Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

सर्दियों में कौन सा बिज़नेस करे | Business ideas for winter

दोस्तों जैसा की आपको महसूस कर रहे होंगे कि ठंडी का मौसम आ रहा है, और लोगो को कम्बल,गर्म कपडे,जूते, स्वेटर, जैकेट, की जरुरत पड़ रही है, दोस्तों इस सीजन में बहुत सारे ऐसे बिज़नेस है, जो बहुत चलते है, और बहुत सारे ऐसे बिज़नेस है, जो नही चलते है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ठंडी के मौसम में होने वाले बिज़नेस के बारे में बात करेंगे |

ठंडी में लोगो का बहुत सारा जरुरत भी बढ़ जाता है, जैसे हीटर, पानी गर्म करने के लिए गीजर या रॉड.....आदि | दोस्तों आप इन बिज़नेस को करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, लेकिन आप इन बिज़नेस को सालो भर नही कर सकते है, इसलिए आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा आप उसी हिसाब से अपना सेटअप करेंगे |


स्वेटर / जैकेट का बिज़नेस

दोस्तों ठंडी में लोग नये नये प्रकार के जैकेट और स्वेटर पहनते है, और इसे इस्तेमाल करते है, जिससे
इस सीजन में इसका मार्केट बढ़ जाता है, दोस्तों आप चाहे तो स्वेटर और जैकेट का बिज़नेस कर सकते है, इसके लिए आप लुधियाना जैसे बड़े मार्केट से माल मंगवा सकते है |

आपको इसके लिए दुकान लेने की जरुरत नही है, आप चाहे तो स्टाल लगा कर बेच सकते है, या आप ठेले पर भी इसे बेच सकते है, इसमें भी आपको अच्छा प्रॉफिट होता है, आप भी इस बिज़नेस को करके पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको थोडा सा इन्वेस्टमेंट करना होगा, ध्यान रखे आप उतना ही मॉल मंगवाए जितना की एक सीजन में बिक जाये |

👉 सैलून कैसे खोले पूरी जानकारी 

👉 पेट्रोल पंप कैसे खोले पूरी जानकारी 

बहुत सारे लोग ये गलती करते है, की वो जरूरत से ज्यादा माल माँगा लेते है, और बाद में वह नही बिकता है, तो उसे फिर कम रेट में बेचना पड़ सकता है, जिससे आपको कम फायदा होगा, इसलिए आप इस बात को ध्यान रखे, और आप थोडा फैशन पर ध्यान दे वही डिजाईन लाये जो ट्रेंडिंग में हो या जिसको लोग पसंद कर रहे है |

रजाई/कम्बल का बिज़नेस

दोस्तों ठण्ड से बचने के लिए लोग मोटे मोटे रजाई और कम्बल ओढ़ते है, इसलिए ठंडी के दिनों में आप इस बिज़नेस को भी कर सकते है, आप दिल्ली जैसे बड़े मार्केट से थोक में रजाई और कम्बल ले सकते है, और उसे बेचकर पैसा कमा सकते है, कम्बल और रजाई पर अच्छा फायदा होता है |

कम्बल और रजाई के साथ साथ उसके कवर भी बेच सकते है, और साथ ही आप लेडीज का शॉल भी बेच सकते है, जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है, बहुत सारे लोग इसे रोड साइड में लगाकर भी बेचते है, जिससे उनकी अच्छी बिक्री हो जाती है, लेकिन आप चाहे तो कही इसे मार्केट में बेच सकते है |

जूते का बिज़नेस

दोस्तों ठंडी से बचने के लिए लोग जूते तो पहनते ही है, जूते गर्मियों के लिए भी अच्छा बिज़नेस है, आप चाहे तो जूते का बिज़नेस कर सकते है, इसको आप कई तरीको से कर सकते है, एक तो आप चाहे तो इसे कही स्टाल लगाकर बेच सकते है, साथ ही आप चाहे तो इसे कही सेल में बेच सकते है, आप कोइ फिक्स अमाउंट का सेल लगा सकते है |

