Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक दुकान कैसे खोले पूरी जानकरी | How to start electronic shop

गर्मी हो ठंडी हो या कोई और मौसम हो, बिना बिजली के रह पाना मुस्किल है, आजकल नये नये तरह के बिजली के उपकरण बाजार में आ रहे है, इसलिए बिजली के समान का market बढ़ रहा है, यही कारण है, लोग इलेक्ट्रॉनिक का दूकान खोलने के लिए सोच रहे है, क्योकि इसका market grow हो रहा है |

और इसमें एक अच्छी बात ये है, की इसमें कोई ऐसा महिना नही है, जिसमे आपका व्यापर बंद होगा , क्योकि बिजली का समान का मांग हमेशा से रहा है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की इलेक्ट्रॉनिक दुकान कैसे खोले |



इलेक्ट्रॉनिक दुकान के लिए लोकेशन

अगर आप एक इलेक्ट्रॉनिक का दुकान खोल रहे है, तो आपको ऐसा एरिया देखना है, जो अभी अंडर development में हो, जहाँ अभी नया नया बस्ती बन रहा हो, क्योकि उसमे आपका आइटम बहुत लगेगा | जैसे एक घर बनेगा तो उसमे पाइप, वायर, होल्डर.... आदि लगेगा ही जिससे आपका sale बढेगा |

👉 सब इंस्पेक्टर कैसे बने 

👉 कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप 

लेकिन अगर आप एक टाउन या residential एरिया में है, तो फिर भी कोई बात नही, आप उससे भी अच्छा कमाई कर सकते है | ये आपके दूकान पर निर्भर करता है, की आप कितना आइटम रखते है |

इलेक्ट्रॉनिक दुकान के लिए लाइसेंस

अगर आप एक इलेक्ट्रॉनिक का शॉप खोल खोलना चाहते है, तो आपको 2 चीजो की आवश्यकता होगी, एक तो दुकान का लाइसेंस और दूसरा GST number अगर आपके पास ये 2 है, तो आप इलेक्ट्रॉनिक का दुकान खोल सकते है, इन दोनों को खोलने में आपको 2 से 3 हजार का खर्च आएगा |

आप online GST number के लिए अप्लाई कर सकते है, और लाइसेंस ऑफलाइन भी बनवा सकते है |

इलेक्ट्रॉनिक दुकान का आइटम लिस्ट

इलेक्ट्रॉनिक दुकान के लिए आप निम्न प्रकार के आइटम रख सकते है |

  • बल्ब / tube light
  • wire
  • holder
  • plug
  • joint
  • pipe
  • switch
  • L.E.D
  • board

इसके अलावा आप और भी बहुत प्रकार का आइटम रख सकते है, अगर आपका दूकान बड़ा है तो आप पंखा, फ्रिज, कूलर, ac ... आदि रख सकते है, जिससे आपको अधिक कमाई होगी |

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में कितना इन्वेस्टमेंट होगा

एक इलेक्ट्रॉनिक का दुकान खोलने में आपको 2 से 3 लाख तक खर्चे करने पड़ेगे, आपको कुछ पैसा फर्नीचर और रैक में खर्चे करने पड़ सकते है, आप शुरू में हर आइटम का थोडा थोडा माल भरकर अपना दूकान शुरू कर सकते है, बाद में जिस आइटम का बिक्री ज्यादा होगा |

उसको आप ज्यादा भर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है | अगर आप स्टाफ रखते है, तो आपका खर्चा कुछ बढ़ सकता है, नही तो बाकि आपके एरिया के उपर निर्भर करता है, की रेंट कितना लगता है |

इलेक्ट्रॉनिक दुकान शुरू करने के लिए स्टाफ 

आप 1 स्टाफ रख सकते है, जो आपके काम को आसान करेगा, 1 स्टाफ रहेगा तो आपके ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को हैंडल करेगा | और आप ज्यादा बिक्री कर सकते है, स्टाफ रखने का फायदा यह भी है, की अगर आप कही माल लाने जाते है, तो वो आपके दूकान को संभालेगा |

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में प्रॉफिट कितना होगा

आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में अलग अलग आइटम पर अलग अलग मार्जिन मिलता है, इसलिए इसका कोई एक निश्चित मार्जिन नही है, फिर भी आपको अच्छा मार्जिन मिल सकता है, अगर आप फ्रिज, कूलर या इस प्रकार का कोई आइटम बेचते है, तो आपको अच्छा मार्जिन मिलेगा |

एक नार्मल दुकान में आपको 30 से 40 हजार बच सकता है, अगर आप इससे अधिक sell करते है, तो आपको इससे अधिक बचेगा |

इलेक्ट्रॉनिक शॉप को ग्रो करने के लिए नेटवर्क बनाए

आप अगर इलेक्ट्रॉनिक का दुकान खोलते है, तो आपको नेटवर्क बना सकते है, इससे आपका ग्रोथ और तेजी से होगा | आपको अपने एरिया के बिल्डर से, इलेक्ट्रॉनिक से और प्लम्बर से नेटवर्क बनाना है, आपको कुछ कमिशन देना होगा, जिससे वो आपका sell बढ़ाएगा |

आप उन लोगो से भी नेटवर्क बनाए जो बिल्डिंग का काम करते है, वो लोग भी आपको हेल्प करेंगे, क्योकि जब कोई भी घर बनता है, तो उसमे pipe होल्डिंग और बहुत सारी चीजे लगती है |

इलेक्ट्रॉनिक दुकान के लिए माल कहा से मंगाए

वैसे तो सबसे आसान तरीका है, आप किसी दुकान वाले से पूछ सकते है, नही तो आप अपने एरिया के distributer से सम्पर्क करके माल मंगा सकते है, अगर आपको वहां से नही लेना है, तो आप दुसरे शहर से भी माल मंगा सकते है, इसके लिए आपको online इसके बारे में रिसर्च करना होगा |

इलेक्ट्रॉनिक दुकान का मार्केटिंग कैसे करे

marketing करने का सबसे अच्छा तरीका है, आप अच्छा सर्विस दे, और अच्छा रेट है | इससे कस्टमर आपके पास ज्यादा आयेंगे, और जब आप अच्छा सर्विस देंगे, तो लोग खुद ही आपके दुकान का प्रचार कर देंगे | इसके अलावा आप पुराना सिस्टम लगा सकते है, आप पुम्प्लेट बाँट सकते है |

आप चाहे तो पोस्टर लगा सकते है, और marketing का सबसे अच्छा तरीका है, आप ऑफर लांच करे, और कोई festival आये, तो आप ज्यादा ऑफर लांच करे, दिवाली, या कोई ऐसा festival में आपका sell खुद बढ़ जाता है |

आपने क्या सिखा ?

इस पोस्ट में आपने सिखा कि इलेक्ट्रॉनिक दुकान कैसे खोले और इससे पैसा कैसे कमाए, तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कोई सवाल है, तो उसे कमेंट में पूछे |

सबसे अधिक पूछे जाने वाला सवाल  

Q. इलेक्ट्रीशियन की दूकान खोलने के लिए खर्च 
उतर :- इसमें आपको 2 से 3 लाख तक खर्च आ सकता है |

Q. इलेक्ट्रीशियन की दुकान में आपको कितना प्रॉफिट होगा |
उतर :- इलेक्ट्रीशियन के दुकान में आपको आपको 30 से 40 हजार बच जाएगा |

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

0 Comments