Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

फल का दुकान कैसे खोले | Fruits shop business plan in hindi

दोस्तों अपने जीवन को चलाने के लिए हर किसी को कोई न कोई काम करनी पड़ती है, कोई जॉब करता है, कोई अकेले काम करता है, तो कोई बिज़नेस करता है, दोस्तों मैंने बहुत सारे बिज़नेस के बारे में आपको बताया है, और आज हम जानेंगे फल के बिज़नेस के बारे में जो की सालो भर चलता है |

दोस्तों फल हर मौसम में खाया जाता है, चाहे तो गर्मी का मौसम हो बरसात का मौसम हो या ठंडी का मौसम हो बिना फल के जीवन नही चल सकता है, शरीर में ताकत के लिए फल हर सीजन में लोग खाते है, कुछ फल मौसम के हिसाब से मिलते है, कुछ सालो भर मिलते है | तो आज हम जानेंगे कैसे फल का बिज़नेस शुरू किया जाये तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, इसके बारे में |



फल के बिज़नेस के लिए कौन सा लोकेशन चुने

दोस्तों कोई भी बिज़नेस को करने के लिए लोकेशन खोजना बहुत जरुरी है, अगर सही बिज़नेस को गलत लोकेशन पर किया जाये तो वो फेल हो सकता है, इसलिए हर बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप उसका सही लोकेशन का चुनाव करे | हम फल के बिज़नेस के बारे में बात करे है |

👉 सब्जी का बिज़नेस कैसे शुरू करे 

👉 बर्तन का दुकान कैसे खोले पूरी जानकारी 

तो इसके लिए सबसे अच्छा लोकेशन है, वैसा जगह जहाँ से चारो तरफ से दुकान या स्टाल दिखाई दे | फल वाले ज्यादातर स्टाल ही लगाते है, इसलिए आप कोशिश करे की आपको वैसे जगह पर दुकान मिले जहाँ से आप सभी तरफ देख पाए | यानी  जब आप अपना फल का स्टाल लगाए तो चारो तरफ से दिखाई दे |

फल के बिज़नेस के लिए स्टाल

दोस्तों फल बेचने के लिए बहुत सारे लोग ठेले पर लेकर घूमते है, लेकिन वो बिज़नेस हर किसी के बस की बात नही है, क्योकि इसमें आपको बहुत मेहनत करना पड़ता है, इसलिए मै इसके बारे में ज्यादा बात नही करता हूँ, सीधे आता हूँ, की आप स्टाल को कैसे बनवाएंगे और उसे कैसे सजाएंगे |

दोस्तों स्टाल स्टेप वाइज होना चाहिए मतलब सीढी जैसी, उसके बाद आपको इसके ऊपर कुछ डिजाईन वाले पेपर लगाने है, फल को आपको स्टाइल में सजाना है, जिससे की कस्टमर आपके तरफ आकर्षित हो, क्योकि बोलते है, जो दीखता है, वो बिकता है, इसलिए आपको उसको सजाना आना चाहिए आप ऑनलाइन youtube से देखकर सिख सकते है |

फल के बिज़नेस शुरू करने में इन्वेस्टमेंट 

दोस्तों इन्वेस्टमेंट भी किसी बिज़नेस के लिए बहुत जरुरी है, क्योकि अगर आप अंदाजा लेकर नही चलते है, तो आपको बाद में नुकसान हो सकता है, इसलिए इन्वेस्टमेंट का अंदाजा लगाना बहुत जरुरी है | सबसे पहले आपको दूकान लेना होगा, इसके लिए आपको अपने एरिया के हिसाब से देखना होगा |

ध्यान रखे ज्यादा महंगा रूम न ले | इसके बाद बारी आती है, स्टाल की तो आपको एक मजबूत और अच्छा स्टाल बनवाना है, इसके बाद आपको फल के ऊपर खर्च करना है, आपको सबसे पहले ये देखना है, की आपके एरिया में कौन सा फल का बिक्री ज्यादा है, आप किसी दुकान वाले से पूछ सकते है |

