शादी हो या कोई फंक्शन हो, लोग चाहते है, की वो सबसे अच्छा जूते या सैंडल पहने | लोगो का नजर सबसे पहले आपके पैर पर जाता है, इसलिए लोग हमेशा अच्छा footwear पहनना पसंद करते है, की लोग इस business को करना भी चाहते है, यह एक ऐसा बिज़नेस है, जो हर सीजन चलता है, और इसका market कभी खत्म नही हो सकता |
क्योकि लोगो के जूते ,चपल और दिल हमेशा टूटते रहते है, इसलिए दोस्तों Bussiness guru आपके लिए लाया है, यह पोस्ट जिसमे आप जानेंगे फुटवियर का बिज़नेस कैसे करे |
इसमें जो जो चीजे आपको करनी है, आपको सारा
जानकारी इस पोस्ट में देने का कोशिश करूँगा, जिससे आप एक बेहतर और सबसे अच्छा जूते चप्पल का दुकान शुरू कर दे, और एक footwear का अच्छा business man बन के उससे अच्छा पैसा कमा सकते है | तो चलिए शुरू करते
है, इस पोस्ट को और जानते है, जूते चप्पल का बिज़नेस कैसे करे |
फुटवियर क्या होता है ?
जो चीजे हम अपने पैरो में पहनते है, उसे फुटवियर कहते है, जैसे जूता, चपल, सैंडल, ये सब फुटवियर के अंतर्गत आते है, और जब हम इन चीजो को बेचने के लिए बिज़नेस करते है, तो उसे फुटवियर का बिज़नेस कहते है | यह बिज़नेस आज के दिन में अच्छा मार्केट पकड़ा है, हर रोज नये नये तरह के चपल आ रहे है, जिसे लोग पहन रहे है, इससे इसका मार्केट बहुत ग्रो हो रहा है |
जूते चप्पल का बिज़नेस कैसे करे ?
जूते चप्पल का बिज़नेस आप 3, 4 तरीको से कर सकते
है, मै निचे उन तरीको के बारे में जानकारी देता हूँ, आप उसे देखिए |
i – Ladies footwear :- आप एक ऐसा दूकान खोल सकते
है, जिसमे सिर्फ ladies का ही चपल या जुती मिले | इसको बोलते है, niche base शॉप |
आप किसी खास केटेगरी के चीजो को बेचते है, इस तरह के business में आप अच्छा पैसा
कमा सकते है, क्योकि आपके पास आपके niche के ही कस्टमर आयेंगे |
और अगर आपका समान पसंद आता है, तो वो जरुर
खरीदेंगे, इसका एक और फायदा ये भी है, की आप बहुत सारा डिजाईन रख सकते है, क्योकि
आपको सिर्फ ladies का ही फुटवियर बेचना है, तो आप ज्यादा आइटम रख सकते है, जो
लोगो को पसंद आएगा |
ii – Men footwear :- जिस तरह आप ladies के लिए
एक शॉप खोल सकते है, उसी प्रकार आप जेन्स के लिए भी एक स्पेशल शॉप खोल सकते है,
इसमें भी वही गुण है, जो ladies शॉप में है, आपको इसमें ज्यादा प्रॉफिट हो सकता
है, क्योकि आपके हिसाब से कस्टमर आपके पास आयेंगे |
iii – Only shoes shop :- आप एक ऐसा भी दूकान खोल सकते
है, जिसमे सिर्फ जूतो का ही बिक्री हो आप सिर्फ जूते ही बेचे | जिसमे आप पुरुष और स्त्री दोनों का जूते बेच सकते है, इसमें भी अच्छा कस्टमर आपको
मिल जायेंगे |
iv :- सिर्फ चप्पल :- आप सिर्फ चपल का भी शॉप खोल
सकते है, आप पुरुष और स्त्री दोनों का सिर्फ चपल बेच सकते है, और इससे पैसा कमा
सकते है |
v :- Brand base :- आप चाहे तो किसी खास brand का शॉप भी खोल सकते है, जैसे
सिर्फ लखानी का, पैरागन का, रेलाक्सो का ... आदि
जूते चप्पल शॉप का लोकेशन कैसे खोजे ?
