Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए

जब बात ऑनलाइन पैसा कमाने की आती है, तो Affiliate marketing का नाम भी उसमे सुमार होता है, ऑनलाइन पैसा कमाने का और भी बहुत सारे तरीके है, जैसे :- Blogging , E-commerce, Youtube आदि | Affiliate marketing भी एक बहुत ही अच्छा जरिया है, जिससे आप पैसा कमा सकते है |

तो दोस्तों आज आप bussiness guru के माध्यम से इस पोस्ट में जानेंगे की Affiliate marketing क्या है, इससे पैसा कैसे कमाए, ये काम कैसे करता है तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, इसके बारे में |



एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

Affiliate marketing पैसा कमाने का वह जरिया है, जिसमे हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते है, और उनके सेल को बढ़ाने में मदद करते है, जिसके बदले वे हमें कुछ पैसे कमिशन के रूप में देते है | यह आपके प्रोडक्ट और सर्विस पर निर्भर करता है, की आपको कितना पैसा मिलेगा |

चलिए एक example से समझते है, मान लीजिए आप किसी A कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किये, अब आप जब भी उस कंपनी के कोई प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करके कुछ सेल करवाते है, तो आपको कुछ कमिशन मिलेगा | और इसको आने में कुछ समय लगता है, ये नही की कोई आज आपके लिंक से खरीदा और कल पैसा मिलेगा |

इसमें आपको ध्यान रखना है, की अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग कमिशन होता है, मान लीजिए आप किसी कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को शेयर कर रहे है, जिससे लोग खरीद रहे है, तो हो सकता है, उसका कमिशन 4 % हो और अगर आप कोई clothes को शेयर कर रहे है, तो हो सकता है, उसका कमिशन 7 % हो, इसलिए दोस्तों ये केटेगरी पर निर्भर करता है |

एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ बाते

Affiliates :- Affiliates वह इन्सान होता है, जो किसी कंपनी का Affiliate programme ज्वाइन करता है |

Affiliate links :- वह लिंक जिसको आप शेयर करके पैसा कमाते है, ( जब कोई आपके लिंक से खरीदता है ) उसे Affiliate लिंक कहते है |

payment cycle :- जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से कुछ खरीदता है, तो आपको पैसा मिलता है, ये पैसा आपके बैंक में आने में कुछ दिन लगता है, ये 40 दिन भी हो सकता है, और 70 दिन भी | इस पुरे प्रक्रिया को पेमेंट साइकिल बोलते है |

एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे

  • ये काम आप बिना इन्वेस्टमेंट के भी शुरू कर सकते है |
  • इसमें आप अपनी मर्जी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है |
  • आप कही से भी इसे ऑपरेट कर सकते है |
  • इसे आप आराम से कर सकते है, इसके लिए कोई ज्यादा स्किल की जरुरत नही है |

एफिलिएट मार्केटिंग का स्कोप

दोस्तों Affiliate marketing कमिशन पर आधारित रहता है, अगर इंडियन मार्केट की बात की जाए तो विदेशो के मुकाबले इसमें कम कमिशन मिलता है, अभी बहुत सारे ऐसे लोग है, जो इससे लाखो रुपया कमा रहे है, इसका स्कोप अभी के हिसाब से बढ़ रहा है, क्योकि हर कोई चाहता है, की उसका प्रोडक्ट या सर्विस ज्यादा लोगो के पास पहुचे |

और इसका एकमात्र तरीका है, Affiliate programme दोस्तों आपको ऐसे कंपनी का एफिलिएट बनना है, जो trusted हो और लोग उसको जानते हो, क्योकि अगर आप अनजान वेबसाइट पर लोगो को भेजेंगे तो लोग वहां से कुछ नही खरीद पाएंगे | आपको किसी कंपनी का एफिलिएट बनने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है |

