आजकल भारत के हर घर
में खाना बनाने के लिए गैस का इस्तेमाल होता ही है, इसके अलावे भी गैस का इस्तेमाल
किसी शादी, विवाह, पार्टी, में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होता ही है, भारत में
तरह तरह के गैस कंपनी है, जो गैस प्रदान कराती है, जैसे :- Indane, H.P .. आदि |
ये दो प्रमुख कंपनी
है, जो मुख्य रूप से भारत में गैस प्रदान कराती है, तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में
हम जानेंगे की हम कैसे गैस एजेंसी खोल सकते है, इसके लिए किस किस चीज का जरुरत
होगी, इसमें कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा और भी बहुत सारी चीजे जानेंगे | तो चलिए
शुरू करते है, और जानते है, इसके बारे में |
गैस एजेंसी क्या है ?
गैस एजेंसी एक
प्रकार के गैस का स्टोर होता है, जहाँ से लोग अपने जरुरत के लिए सिलिंडर ले जाते
है, जिस कंपनी का आप एजेंसी लेंते है, आप उसके सिलिंडर को अपने गोदाम में रखते है,
और घर घर गाडी से पहुचाते है, या फिर लोग आपके एजेंसी के पास आकर ले जाते है |
गैस एजेंसी खोलने के लिए लोकेशन
दोस्तों गैस एजेंसी
के लिए आपको एक दूर जो बस्ती से अलग हो उस तरह का गोदाम लेना होगा, जिसमे आप स्टॉक
को रखेंगे, जरूरी नही है, और बिज़नेस के तरह यह भीडभाड वाले एरिया से अलग होगा तो
बेहतर रहेगा, क्योकि इसमें आपको थोडा खतरा हो सकता है, की बार कोई दुर्घटना हो
जाता है |
इसलिए गैस एजेंसी को
थोडा अलग रखा जाये तो बेहतर रहता है, साथ ही इसमें आपको सेफ्टी का पूरा ध्यान रखना
होता है, ताकि कभी जरुरत पड़े तो आपको सुरक्षा मिल सके |
गैस एजेंसी खोलने के लिए मापदंड
कोई भी एजेंसी लेने
के लिए उसका कुछ मापदंड होता है, चाहे वो बाइक का हो या फिर गैस एजेंसी हो तो अब
हम जानते है, इसके मापदंड के बारे में |
- गैस एजेंसी के लिए male या female कोई आवेदन कर सकता है |
- आवेदक को कम से कम 10 वी पास होना चाहिए |
- आवेदक भारत देश का ही होना चाहिए
- उसके ऊपर कोई केस मुकदमा नही होना चाहिए
- बात करे उम्र की तो आवेदक 21 से 60 तक होना चाहिए
गैस एजेंसी खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है ?
दोस्तों गैस एजेंसी
में कई तरह के खर्चे होते है, सबसे पहला खर्चा होता है, आपके गोदाम पर आप जितना
बड़ा गोदाम रखते है, उतना आपको खर्च करना पड़ेगा, उसके बाद अगर आप होम डिलीवरी करते
है, तो आपको एक गाडी रखनी होगी, कई बार कंपनी गाडी देती है, जिससे आप होम डिलीवरी
करते है |
इसके बाद आपको कुछ
आवेदन फी देना होता है, यह 10000 से लेकर 2500 होती है, ये निर्भर करता है, आपके
caste पर और आपके एरिया पर उसी के हिसाब से आपको ये चार्ज लगते है | इसके बाद आपको
कुछ सिक्यूरिटी चार्ज भी जमा करते है, ये एजेंसी के ऊपर निर्भर करता है |
ये refundable नही
होता है, यानि ये आपको वापस नही मिलता है, जो सिक्यूरिटी चार्ज होता है, वो कुछ
परसेंट जमा होता है, इसके लिए आप ऑनलाइन पता कर सकते है | अब लास्ट खर्च होता है,
आप जितना सिलिंडर लाते है, अपने एजेंसी में उसका खर्च तो आपके नंबर पर depend करता
है, की आप कितना स्टॉक रखते है |
तो दोस्तों ये था
कुछ मुख्य खर्चे जो आपको एक एजेंसी लेते समय इन्वेस्ट करने होते है |
गैस एजेंसी खोलने के लिए जरुरी कागजात
दोस्तों कुछ बेसिक
डॉक्यूमेंट होते है, जो गैस एजेंसी के लिए अप्लाई करते समय आपको देंने होते है, की
बार यह अलग अलग कंपनी पर निर्भर करता है, की वो कौन कौन से डॉक्यूमेंट मांग रहे है
|
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जमीन रसीद
- फोटो
- सिग्नेचर
गैस एजेंसी लेने के लिए प्रोसेस
दोस्तों कंपनियां
गैस एजेंसी के लिए पेपर में एड्स निकलवाते है, आपको एड्स के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरने
होते है |
इसके बाद आपका
इंटरव्यू होता है, जिसमे आपको इससे सम्बंधित सवाल किये जाते है |
उसके बाद आपने जो
डिटेल्स दी है, उसका फील्ड वेरिफिकेशन होता है |
इसके बाद ही आपको
गैस एजेंसी दी जाती है |
गैस एजेंसी में कितना प्रॉफिट है ?
दोस्तों हर कोई
बिज़नेस करता है, ताकि वो उससे कुछ पैसा कमा सके, बात करे गैस एजेंसी की तो आपको
इसमें हर एक सिलिंडर पर फायदे होगा, साथ ही अगर आप होम डिलीवरी करते है, तो इसमें
भी आपका फायदा होगा | इससे आप लाखो रुपया कमा सकते है |
गैस एजेंसी खोलने में रिस्क
दोस्तों रिस्क हर
बिज़नेस में होता है, की बार गैस एजेंसी में कोई अनहोनी हो जाती है, जिससे आपको
नुकसान हो जाता है, या फिर की बार आपका सिलिंडर ज्यादा सप्लाई नही हुआ तो आपको
थोडा नुक्सान हो सकता है, लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है |
आपने क्या सिखा ?
दोस्तों आज के इस
पोस्ट में अपने सिखा की गैस एजेंसी कैसे ले, तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट
आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कमेंट में अपना राय दे
| हमसे जुड़े रहने के लिए Instagram और Facebook पर फॉलो करे |
QNA
Q. गैस एजेंसी खोलने
के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगी ?
उतर :- दोस्तों गैस
एजेंसी के लिए आपको 15 से 20 लाख ताख खर्चे आ सकते है |
Q. गैस एजेंसी खोलने
के लिए उम्र क्या है ?
उतर :- एक आम आदमी
के लिए 21 से लेकर 60 साल तक का उम्र सही रहता है |
Q. गैस एजेंसी के लिए आवेदन कहा करे ?
उतर :- आप जिस कंपनी
का गैस एजेंसी लेना चाहते है, उसके ऑफिसियल साईट पर आप अप्लाई कर सकते है |
1 Comments
Thanku for Giving Very Good and Needfulll Information and We created this blog The Education Cafe for all those who want to hone their skills and get some inspiration. We are writing in very simple language so that everyone can understand what we are sharing. Click here to read The Education cafe
ReplyDelete