दोस्तों जब भी हमे किसी प्रकार का फोटो की जरुरत होती है, तो हम studio में अपना फोटो खिचवाने जाते है, चाहे वो passport साइज़ फोटो हो, family फोटो हो, या फुल साइज़ फोटो हो | हमारे बहुत सारे ऐसे दोस्तों है, जो ये जानना चाहते है, की फोटो स्टूडियो खोले |
इसलिए bussiness
guru आपके लिए लाया है, एक मजेदार पोस्ट जिसमे आप जानेंगे की फोटो स्टूडियो कैसे खोले , आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाला है, तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, फोटो स्टूडियो कैसे खोले |
फोटो स्टूडियो शुरू करने के लिए जरुरी सामग्री
सबसे पहले आपको ये
जानना जरुरी है, की आपको फोटो studio खोलने के लिए किन किन चीजो की जरुरत होगी,
क्योकि आप बिना इक्विपमेंट के काम नही कर सकते है, सबसे पहले आपको एक जगह देखनी
होगी, निचे हम बात करेंगे आपको कैसा लोकेशन चाहिए, अब आपको मै बताता हूँ, सारे
इक्विपमेंट के बारे में |
Camera :- आपको एक
अच्छा कैमरा लेना होगा, जिससे आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी दोनों कर सके, क्योकि
शुरू में आपको ज्यादा investment नही करना है |
Tripod :- इसपर आप
अपने कैमरा को फिट करेंगे, आप चाहे तो हाथ से खीच सकते है, लेकिन आपको बहुत बार
इसकी जरुरत पड़ सकती है |
Light :- आपको कम से कम 2 लाइट रखनी होगी, ताकि आप अच्छा
से फोटो click करे, और साथ ही आपको सॉफ्ट बॉक्स और इसके लिए स्टैंड भी चाहिए |
Lens :- आप अपने
कैमरा के लिए अलग अलग लेंस भी रख सकते है, ताकि जब आप बाहर शूट करे तो आपको कोई
दिकत नही हो |
Editing software :-
आपको फोटो और विडियो एडिटिंग करने के लिए software भी चाहिए ताकि आप फोटो को
फिनिशिंग कर सके |
Mack-up रूम :- आपको
एक छोटा सा मैकअप का setup भी रखना होगा, ताकि जो भी लोग आपके पास आए वो अपना बाल,
कपडे, और चेहरे को देख सके |
Printer :- आपको
फोटो को प्रिंट करके देने के लिए आपको बढ़िया प्रिंटर की जरुरत पड़ेगी, आप इसपर
खर्चा करे ताकि आपकी क्वालिटी पर कोई शिकायत न आए |
Cutter :- मैंने
आपको xerox का business प्लान में बताया था, कटर का क्या काम है, जब आप फोटो को
प्रिंट करते है, तो उसे काटने में इसका इस्तेमाल किया जाता है | ये भी आपको रखना
होगा |
Computer :- आपको एक
अच्छा सिस्टम भी रखना होगा, ताकि आप ऊपर एडिटिंग कर सके, ध्यान रखे अच्छा RAM और
अच्छा प्रोसेसर वाला सिस्टम रखे, ताकि एडिटिंग में आपको दिक्कत न हो |
दोस्तों ये था बेसिक
चीजे जो आपको फोटो studio शुरू करने में चाहिए ही चाहिए, जब आप धीरे धीरे इससे
पैसा कमाने लगेंगे तो आप अपने सारे चीजो को अपग्रेड कर लेंगे या नई टेक्नोलॉजी को
ऐड करेंगे |
फोटो स्टूडियो शुरू करने के लिए स्किल
दूसरी सबसे जरुरी
बात की आपको कौन कौन सा स्किल आना चाहिए, एक फोटो studio शुरू करने में, क्योकि आप
बिना इसके जानकारी के आप studio नही खोल सकते है, तो चलिए मै आपको बताता हु, कौन
कौन से स्किल आने चाहिए |
Photography :- आपको
कैमरा के बारे में अच्छा नॉलेज होना चाहिए, आपको अच्छा फोटो निकालने आना चाहिए, अगर
आप अच्छे से इसके बारे में नही जानेंगे, तो आप अच्छा क्वालिटी नही दे सकते है,
इससे आपका कस्टमर निराश होगा, इसलिए आप कैमरा चलाना सीखे |
Videography :- आपको वीडियोग्राफी करना भी आना चाहिए, ताकि कभी शादी विवाह में आपको इसकी जरुरत पड़े, तो आप कर पाए |
Editing :- आपको
