Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

डीजे सर्विस का बिज़नेस कैसे शुरू करे | DJ service business plan

शादी हो पार्टी हो या किसी प्रकार के फंक्शन हो जब भी आप कही जाते है, तो वहाँ आपको एन्जॉय करने के लिए डीजे जरुर मौजूद रहता है, जिसके गाने पर लोग डांस करते है, पहले के जमाने में लोग साउंड बॉक्स पर ही अपना काम चलाते थे लेकिन बढती टेक्नोलॉजी के साथ लोगो को ज्यादा सुविधा मिल रही है, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा एन्जॉय कर रहे है, दोस्तो यह एक काफी अच्छा बिज़नेस भी है, जिससे लोग लाखो रुपया कमा रहे है |

क्योकि यह एक ऐसा बिज़नेस है, जो सालो भर चलता है, क्योकि हर रोज किसी ना किसी के घर पर शादी, पार्टी या फिर बर्थडे होता ही है , और इसमें आप डीजे वाले को बुलाते ही है | इसलिए दोस्तों यह एक काफी अच्छा बिज़नेस बन चूका है, तो दोस्तों अगर आप भी डीजे सर्विस खोलना चाहते है, तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि डीजे सर्विस का बिज़नेस कैसे शुरू करे |

dj-service-ka-business-kaise-shuru-kare


डीजे का बिज़नेस क्या है ?

डीजे का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस होता है, जिसमे किसी फंशन में म्यूजिक का सेटअप लगाते है, इसमें डीजे वाले विभिन्न प्रकार के म्यूजिक सिस्टम, लाइट, फ्लोर, और विभिन प्रकार के एम्पलीफायर को लगाते है, वैसे आप सोच रहे होंगे कि हम चाहे तो नार्मल साउंड बॉक्स लगाकर भी म्यूजिक चला सकते है, तो फिर डीजे कि क्या जरूरत है ?

👉 बुटिक कैसे खोले पूरी जानकारी 

👉 पानी पूरी का बिज़नेस कैसे शुरू करे 

तो दोस्तों मै आपको बता दू, कि डीजे का मतलब सिर्फ म्यूजिक सिस्टम ही नही होता है, इसमें आपको लाइट फ्लोर (जिसपे लोग डांस करते है ), एम्पलीफायर,  ये सारा चीज एक साथ रहता है, और इसमें एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो गानों को मिश्रण को समझता है, और उसे माहौल के हिसाब से बजाता है, जिसे हम लोग डीजे बॉय या डीजे वाला बाबु बोलते है |

डीजे का बिज़नेस का मांग

बढती सुविधा के साथ हमारे देश में लोगो को एंटरटेनमेंट का मांग भी दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, पहले के जमाने में लोग टेंट हाउस वाले का साउंड बॉक्स से ही अपना काम चला लेते थे, लेकिन आज के दिन में चाहे कोई बर्थडे हो, शादी हो, पार्टी हो, या किसी प्रकार के छोटा से छोटा फंशन हो, लोग डीजे वाले को जरुर बुलाते है |

इसलिए इसका डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, आज के स्टूडेंट इसके लिए कोर्स भी कर रहे है, ताकि वो एक डीजे बॉय बन सके, इसका मांग विदेशो में भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है, आपने बाहर के देशो में भी देखा होगा डीजे बॉय का कितना क्रेज रहता है |

डीजे का बिज़नेस कैसे शुरू करे

डीजे का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको थोडा इसके बारे में निरक्षण कर लेना चाहिए, सबसे पहले आप ये देखे कि आप जिस एरिया में है, उसमे डीजे का मांग कितना है, और जब भी आप कही जाये तो ये बहुत ध्यान से देखे कि डीजे वाला कैसे माहौल के हिसाब से गाना बजा रहा है |

लाइट का सेटअप कैसे कर रहा है , हालाँकि आप इसे सीखेंगे लेकिन आपको थोडा अनुभव भी करना है, डीजे का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको बहुत सारे चीजो को जरुरत होगी, और बहुत सारी चीजे आपको समझनी होगी, तो चलिए समझते है, एक प्लानिंग के साथ हम समझते है, कि डीजे का बिज़नेस कैसे शुरू करे और इससे कैसे पैसा कमाए |

डीजे का बिज़नेस के लिए जरूरी सामग्री

डीजे का सर्विस शुरू करने के लिए आपको बहुत सारे चीजो का जरुरत होगी, जिससे आप अपना डीजे सर्विस को ओपरेट कर पाएंगे, तो चलिए एक लिस्ट के हिसाब से समझते है, कि हमें कौन कौन सा चीजो कि जरुरत होगी |

स्पीकर : आपको बड़ा बड़ा स्पीकर कि जरूरत होगी, जिससे आप अपना म्यूजिक बजायेंगे, आप अच्छा क्वालिटी का स्पीकर लीजिये जिससे आप काफी दिन तक अपना म्यूजिक सिस्टम को चला सके |

एम्पलीफायर :- आपको अपने म्यूजिक के क्वालिटी को बढ़ाने के लिए एम्पलीफायर कि जरुरत होगी |

