Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

मिनरल वाटर का बिज़नेस कैसे करे | Business plan for Mineral water

दोस्तों आजकल हर कोई चाहता है, की वो बीमारी से मुक्त हो और इसके लिए वो फ़िल्टर का पानी पीते है, दोस्तों मिनरल वाटर का business एक बहुत अच्छा ग्रो होता हुआ business है | जो आजकल हर गाँव और शहर में फैल रहा है, इसमें अच्छा कमाई भी है | इसलिए लोग इस business को करने के बारे में सोच भी रहे है |

अगर आप में कोई चाहता है, की वो मिनरल वाटर का business करे, तो आज के इस पोस्ट में मै आपको बताने वाला हूँ, कि आप कैसे मिनरल वाटर का बिज़नेस कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है इसके बारे में |



मिनरल वाटर प्लांट लगाने के लिए जगह

दोस्तों आपको वाटर प्लांट लगवाने के लिए कम से कम 1000 स्क्वायर फूट की जगह चाहिए, इस जगह में आप प्लांट लगवा सकते है, और साथ ही आप वाटर बोतल, चीलर, टंकी आदि भी रख सकते है, अगर आप ज्यादा कैपिसिटी का वाटर प्लांट लगवा रहे है, तो आपको ज्यादा एरिया चाहिए |

आपका एरिया थोडा मेन शहर से बाहर हो तो अच्छा रहेगा, जिससे आपको बोरिंग करने में कोई दिक्कत नही होगी | इसके अलावे आपका जिस गाडी से पानी डिलीवर करेंगे, उसको भी रखने के लिए जगह चाहिए, इसलिए अगर आपका एरिया थोडा बड़ा रहेगा, तो आपके लिए सही है |

मिनरल वाटर प्लांट के लिए बिजली कनेक्शन

दोस्तों आप नार्मल कनेक्शन पर अपना प्लांट को नही चला सकते है, नही तो ये जुर्म कहलायेगा, इसलिए दोस्तों आपको कमर्शियल कनेक्शन लेना होगा, जिससे आपका पूरा प्लांट चलेगा, इसको लेने में आपको 10 हजार रुपया लग सकता है, बाकी आपके शहर पर भी निर्भर करता है |

मिनरल वाटर बिज़नेस के लिए बोरिंग

दोस्तों आपके यहाँ जो पानी आता है, आप उससे business नही कर सकते है, अगर उसमे कोई दिक्कत हुआ तो आपका business fail हो सकता है, इसलिए दोस्तों आपको बोरिंग करवाना होगा, आपको अपने एरिया के हैंडपंप के काम करने वाले से मिलना है, और उनसे बोरिंग करवाना है |

बोरिंग का खर्च अलग अलग शहर पर निर्भर करता है, क्योकि अलग अलग जगह पर पानी का लेवल अलग अलग होता है | इसलिए आप अपने एरिया के हिसाब से बोरिंग करवाए |

मिनरल वाटर बिज़नेस के लिए R.O प्लांट और chiller

दोस्तों पानी को purify करने के लिए आपको प्लांट की जरूरत होगी, लेकिन उसको ठंडा रखने के लिए आपको चीलर की भी जरुरत होगी, इस दोनों मशीन को लगवाने के लिए आपका 2 से 5 लाख तक का खर्चा लग सकता है, ये आपके मशीन के उपर निर्भर करता है, की वो कितने घंटे में कितना वाटर फ़िल्टर कर रहा है |

मिनरल वाटर बिज़नेस के लिए कंटेनर

पानी को अपने कस्टमर के पास पहुचाने के लिए आपको अलग अलग प्रकार के कंटेनर की जरूरत होगी, जिसमे आपको बोतल, थर्मस, या जार की जरुरत होगी, आपको ये देखना है, की शुरू में मेरे कितने कस्टमर हो सकते है, इस हिसाब से आपको ये कंटेनर लेना है, आगे चलकर आप इसे बढ़ा सकते है |

साथ ही शादी विवाह में देने के लिए आपको अलग अलग प्रकार के जार की जरूरत होगी, जो की आपको लेना है, ज्यादातर बोतल 20 लीटर तक का आता है, आपको 20 लीटर तक का बोतल ही लेना चाहिए, इससे कम का ना ले तो अच्छा रहेगा | आपको हमेशा बेहतर क्वालिटी का कंटेनर लेना चाहिए क्योकि ये हमेशा गिरता रहता है, अगर खराब क्वालिटी का होगा, तो ये टूट सकता है |

