दोस्तों अगर आप भी खेती करते है, और अगर आप मिर्चा की खेती करते है, तो आज आपके लिए लाया हूँ, कमाल का business ideas जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है | इसके पहले भी मैंने बहुत सारा business ideas के बारे में बात किया है, जैसे पानी से होने वाले businessideas, मक्के से होने वाले business ideas, दूध से होने वाले business ideas ...... आदि |
मिर्चा का इस्तेमाल
बहुत प्रकार से किया जाता है, कभी इसको मसाले के रूप में तो कभी इसको हरा मिर्चा
के रूप में | लेकिन आज के इस पोस्ट में मै आपको मिर्चा को business के रूप में
कैसे इस्तेमाल करना है, ये बताऊंगा | तो चलिए शुरू करते है, इस पोस्ट को और जानते
है, इसके बारे में |
1. हरा मिर्चा
आप अगर मिर्चा का
खेती करते है, तो आप उसको market में बेच सकते है, लोग हरा मिर्चा को सब्जी में या
ऐसे भी खाने के ऊपर से इस्तेमाल करते है, आम तौर पर इसका रेट ठीक ठाक ही होता है,
ये निर्भर करता है, की आप कौन से शहर से है, और आपके यहाँ इसका खेती होती है, या
नही |
अगर आपके पास इसका
ज्यादा प्रोडक्शन है | तो आप इसे दुसरे शहर में सप्लाई कर सकते है | क्योकि बहुत
सारा ऐसा शहर है, जहाँ इसको गाँव वाले एरिया से लेकर लोग बेचते है, और अच्छा खासा
फायदे कमाते है |
2. लाल मिर्चा
आपको मालूम है, क्या
? की लाल मिर्चा कैसा बनता है, जब आपके खेत में मिर्चा हरा लाल हो जाता है,
यानि पक जाता है, तो उसे तोड़कर और धुप में सुखाया जाता है, फिर आपका लाल मिर्चा
तैयार हो जाता है, ये खाने में थोडा हार्ड होता है, यानि इससे ज्यादा जलन होता है | इसका
ज्यादा इस्तेमाल से आपका तबीयत ख़राब हो सकती है |
आप इस तरह लाल मिर्चा को तैयार कर सकते है, या इसके अलावे भी अगर आपके पास कोई और तरीका है, तो आप उससे भी लाल मिर्चा बना सकते है, आपको मालूम ही होगा की हरा मिर्चा के मुकाबले इसका रेट ज्यादा होता है, यानी आप इससे ज्यादा पैसा कमा सकते है | सिर्फ आपको थोडा सा मेहनत करना है | कई लोग इसे सुखा मिर्चा भी कहते है |
3. मिर्चा पाउडर
बहुत बार लोग मिर्चा
के पाउडर को खाना पसंद करते है, क्योकि इसको पिसने में ज्यादा टाइम लगता है, इसलिए
लोग इसे market में खरीद लेते है, आप इसको पिस कर पाउडर बना सकते है, और उसे भी
बेच सकते है, पाउडर को आप चाहे तो पैकेट में पैक करके पिस के हिसाब से बेच सकते है
| या आप किलो के हिसाब से बेच सकते है |
आपको market से
पॉकेट खरीद कर लाना है, और उसे छोटा छोटा पैकेट में पैक करके market में बेच देना
है, इससे आप इसको बहुत सप्लाई कर सकते है, और इससे ज्यादा पैसा कमा सकते है |
अगर आप चाहे तो एक पैकिंग मशीन भी खरीद सकते क्योकि आपको वो जरुरत पड़ेगी |
4. मिर्चा आचार
मिर्चा का आचार बहुत
लोगो को पसंद होता है, अगर आप मिर्चा का ज्यादा खेती करते है, तो आप इसका आचार भी
बना सकते है, और उसे किलो के हिसाब से बेच सकते है, इसके लिए आपको मिर्चा को
निम्बू के साथ गलाना होगा, और कुछ दिन में आपका आचार तैयार हो जायेगा | और आप इसे
market में बेच सकते है |
0 Comments