Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

दिवाली में कौन सा बिज़नेस करे | Diwali business ideas

दोस्तों जैसा की आपको मालूम होगा, कि दिवाली का त्यौहार आ गया है, और लोग इसके तैयारी में लगे हुए है, दिवाली हमारे भारत में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है, यह त्यौहार राम के 14 साल के बनवास पुरे होने के बाद वापस आने के खुसी में मनाते है | 

दोस्तो जैसा कि आपको मैंने पहले ही बताया है, कि आप हर त्यौहार में कोई न कोई बिज़नेस करके पैसा कमाते है, मैंने दशहरा के दिनों में भी आपको बिज़नेस के बारे में बताया था जिससे बहुत सारे लोगो का फायदा है |

आज के इस पोस्ट में मै आपको दिवाली में होने वाले बिज़नेस के बारे में बताने वाला हूँ, जिसको करके आप पैसा कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है, और जानते है इस पोस्ट को और जानते है, दिवाली में होने वाले बिज़नेस के बारे में |

diwali me kaun sa business kare


सजावट सामग्री का बिज़नेस

दोस्तों हर कोई चाहता है, की दिवाली में उसका घर अच्छे से सजे, इसलिए वो तरह तरह के सजावट के सामान बाजार से लाते है, दोस्तों अगर आप इस बिज़नेस को करते है, तो आपको इसमें अच्छा कमाई हो सकता है, सजावट के समान अधिकतर किसी खास मौके पर ही बिकता है |

जैसे बर्थडे पार्टी में किसी शादी में या कोई त्यौहार में इस बिज़नेस में आपको अच्छा कमाई हो सकता है, इसके लिए आपको कोई छोटा सा काउंटर बनाना होगा, अगर आपके पास कोई इससे मिलता जुलता दुकान है, तो आप उसमे भी सजावट के समान को बेचकर उससे पैसा कमा सकते है |

जैसे आपके पास कोई किराना स्टोर है, या कोई कॉस्मेटिक  का दुकान है, तो इस सब दुकान में आप सजावट का समान बेच सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |



लाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम का बिज़नेस

दोस्तों दिवाली में लोग तरह तरह के लाइट्स अपने घरो को सुन्दर दिखाने के लिए लगाते है, इसलिए आपके पास मौका है, की आप भी लाइट और इलेक्ट्रॉनिक आइटम का बिज़नेस कर सकते है, क्योकि दिवाली के दिन में लोग अपने घर को मरम्मत भी करते है, जिसमे इलेक्ट्रॉनिक चीजो का इस्तेमाल होता है | इससे भी आपका कमाई बहुत अधिक होने वाला है, 

आप कोई छोटा सा दुकान खोल सकते है, दुकान बाजार में होगा तो आपके लिए सही है, क्योकि इस समय लोगो का नजर जिस दुकान पर जाती है, उसी के पास चले जाते है, साथ ही अगर आप ज्यादा आइटम रखते है, तो आपके लिए और बेहतर होगा, क्योकि लोगो को अलग अलग प्रकार के आइटम चाहिए, आप tubelight, कलर लाइट, लैंप आदि बेच सकते है |

मिठाई दुकान का बिज़नेस

दिवाली में मिठाई का तो बाढ़ सा आ जाता है, हर कोई अपने दोस्तों रिश्तेदारों को मिठाई भेजता है, सोन पापड़ी तो बेचारा मारा जाता है, वैसे और भी मिठाई का मांग रहता है, आप चाहे तो मिठाई का शॉप खोल सकते है, अगर आप कुछ दिनों के लिए खोलना चाहते है, तो आप कोई काउंटर डाल सकते है |

आप तरह तरह के मिठाई को बनाकर अपने दूकान में बेच सकते है, और इससे भी पैसा कमा सकते है, अगर आप अच्छा मिठाई देते है, तो आपके पास बहुत सारा कस्टमर आएगा, और वही कस्टमर फिर दुसरे किसी को भेजेगा इस तरह आप मार्केट में आगे बढ़ेंगे | आप अपने क्वालिटी पर भरोषा करे आपका बिज़नेस जरुर ग्रो होगा |

