Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

कपड़े कि दुकान कैसे खोले [2024] | kapde ki dukan kaise khole

दोस्तों एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टेक्सटाइल मार्केट 223 बिलियन डॉलर का हो गया है, और होगा भी क्यों नही, क्योकि किसी भी इन्सान का मुख्य जरुरत रोटी कपड़ा और मकान होती है, आदिमानव के जमाने में लोग कपड़ा नही पहनते थे, लेकिन आजकल हर कोई हर जगह के हिसाब से कपड़े पहनते है, और हर रोज मार्केट में नये नये डिजाईन का कपड़े लांच हो रहे है, आजकल तो मार्केट में बहुत सारा ब्रांड आ गया है |

आप जहाँ भी जाएंगे आपको कपड़े का दुकान जरुर देखने को मिलेगा क्योकि जितना ज्यादा दुकान है, लोग उतना ही ज्यादा शॉपिंग कर रहे है, तो दोस्तों अगर आप भी एक कपड़ा  का दुकान खोल रहे है, तो आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कपड़े का दुकान कैसे खोले (kapde ki dukan kaise khole)|



kapde-ki-dukan-kaise-khole

कपड़े का दुकान खोलने के लिए मार्केट रिसर्च

दोस्तों जब भी आप एक कपड़े का दुकान खोलते है, तो आपको सबसे पहले माकेट कि रिसर्च करनी है, आपको सबसे पहले ये देखना है, कि आपके एरिया में किस तरह का लोग ज्यादा है, कौन से कपड़े ज्यादा बिकते है, लेडीज, जेन्स, बच्चे का, या फिर सिलने वाले कपड़े साथ ही आप चाहे तो कुछ अलग प्रोडक्ट बेच सकते है | 

कपड़े का दुकान आप कितनी तरह से खोल सकते है

दोस्तों कपड़े का दुकान खोलने के लिए आपको ये तय करना होगा, कि आप किस तरह का दुकान खोलना चाहते है, क्योकि कपड़े के अंदर बहुत सारे केटेगरी आती है, तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

जेन्स कपड़े कि दुकान :- दोस्तों आप चाहे तो सिर्फ जेन्स कपड़े का दुकान खोल सकते है, जिसमे आप सिर्फ जेन्स का कपड़े बेच सकते है, जैसे शर्ट, पैंट, जींस, बनियान, ............ आदि |

लेडीज कपड़े का दुकान :- इस दुकान में आप सिर्फ लेडीज कपड़े बेच सकते है, जैसे साड़ी, शूट, जींस,......... आदि |

बच्चे का कपड़े :- दोस्तों इस तरह के दुकान में आप सिर्फ बच्चे का कपड़े बेच सकते है |

सिलने वाले कपड़े :- दोस्तों बहुत सारे लोग कपड़े सिल्वा कर पहनते है, तो आप चाहे तो वैसा कपड़ा भी बेच सकते है, जो लोग सिल्वा कर पहनते है |

कपड़े के दुकान के लिए लोकेशन

दोस्तों लोकेशन एक बहुत ही अहम् भूमिका निभाता है, कि हमारा दुकान चलेगा या नही | अगर आप एक कपड़े का दुकान खोल रहे है, तो कोशिश करिए कि आपका दुकान रोड साइड हो या फिर मार्केट में हो जहाँ लोग आते जाते हो | अगर आप वैसे जगह पर दुकान खोलते है, जहाँ लोगो का नजर जाए ही नही तो आपका दुकान चलेगा ही नही |

कपड़े का दुकान के लिए इंटीरियर

दोस्तों कपड़े का दुकान खोल रहे है, तो आपको उसके इंटीरियर पर बहुत ध्यान देना होगा, आपको एक ट्रायल रूम भी बनवाना होगा, जिसमे लोग कपड़े बदल कर देख पाए, अलावा आपको ग्लास लगवाना होगा, साथ ही आपको लाइटिंग पर बहुत ध्यान देना होगा, क्योकि इससे आपके कपड़े बहुत बिकेंगे |

👉 रियल एस्टेट क्या है, इससे पैसा कैसे कमाए 

👉 शराब का दुकान कैसे खोले  

दोस्तों आपको बैठेने के लिए अच्छा फर्नीचर वस्था करना होगा | जिससे कस्टमर को बैठने में दिक्कत न हो, इसके अलावा आपको गर्मी में पंखा, कूलर या ac और सर्दी में हीटर का व्यवस्था जरुर करे इससे कस्टमर को कम्फर्ट महसूस होता है, जिससे कस्टमर आपके दुकान पर रुकता है |

कपड़े का दुकान खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट

दोस्तों एक कपड़े का दुकान खोलने के लिए आपको अलग अलग जगह पर इन्वेस्टमेंट करना होता है, तभी आप एक कपड़े का दुकान खोल सकते है, अगर आप एक कपड़े का दुकान खोलना चाहते है, तो आपको कम से कम 3 से 5 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना होगा |

