Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

बुटीक का बिज़नेस कैसे शुरू करे | How to start Boutique shop

जब भी हमे कपडेसिलवाने होते है, या कपडे को फिटिंग करवाने होते है, या कोई कपडे का डिजाईन बनवाना होता है, तो हम किसी न किसी बुटीक पर जाते है, वैसे बुटीक लडकियों के लिए ज्यादा फेमस है, लेकिन कई लड़के भी वहां काम करते है, आज के बढती दौर में बुटीक एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस बन चूका है |

जिससे लोग लाखो रुपया कमा रहे है, इसलिए अगर आप एक लेडीज है, या फिर आप जेन्स है, तो आप भी एक बुटीक खोल सकते है, और इससे लाखो रुपया कमा सकते है, अक्सर लोगो का ये मन में भ्रम रहता है, की आजकल तो लोग रेडिमेड कपडे पहनते है, लेकिन वो रेडीमेड कपडे में भी कोई फिटिंग या कोई डिजाईन करवाने के लिए लोग बुटीक पर जाते है, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, बुटीक का बिज़नेस कैसे शुरू करे |



बुटीक (Boutique) के लिए लोकेशन कैसे चुने

वैसे तो बुटीक एक ऐसा व्यवसाय है, जो औरतें घर में भी चला सकती है, लेकिन अगर आपको इसको प्रोफेशनल तरीके से चलाने है, तो आपको किसी मार्केट में एक दुकान लेनी चाहिए, कोशिश करे की वैसे मार्केट में दुकान ले जहाँ लोगो का आना जाना लगा हो, क्योकि अगर लोगो का नजर आपके दुकान पर नही जाएगी तो वो आपके पास नही आयेंगे |

👉 कपडे का दुकान कैसे खोले 

👉 जेव्ल्लेरी दुकान कैसे खोले 

अगर आप वैसे मार्केट में दुकान लेते है, जहाँ कपडे का दुकान ज्यादा है, तो इस कंडीशन में आपका दुकान भी ज्यादा चलेगा, क्योकि जो भी लोग कपडे खरीदेंगे, सिलने के लिए आपके पास देंगे या फिर फिटिंग करने के लिए आपके पास ही आयेंगे |

बुटीक (Boutique) के लिए इंटीरियर डिजाईन

जब भी आप बुटीक में जाते है, तो एक चीज गौर किये होंगे, की उसमे कपडे को लटकाने के लिए एक जगह बनाये होते है, उसमे सिले और डिजाईन किये हुए कपडे टंगे रहते है, इसलिए आपको इस चीज पर भी ध्यान देना होगा, साथ ही जो भी मशीन लगाते है, उसके पास ड्रावर रखना जरुरी होता है |

क्योकि इसमें टेलर/डिज़ाइनर अपने जरुरी चीजो को रखता है, ताकि उसे सही वक्त पर आसानी से मिल सके, साथ ही आपको एक ट्रायल रूम भी रखनी चाहिए, ताकि आप जिसके भी कपडे सिले तो वो उसे ट्राई करके देख सके | इसके अलावा आप अपने स्टाफ के लिए जो भी चीजे रखनी है, आप रख सकते है |

बुटीक (Boutique) खोलने के लिए आवश्यक चीजे

बुटीक खोलने के लिए आपको बहुत सारी छोटी छोटी चीजो की जरुरत होती है, तो चलिए जानते है, इसके बारे में | आप चाहे तो इन सब का मार्केटिंग delhi के सदर बाजार से कर सकते है |

  • सिलाई मशीन
  • कढाई मशीन
  • ओवर लॉक मशीन
  • पिको मशीन 
  • कैची
  • धागा
  • सुई
  • मेजर टेप
  • टीच बटन
  • शेप फूटा
  • लाइनिंग फूटा
  • चौक
  • बुकरम
  • लैस
  • मशीन का तेल
  • फिरकी
  • डब्बी
  • मशीन टूल्स

बुटीक (Boutique) के लिए स्टाफ

दोस्तों जब भी आप कोई बुटीक खोलते है, तो आपको उसमे बहुत प्रकार के काम करने होते है, इसके लिए आप लोगो को hire करते है, इसके लिए आपको कम से कम 2 लोगो को रखना पड़ेगा, जो आपकी मदद करेंगे, आप इसके लिए टेस्ट ले सकते है, और लेडीज या जेन्स को रख सकते है |

आप जिस मशीन से काम करवाना चाहते है, उसके बारे में और जो काम करवाना है, उसके बारे में पूछताछ कर सकते है, और फिर आप hire कर सकते है, आम तौर कटाई, सिलाई, ओवर लॉक, तुरपाई, ये चीजे आना चाहिए, क्योकि एक बुटीक में यही काम होती है |