किसी भी ऑफलाइन business को चलाने के लिए उसका सही लोकेशन होना बहुत जरुरी है, अगर आपका शॉप एक सही जगह नही है, तो आपका business fail भी हो सकता है , इसलिए आपको एक सही जगह का चुनाव करना बहुत जरुरी है, इसके लिए आपको ऐसा जगह खोजना है, जहाँ कस्टमर आसानी से आये, और लोगो को आसानी से आपका दूकान दिख पाए |
फुटवियर शॉप का लोकेशन के लिए कुछ टिप्स :-
- दुकान ऐसे जगह पर हो जहां पार्किंग का व्यवस्था अच्छा हो, ताकि कस्टमर को कोई दिक्कत न हो |
- दुकान का फेस रोड की तरह हो तो अच्छा है, ताकि लोग रोड से ही आपके दूकान के अन्दर तक देख सके |
- लोकेशन उस एरिया में जहाँ लोग ज्यादा रहते हो |
- दुकान ऐसी जगह पर हो जहाँ footwear का दुकान कम हो |
फुटवियर शॉप का लाइसेंस कैसे ले ?
लगभग सभी दूकान का लाइसेंस लेने का प्रोसेस वही
होता है, आप gst ले सकते है, और चाहे तो शॉप एक्ट ले सकते है इसके लिए आप online भी अप्लाई कर सकते है, नही तो आप अपने
नजदीकी ऑफिस में जाकर इसका प्रोसेस कर सकते है | दोस्तों अगर आपका दूकान छोटा है,
तो आपको कोई दिक्कत नही है, लेकिन अगर आपका दूकान बड़ा है, तो आप इसका इन्सुरेंस भी
करवा सकते है |
ताकि फ्यूचर में आपका कोई नुकसान हो तो आपको इसका
भरपाया मिल सके, बहुत बार आपका दुकान कही ऐसा होता है, जहाँ कोई न कोई नुक्सान
होता रहता है, इसलिए आपको इन्सुरेंस रहेगा तो आपको इसका पैसा मिल सकता है |
जूते चप्पल का दुकान के लिए स्टाफ ?
अगर आपका दूकान थोडा बड़ा है, तो आप 1 या 2 स्टाफ
रख सकते है, ये आपके दूकान पर निर्भर करता है, इससे आप एक बार में ज्यादा कस्टमर
को समान बेच पाएंगे, इसलिए दोस्तों स्टाफ जरुर रखे, लेकिन अगर आपका दुकान छोटा है,
तो आप अकेले भी देख सकते है |
Top footwear company in India
- Adidas India Marketing Pvt Ltd.
- Bata India Ltd.
- Khadim India Ltd.
- Liberty Shoes Ltd.
- Lakhani Footwear Pvt Ltd.
- Mirza International Ltd (Red Tape)
- Puma Sports India Pvt Ltd.
- Superhouse Ltd.
जूते चप्पल बिज़नेस का कितना स्कोप है ?
आजकल footwear का market इंडिया में बहुत grow हो
रहे है, bata कंपनी 35 % का market शेयर लेकर बैठी है, मै आपको कंपनी शुरू करने के
लिए नही बोल रहा हूँ, लेकिन आप इससे अंदाजा लगा सकते है, की footwear business में
आपको कितना फायदा होने वाला है | आप इसका शॉप खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते है |
फुटवियर का बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट
दोस्तों कोई भी business करने के लिए उसमे
investment का अंदाजा लगाना बहुत जरुरी है, investment में कुछ चीजे होती है, जो आपके
हाथ में होती है, लेकिन कुछ चीजो पर आपको मज़बूरी में खर्च करना पड़ेगा ही आइये
जानते है, आपको लगभग किनता खर्च लग सकता है, एक नार्मल footwear शॉप के लिए | कुछ
चीजो में आपको एक बार पैसा खर्च करना होता है, और कुछ के लिए महिना देना होता है |
shop rent :- 5 से 10 हजार (आपके शहर के हिसाब
से)
रैक, टेबल,काउंटर, बेंच, बिजली का setup :- 30 से
40 हजार (आपको ये एक बार शुरू में सेट करना होगा, बाकि बिल आपको महिना में देना
होगा |
स्टाफ (अगर है तो) :- 5 से 7 हजार महिना
अब बात आती है, की आपको शुरू में माल कितना लाना
है, क्योकि अभी आपके पास कोई ideas नही है, की आपके पास कैसा कस्टमर आएगा इसलिए आप
हर प्रकार के आइटम थोडा थोडा ले आए, जैसे बच्चो के लिए, औरत के लिए, जवान के लिए,
कुछ ब्रांडेड कुछ नॉन ब्रांडेड जब एक बार आपको मालूम हो जाए की आपकी बिक्री किसकी
ज्यादा है, फिर आप उसी हिसाब से माल लाए |
फुटवियर शॉप में कितना प्रॉफिट होता है ?
