Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले [2024] | How to start hardware shop

दोस्तों हार्डवेयर की दुकान एक वैसा दूकान  है, जिसमे आपके घर से सम्बंधित सारी चीजे मिलती है, चाहे वो बिजली का समान हो, प्लम्बर का सामान हो, पेंट का समान हो या फिर कंस्ट्रक्शन लाइन का हो | आपको सारा चीज एक ही जगह पर मिलता है, वो है, हार्डवेयर का दुकान |

आज के इस दौर में यह सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है, क्योकि यह सालो भर चलने वाला बिज़नेस है, इस बिज़नेस मे कभी ऑफ सीजन नही होता है, क्योकि इसमें हर प्रकार के लोग आते है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की एक हार्डवेयर का दुकान कैसे खोले |

hardware ka business kaise kare


हार्डवेयर कि दुकान के लिए बिज़नेस प्लान

दोस्तों हार्डवेयर का दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा बिज़नेस प्लान बनाना होगा, इसके लिए आपको एक कम से कम 25 ft लम्बा और 15 ft चौड़ा दुकान होनी चाहिए, और आपको ये तय करना है, की आपके पास कितना पैसा है, जो आप इसमें इन्वेस्ट करने वाले है |

👉 बाइक रिपेयरिंग का दुकान कैसे खोले 

👉 Gym का बिज़नेस कैसे शुरू करे 

उसके बाद आपको लोकेशन देखना होगा, फिर आपको फर्नीचर देखना होगा, उसके बाद आपको एक लिस्ट तैयार करना होगा, की आप कौन कौन से प्रोडक्ट बेचने वाले है

हार्डवेयर कि दुकान के लिए लोकेशन

दोस्तों किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लोकेशन देखना जरुरी है, क्योकि आपका बिज़नस चलेगा या नही या कितना चलेगा ये आपके लोकेशन पर भी निर्भर करता है, कई सारा बिज़नेस है, जो गली में भी चल सकता है, जैसे कॉस्मेटिक का दुकान और बहुत सारे ऐसे बिज़नेस है, जो रोडसाइड पर भी नही चल सकता है |

इसलिए आपको लोकेशन पर ध्यान देना है, हार्डवेयर शॉप की बात करे तो इसका दुकान थोडा बड़ा होता है, क्योकि इसमें बहुत प्रकार के प्रोडक्ट मिलता है, इसलिए दोस्तों इसके लिए आप रोडसाइड एरिया को देखे जरुरी नही है, की ये भीड़ भाड़ वाले एरिया में ही हो, क्योकि ये कंस्ट्रक्शन एरिया में भी अच्छा चलेगा |

और उस एरिया में भी ज्यादा चलेगा जो अभी बिकसित हो रहा है, क्योकि उस एरिया में उसका डिमांड हमेशा रहेगा इसलिए आप वैसे एरिया को टारगेट करे जो थोडा कम डेवेलोप हो |

हार्डवेयर कि दुकान  के लिए लाइसेंस

दोस्तों किसी भी बिज़नेस को क़ानूनी तौर पर चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है, बात करे हार्डवेयर के बिज़नेस के बारे में तो आपको कम से कम 2 चीजे जरुरी है, पहला आपको SHOP ACT लाइसेंस और दूसरा आपको GST की जरूरत होगी, आपको ये दोनों लाइसेंस जरुर बनवाना चाहिए |

और दोस्तों आप चाहे तो इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है, नही तो आप किसी साइबर कैफ़े वाले के पास जाकर ऑनलाइन बनवा सकते है | इसमें आपको ज्यादा पैसे नही लगेंगे आप दोनों सर्टिफिकेट 1000 रुपया के अन्दर बनवा सकते है |

हार्डवेयर शॉप के लिए पार्ट लिस्ट

  • कील
  • तार
  • हथोड़ा
  • रस्सी
  • बाल्टी
  • पानी की टंकी
  • स्पिरिट लेवल
  • सभी प्रकार के नट और बोल्ट
  • हैक्सा ब्लेड
  • कुण्डी
  • दरवाजा हैंडल
  • दरवाजा लॉकर
  • दरवाजा मैगनेट
  • ताला
  • जाल
  • पीवीसी पाइप
  • पत्रा
  • हुक
  • कांच (खिड़की के लिए )
  • सलाई
  • फेविकोल
  • एमसील
  • ड्रिल बिट्स
  • स्क्रू
  • बाल्टी
  • वाश बेसिन
  • नल
  • एल्बो
  • टी जॉइंट
  • फोम
  • झाड़ू
  • हैंड पंप
  • प्लास्टिक
  • टब
  • हैंड ग्लोवस (रबर)
  • तिरपाल (टॉरपोलिन )
  • पंखा
  • पेंच
  • छड़
  • पेंट

हार्डवेयर कि दुकान शुरू करने के लिए निवेश

दोस्तो किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है, बात करे हार्डवेयर की बिजनेस की तो इसमे आपको सबसे पहले फर्नीचर पर खर्च करना होगा, उसके बाद आपको इसमे स्टॉक भरना होगा, दोस्तों फर्नीचर के लिए आपको 50 हजार तक खर्च करना पड़ सकता है, क्योकी इसमे आपको बहुत सारा रैक बनाना होगा, जिसमे आप अपने प्रोडक्ट को रखेंगे |