बुटीक (Boutique) खोलने के लिए आवश्यक स्किल

दोस्तों एक बुटीक को खोलने के लिए आपके पास कुछ जरुरी स्किल होनी चाहिए, जैसे आपको कटाई, सिलाई, ओवर लॉक, तुरपाई, बटन लगाना... आदि | ये सब चीजे आपको आनी चाहिए, इसके लिए आप कही ट्रेनिंग ले सकते है, आजकल सरकार भी इसके लिए जगह जगह पर सेण्टर खोल दिए है |

ताकि लडकियों को सिलाई, कढ़ाई सिखाया जा सके, या आप फिर किसी प्राइवेट सेक्टर से भी इसका ट्रेनिंग ले सकते है और आप अपना बुटीक खोल सकते है |

बुटीक (Boutique) खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट

बूटीक खोलने के लिए आपको ज्यादातर टूल्स पर खर्च करना चाहिए, आपको मशीन लेने होंगे, और जितना छोटे छोटे टूल्स लेने होंगे आपको उसपर खर्च करना होगा, आपको कम से कम 50 से 60 हजार तक खर्च करना पड़ सकता है, इसमें आपको इंटीरियर पर भी खर्च करने होगे |

इसके बाद आपको जो भी बिजली बिल, सैलेरी , ये सब भी आपको देनी है, लेकिन ये आपको मंथली देना होगा, शुरु में आपको रेंट देना होगा |

बुटीक (Boutique) का मार्केटिंग कैसे करे

मार्केर्टिंग अपने बिज़नेस को लोगो के बिच में पहुचाने का एक साधन होता है, बात करे बुटीक के बिज़नेस के बारे में तो आप इसमें लोगो को अपने तरफ आकर्षित कर सकते है, इसके लिए आपको अलग अलग डिजाईन का कपडे सिलना है, और आपको बेहतर से बेहतर सिलाई करके लोगो को देना है |

इसके अलावे आप सोशल मीडिया के जरिये लोगो को बता सकते है, आप छोटा pamphlet बाट सकते है, बैनर लगा सकते है, साथ ही सबसे अच्छा तरीका है, आप सीजनल मार्केटिंग कर सकते है, जैसे कोई भी त्यौहार, कोई खास दिन आता है, तो आप उसी हिसाब के कपडे को बाहर लटकाए, और उसी हिसाब से ऑफर लांच करे ताकि लोग आपके पास आये |

बुटीक (Boutique) से कितना पैसा कमा सकते है

बुटीक आज के जमाने में लाखो रुपया का बिज़नेस बन चूका है, इसलिए हर मार्केट में आपको बहुत सारे ऐसे दुकान मिल जाएंगे, क्योकि आजकल हर लेडीज सिले हुए कपडे पहनती ही है, या फिर रेडीमेड कपडे को फिटिंग करवाते है, ज्यादातर बुटीक में सूट, सलवार, लहंगा, चोली, पेटीकोट, साड़ी, पेंट, फ्रॉक, .... आदि बनते है |

एक औसतन बात की जाये तो आप शुरू के दिनों में 30 हजार तक आराम से कमा सकते है, अगर आपके पास रोज का 10 पिस ही कपडे आये और आप एक से 300 लेते है, तो दिन का आपका 3 हजार हो गया है, अगर आप 1 या 2 स्टाफ भी रखे है, तो भी उनका सैलेरी को हटा दिया जाये तो आप 1 हजार रोज का बचा सकते है |

बुटीक (Boutique) बिज़नेस को सफल बनाने के लिए टिप्स

दोस्तों अब हम जानते है, बुटीक को सफल बनाने के लिए कुछ टिप्स |

  • जो भी कपडे बनाए वो बिलकुल क्लीन एंड क्लियर बनाए |
  • कपड़े सिलने के बाद उसमे का बचा हुआ धागा जरुर काटे |
  • लोगो को उनके दिए गये समय पर कपडे तैयार करे |
  • समय समय पर ऑफर लांच करते रहे |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि बुटीक (Boutique) कैसे खोले, तो उम्मीद करता हु, दोस्तों आप हमारे दिए गये जानकारी से संतुष्ट होंगे, अगर आप हमारे दिए गये जानकारी से संतुष्ट है, तो इसे शेयर करे और कोई कमी है, तो कमेंट में बताये, हमसे जुड़े रहने के लिए इसे instagram और facebook पर फॉलो करे |

QNA

Q.  बुटीक के लिए कौन सा मार्केट अच्छा है ?

उतर : बुटीक के समान के लिए delhi का सदर बाजार सबसे अच्छा है |

Q. बुटीक खोलने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगता है ?

उतर : बुटीक खोलने के लिए 50 से 60 हजार तक इन्वेस्टमेंट लग सकता है |

Q . बुटीक खोलने के लिए क्या आना चाहिए ?

उतर : बुटीक खोलने के लिए आपको कढाई, सिलाई, पिको... आदि आना चाहिए |

ये भी सीखे :-

अपना बिज़नेस कैसे ग्रो करे 

Drop shipping कैसे करे पूरी जानकारी 

कॉल सेण्टर कैसे खोले 

कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयरिंग का दूका कैसे खोले 

Post a Comment

0 Comments