अगर आप investment करते है, तो आपको प्रॉफिट भी
जानना जरुरी है, मै footwear के बहुत से लोगो से मिला और फिर देखा की सब लोग एक जैसे ही
प्रॉफिट कमा रहे है, तो मै आपको बता दूँ, अगर आप ब्रांडेड चीजे बेचते है, तो आपको
कम से कम 30 से 40 % का प्रॉफिट होगा | और नॉन ब्रांडेड में आपको 50 % तक प्रॉफिट
होगा |
कभी कभी ये 60 % भी हो सकता है, क्योकि जो
ब्रांडेड कंपनी होती है, वो बहुत सारा पैसा एड्स पर भी खर्च करती है, इसलिए थोडा
कम पैसा बचता है, लेकिन इसका बिक्री भी अधिक है | तो कुल मिलाकर आप सोच सकते है,
कितना फायदा होने वाला है, अब आप जितना बेच दे उसी हिसाब से आपको फायदा होने वाला
है |
जूते चप्पल बिज़नेस का मार्केटिंग कैसे करे ?
किसी भी business में grow करने के लिए उसका marketing करना भी बहुत जरुरी है, marketing दो प्रकार से कर सकते है, एक तो ऑफलाइन जिसमे आप पम्पलेट और होर्डिंग लगा सकते है, और आप पर्चे बाँट सकते है, दूसरा है online तो आप सोशल मीडिया से marketing कर सकते है, और आप अपने शॉप का लोकेशन गूगल map में जरुर डाले |
क्योकि जब कोई अनजान इंसान आपके एरिया में आये, और
सर्च करे “footwear शॉप nearby me” तो आपका दूकान ऊपर आए, और वो आपके दूकान से
ख़रीदे |
फुटवियर के लिए माल कहा से ख़रीदे ?
अगर आप सही जगह से माल खरीदते है, तो ये आपके
प्रॉफिट को बढाता है, इसलिए सबसे पहले किसी दूकान वाले से मिले और उनसे पूछे की वो
कहा से लाते है, आपके शहर में wholesale का दूकान जरुर होगा, आप वहां से लाए, नही
तो आप delhi जैसे बड़े शहरों से माल मंगा सकते है, आपको online सारा डिटेल मिल
जायेगा आप वहां से contact करके आप मॉल घर पर मंगा सकते है |
आपने क्या सिखा ?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि फुटवियर का बिज़नेस कैसे खोले, और इससे पैसा कैसे कमाए, तो उम्मीद करता हूँ, ये आपको पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और हमे Instagram और Facebook पर फॉलो जरुर करे |
FAQ
Q. footwear business में ऑफ सीजन कब होता है ?
उतर :- जब गर्मी की छुटी होती है, तो लोग अपने गाँव या
कही घुमने चले जाते है, उस समय थोडा business धीमा हो जाता है, लेकिन जैसे कोई
त्यौहार या बारिश आता है, तो ये सारा मेन्टेन हो जाता है |
Q. footwear शॉप में बिलिंग कैसा करे ?
उतर :- दोस्तों आजकल मोबाइल app भी आ गया है, जिससे आप बिलिंग कर सकते है, या अगर आपका शॉप बड़ा है, और ब्रांडेड चीजे बेचते है, तो आप एक सिस्टम लगा ले |
0 Comments