इसके बाद आपको अपने स्टॉक पर खर्च करने होंगे, स्टॉक आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप कितना का स्टॉक भरना चाहते हैं, इसमे आपको 5 लाख तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है | क्योकी इसमें आपको बहुत प्रकार के आइटम भरना है, इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक भी भरना है, कंस्ट्रक्शन लाइन का प्रोडक्ट भी भरना है, आपको पेंट का प्रोडक्ट भी भरना है|

हार्डवेयर कि दुकान के लिए स्टाफ

दोस्तो कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए किसी ना किसी स्टाफ की जरूरत होती है, हार्डवेयर के बिजनेस की बात करे तो आपको कम से कम 1 या 2 स्टाफ की जरूरत होगी, ये ग्राहक को हैंडल करने में मदद करेगा, और उन्हें प्रोडक्ट को दिखाने में मदद करेंगे, या फिर कोई प्रोडक्ट को बेचेंगे, जैसे कुछ तौलना हो गया, या फिर किसी चीज का सैंपल कराना हो गया |

ध्यान रखे जब भी कोई स्टाफ रखे तो ध्यान दे की वो एक्टिव हो यानि फुर्तीला हो, कोई भी कस्टमर आये तो उसे अच्छे तरह से हैंडल कर सके, और उनकी जरुरत की चीजे को दिखा सके |

हार्डवेयर कि दुकान करने के लिए नेटवर्क बनाए

दोस्तो किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए नेटवर्क की जरूरत होती है, इसलिए दोस्तो हार्डवेयर के बिजनेस में भी आपको नेटवर्क बनाना होगा, इस बिजनेस में आपका बड़ा कस्टमर कौन है, इसे पहचानना है, इसमें आपका बड़ा कस्टमर हो सकता है, कोई प्लंबर , कोई इलेक्ट्रीशियन या फिर कोई बिल्डर और कोई ठेकेदार क्योकी ये वही लोग है, जो बल्क में समान लेते हैं |

आपको इनके साथ पार्टनरशिप करना है, आप इन्हें कुछ कमिशन दे सकते हैं, इनके बदले ये आपको बल्क में ऑफर देंगे, जिससे आपको भी फायदा होगा, और आप ज्यादा से ज्यादा सेल कर पाएंगे और आप पैसा कमा पाएंगे |

हार्डवेयर शॉप के लिए मार्केटिंग कैसे करे

दोस्तों हार्डवेयर के बिज़नेस में आपको मार्केटिंग करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च नही करना होगा, क्योकि इसमें आपका मार्केटिंग आपके साथ जुड़े आपके कस्टमर ही कर देते है, जैसे कोई प्लम्बर आपसे समान ले जा रहा है, अगर आप उसको अच्छा ट्रीट करते है, तो वो आगे भी आपके दुकान का नाम लेगा |

इस तरह आपका दूकान लोगो के बिच में आने लगेगा, जिससे आपका मार्केटिंग फ्री में हो जायेगा | इसके अलावा आप नार्मल मार्केटिंग कर सकते है, जैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन लोग करते है, आप pamphlet बैनर लगा सकते है, और आप किसी किसी त्यौहार पर ऑफर भी लांच करते रहिये, इससे आपका मार्केटिंग होता रहेगा |

हार्डवेयर शॉप में कितना प्रॉफिट होता है

दोस्तो कोई भी बिजनेस करता है, ताकि वो उससे पैसा कमा सके, और अपने जीवन को चला सके, बात करे हार्डवेयर की बिजनेस की तो इसमे आप महिने का आराम से 30 हजार रूपया कमा सकते है, इस बिज़नेस में आपका कितना इनकम होगा ये निर्भर करता है, कि आपका नेटवर्क कितना है |

क्योकी इसमे आपका नेटवर्क ही आपको सेल करवाएगा, और साथ ही ये भी निर्भर करता है, की आप किस किस प्रकार के प्रोडक्ट बेच रहे है, क्योकि आप चाहे तो इसमें इलेक्ट्रीशियन का प्रोडक्ट, पेंट का प्रोडक्ट , कंस्ट्रक्शन लाइन का प्रोडक्ट .... आदि बेच सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया होगा तो इसे facebook और instagram पर शेयर करे, और कमेंट में अपना राय बताए |

QNA

Q. हार्डवेयर के दुकान खोलने में कितना पैसा लगता है ?

उतर : हार्डवेयर का दुकान खोलने में आपको कम से कम 5 लाख तक खर्च करना पड़ सकता है, क्योकी इसमे बहुत सारा उत्पाद भरने होते हैं |

Q. हार्डवेयर का होलसेल मार्केट कहा है ?

उतर :-  हार्डवेयर का होल सेल मार्केट आपको गुजरात, मुंबई, और नोएडा जैसा शहर में मिल सकता है |

Q.  हार्डवेयर की दुकान से कितना पैसा कमा सकते है ?

उतर :-  दोस्तो इसका कोई सटीक जवाब नहीं है, ये निर्भर करता है, आपका बिजनेस कितना चलता है, लेकिन अगर आपका दुकान नॉर्मल भी चलता है, तो आप सब सल्लेरी देकर आपको 30 हजार आराम से बच जाएगा |

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

3 Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. nice information. But you should also speak about good internet connectivity which is important in today's time to reach out to people once the business is set. check this TataPlayFiber

    ReplyDelete

  3. Choose SpiderLink Fibernet for seamless, fast and cost effective internet experience.
    Call Us Now to know our offers...
    broadband in Jaipur

    ReplyDelete