क्योकि अगर आप वैसे फल को रखते है, जो बिकते ही नही है, तो आपको नुकसान हो सकता है, कुछ फल है, जो कम लोग ही खाते है, जैसे किवी, तो आपको इस तरह के फल को कम ही रखना है, आपको फल पर कम से कम 15 हजार शुरू में खर्च करना होगा, इसके बाद आपको थोडा डेकोरेशन पर खर्च करना होगा |

फल के बिज़नेस में प्रॉफिट 

दोस्तों कोई भी इन्सान जब कही खर्च करता है, तो ये सोचकर करता है, की वहां से कुछ मिलेगा, फल के बिज़नेस में आपको 30% से 40% तक बच सकता है, ये आपके लिए अच्छा फायदा वाला बिज़नेस है, शुरू में आपको कुछ उपर निचे हो सकता है, लेकिन एक समय के बाद ये आपको अच्छा फायदा देगा |

शुरू में आप 20 हजार तक कमा सकते है, ये आकड़ा बहुत सारे फल बिक्रेता को देखने के बाद आया है | इसलिए अगर आप फल का बिज़नेस करते है, तो ये घाटे का सौदा नही है |

फल के बिज़नेस के लिए मार्केटिंग

इस बिज़नेस का मार्केटिंग है, "क्वालिटी" आप लोगो को एक बार धोखा दे सकते है, लेकिन दुबारा आप उस कस्टमर को धोखा नही दे सकते है, क्योकि जब आप एक कस्टमर को धोखा देते है, तो वो 100 कस्टमर को आपके पास आने से रोकता है, इसलिए आप अच्छा क्वालिटी का फल बेचे  |

जैसे मान लीजिये आपके पास सेब है, तो सेब भी बहुत प्रकार के है, आप अच्छा क्वालिटी वाला लाये, ताकि कोई भी एक बार जब आपके पास से ले जाये, तो भूलकर भी कभी दुसरे के पास न जाये, इसलिए आप क्वालिटी फल बेचे और दूसरा चीज है, कस्टमर से बात करने का तरीका आप कस्टमर से प्यार से बात करे |

फल के बिज़नेस में कितना रिस्क है

दोस्तों हर बिज़नेस में रिस्क होता है, फल के बिज़नेस की बात करे तो आपको इसे सड़ने से बचाने होंगे, अगर आप अच्छे से फल को नही रखेंगे तो वो सड़ सकते है, और इसमें आपको घाटे हो सकते है, इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा, की आपका फल सड़े नही आपको रोज इसे देखना होगा |

जो फल ज्यादा दिन का हो गये है, उसे थोडा कम दाम में निकाल दे, ताकि आपको घाटा न हो तो दोस्तों इन सब बातो को आपको ध्यान रखना है |

फल के बिज़नेस ग्रो करने का टिप्स

दोस्तों फल के बिज़नेस को ग्रो करने के लिए आपको मार्केट से अलग होकर फल बेचना होगा, आपको क्वालिटी वाला फल बेचना होगा, दोस्तों साथ में आप फ्रूट्स को काटकर भी बेच सकते है, बहुत सारे दूकान वाले उसे काटकर प्लेट में बेचते है, इससे भी आपका फायदा होगा |

आप चाहे तो अनार को निकाल कर उसे पैक करके बेच सकते है, इससे लोग ज्यादा आएंगे, और आपका बिज़नेस ज्यादा से ज्यादा ग्रो होगा |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में अपने सिखा की फल का बिज़नेस कैसे करे, तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे,  और ऐसे ही ज्ञान भरा पोस्ट पढने के लिए हमे instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ 

Q . फलो का राजा किसे कहते है ?
उतर :- आम को फलो का राजा कहते है |

Q . ठंडी में कौन सा फल खाए ?
उतर :- नासपाती, संतरा, अनार ... आदि ठंडी में फायदेमंद होता है |

ये भी पढ़े :- 

Post a Comment

2 Comments