लेकिन अगर आप एक छोटा दुकान खोलना चाहते है, तो आपको 2 से 3 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है, क्योकि इसमें आपको अलग अलग जगह पर इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है | जैसे रेंट, इंटीरियर, डिजाईन, रैक, स्टॉक....... आदि |

कपड़ा कहाँ से मंगाए

दोस्तों यह एक बहुत ही अहम् सवाल है, कि आखिर हम कपड़े कहाँ से मंगाए जिससे हमें अच्छा और कम रेट में कपड़े मिल जाए, तो दोस्तों आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,....... जैसे शहरो से माल माँगा सकते है, इसके लिए आप ऑनलाइन बहुत सारा वेबसाइट मिल जायेगा जहाँ से आप डीलर से कांटेक्ट कर सकते है |

आप इंडियामार्ट का नाम सुना ही होगा आप वहाँ से भी माल माँगा सकते है, या आप वहां से डीलर से कांटेक्ट करके अपने हिसाब से माल माँगा सकते है |

कपड़े का दुकान के लिए आवश्यक पंजीकरण

दोस्तों आपको कपड़े कि दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, क्योकि इसमें आपको पैसो का लेन देन करना होता है, इसके अलावा आपको ट्रेड लाइसेंस कि भी जरूरत पड़ सकती है |

कपड़े का दुकान के लिए स्टाफ

दोस्तों अगर आप एक कपड़े का दुकान खोल रहे है, और आपका दुकान थोडा बड़ा है, तो आपको स्टाफ रखना ही होगा, क्योकि बिना स्टाफ के आप अकेले दुकान को नही संभाल पाएंगे | आपको एक ऐसा स्टाफ को रखना है, जिसको कपड़े के बारे में अच्छा जानकारी हो | 

कोशिश करिए कि आप एक अनुभवी स्टाफ को ला सके ताकि उसको ज्यादा जानकारी हो, क्योकि आप भी एक नया दुकान खोल रहे है, तो वो आपको इसके बारे में जानकारी दे सकता है |

कपड़े का दुकान के लिए मार्केटिंग

दोस्तों कपड़े के दुकान का मार्केटिंग करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका अपना सकते है, चलिए जानते है, कैसे आप एक बेहतर मार्केटिंग कर सकते है,

  • सबसे पहले आप googlemap पर अपने दुकान का लोकेशन डाले |
  • अपना सोशल मीडिया पेज बनाए और रोज पोस्ट डाले अपने दुकान और कपड़े से सम्बंधित |
  • ऑनलाइन Facebook और Instagram जैसे प्लेटफार्म पर ads चलवाए |
  • अपना कार्ड बनवाए और उसे बांटे |
  • अपना पोस्टर बनवाए और उसे भी बांटे |
  • समय समय पर ऑफर लांच करे |

कपड़े का दुकान में प्रॉफिट

दोस्तों कपड़े कि दुकान में आपको लाखो रुपया का कमाई हो सकता है, आपको रोज समय से दुकान खोलना है, आपको सभी प्रकार के पेमेंट मोड का आप्शन रखना है, इससे कस्टमर को आसानी होगी, और लोग आपके दुकान पर आयेंगे |

कपड़े का दुकान में रिस्क

दोस्तों कपड़े के दुकान में थोडा रिस्क भी है, अगर आप दुकान खोल रहे है, तो आपको स्टॉक को सही से मैनेज करना आना चाहिए, आपको पता होना चाहिए कि कौन सा कपड़ा ज्यादा बिक रहा है, कौन सा कपड़ा नही बिक रहा है, आपको ये सब का हिसाब रखना होगा, नही तो आपको नुकसान हो सकता है |

आपने क्या सिखा 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि कपड़े का दुकान कैसे खोले (kapde ki dukan kaise khole) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे हसर करे और कमेंट में अपना सुझाव दे और हमसे जुड़े रहने एके लिए Instagram और Facebook पर फॉलो करे |

QNA

Q. कपड़े कि दुकान खोलने में कितना खर्च आएगा?

उतर :- कपड़े कि दुकान खोलने के लिए आपको 2 से 5 लाख तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है |

Q. कपड़े के दुकान में कितना प्रॉफिट होता है

उतर :- कपड़े कि दुकान में आपको 50 % से 60 % तक बचत होती है | 

Q. कपड़े का बिज़नेस के लिए लोकेशन 

उतर :- आप वैसा जगह चुने जहाँ कस्टमर आटा जाता हो, कोशिश करिए किसी मार्केट में दुकान खोले या फिर किसी रोड साइड में |

ये भी पढ़े :- 

सरकारी टीचर कैसे बने 

पिज्जा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे 

हॉस्पिटल कैसे खोले 

सब इंस्पेक्टर कैसे बने 

Post a Comment

0 Comments