मिनरल वाटर बिज़नेस के लिए स्टीकर

दोस्तों आपको अपने बोतल पर अपना स्टीकर चिपकाना बहुत जरूरी है, एक तो इससे आपका पहचान रहेगा, दूसरा इससे आपका मार्केटिंग भी होगा, अगर आप अच्छा क्वालिटी देते है, तो लोग आपसे संपर्क करेंगे, क्योकि स्टीकर पर आपके कंपनी का नाम और आपका मोबाइल नंबर रहता है |

मिनरल वाटर बिज़नेस के लिए स्टाफ

आपको कम से कम दो स्टाफ की जरूरत होगी, एक तो आपके गाडी पर रखने के लिए और एक आपके प्लांट चलाने के लिए, और भी बहुत प्रकार के काम होते है, जो आप कर सकते है, लेकिन 2 लोगो को रखना जरूरी है, जैसे कंटेनर में पानी भरने के लिए, उसको साफ सफाई करने के लिए, खाली बोतल को वापस रखने के लिए .. आदि |

पानी डिलीवर करने के लिए गाड़ी

आपको पानी को कस्टमर के पास पहुचाने के लिए कोई गाड़ी लेनी होगी, आप टेम्पू, टाटा एस या पिकअप जैसे कोई गाडी ले सकते है, जिसमे आप कंटेनर को रख कर लोगो के पास पहुचाएंगे, अगर कोई पास का डिलीवरी है, तो आप दुसरे किसी व्हीकल से भी डिलीवर कर सकते है |

जब आपका एरिया थोडा बड़ा हो जायेगा, तो आपको और भी एक गाड़ी लेनी पड़ सकती है, लेकिन शुरू में आपको 1 गाड़ी चाहिए ही चाहिए | अगर आपके पास बजट कम है, तो आप किसी से रेंट पर गाड़ी ले सकते है, और उसे महिना दे सकते है | दोस्तों इस बिज़नेस में आपका मार्केटिंग आपका गाड़ी ही करती है |

गाडी के ऊपर आप अच्छा से पोस्टर लगाये, क्योकि जब गाडी चलेगी, तो लोग उसे देखकर आपसे संपर्क करेंगे, इसलिए ये बात ध्यान जरुर रखे |

मिनरल वाटर बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है

दोस्तों इस बिज़नेस में वोर्किंग कैपिटल बहुत कम है, आपको एक बार ही ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी है, जैसे की आप किसी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप , फोटो स्टूडियो, या ज़ेरॉक्स के बिज़नेस में करते है, इसमें आपको अच्छा कमाई हो सकता है, अगर आप रोज के 100 कंटेनर भी बेचते है और एक कंटेनर का दाम 15 रुपया है, तो आपका दिन का 1500 रुपया हो गया |

अगर रोज का 800 खर्चा निकल ले फिर भी आप 700 रोज कमा लेंगे, और अगर कोई शादी विवाह या पार्टी का आर्डर मिलता है, तो आप उसमे अच्छा कमाई कर लेते है, इसके अलावा छोटे मोटे रेस्टोरेंट वाले या फ़ास्ट फ़ूड वाले आपसे रोज के 10 या 5 बोतल लेते है,  इस तरह आप महीने का कम से कम 30 हजार कमा लेंगे, और जैसे जैसे आपका मार्केट बढेगा, आप और कमाई करेंगे |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा मिनरल वाटर का business कैसे करे | तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमे instagram और facebook पर फॉलो |

FAQ

Q.1 पानी सप्लाई करने के लिए कंटेनर 

उतर :- मिनरल वाटर सेल करने के लिए बोतल की जरूरत होगी, जो आप २० लीटर वाला बोतल मार्किट से ले सकते है |

Q.2 मिनरल वाटर के बिज़नेस के लिए कितना जगह चाहिए ?

उतर :- इस बिज़नेस को सेटअप करने के लिए आपको 1000 से 1500 स्क्वायर फीट की जगह चाहिए |

ये भी पढ़े :-

कॉस्मेटिक का business कैसे करे 

बिज़नेस लोन कैसे ले 

साइबर कैफ़े का बिज़नेस कैसे करे 

फर्नीचर का बिज़नेस कैसे करे 

Post a Comment

0 Comments