मिटटी के दिए का बिज़नस  

लोग दिवाली के दिन दिये जलाकर अपने घरो को सजाते है, इसलिए आप इस बिज़नेस को कर सकते और इससे पैसा कमा सकते है, इस बिज़नेस को करने के दो तरीके है, पहला की आप खुद मिटी के दिए बना सकते है, या आप किसी कुम्हार के यहाँ से दिये लाकर उसे बेच सकते है, इसमें भी आपको अच्छा फायदा होने वाला है |

ये बहुत अधिक मात्रा में बिकता है, इसमें आपके फायदे भी बहुत अधिक है, क्योकि इसको बनाने में बहुत कम खर्चे आते है, और इसमें अधिक प्रॉफिट है, इसलिए ये बिज़नेस भी दिवाली के लिए बेस्ट है |

मूर्ति का बिज़नेस 

दोस्तों दिवाली में लक्ष्मी जी और गणेश भगवान् का पूजा करने के लिए लोग उनकी मूर्ति को खरीदते है, अगर आप कारीगर है, तो आप इन मूर्ति को बनाकर भी बेच सकते है, नही तो आप इसे खरीद कर लाकर अपने शहर में बेच सकते है |

इसमें भी आपको अच्छा फायदा होगा, क्योकि इसमें मोल भाव बहुत कम होता है, लोग इसे एक रेट पर ही खरीद लेते है |

पटाखे का बिज़नेस

पटाखा जलाने से वायु प्रदुषण होता है, लेकिन दिवाली के दिन लोग पटाखे जलाते है, बहुत जगह ये बैन भी है, लेकिन अगर आप चाहे तो इस बिज़नेस करक पैसा कमा सकते है, आप वैसे पटाखे बेचे जो ज्यादा नुकसान न दे | बड़े बड़े पटाखे नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए आपको इससे सतर्क रहना है |

पूजा सामग्री का बिज़नेस 

दोस्तों दिवाली के दिनों में लोग पूजा अर्चना करने के लिए पूजा का समान मार्केट से खरीदते है, इसलिए इन दिनों में आप चाहे तो पूजा का समान भी बेच सकते है, और इससे अच्छा पैसा कमा सकते है |

पूजा सामग्री जैसे अगरबती, धुप, मोमबती, नारियल,.... आदि | ये सब प्रमुख रूप में इस्तेमाल होते है |

बर्तन का दुकान 

दोस्तों दिवाली के पहले धन तेरस मनाते है, जिसमे लोग बर्तन खरीदना शुभ समझते है, इसलिए अगर आप चाहे तो कही दुकान के सामने स्टाल लगाकर बर्तन बेच सकते है, और इससे भी आप अच्छा कमाई कर सकते है | 

ज्वेल्लेरी का बिज़नस 

दिवाली के दिनों में लोग अपने लिए गहने  बनवाना शुभ समझते है, इसलिए लोग गहने बनवाते है,अगर आपका दुकान पहले से है, तो आप उसमे कुछ ज्यादा आइटम रख सकते है, जैसे :-मंगल सूत्र, पैरो का अंगूठी, कंगन... आदि |

कपड़े का बिज़नेस 

दोस्तों दिवाली में हर कोई नया नया कपडा पहनना पसंद करता है, इसलिए दिवाली में कपडे का बिज़नेस एक अच्छा बिज़नस होता है, आप कपडे का सेल शुरू कर सकते है,इसमें आपको अच्छा कमाई होगा | 

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की दिवाली में कौन सा बिज़नेस करे, जिससे हम तुरंत पैसा कमा पाए, तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमे instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ  

Q. हम दिवाली क्यों मनाते है ?

उतर :- वैसे तो दिवाली मनाने का बहुत सारा कारण लोग बताते है, उसमे से प्रमुख कारण है, इस दिन राम जी अपना 14 बर्ष का बनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे, उनके आने के खुसी में लोग दीप जलाकर उनकी स्वागत किये थे, तभी से इस दिन का नाम दिवाली हो गया |

Q. दिवाली में किनकी पूजा होती है ?

उतर :- दिवाली में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है |

Q . पटाखे जलाने से क्या नुकसान होते है ?

उतर :- पटाखे जलाने से नॉइज़ pollution, और साथ ही एयर pollution होता है, जो हमारे वातावरण को खराब कर देते है |

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

1 Comments

  1. It is right to do such a thing in every small and big happiness that will make the work of others and ours as well.

    1) Famous Personalities Quotes about Imam Hussain alaihi salam
    2) Allama Iqbal Poetry in Urdu
    3) Love Quotes in English

    ReplyDelete