Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

अनपढ़ लोगो के लिए 10 बिज़नेस आइडिया | 10 business ideas for illiterate

दोस्तों business करने का हर किसी का सपना होता है, बहुत सारे लोग इसको सिखने के लिए कहाँ  कहाँ जाते है, और इसको सीखते है, लेकिन बहुत सारे ऐसे भाई है, जो किसी कारण से अपना पढाई पूरा नही किये, और वो भी चाहते है, business करना तो आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा अनपढ़ लोगो के लिए 10 business ideas 

माफ़ करना किसी को भी अनपढ़ कहने में शर्मिंदगी महसूस होती है, इसलिए मै उनलोगों के लिए आज लाया हूँ 10 ऐसा business ideas जो कोई भी कर सकता है, इसके लिए आपको कोई एजुकेशन की जरुरत नही है, आप बिना एजुकेशन के भी ये business कर सकते है, और पैसा कमा सकते है |


anpadh logo ke liye business ideas

1. राइस मिल खोले 

दोस्तों गावों में अक्सर होता है, की लोग अपने खेत में धान उगाते है, और उससे चावल निकलवाकर खाते है, इसके लिए वो rice mill में जाते है, जहाँ वो धान से चावल निकलवाते है, अगर आप गावं में है, तो ये गाव के लिए भी एक अच्छा business idea हो सकता है | अगर आप कही और है, फिर आप ये काम कर सकते है |

आपको सिर्फ एक मशीन लगाना है, और बस आप ये काम शुरू कर सकते है, आप चाहे तो लेबर भी रख सकते है, जो आपका ये काम करेगा | जब आप धान से चावल निकालते है, तो इसके अलावा और भी बहुत प्रकार के मटेरियल निकलता है, जिसको भी बेच कर आप पैसा कमा सकते है |

👉 कंप्यूटर सेंटर कैसे खोले 

👉 ओला में कार कैसे लगाए 

ये आपके लिए काफी फायदा वाला business हो सकता है, क्योकि अधिकतर लोग धान की खेती करते है, और उससे ही चावल निकलवाते है, आजकल तो ये काम घर घर घूमकर भी होता है, इसके लिए एक ट्रेक्टर पर मशीन सेट मिलता है, जिसको लेकर आप कही भी आसानी से जा सकते है | इसलिए ये अनपढ़ लोगो के लिए business ideas हो सकता है |

2. टेंट हाउस खोले और पैसा कमाए 

जब भी आपके घर पर शादी या पार्टी होती है, तो आप एक टेंट वाले को जरुर बुलाते है, जो आपके बारात में सारे टेंट का काम करता है, ये भी अनपढ़ लोगो के लिए business ideas हो सकता है, क्योकि इसमें कोई डिग्री की जरुरत नही है, आपको सिर्फ एक पूरा सेटअप खरीदना है, और उसे शादी या किसी और फंक्शन में ले जाना है |

इसमें आपको थोडा इन्वेसटमेंट की जरुरत पड़ेगी अगर आप बिना investment के business ideas खोज रहे है, तो आप मेरा बिना investment का business ideas वाला पोस्ट देख सकते है | फ़िलहाल आप टेंट house का business स्टार्ट कर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है |  आप एक फंक्शन में 5 से 10 हजार तक कमा सकते है |

3. Dj साउंड सर्विस खोले 

गाने बजाने किसको पसंद नही है, लोग चाहते है, जब उनके घर पर कोई फंक्शन हो तो बेहतर से बेहतर dj वाला आये | आप भी ये काम शुरू कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, ये भी अच्छा पैसे कमाने के धंधे है, आपको इसका ज्ञान होना चाहिए की कैसे इसको ऑपरेट करे |

अगर आपको ऑपरेट करना नही आता है, तो आप किसी को रख सकते है, ताकि वो आपको हेल्प करे | आपको उसको सल्लेरी पर रख सकते है, या आप पार्टनरशिप में रख सकते है, और आप मिलकर काम कर सकते है, इससे दोनों को काफी अच्छा फायदा होगा |

4. Water supplier का बिज़नेस करे 

दोस्तों जब भी कोई फंक्शन होता है, तो लोग बिसलेरी का पानी के लिए भी आर्डर देते है, ज्यादातर 20 लीटर का जार आता है, और उससे लोग पानी पीते है, ये भी अनपढ़ लोगो के लिए business idea हो सकता है, आप water सप्लाई कर सकते है, और इसके बदले आप पैसा कमा सकते है, आपको 1 मशीन बैठाना होगा और उसके बाद आप काम को शुरू कर सकते है |

आप नार्मल water को ही बिसलेरी water में कन्वर्ट कर सकते है, और किसी भी शादी, बारात बर्थडे, या किसी और मौके पर आर्डर ले सकते है, और पैसा कमा सकते है, ये भी अनपढ़ लोगो के लिए काफी अच्छा बिज़नस आईडिया है |

