दोस्तों जब भी हमारे घर पर कोई भी पार्टी, शादी, बर्थडे या फिर कोई भी फंक्शन हो तो हम टेंट वाले भैया को बुलाते है, क्योकि हमे लोगो को बैठने के लिए कुर्शी, खाने के लिए बर्तन, पंखा, आदि का व्यवस्था करना होता है, और ये सब हमे टेंट हाउस से मिलता है, आज के दौर में टेंट हाउस एक बहुत अच्छा बिज़नेस बन चूका है |
और इसका डिमांड दिन
पर दिन बढ़ता जा रहा है, क्योकि लोगो के घर पर हर दिन कोई न कोई फंक्शन तो हो ही
रहा है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की टेंट हाउस कैसे खोले और
इससे पैसा कैसे कमाए | तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, इसके
बारे में |
टेंट हाउस बिज़नेस क्या होता है ?
दोस्तों इस बिज़नेस
में हम किसी भी शादी विवाह, बर्थडे, पार्टी... आदि में लगने वाले समान लोगो को
भाड़े पर देते है, जैसे टेंट, कुर्शी, खाना बनाने वाले बर्तन, टेबल, पंखा, कूलर, डेकोरेशन
का समान, गद्दे, चादर, कारपेट, स्पीकर सेट, लाइटिंग आदि | इसमें आप 1 या 2 दिन के लिए अपना समान
लोगो के यहाँ लगाते है और इससे पैसा कमाते है |
टेंट हाउस खोलने के लिए लोकेशन
दोस्तों टेंट हाउस
खोलने के लिए आपको कोई खास जगह नही चाहिए, इसमें आपको एक स्टोर रूम चाहिए जिसमे आप
अपने समान को स्टोर कर सकते है, यह कोई दुकान नही है, इसलिए आप किसी भी एरिया में
गोदाम ले सकते है, और उसमे अपने समान को रख सकते है |
👉 डीजे सर्विस का बिज़नेस कैसे शुरू करे
अगर आपका स्टोर रूम
20 से 100 गज तक है, तो आपके लिए अच्छा हो सकता है, आप इसमें अपने समान को रख सकते
है, चाहे आपका बिज़नेस छोटा है, या बड़ा आप अपने समान के हिसाब से स्टोर रूम ले सकते
है |
टेंट हाउस खोलने के लिए मार्केट रिसर्च
दोस्तों इस बिज़नेस
में थोडा मार्केट रिसर्च करना जरुरी है, क्योकि आप जिस एरिया में रहते है, वहां का
कल्चर और दुसरे जगह का कल्चर अलग अलग अलग होता है, इसलिए आप जिस एरिया में रहते
है, वहां के कल्चर के बारे में रिसर्च करना है, कि लोग शादी में पार्टी में कैसे
सजावट करते है |
क्योकि आप जिस एरिया
में रहते है, उसी के हिसाब से आपको टेंट हाउस खोलना है, नही तो आपका बिज़नेस नही चलेगा, इसलिए सबसे पहले आप किसी टेंट हाउस वाले से मिलकर उनसे पूछे और उनका स्टोर
रूम देखे की वेलोग क्या क्या रखते है, ताकि आप भी वैसे ही सामान रख पाए |
टेंट हाउस खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट
दोस्तों इस बिज़नेस
में आपको थोडा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होता है, क्योकि इसमें ज्यादा समान लेने
होंगे | आपको इसमें कम से कम 1.5 लाख से लेकर 5 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना होता है
| अगर आप किसी गाँव से है, तो आप छोटा लेवल पर शुरू कर सकते है, या अपने एरिया के
हिसाब से शुरू कर सकते है |
अगर आप कोई समान
ढोने के लिए गाड़ी लेते है, तो आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा | दोस्तों इस बिज़नेस की अच्छी बात है, कि इसमें आपको
सैलेरी नही देना होगा, आपको हर एक आर्डर पर अपने स्टाफ को पैसा देना होगा |
टेंट हाउस खोलने के लिए स्टाफ
दोस्तों आप अकेले
टेंट हाउस बिज़नेस को नही चला सकते है, इसके लिए आपको स्टाफ रखना होगा, आपको कम से
