपके वजह से ही हम भी है, इसलिए इतना तो हम भी कर सकते है, और मैंने ये सोचा है, की हर महीने में 5 e बुक सबको free में जरुर दूंगा | तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, इन 5 e बुक के बारे में और निचे लिंक है, जिसपे click करके आप डाउनलोड कर सकते है |



1. आपके अवचेतन मन की शक्ति की summary

आप अपने जीवन में जो चाहेंगे वो मिलेगा लेकिन उसको लिए आपको अपने अवचेतन मन को बताना होगा, अधिकतर लोग सोचते है, की मै ये काम नही कर सकता हूँ, मै गरीब रहूँगा, मुझसे ये नही होगा, या बहुत प्रकार के गलत विचार अपने मन में लाते है, और आप देखते है, की उनके साथ सच में वही हो रहा है, जो वो कहते है |

यही बात इस किताब में बताया गया है, आपके अवचेतन मन के अन्दर वैसी शक्ति है, जिससे आप दुनिया के किसी भी चीज को सकते है, लेकिन उसके लिए आपको अपने अवचेतन मन की शक्ति को जानना होगा, आप इस बुक को पढ़कर अपने अवचेतन मन की शक्ति के बारे में जान सकते है, और फिर आप भी कामयाब हो सकते है |

सारे बुक का लिंक एक साथ ही है, आप एक बारे में ही सब बुक डाउनलोड कर सकते है, आप ये बुक जरुर पढ़े और फीडबैक जरुर दे ताकि फिर से फ्यूचर में मै आपके लिए और भी बुक free में दू |

2. लक्ष्य किताब की summary

इस बुक के माध्यम से आप जानेंगे की आपके जीवन में लक्ष्य का कितना महत्व है, बिना लक्ष्य के आप अपने जिन्दगी में कभी भी आगे नही बढ़ सकते है, क्योकि बिना लक्ष्य के जीवन वैसे ही है, जैसे बिना डोर के पतंग वो असमान में उड़ तो रहा है, लेकिन उसको जाना कहा है, नही मालूम उसका कोई केंद्र बिंदु नही है |

इस किताब को पढने के बाद आप अपने जीवन में लक्ष्य बनाना सीखेंगे और साथ ही ये  भी जानेंगे की आपको उस लक्ष्य का प्राप्ति कैसे करना है | तो आप ये बुक भी जरुर पढ़े ताकि आपको goal सेटिंग के बारे में जानकारी हो, और आप भी अपने जीवन में कामयाब हो |

3. लोक व्यवहार की की summary

जीवन में खुश रहना कितना महत्व है, ये इस किताब के स्टोरी में मालूम चलेगा, ये ऐसा किताब है, जिसको पढने के बाद आपके रिश्ते अच्छे होने लगेंगे आपके अन्दर वो गुण आएगी जिससे आप किसी को भी अपना दोस्त बना लेंगे, इस किताब के माध्यम से आपको ये पता चलेगा की आपको कैसे दुसरो से पेश आना चाहिए |

कोई भी रिश्ता कैसे काम करता है, कैसे किसी को अपनी बात मनवाए , जिन्दगी में मुस्कुराना कितना जरुरी है, सिर्फ एक मुस्कान से बहुत सारा टेंशन ख़त्म हो जाता है, ये सारा चीजे आप इस किताब में पढेंगे |

4. अच्छे बोलने की कला किताब की summary

हर कोई चाहता है, की उसका कम्युनिकेशन स्किल सबसे अच्छा हो, कोई कोई पब्लिक स्पीकर बनना चाहता है, तो कोई अपने बातो से लोगो को प्रभावित करना चाहता है, तो इस किताब से आपको ये मालूम चलेगा की आप कैसे किसी से अच्छा बोल सकते है, अपने बातो से लोगो को कैसे प्रभावित करना है |

कैसे एक पब्लिक स्पीकर बनना है, 100 लोगो के बिच बोलते समय कौन सी बातो का ध्यान रखना है, कैसे अपने चेहरे के एक्सप्रेशन को मेन्टेन करना है, कैसे लोगो को सुनना है, घबराहट से कैसे बचना है, आदि सब बाते इस किताब में आपको देखने को मिलेगी, और आप इससे अपने बात करने की कला को अच्छा कर सकते है |

5. कामयाब लोगो की 7 आदते किताब की summary

आप अपने जीवन में जहाँ कही भी हो, अपने आदतों की वजह से हो, और आज आपकी आदते कैसी है, वो आपके फ्यूचर को दर्शाता है, इस किताब में आपको 7 आद्तों के बारे में पढना है, जो की हर सफल व्यक्ति के पास होता है, आप उन आदतों को अपनाकर अपने जीवन को अच्छा बना सकते है,

ये 7 आदते निम्न है आप इसे देखे और अपने जीवन में उतरने की कोशिश करे  | इसको अपनाकर आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते है |

DOWNLOAD ALL BOOKS

आपने क्या सिखा ?

इस पोस्ट में आपने 5 किताबो के बारे में दिखा और उसको पढ़कर आप अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है, और आप इनको free में डाउनलोड कर सकते है, और इसे पढ़िए | तो उम्मीद करता हु, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पसंद आया हो तो इसे शेयर करे | और कमेंट में कोई सवाल हो तो पूछे | 

ये भी पढ़े :- 

Post a Comment

0 Comments