Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

ज़ेरॉक्स और प्रिंटिंग का बिज़नेस कैसे करे | xerox and printing business plan

xerox और प्रिंटिग की जरुरत हमें आय दिन पड़ती है, रोज हमे किसी न किसी डॉक्यूमेंट का xerox कराने होते है, जिसके लिए हम अपने पास के दूकान पर जाते है, अगर आप स्टूडेंट है, तो आपको तो पता ही होगा, आपको कितना ज्यादा xerox की जरुरत होती है, आम तौर पर लोग इस business को हलके में लेते है, और करना नही चाहते है |

बहुत सारे लोगो को लगता है, 2 रुपया 1 xerox का दाम है, तो इससे कितना कमाई हो जाएगी, अगर आप किसी भी business को अच्छे से समझकर करते है, तो वो आपको करोड़ पति बना सकती है, सिर्फ आपको उस काम से प्यार होना चाहिए, चाहे वो चाय का स्टाल , या पानी का बिज़नेस ही क्यों न हो |

👉  कंप्यूटर  या लैपटॉप रिपेयरिंग का दुकान कैसे खोले 

👉 शराब का ठेका कैसे खोले 

इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम xerox business को पुरे अच्छे तरीके से करना सीखेंगे, और आप यकीन करिये अगर आप इस बताए गये तरह से इस business को करेंगे तो आप लाखो रुपया महिना के कमा सकते है |

xerox and printing


ज़ेरॉक्स और प्रिंटिंग के बिज़नेस के लिए किन चीजो की जरुरत होगी ?

सबसे पहला और सबसे जरुरी सवाल आपको इस business को शुरू करने के लिए किन किन चीजो की जरुरत होगी, आपको कौन कौन से device लेने होंगे, मै यहाँ एक नार्मल शॉप खोलने के बारे में बताऊंगा फिर आगे आपको बताऊंगा की आप अपने दूकान को कैसे अपग्रेड करेंगे | निचे मै device का लिस्ट और उसके काम के बारे में बता रहा हूँ |

Printer :- आपको सबसे पहले 1 प्रिंटर लेना होगा, जिससे आप प्रिंट या xerox करेंगे, यहाँ एक सवाल आता है, की कैसा प्रिंटर ले | चूँकि आप अभी शुरू कर रहे है, तो इसलिए आप 1 ही प्रिंटर ले जिससे ब्लैक और वाइट और साथ ही कलर प्रिंट भी निकल पाए |

Computer / Laptop :- उसके बाद आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत होगी, बहुत बार लोगो के फ़ोन से कोई डॉक्यूमेंट प्रिंट करना होता है, तो आप इसके जरिए, ये काम कर सकते है |

Lamination machine :- आपको बहुत बार लोगो के जरूरी डॉक्यूमेंट को लैमिनेट करना होगा, इसलिए आपको एक lamination मशीन की जरूरत होगी |

Cutter :- जब आप किसी डॉक्यूमेंट को लैमिनेट करेंगे या किसी का फोटो निकालेंगे तो आपको उसको काटना होगा, इसलिए आपको एक कटर की जरुरत होगी |

Stapler :- ये बहुत छोटी चीज है, लेकिन बड़े काम की है, जब आप किसी के बहुत सारे डॉक्यूमेंट प्रिंट करते है, तो आपको उसको पिनअप करके देना होता है, इसलिए आपको छोटा और बड़ा stapler रखना चाहिए |

ये थी कुछ बेसिक device जो आपको इस business को शुरू करने में चाहिए ही चाहिए, आगे जब आप अपने दूकान को अपग्रेड करेंगे तो आपको और device लेने की जरुरत होगी |

ज़ेरॉक्स और प्रिंटिंग बिज़नेस में कौन कौन से काम करे ?

सिर्फ xerox करके आप अपना खर्चा नही निकल सकते है, क्योकि इसमें आप बहुत ज्यादा नही कमा सकते है, इसलिए आपको साथ में और भी काम करने होंगे, आप lamination कर सकते है, फोटो से फोटो निकाल सकते है, pvc कार्ड बना सकते है, कलर प्रिंट कर सकते है, किसी का पासपोर्ट साइज़ फोटो निकल सकते है |

ये सब आप xerox और प्रिंटिंग शॉप में कर सकते है, साथ ही आप स्टेशनरी का business कर सकते है, मतलब की आपको कुछ आइटम स्टेशनरी का भी रखना है, जैसे पेन, नोटबुक, रजिस्टर,....आदि | ताकि आप थोडा और पैसा कमा ले |

ज़ेरॉक्स और प्रिंटिंग बिज़नेस में आपको कौन कौन से skill आने चाहिए ?