5. साइकिल रिपेयर का शॉप खोले 

दोस्तों गाँव में खाशकर लोग cycle का उपयोग करते है, और जब वह ख़राब होती है, तो किसी मिस्त्री के पास जाते उसे ठीक करवाने | अगर आप चाहे तो ये काम सीखकर इसका भी बिज़नस कर सकते है, इसको आप छोटा मोटा बिज़नस मत समझिएगा ये काफी फ़ैल हुआ बिज़नस है | क्योकि इसमें भी बहुत फायदा है |

इसके अलावा आप साथ साथ इसके पार्ट भी बेच सकते है, क्योकि जब लोग cycle चलाएंगे तो इसका पार्ट भी ख़राब होगा ही, और उसको वो कही न कही से बनवायेंगे ही इसलिए आप साथ में ये भी कर सकते है | आपको whole sale में इसका पार्ट लाना है, और उसको बेच देना है |

6. डेकोरेशन का बिज़नेस 

जब भी आपके घर पर किसी प्रकार के पार्टी होती है, तो आप अपने घर को decorate करते है, बहुत बार आप किसी डेकोरेशन टीम को रखते है, ये भी अनपढ़ लोगो के लिए अच्छा business idea है, अगर आपके अन्दर भी कुछ कला है, तो आप ये काम शुरू कर सकते है और डेकोरेशन का काम शुरू कर सकते है |

इसके लिए आपको कोई डिग्री की जरुरत नही है, आप छोटे छोटे टूल्स के जरिये ये काम शुरू कर सकते है, और पैसा कमा सकते है, इसमें आपको कुछ और लोगो को भी रखना होगा क्योकि ये अकेले का काम नही है, आप कुछ और लोगो को रख कर ये काम शुरू कर सकते है |

7. कॉस्मेटिक का दुकान 

ये काम औरत या मर्द कोई भी कर सकता है, आमतौर पर लड़की या लड़के अपना सिंगर करने के लिए विभिन प्रकार के वस्तुओ का इस्तेमाल करती है, जैसे चूड़ी, कानबाली, नाकबाली .........आदि | आप कॉस्मेटिक का एक दूकान खोल सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, इसमें भी आपको बहुत प्रॉफिट होने वाला है, |

8. रेस्टोरेंट खोलकर पैसा कमाए 

आजकल restaurant एक बहुत अच्छा business idea है, जिसको करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको एक कुक रखना होगा | बाकि आपके पास पूरा टेबल होना चाहिए, आप तरह तरह के खाने ऑफर कर सकते है, आजकल फ़ास्ट फ़ूड ज्यादा चलता है, इसलिए आप चाहे तो ये भी आप्शन रख सकते है |

इसके अलावा आपको वेटर रखना होगा, जो लोगो को खाना ऑफर करेगा | आप चाहे तो बिलिंग के लिए भी किसी को रख सकते है, या आप चाहे तो ये काम खुद कर सकते है, |

9. इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग करे  

आय दिन हमारे घर पर बहुत सारा ऐसा इलेक्ट्रॉनिक है, जो ख़राब होता रहता है, हम उसे ठीक करने कही न कही ले जाते है, इसलिए अगर आपको repairing आती है, तो आप इलेक्ट्रॉनिक repairing का बिज़नस भी स्टार्ट कर सकते है, ये भी अनपढ़ लोगो के लिए अच्छा business ideas है |

आप विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक वस्तुए जैसे कूलर, पंखा, फ्रिज....... आदि का repairing कर सकते है, और पैसा कमा सकते है |

10. कपड़े डाई करने का बिज़नेस 

दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग है, जो अपने कपडे को डाई करवाते है, क्योकि हो सकता है, उनके कपडे  का रंग उतर गया हो, अगर आप भी किसी business आईडिया के तलाश में है, तो आप ये काम शुरू कर सकते है, इसमें भी आपको बहुत ज्यादा फायदे होने वाले है |

और इसके लिए आपको कोई बहुत एजुकेशन की जरुरत नही है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा अनपढ़ लोगो के लिए 10 business ideas | जिसको कोई भी आदमी बिना किसी एजुकेशन के कर सकता है | और पैसा कमा सकता है |

सबसे अधिक पूछे जाने वाला प्रश्न  

Q. अनपढ़ लोगो के लिए बिजनेस

उतर :- 

  •       राइस मिल
  •       टेंट हाउस
  •       clothes डाई
  •       dj साउंड सर्विस
  •       वाटर सप्लायर
  •       साइकिल रिपेयरिंग
  •       फर्नीचर शॉप
Q. कम पढ़े लिखे लोगो के लिए रोजगार 
उतर :- अगर आप कम पढ़े लिखे है, तो आप मोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिक यंत्र रिपेयरिंग आदि का 
काम सिख सकते है 

Q. क्या अनपढ़ लोग business में सफल हो सकते है ?
उतर :- जी हाँ, ऐसे बहुत से लोग है, जो कम पढ़े लिखे है, लेकिन आज करोड़ पति है, आपको उस business को लगन से करना है, आप जरुर सफल होंगे |

ये भी पढ़े :- 

Post a Comment

0 Comments