Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

जिम कैसे खोले पूरी जानकारी | Gym business plan in hindi

दोस्तों हर कोई चाहता है, की उसका बॉडी किसी हीरो से कम ना हो, और इसलिए अधिकतर लोग जीम ज्वाइन करते है, जिसमे वो अपने बॉडी को शेप देते है, आजकल जिम का बिज़नेस तेजी से ग्रो होता हुआ बिज़नेस है, जिसमे बहुत अच्छा प्रॉफिट होने वाला है | 

दोस्तों अगर आपको भी एक जिम खोलना है तो आज मै आपको जिम खोलने के बारे में सारा जानकारी देने वाला हूँ, जो आपके काम को आसान बनाएगा, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, जिम कैसे खोले |


जिम खोलने के लिए लोकेशन

दोस्तों gym आप किसी भी एरिया में नही खोल सकते है, नही तो आपका जिम चलेगा ही नही, इसके लिए आपको एक सही लोकेशन खोजना होगा, जहाँ यंग लड़के लडकियां ज्यादा हो, अगर आप ऐसे कॉलोनी में gym खोल रहे है, जहाँ सिर्फ बूढ़े लोग है, तो आप सोच सकते है, आपका जिम कैसे चलेगा |

👉 मुर्गी फार्म कैसे खोले 

👉 कंप्यूटर रिपेयरिंग का दुकान कैसे खोले 

साथ ही दोस्तों आप जिस एरिया में gym खोल रहे है, वहाँ आपको ध्यान देना है, की उसके आस पास कितना gym है, क्योकि अगर आप ऐसे एरिया में gym खोल रहे है, जहाँ पहले से ज्यादा gym है, तो आपका कम्पटीशन बढ़ जायेगा, और आपका gym नही चलेगा, इसलिए आप इस बात का ध्यान रखे |

जिम खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट 

दोस्तों जीम के बिज़नस में आपको अपने टूल्स और मशीन पर खर्चे ज्यादा करना है, चलिए जानते है, कैसे और कितना investment आपको करना चाहिए सबसे पहले आप अपने एरिया को देखे की आपके एरिया में किस तरह के लोग ज्यादा है, मतलब वो कितना फी आपको दे सकते है |

मान लीजिए आप 30 लाख लगाकर gym खोल लिए, और आपके एरिया में कोई 500 रुपया महिना का नही दे रहा है, इसलिए आपको इस बातो को ध्यान रखना है, शुरू में आप उतना ही पैसा लगाए जितना की आपको लगता है, की हाँ इस एरिया के लोग मुझे इतना return दे सकते है |

आपको मशीन पर, टूल्स पर, मेट पर, और मिरर पर इन चीजो पर आपको पैसा खर्च करना होता है, आपको fan, cooler, adjust fan और ac पर भी पैसा खर्च करना होगा, साथ ही आपको commercial बिजली का कनेक्शन लेना होगा, और अगर आप कुछ supplement देते है, तो इसके उपर भी आपको पैसा खर्च करना होगा |

अब बात आती है, की इतना सब करने में पैसा कितना लगेगा, तो दोस्तों जैसा की मै ऊपर ही बताया हु, अगर आप normal मशीन और टूल्स के साथ शुरू कर रहे है, तो आप 5 लाख से शुरू कर सकते है, अगर आप थोडा बड़ा और ज्यादा टूल्स रख रहे है, तो आपका पैसा बढ़ सकता है, आप 10 लाख भी लगा सकते है, लेकिन आपको ये कैलकुलेशन करना है, की वो पैसा कितने देर में recover होगा |

जिम के बिज़नेस में कस्टमर को कैसे टारगेट करे 

दोस्तों लोग वैसे gym में ज्यादा आना पसंद करते है, जिसमे फैसिलिटी ज्यादा हो, इसलिए दोस्तों आपको इस पर थोडा ध्यान देना है, और साथ ही आपको अपने ट्रेनिंग पर सबसे अधिक ध्यान देना है, अगर आप अच्छा ट्रेनिंग देंगे, तो लोग आपके पास खुद आयेंगे, और जो लोग आपके पास है, उनका body अच्छे से बनेगा तो वो दुसरो को भी जरुर बताएँगे |