अगर आपको अपने business को grow करना है, तो आपको स्किल आना चाहिए, इस business में आपको बहुत कुछ नही सीखना है, आपको कुछ चीजे जरुर आने चाहिए. आपको प्रिंटर को अच्छे से चलाना आना चाहिए, आपको फोटोशोप आना चाहिए, आपको lamination करना आना चाहिए |

आपको मोबाइल से प्रिंट करना आना चाहिए, और ये सब सिखने का सबसे अच्छा तरीका है, आप किसी बड़े दूकान पर कुछ महिना जॉब कर सकते है, ताकि आपको एक अच्छा अनुभव हो सके | जब आप जॉब करेंगे तो आपको कस्टमर से डील करना भी आएगा तो आपका business जल्दी grow होगा |

ज़ेरॉक्स का दुकान खोलने के लिए लोकेशन 

लोकेशन बहुत माइने रखता है, की आपका business चलेगा या नही इसलिए मै हर business में आपको अच्छा लोकेशन के लिए जोर देता हूँ, इस business में आपको कॉलेज, सरकारी ऑफिस, कोर्ट, अनुमंडल जैसे एरिया को टारगेट करना है, क्योकि इनके पास रोज कुछ न कुछ प्रिंट कराने को होते है |

कॉलेज में नोट्स को प्रिंट कराने होते है, ऑफिस में डॉक्यूमेंट को, और भी बहुत सारे चीजो को प्रिंट कराना होता है, आप इस तरह का शॉप स्कूल के पास नही खोलना है, क्योकि स्कूल में नोट्स प्रिंट कराने की जरुरत नही होती, कॉलेज में ये सब चीजो की जरूरत होती है, इसलिए मै कॉलेज के आस पास बोला |

ज़ेरॉक्स के दुकान के लिए इन्वेस्टमेंट

investment भी किसी business में अहम् भूमिका निभाती है, इस business में आपको 1 से 2 लाख तक investment करना पड़ सकता है, निचे मै आपको लिस्ट देता हूँ, आप इससे समझिए |

  • Computer / Laptop :- 30 से 40 हजार
  • Printer : - 20 से 25 हजार
  • Lamination machine :- 5 से 10 हजार

ये था main investment इसके अलावा आपको rent देने होंगे, A4 पेज लेना होगा, हार्ड पेज लेना होगा, lamination प्लास्टिक लेना होगा, आपको कुछ और छोटा मोटा टूल्स की जरुरत होगी, इसलिए आपको शुरू में 2 लाख तक लग सकता है, अगर आप कम दाम का मशीन लेते है, तो थोडा कम में भी शुरू हो सकता है |

ज़ेरॉक्स के बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है ?

इस business में सबसे अच्छा फायदा lamination और कलर प्रिंटिंग में होता है, एक कलर प्रिंटिंग का कीमत 1 से 2 रुपया होता है, और उसका चार्ज 10 रुपया है, साथ ही 1 lamination का खर्च 2 से 3 रुपया आता है, और उसका चार्ज 20 रुपया तक है, इसलिए इन दोनों कामो में अच्छा फायदा है |

साथ ही xerox से और स्टेशनरी आइटम से भी आपको अच्छा कमाई होगी, एक वैसा दुकानदार जिसका दूकान अच्छा चल रहा है, वो 20 से 30 हजार तक कमा रहा है, सब खर्चे छोड़कर | अगर आपको और अधिक चला तो आप इससे ज्यादा कमा लेंगे |

ज़ेरॉक्स के दुकान का मार्केटिंग कैसे करे ?

किसी भी business में marketing बहुत जरुरी है, xerox और प्रिंटिंग के business में marketing करने का सबसे अच्छा तरीका है, आप थोडा क्वालिटी दे, और एक साथ ज्यादा सर्विस दे | क्योकि लोग जब एक काम के लिए आपके पास और दुसरे काम के लिए दुसरे जगह जाते है, तो उनको अच्छा नही लगता |

आप अपने काम का कुछ प्रिंटआउट बाहर लगा सकते है, ताकि लोग देखे की आप कितना क्लियर काम करते है | इससे भी आपका marketing होगा |

ज़ेरॉक्स और प्रिंटिंग बिज़नेस को अपग्रेड कैसे करे ?

जब एक समय के बाद आप थोडा इस business से पैसा कमाने लगते है, तो आप अपने business को और ज्यादा expand कर सकते है, आप कुछ और सर्विस ऐड कर सकते है, जैसे शादी कार्ड प्रिंट करना, visiting कार्ड बनाना, पोस्टर बनाना , पुम्प्लेट बनाना इससे आपको बहुत ज्यादा कमाई होगा |

जब और आपका business grow होगा, तब आप map प्रिंटिंग, कैलेंडर प्रिंटिंग,.... आदि कर सकते है |

आपने क्या सिखा ?

आज के इस पोस्ट में आपने सिखा xerox और प्रिंटिंग का business कैसे करे और इससे कैसे पैसा कमाए | तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे |

FAQ

Q. xerox शॉप में कितना प्रॉफिट होता है ?

उतर :- xerox business में आपको 50 % तक प्रॉफिट हो सकता है |

Q. xerox shop item list 

उतर :- 

  • Printer 
  • Lamination machine 
  • A4 paper 
  • Lamination plastic 

ये भी पढ़े :- 

खिलौने का business कैसे करे 

मेडिकल शॉप कैसे खोले 

footwear का शॉप कैसे खोले 

CSC कैसे खोले 

Post a Comment

0 Comments