Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

दूध से शुरू होने वाले बिज़नेस | दूध से कौन सा बिज़नेस शुरू करे |

आजकल लोग नौकरी की तरफ कम और business की तरफ ज्यादा भाग रहे है, क्योकि नौकरी में आप दुसरे के कण्ट्रोल में रहते है, जबकि business में सब कुछ आपके कण्ट्रोल में रहता है, लेकिन ये भी बात सही है, की हर कोई business man नही बन सकता है, लेकिन अगर आपके अन्दर वैसा गुण है, तो आप जरूर बन सकते है |

इसके पहले भी मैंने कई सारे business ideas के बारे में बात किया हूँ, लेकिन आज के इस पोस्ट में मै दूध से होने वाले business ideas के बारे में बात करने वाला हूँ, जिसमे आप जानेंगे की आप कैसे दूध से business शुरू कर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है | तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, की कैसे आप दूध से business शुरू कर सकते है |



1. पनीर का बिज़नेस 

आजकल पनीर हर कोई खाता है, इसमें आपको प्रोटीन भी मिलती है, इसके अलावा लोग पनीर को शादी में भी इस्तेमाल करते है, तो ये भी आपके लिए एक बेस्ट business ideas हो सकता है, आप पनीर बनाकर उसे market में बेच सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, पनीर का रेट भी अच्छा खासा है, जिससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा |

अलग अलग शहर में इसका रेट अलग अलग होता है,  लेकिन फिर भी आप इसको अच्छे रेट में बेच सकते है, क्योकि ये महंगा बिकने वाला है, इसके अलावे आपके पास अगर ज्यादा पनीर है, तो आप दुसरे जगह सप्लाई भी कर सकते है, जिससे आपको और आमदनी हो सके | आपको जिस दूध से मन करे उससे बना सकते है, चाहे वो गाय का दूध हो या भैष का |

दूध से पनीर कैसे बनाये ?   

  • सबसे पहले एक पतीले में दूध ले और उसे धीमे आंच पर गर्म करे
  • थोड़े देर गर्म करने के बाद उसमे दो चमच निम्बू का रस डाले (ध्यान रखे दूध गर्म करते समय दूध में छाली नही आनी चाहिए)
  • उसके बाद दूध 2 मिनट में फट जाएगा |
  • उसके बाद आपको उसमे से पानी को अलग कर लेना है (उस पानी को आप पि सकते है, वो बहुत फायदेमंद होता है)
  • बाकि बचा जो चीज है, उसको किसी कपडे में लपेट कर कर दे ताकि वो जम जाये फिर आप उसको टुकडो में काट लीजिए
  • आपका पनीर तैयार हो जायेगा |

2. खोवा का बिज़नेस 

दूध से खोवा भी बनता है, जो की बहुत सारे लोगो का पसंद है, अगर आप इसको भी बनाते है, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है, खोवा का इस्तेमाल अलग अलग कामो के लिए किया जाता है, इसका अधिकतर इस्तेमाल मिठाई बनाने के लिए भी किया जाता है, क्योकि इससे बड़ा ही स्वादिष्ट मिठाई बनता है | ये भी दूध से शुरू होने वाला business ideas है |

खोवा कैसे बनाए ?

  • सबसे पहले आपको जितना दूध का खोवा बनाना है उसको एक पतीले में रख ले |
  • फिर धीरे धीरे उसको गर्म करे |
  • और जब तक गर्म करे तब तक की वो दूध गाढ़ा होकर जम न जाए |
  • कुछ समय बाद वो जम कर खोवा के रूप में हो जायेगा |

3. दही का बिज़नेस 

अगर मै आपसे पुछु की दूध सही है, या दही तो आपका जवाब क्या होगा ?  अगर आपका जवाब दूध है, तो आप बिलकुल गलत है, क्योकि ऐसा कुछ नही है, दही दूध से अच्छा होता है, अगर आप दूध के बदले दही लेते हो तो ये आपके लिए अच्छा ही है, इसलिए आपको दही खाना चाहिए, ये आपके लिए फायदेमंद होगा |

आजकल market में बहुत प्रकार का दही आ गया है, जिसको लोग खाते है, तो अगर आप अपने दही हो उनसे अच्छा बनाते है, तो आपका market भी बढ़ जायेगा और आप भी पैसा कमा सकते है | तो ये भी दूध से शुरू होने वाला अच्छा business ideas है |

दही कैसे बनाए ?

  • सबसे पहले आपको एक बर्तन में दूध लेना है, फिर उसको हल्का गर्म करना है |
  • फिर उसमे 1 या 2 चमच दही डालना है, और उसे बिना हिलाए कही रख देना है,
  • फिर कुछ घंटे में आपका दही तैयार हो जायेगा |

4. घी का बिज़नेस 

घी भी लोगो का पसंद है, और लोग इसे बड़ी पसंद से खाते है, तो दोस्तों ये भी आपके लिए एक अच्छा business ideas है, आप घी बनाकर भी बेच सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है | आजकल घी बहुत महंगा भी है, अच्छा घी 1000 रुपया किलो तक बिकता है, इसलिए दोस्तों आप घी का business कर सकते है |

5. मिठाई दुकान का बिज़नेस 

दोस्तों दूध से विभिन्न प्रकार का मिठाई बनता है, आप दूध की सहायता से विभिन प्रकार का मिठाई बना सकते है, और उसे market में बेच सकते है, मिठाई भी दूध से शुरू होने वाला business ideas है | आजकल बच्चे से लेकर बूढ़े तक मिठाई खाते है |

आप दूध से पेड़ा, रशगुला,बर्फी, आदि बना सकते है |

6. चाय का बिज़नेस 

दोस्तों चाय बेचकर भी लोग करोड़पति बन सकते है, आपने बहुत विडियो और पोस्ट में लोगो के बारे में पढ़ा होगा, की वो चाय बेचकर करोड़पति बने है, इसलिए दोस्तों अगर आपको चाय का business करना है, तो आप भी चाय का business कर सकते है, और आप भी इससे पैसा कमा सकते है |

आपने क्या सिखा ?

आज के इस पोस्ट में आपने सिखा दूध से होने वाला business ideas के बारे में | उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो उसे शेयर करे और कमेंट में अपना सुझाव दे |

ये भी पढ़े :

✈ गाय और बकरी से कैसे business करे

✈ पानी से business कैसे शुरू करे

✈ अनपढ़ लोग business कैसे करे

✈ lockdown में business कैसे करे 


Post a Comment

0 Comments