  • वह कंपनी लोगो के बिच फेमस होना चाहिए
  • वह सिक्योर होना चाहिए
  • उसमे प्रोडक्ट सही और अच्छे क्वालिटी का होना चाहिए
  • उसका पेमेंट साइकिल ज्यादा दिन के नही होना चाहिए  

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है

जैसा की आपको उपर बताया Affiliate marketing कमिशन पर काम करता है, अब दोस्तों ये जानना है, की ये काम कैसे करता है, तो चलिए इसको हम स्टेप में जानते है |

  • सबसे पहले आपको किसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है |
  • उसके बाद आपको उस वेबसाइट के प्रोडक्ट का एफिलिएट link शेयर करना है |
  • जब कोई आपके एफिलिएट लिंक से कुछ खरीदेगा तो आपको उसी हिसाब से कमिशन मिलेगा |
  • एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपका नेटवर्क होना चाहिए |

एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसा कैसे कमाए               

Affiliate marketing से पैसा तो हर कोई कमा सकता है, लेकिन इससे ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको कुछ टिप्स और ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाए तो चलिए अब जानते है, इसके बारे में |

Blogging से Affiliate marketing करे

दोस्तों अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना है, तो आपको ब्लॉग्गिंग करना चाहिए, आप जिस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर कर रहे है, उसके बारे में आर्टिकल भी लिख सकते है, इससे लोग उस प्रोडक्ट के बारे में भी जान पाएंगे और साथ ही आपके लिंक से प्रोडक्ट भी लेंगे | इस तरह से आप Affiliate marketing से पैसा कमा सकते है |

youtube से Affiliate marketing करे

दोस्तों आप चाहे तो किसी प्रोडक्ट के बारे में विडियो बना सकते है, और डिस्क्रिप्शन में उसक एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है | साथ ही आप कम्युनिटी में भी अपना लिंक शेयर कर सकते है |

instagram से Affiliate marketing करे

आप अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट डाल सकते है, और उसका एफिलिएट लिंक आप bio में दे सकते है, और उससे भी आप पैसा कमा सकते है |

एफिलिएट मार्केटिंग के हमारे दैनिक जीवन में उपयोग

दोस्तों हम में से बहुत सारे ऐसे लोग है, जो रोज Affiliate marketing से होकर गुजरते है, लेकिन उनको अहसास नही होता है, बहुत सारे मोबाइल दुकान वाले भी ऐसे होते है, जो लोगो से बोलते है, आप मेरे दुकान पर कस्टमर को लाइए इसके बदले मै आपको कुछ कमिशन दूंगा, दोस्तों ये भी एक Affiliate marketing है |

या बहुत सारे प्लाट का डीलर भी होते है, जो बोलते है, आप मेरा प्लाट बिकवा दीजिये इसके बदले मै आपको कुछ कमिशन दूंगा, दोस्तों ये भी एक Affiliate marketing ही है | इस तरह आप रोज न जाने कितने Affiliate marketing से होकर गुजरते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की Affiliate marketing क्या है, इससे पैसा कैसे कमाए, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमे instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ  

Q. Affiliate marketing से कितना पैसा कमा सकते है ?

उतर :- Affiliate marketing एक ऐसा सर्विस है, जिसको आप जितना ज्यादा समय देंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है, इसमें आपके उपर कोई दबाव नही है, आप जितना काम करोगे उतना पैसा कमा पाओगे |

Q. Affiliate marketing site name 

उतर :- 

  • Click bank
  • Flipkart Affiliate
  • Amazon Associates
  • vCommission
  • BigRock Affiliate
  • DGM India
  • Yatra Affiliate
  • Admitad 
ये भी पढ़े :-

Post a Comment

1 Comments

  1. MGM Resorts International says it will pay out $2.2 bln for legal
    MGM Resorts International, the corporation 광양 출장샵 that owns two of 구리 출장안마 the world's largest luxury hotel 속초 출장마사지 resorts, is 오산 출장안마 going to pay out $2.2 bln for a 제천 출장마사지

    ReplyDelete