लाइटिंग :- आपको फ्लोर पर लाइट लगाना बहुत जरुरी है, आप कलर लाइट जरुर लगाए, जिससे एक अच्छा माहौल बनता है |

लैपटॉप :- आपको म्यूजिक को हैंडल करने के लिए एक अच्छा लैपटॉप कि जरूरत होगी, जिसमे आप म्यूजिक को बजाएंगे |

केबल :- आपको सभी प्रकार के केबल कि जरूरत होगी, जिससे आप सभी साउंड बॉक्स को कनेक्ट करेंगे |

इसके अलावा आपको CD Player, Channel Master, Sound Box, Dj Mixer, Park Light, Mic, Cable, Dj Turtable, Dance Floor, Amplifier तथा और भी बहुत प्रकार के चीजो कि जरूरत होगी, जिससे आप अपना डीजे को चलाएंगे |

डीजे का बिज़नेस के लिए जरूरी लाइसेंस

दोस्तों डीजे सर्विस को क़ानूनी तौर पर सही से चलाने के लिए आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कि जरूरत होगी, जिससे आपके काम में कोई हस्तछेप ना करे | आपको इसके लिए उपयुक्त लाइसेंस कि जरूरत होगी | आप इसके लिए जरुर रजिस्ट्रेशन कराए |

डीजे का बिज़नेस के लिए स्टाफ

दोस्तों आपको पता होगा कि आप अकेले डीजे के बिज़नेस को मेन्टेन नही कर सकते है, इसलिए आपको स्टाफ को रखना होगा, एक तो आपको लोडर को रखना होगा, जो समान को लोड करेगा और आपके डेस्टिनेशन पर उतारेगा और दूसरा आप हो सकते है, जो डीजे को बजायेंगे |

या आप चाहे तो किसी को रख सकते है, जिसे डीजे बजाने का अनुभव है, इससे आपके काम में मदद होगा, और आप ज्यादा से ज्यादा बुकिंग ले सकते है |

डीजे का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

दोस्तों डीजे का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको 2 से 3 लाख रुपया इन्वेस्ट करना पड़ सकता है, जिससे आप अपना पूरा सेटअप को तैयार करेंगे, इसमें आपको स्पीकर, लाइट और छोटी मोटी चीजे खरीदनी होगी, ये आपको एक बार ही इन्वेस्ट करना होगा और उससे आप बार बार पैसा कमा सकते है |

इसके अलावे आपको एक गाड़ी चाहिए जिसपे आप अपना सारा सिस्टम को ले जाएंगे, ये आप रेंट पर ले सकते है, या फिर आपके पास बजट है, तो आप एक गाड़ी खरीद सकते है |

डीजे का बिज़नेस में प्रॉफिट

दोस्तों आपको डीजे के बिज़नेस में काफी ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है, क्योकि इसमें आपको कोई एक्स्ट्रा इन्वेस्टमेंट नही करना है, आपको एक बुकिंग पर काफी अच्छा प्रॉफिट होगा, बहुत सारे लोगो को मानना है, डीजे का बिज़नेस कुछ ही सीजन में चलता है, लेकिन आज के दौर में सालो भर कोई न कोई फंशन होता रहता है, जिसमे आपका बुकिंग होगा  |

इसलिए दोस्तों आज के दौर में आपको ये नही सोचना है, कि आपका डीजे का बिज़नेस चलेगा या नही आपको सिर्फ मेहनत करना है, और अपने काम में ध्यान देना है |

डीजे का बिज़नेस का मार्केटिंग कैसे करे

दोस्तों डीजे का बिज़नेस का मार्केटिंग के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के मार्केटिंग करना होगा, आपको थोडा अपने एरिया में लोगो के बिच अपना कार्ड शेयर कीजिये, और अपने सोशल मीडिया पर भी अपना प्रोफाइल जरुर बनाये और उसपर अपने सर्विस के बारे में पोस्ट डाले, इससे लोगो को आपके बारे में जानकारी मिलेगी |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि, डीजे का बिज़नेस कैसे शुरू करे,तो उम्मीद करता हु, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए Instagram और Facebook पर जरुर फॉलो करे |

FAQ

Q. डीजे का बिज़नेस शुरू करने के लिए कितना खर्च आता है ?

उतर :- डीजे का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको 2 से 3 लाख तक इन्वेस्टमेंट लग सकता है |

Q. डीजे का बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता  है ?

उतर :- दोस्तों इस बिज़नेस में आपको हर एक बुकिंग पर फायदा होता है, ये आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आपके पास कितना बुकिंग आता है, एक आमतौर पर अगर आपके पास महीने का 5 बुकिंग आता है, तो आप इससे 20 हजार तक कमा सकते है |

Q. डीजे का बिज़नेस का बुकिंग कब आता है ?

उतर :- ज्यादातर भारत में डीजे का बुकिंग निम्न अवसरों पर किया जाता है ?

  • Festival
  • Birthday 
  • Anniversary
  • Marriage

ये भी पढ़े :- 

Post a Comment

0 Comments