दोस्तों जूते बेच रहे है, तो आप साथ ही लडकियों के लिए जूतियाँ भी बेच सकते है, और उससे भी आप अच्छा कमाई कर सकते है, आजकल के जनरेशन में लड़के लडकियां अलग अलग डिजाईन पर खुश रहते है, वो क्वालिटी पर कम और डिजाईन पर ज्यादा ध्यान देते है, इसलिए आपको उसी हिसाब से माल लाना है |

इसमें आप कोशिश करे की लास्ट 500 से 600 तक का जूते रखे, क्योकि इससे जायदा का लोग नही खरीदेंगे, वो किसी अच्छे दुकान से लेंगे या किसी कंपनी का लेंगे, इसलिए दोस्तों आप कोशिश करे, की कम दाम वाले ही जूते बेचे |      

हीटर / रॉड / का बिज़नेस

दोस्तों ठंडी में कोई भी नही चाहता की वो ठण्डे पानी से नहाए इसलिए वो पानी गर्म करने के लिए रॉड खरीदता है, बहुत सारे लोग गीजर लगाते है, लेकिन इसका बजट सब किसी के पास नही होता है, रूम को गर्म रखने के लिए लोग हीटर भी लगाते है, और बहुत सारे लोग आग सेकने के लिए इलेक्ट्रिक मशीन भी लाते है |

आप चाहे तो इसका बिज़नेस कर सकते है, आप इन तीनो को बेचकर उससे पैसा कमा सकते है, आप इन तीनो का बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमा सकते है, ठंडी में इनका बिक्री बढ़ जाता है, आप दिल्ली जैसे शहरो से इन सबको अच्छे रेट में खरीद सकते है, और इससे अच्छा पैसा कमा सकते है |

बच्चो का गर्म कपडे का बिज़नेस

दोस्तों हर किसी के घर में बच्चे होते है, और उनको ठंडी से बचाने के लिए गर्म कपडे खरीदते है, दोस्तों मै आपको बता दूँ की, बच्चे के कपडे में बहुत फायदा होता है, आप बच्चे के कपडे को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है, ज्यादातर कपडे एक साथ आते है, जिसमे बच्चो का शर्ट और पैंट दोनों होते है |

इसमें आपको अच्छा फायदा होता है, इसलिए दोस्तों आप ये भी बिज़नेस कर सकते है, और इससे अच्छा पैसा कमा सकते है | इसमें दोस्तों आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नही है, आप मात्र 10 हजार से भी ये बिज़नेस शुरू कर सकते है | या इससे भी कम इन्वेस्टमेंट में आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते है |

तो दोस्तों ये था कुछ बिज़नेस आइडियाज जिससे आप ठंडी के दिनों में पैसा कमा सकते है, और अपने जीवन को सुचारू ढंग से चला सकते है, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा |

आपने क्या सिखा ?

इस पोस्ट में आपने सिखा की सर्दियों में कौन सा बिज़नेस, करे और कैसे उससे पैसा कमाए, तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, ऐसे ही मजेदार और ज्ञान भरा पोस्ट पढने के लिए हमसे जुड़े रहे और इसके लिए आप हमें instagram और facebook पर फॉलो कर सकते है | 

FAQ  

1. सर्दियों में कौन सा तेल लगाना चाहिए ?

उतर :- सर्दियों में सरसों का तेल या तिल के बिज का तेल फायदेमंद माना जाता है, यह शरीर को गर्म रखता है |

2. सर्दी से कैसे बचे ?

उतर :- सर्दी से बचने के लिए आपको सबसे पहले अपने शरीर और अपने सर को ढकना जरूरी है, इसके अलावा गर्म दूध रोज ले तो आपके लिए रामबाण होगा, साथ ही आप घी का सेवन करे अपने शरीर के हिसाब से |

3 . सर्दी में क्या फायदेमंद होता है ?

उतर :- आप रोज ड्राई फ्रूट खा सकते है, इसके अलावा आप मूंगफली खा सकते है, जो की ठंडी में धुप में बैठ कर आप इसका मजा ले सकते है | 

ये भी पढ़े :-


Post a Comment

2 Comments