जिम का मार्केटिंग कैसे करे

दोस्तों business कोई भी उसका मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है, बिना मार्केटिंग का आपका business ग्रो कैसे होगा, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने gym का एक नाम रखना होगा, और साथ ही उसका एक लोगो बनवाना है, नाम और लोगो के बारे में मैंने अपना business शुरू कैसे करे इस पोस्ट में बताया था |

उससे आप सिख सकते है, की नाम और लोगो कैसे चुनना है, उसके साथ ही आपको अपना business card बनवाना है, जिससे लोग आपसे संपर्क करेंगे, आपको सोशल मीडिया पर भी अपना page बनवाना चाहिए, जिससे लोग और ज्यादा आपके business के बारे में जानेगे |

जिम खोलकर कितना पैसा कमाया जा सकता है 

दोस्तों कोई भी business  पैसा के लिए होता है, बात करे gym की तो आप इसमें अलग अलग तरीके से पैसा कमा सकते है, सबसे पहले आपको ट्रेनर hire करना है, अगर आप लेडीज के लिए अलग और जेन्स के लिए अलग ट्रेनर रखते है, तो अच्छा रहेगा | अब जानते है, कितना तरीका है, जिससे आप gym se पैसा कमा सकते है |

Membership :- आप लोगो membership दे सकते है, आप 4 तरह के मेम्बरशिप रख सकते है, 3/6/9/12 महिना और आप उनसे एक बार में पेमेंट ले सकते है |

Monthly :- आप लोगो से महीने के हिसाब से पैसा ले सकते है |

Personal training :- आप पर्सनल ट्रेनिंग का सिस्टम रख सकते है, जिसमे आप लोगो को पर्सनल ट्रेनिंग देंगे, और उनसे पैसा लेंगे | इसमें आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे,

तो दोस्तों ये था आपका gym से पैसा कमाने का model | इसके अलावे भी अगर आप कोई supplement देते है, तो उसमे भी आपका थोडा कमाई हो जायेगा |

जिम में टेक्नोलॉजी का  इस्तेमाल करे

आप जानते है, की टेक्नोलॉजी से आप अपने काम को आसान कर सकते है, इसलिए आपको टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए, आप attendance के लिए QR कोड लगवा सकते है, cc tv कैमरा लगवा सकते है, जिससे आप देख सकते है, कौन क्या कर रहा है, साथ ही आप मशीन पर भी QR कोड लगा सकते है |

और अपने स्टूडेंट से बोल सकते है, जो भी जिस मशीन पर जाये उसे स्कैन करे इससे आपके पास डिटेल आ जायेगा, कि कोई ऐसा तो नही है, जो सिर्फ time-pas कर रहा है, और आप उसे गाइड कर सकते है |

अपने जिम को कैसे रजिस्टर करे

दोस्तों जब आपका gym थोडा बड़ा हो जाये तो आपको उसको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, नही तो आपके साथ लीगल इशू हो सकता है, अगर आपका gym थोडा छोटा है, या काम चलाने वाला है, तब आपको कोई रजिस्टर करवाने की जरुरत नही है, लेकिन अगर ये थोडा बड़ा है, तो आपको कंपनी रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस से होकर गुजरना होगा |

अपना business कैसे शुरू करे इस पोस्ट में मैंने कंपनी के प्रकार के बारे में बताया है, आपको उसी हिसाब से अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा साथ ही अगर आपका इनकम 40 लाख रुपया सालाना है, तो आप gst no ले सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कैसे अपना खुद का gym शुरू कर सकते है, इसके लिए क्या क्या चीजे की जरूरत होगी, कितना इन्वेस्टमेंट होगा, और बाकी प्रक्रिया तो उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे | 

FAQ

1. gym खोलने में कितना खर्च आएगा 

उतर :- 5 लाख से आप एक अच्छा gym शुरू कर सकते है | 

2. gym करने का सही उम्र क्या होता है ?

उतर :- ऐसा माना जाता है, की gym करने का सही उम्र 20 साल है 

ये भी पढ़े :- 


Post a Comment

1 Comments

  1. Coin Casino: 100% Welcome Bonus - CasinoWow
    A Bitcoin casino that accepts Bitcoin and gives players all of your favourite crypto casino games. 인카지노 The platform was designed 1xbet korean to provide a secure deccasino online gambling

    ReplyDelete