Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

सब्जी का बिज़नस कैसे करे | how to start vegetable business

दोस्तों हर घर में खाने में सब्जियां इस्तेमाल होती है, क्योकि इसके बिना इन्सान का जीवन चल ही नही सकता है, सब्जी का बिज़नेस पुरे भारत के गलियों में चलने वाली बिज़नेस है, और अच्छी बात ये है, कि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नही है |

आप इसे कम से कम पैसे में शुरू कर सकते है, तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको इस बिज़नेस के बारे में बताने वाला हूँ, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, सब्जी का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है |

sabji-ka-business-kaise-kare


सब्जी का बिज़नेस शुरू करने के लिए लोकेशन

दोस्तों सब्जी बेचने का मुख्य लोकेशन मार्केट होता है, क्योकि अक्सर लोग सब्जी खरीदने वही जाते है, इसके अलावा आप चाहे तो खुद का ठेला गाडी रखकर उसपर सब्जी बेच सकते है, क्योकि आपने अपने गली में देखा होगा, कि गाड़ी वाला आता है, जिसपे वो सब्जी बेचता है |

👉 जूस का दुकान कैसे खोले 

👉 नारियल पानी का बिज़नेस कैसे शुरू करे 

इसलिए आप चाहे तो ठेला पर भी सब्जी बेच सकते है, या आप कही मार्केट में जगह ले सकते है, और अलग अलग मार्केट में अलग अलग दिन आप मंडी लगा सकते है, इसके लिए आपको कुछ चार्ज देने होंगे | क्योकि जिस मार्केट में आप अपना दुकान लगायेंगे उसको रोज का किराया देना होगा |

बहुत सारा लोग चौराहे पर सब्जी का दुकान लगाते है, जो हर रोज लगाते है, आप वैसे जगह पर भी अपना सब्जी का दुकान लगा सकते है |

सब्जी का बिज़नेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट

दोस्तों सब्जी का बिज़नेस करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही है, आप कम इन्वेस्टमेंट में भी ये शुरू कर सकते है, आप चाहे तो मात्र 5000 से भी ये बिज़नेस शुरू कर सकते है, इसके अलावा आपको टोकरी या ठेला पर भी पैसा खर्च करना पड़ेगा, क्योकि इसमें आप अपने सब्जी को बेचेंगे |

इसके अलावा आपको इसमें और पैसा खर्च नही करना है |

सब्जी कहाँ से ख़रीदे

दोस्तों आपके फायदा आपके खरीदारी पर निर्भर करता है, आप कितने में और किस रेट में माल खरीदते है, इसलिए दोस्तों आपको खरीदारी में ध्यान रखना है | आप किसी बड़े पैकार से खरीद सकते है, या फिर किसी बड़े किसान से खरीद सकते है, क्योकि इससे आपको ज्यादा फायदा होगा |

बहुत सारी ऐसे फल या सब्जी एक सीजन में एक जगह नही मिलती है, इसलिए उसे हम दूसरी जगह से मंगाते है, आपको वैसे भी डीलर से संपर्क रखना चाहिए | ताकि आपके पास हर प्रकार के सब्जी उपलब्ध रहे |

सब्जी के बिज़नेस को बढ़ाने के लिए टिप्स

  • जब भी आप मार्केट में जाते है, तो आप देखते है, की किसी दुकान पर बहुत सारा लोग है, और किसी पर एक भी नही, दोस्तों इसलिए अभी मै आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाला हु, जिससे आपके बहुत सारे कस्टमर आयेंगे |
  • कोशिश करे की आपके पास वही सब्जी रहे जो अभी नया नया मार्केट में आया हो |
  • कस्टमर से हमेशा अच्छा वर्ताव करे |
  • आप होम डिलीवरी का सर्विस प्रोवाइड करे ताकि लोगो को आसानी हो |
  • हमेशा साफ और ताज़ी सब्जी दे |
  • लोगो को थोडा डिस्काउंट दे और कुछ फ्री दे जैसे धनिया, मिर्चा , आदि इससे आपके पास ज्यादा कस्टमर आएंगे, और आपका सेल भी ज्यादा होगा |

सब्जी का बिज़नेस में कितना प्रॉफिट है                                          

सब्जी के बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है, जो कभी भी बंद नही होगा, क्योकि इसमें कभी बंदी नही होती है, इसलिए दोस्तों इसमें आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होने वाला है, इसमें आपको 30 % से लेकर 100 % तक प्रॉफिट होने वाला है, आप चाहे तो इसमें होम डिलीवरी भी शुरू कर सकते है, और इससे फायदा कमा सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों  आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की सब्जी का बिज़नस कैसे करे | तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा पोस्ट पसंद आया  हो तो इसे शेयर करे और इस तरह के पोस्ट को देखने के लिए हमे instagram और फेसबुक पर फॉलो करे |

FAQ

Q. सब्जी के बिज़नेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है ?

उतर :- सब्जी की बिज़नेस को  आप  5 हजार से भी शुरू कर सकते है, और आप जितना चाहे उतना इन्वेस्टमेंट कर सकते है |

Q. सब्जी के बिज़नेस में कितना फायदा है ?

उतर :- सब्जी के बिज़नेस में आप महीने का 20 हजार से  ज्यादा कमा सकते है, अगर आपका बिज़नेस अच्छा चला तो आप और ज्यादा कमा सकते है |

Q. सबसे बिकने वाला सब्जी कौन सा है ?

उतर :- आलू, प्याज और मिर्ची सबसे ज्यादा  बिकने वाला सब्जी में आता है |

ये  भी पढ़े :- 



Post a Comment

4 Comments

  1. Fruit Name आज कल बाजारो मे इतने प्रकार के फल उपलब्ध है की अधिकतर का नाम ही हम लोगो को नहीं पता होता है

    ReplyDelete
  2. This is very goodblog thanks for writing this

    ReplyDelete
  3. You site is very helpful. Very nice and interesting site I like it.
    Best Poetry Wala

    ReplyDelete
  4. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction

    ReplyDelete