कम 2 लोगो को रखना होगा, ताकि वो आपके आर्डर पर जा सके और वहां टेंट लगा सके और
बाकी का सजावट का काम भी कर सके | आप किसी लड़के को रख सकते है, जिसको साउंड चलाने
आता हो, और उसके साथ कोई हेल्पर रख सकते है, जो बाकी का काम देख सके |
टेंट हाउस का मार्केटिंग कैसे करे
मार्केटिंग एक अहम्
मुद्दा होता है, किसी भी बिज़नेस के लिए | इस बिज़नेस में मार्केटिंग आपके द्वारा
किये गये काम से होगा, आप जब भी कही अपना टेंट लगाते है, तो सैकड़ो लोग उसे देखते
है, अगर आप अपने काम को सही से करेंगे तो आपका मार्केटिंग तो वही से हो जायेगा |
इसके साथ आप कुछ
ऑफलाइन मार्केटिंग कर सकते है, जैसे pamphlet, बैनर, आदि | इसके साथ ही आप अपना
विसिटिंग कार्ड जरुर बनवाए ताकि आप लोगो को बाँट सके |
टेंट हाउस खोलने के लिए जरुरी सामग्री
टेंट हाउस खोलते समय
हर किसी के मन में यह सवाल आता है, कि वो किस किस चीजो को रखे तो चलिए जानते है |
- पर्दे
- दरी
- टेबल
- राउंड टेबल
- सफ़ेद पेपर
- चांदनी
- काउंटर
- कुर्शी
- सोफे
- जयमाला कुर्शी
- तख़्त
- कालीन
- पतीले
- ड्रम
- काफी मशीन
- गेट
- लाइट
- बिस्तरे
- गद्दे
- कूलर
- पंखे
- जरनेटर
टेंट हाउस खोलने के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन
दोस्तों अगर आपका
बिज़नेस छोटे लेवल पर है, तो आपको कोई रजिस्ट्रेशन कि जरूरत नही है, लेकिन अगर आपका
बिज़नेस बड़े लेवल पर है, तो आप GST का रजिस्ट्रेशन करा सकते है, इसके अलावे आपको
ज्यादा क़ानूनी कागजात की जरूरत नही है |
टेंट हाउस बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है
दोस्तो वैसे तो ये
बिज़नेस साल में कभी कभी नही चलता है, लेकिन इसमें आपको दिन का कमाई होता है, शादी
विवाह वाले दिनों में आप रोज का अच्छा पैसा कमा सकते है, क्योकि इसमें आपको एक बार
इन्वेस्टमेंट करना होता है, उसके बाद आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है |
अगर आपका बिज़नेस छोटा लेवल पर है, तो आप एक आर्डर में कम से कम 5 से 10 हजार तक कमा सकते है, लेकिन
अगर आपका बिज़नेस बड़ा है, तो आप एक आर्डर पर 10 से 30 हजार तक कमा सकते है |
आपने क्या सिखा ?
दोस्तों आज के इस
पोस्ट में आपने सिखा कि टेंट हाउस कैसे खोले, तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको
पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कमेंट में अपना सुझाव दे और
हमसे जुड़े रहने के लिए हमे फेसबुक और instagram पर फॉलो करे |
QNA
Q . टेंट हाउस का
बिज़नेस कब सबसे ज्यादा चलता है ?
उतर : दोस्तों टेंट
हाउस का बिज़नेस ज्यादातर शादी वाले दिनों में चलता है, लेकिन बिच बिच में बर्थडे,
एनिवर्सरी, या कोई और फंक्शन हो तो उस समय भी ये चलता है |
Q. टेंट हाउस के
बिज़नेस से सलाना कितना कमाया जा सकता है ?
उतर : एक एवरेज लेकर
माना जाए तो अगर आपका बिज़नेस छोटा है, तो आप साल का 2 से 4 लाख कमा सकते है, अगर
आपका बिज़नेस बड़ा है, तो आप 3 से 5 लाख तक कमा सकते है, ये निर्भर करता है, कि आपके
पास आर्डर कितना आता है |
Q. टेंट हाउस के लिए
समान कहाँ से ख़रीदे ?
उतर :- टेंट हाउस के
लिए समान आप दिल्ली, कानपूर, सूरत जैसे शहरो से खरीद सकते है |
ये भी पढ़े :-
0 Comments