एडिटिंग करना आना चाहिए, आपको फोटोशोप अच्छे से चलाने आना चाहिए, ताकि आप फोटो को
अच्छे से एडिटिंग कर पाए, साथ ही आपको विडियो एडिटिंग का भी ज्ञान होना चाहिए,
आपको फाइनल कट, जैसे software चलाने आना चाहिए, ताकि आप विडियो एडिटिंग कर पाए |
फोटो स्टूडियो में आप क्या क्या सर्विस दे सकते है
लोग फोटो studio को
छोटा business समझते है, वो सोचते है, इसमें बहुत कम पोटेंशियल है, लेकिन आप अगर
इसको अच्छे से करेंगे तो आप इसमें बहुत grow कर सकते है, अब बात आती है, आप कौन
कौन से सर्विस दे सकते है, तो चलिए जानते है
- Passport size photo
- Full photo
- family portrait
- Outdoor shooting
- Event shooting
आप इतने प्रकार के
सर्विस अपने शुरू के दिनों में दे सकते है, आगे आप और चीजे सीखकर और सर्विस दे
सकते है |
फोटो स्टूडियो का लोकेशन
लोकेशन की बात की
जाए, तो अगर आपको दुकान रोड साइड मिले तो अच्छा रहेगा, लेकिन अगर आपका दूकान अन्दर
की तरफ हो तो इसमें कोई दिक्कत नही है, क्योकि बहुत सारी ladies रोड साइड वाले
दूकान में जाने में सरमाती है, इसलिए इसमें लोकेशन का उतना महत्व नही है |
फोटो स्टूडियो शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा
investment की बात
की जाए तो एक फोटो studio शुरू करने में आपको 2 से 3 लाख तक खर्च आ सकता है,
क्योकि इसमें जो इक्विपमेंट है, वो महंगे है, जैसे अच्छा कैमरा के लिए आपको 50 से
70 हजार के ऊपर खर्च करना पड़ेगा, कंप्यूटर पर आपको 30 से 40 हजार तक खर्च करना
पड़ेगा |
लाइटिंग पर आपको 20
हजार तक खर्च करना पड़ेगा, प्रिंटर पर आपको 20 हजार तक खर्च करना पड़ेगा, इसके अलावा
आपको और भी बहुत सारे खर्च करने पड़ेंगे, जैसे :- फर्नीचर पर, डिजाईन पर studio रूम
पर, रेंट, बिजली बिल आदि |
फोटो स्टूडियो में कितना प्रॉफिट है
अगर आप ऊपर बताए गये
सर्विस देते है, तो आप इससे महीने के कम से कम 50 हजार तक कमा सकते है, ये मै
इसलिए बोल रहा हूँ, क्योकि 1 event शूट का 10 से 20 हजार मिलता है, अगर आप महीने
का 5 event शूट भी कर लिए, तो आप सोच सकते है, कितना कमा लेंगे |
लेकिन ये सालो भर
नही मिलता है, जब शादी- विवाह का दिन आता है, तो ये मिलता है, या कोई फंक्शन है,
तब ये मिलेगा, इसके अलावा और भी सर्विस देकर आप अच्छा पैसा कमा लेंगे |
फोटो स्टूडियो के लिए मार्केटिंग कैसे करे
फोटो studio का
marketing आपका कस्टमर ही कर देगा, सिर्फ आपको अच्छा क्वालिटी पर काम करना है,
इसके अलावा आप आपना सोशल मीडिया पर पेज बना सकते है, और अपने काम को वहां दिखा
सकते है, इससे लोग आपके पास आयेंगे, आप जब किसी एक कस्टमर को अच्छा सर्विस देंगे
तो वो 10 लोगो को भेजेगा |
जैसे मान लीजिये आप
किसी का family फोटो बनाए, उसे अपने बेडरूम में उसको लगा दिया, अब जब भी कोई आएगा,
तो ये जरुर पूछेगा, की ये फोटो कहा बनवाए हो, इससे कस्टमर आपके पास आयेंगे |
Pro tips
आप फोटो studio के
साथ framing का काम भी करे, किसी को अपने फोटो को framing करवाना है, तो वो आपसे
ही करवाएगा, या आप किसी framing दूकान वाले से पार्टनरशिप कर ले, वो आपको कमिशन देगा,
इससे आपका earning बढ़ेगी, और अच्छा अच्छा फ्रेम अपने दूकान में लगाए ताकि कस्टमर
attract हो |
फोटो शूट करने का
कुछ instrument रखे, जैसे guitar, एक अच्छा chair, नकली gun, कोई प्लास्टिक का
तलवार, फुटबॉल, bat, ... आदि | इन सब चीजो से नए लड़के आपके दूकान पर आयेंगे |
बच्चो के लिए झुला, साइकिल और कुछ खिलौने रखे |
0 Comments